ज‍िदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके। Zindagi mai kamyab hone ke tarike 14 । kamyab kaise bane in hindi best

Zindagi-mai-kamyab-hone-ke-tarike
Zindagi-mai-kamyab-hone-ke-tarike
Contents show

ज‍िदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके

हैलो दोस्‍तो नमस्‍कार कैसे है आप सभी उम्‍मीद है आप सभी बहुत ब‍ढि‍या होगें, स्‍वागत है आप सभी का अपने Blog पॉज‍िट‍िव बातें Positvebate.com (पॉज‍िट‍िव बातें) पर दास्‍तो क्‍या आप अपने आपको कामयाब मानते हों ? कामयाबी को लेकर आप क्‍या सोचते है क्‍या Zindagi mai kamyab hone ke tarike : एक इंसान जिसके  पास एक बड़ा सा घर हैं , एक बड़ी सी गाड़ी हैं , अच्छी नौकरी भी हैं क्या ऐसे इंसान को हम कामयाब मानेंगे ?

या जिसके पास दो गाड़िया , दो आलीशान बंगले और दस नौकर चाकर हैं उसे हम कामयाब मानेंगे ? जो कॉलेज की पढाई पढ़ के डॉक्टर बन गया या जो उसी कॉलेज में पढ़ के एक प्रोफेसर बन गया | इनमे से हम किसे कामयाब कहें, या किसी एक को कम कामयाब और दुसरे को ज्यादा कामयाब कहना ठीक रहेगा ?

हम कहीं न कहीं ज़िन्दगी में कामयाब होने को materialistic चीजों से जोड़ कर देखते हैं | हमें इनकी मूल परिभाषा ही समझ नहीं आती  हैं | हम  नौकरी करने और फिर एक  अच्छा घर परिवार बसाने को ही कामयाबी का मापदंड मान के चलते हैं |  ऐसे में jeevan mai unnati kaise kare इस लेख में समझेगें ?

Zindagi-mai-kamyab-hone-ke-tarike
Zindagi-mai-kamyab-hone-ke-tarike

आइए 10 सबसे महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं और देखते हैं की zindagi ma kamyab kaise bane

1.  अच्छी आदतें बनाये :Zindagi mai kamyab hone ke tarike

कामयाब बनने के तैयारी आपको अपनी जिंदगी में छोटी छोटी आदतों को बना के करनी होगी । practice makes perfect and good habits make us successful. हम छोटी छोटी अच्छी आदतों पे कभी ध्यान नहीं देते । हमे हमेशा बड़ी आदतों पे ध्यान रहता हैं जैसे ऑफिस के टारगेट कैसे पूरे करने हैं ।

किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम में कैसे इन्वेस्ट करें । ये सारी चीज़े हमे धनी बना सकती हैं पर कामयाब नहीं । जिंदगी में आसानी से कामयाब होने के लिए आपको बहुत सारी आदतें बनानी पड़ेगी उसपे हर दिन आपको वर्क करना पड़ेगा । सुबह जल्दी उठना और अपने लिए आधे घंटे मेडिटेट करना शायद बहुत छोटी सी या irrelevant बात लगे पर , लेकिन अगर आप आधा घंटा आप हर रोज कई साल तक खुद को देते रहेंगे,

तो आप अपने अंदर एक गजब का परिवर्तन निश्चित रूप से देख सकेंगे । उसी तरह से टाइम पे हेल्थी खाना और खुश रहना आपको दिन भर एनर्जी से भरपूर रखता हैं और आप जिस काम को कर रहे हैं उसपे ज्यादा फोकस कर पाते हैं । और कोई भी काम अगर एकाग्रता से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती हैं ।

2. आपके लिए कामयाबी के मायने क्या हैं ( Zindagi mai kamyab hone ke tarike )

इस अंतर को हम जितनी जल्दी समझ ले अच्छा होगा । एक Bussiness man अपने कारोबार में सौ करोड़ का टर्न ओवर करता हैं और कुछ ही दिनों में उसकी health खराब हो जाती हैं तो याइसी कामयाबी किस काम की हैं ? एक शिक्षक अपने स्टूडेंट के किसी एग्जाम में पास होने पे कामयाब कहलाता हैं,

Zindagi_mai_kamyab_hone_ke_tarike
Zindagi mai kamyab hone ke tarike

पर वो स्टूडेंट एग्जाम के बाद किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पाकर कामयाब कहलाता हैं ।हर इंसान की कामयाबी के रास्ते अलग होते हैं पर कुछ चीज एैसी होती हैं जो हर कामयाब लोगों के लिए common हैं जिसको समझ के हम आसानी से अपनी जिंदगी में कामयाब हो सकते हैं ।

3. खुद को वक्त दे और अपनी energy का सही इस्तेमाल करे : jeevan mai unnati kaise kare

खुद को वक्त देना आपको कामयाब होने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जब आप खुद को वक्त देते हो तो आप खुद को जांचते हो को आप क्या कर रहे हों और कितना अच्छा कर सकते हो । आपको अपनी पसंद और नापसंद की जानकारी होनी चाहिए,

जिससे आप अपनी एनर्जी constructive काम में use कर सके ।भाप की एनर्जी सही जगह में लगकर एक ट्रेन का invention कर चुकी हैं फिर इंसान की एनर्जी पूरी दुनिया झुका देने के लिए पर्याप्त हैं ।

4. शॉर्ट कार्ट पे कभी यकीन ना करें :jeevan mai unnati kaise kare

हम यही सोचते रहते हैं की कामयाब होने का shortcut क्या हो सकता हैं । किसी भी काम को करने का शॉर्ट कट एक ही होता हैं की आप उस काम को कितनी जल्दी करना स्टार्ट कर देते हैं । प्रोकेस्टिनेशन के जाल में न फसे ।

काम को टाल के अगले दिन करने की सोच हमें कभी कामयाब नही बिना सकती हैं । काम को करने का साहस    करें और उसे अच्छे तरीके से डिस्पोज करने की आदत डालें । इससे आपका सेल्फ confidence बढ़ता हैं और      आप मुश्किल से मुश्किल काम को आसानी से deal करना स्टार्ट कर देते हैं ।

5. घमंड से बचे :kamyab kaise bane in hindi

घमंड हमे कभी कामयाब होने नहीं देता हैं, इसलिए इस बीमारी से हमेशा बच कर रहना ही सफल जीवन की निशानी हैं । अगर हम छोटी छोटी सफलताओं पे घमंड करेंगे तो हम बड़ी चीजों के प्रति तैयार ही नहीं हो पाएंगे । हमें हर छोटी सफलता को एक नई opportunity की तरह देखनी चाहिए और humble बन के रहना ही हर हाल में उचित हैं ।

6.छोटे छोटे goals बनाए  लेकिन ?kamyab kaise bane in hindi

 हमें हमेशा छोटे छोटे goals और फिर उन छोटे लक्ष्यों को मिलाकर एक नया लक्ष्य बनाना chahiye । हम एक दिन में कामयाब नहीं बन सकते हमें ये रास्ता छोटे छोटे कदमों से ही तय करना होगा ।

7.दूसरे क्या करते हैं उसपे ध्यान ना दे :

हम अक्सर ऑफिस या society में दूसरों के देख के उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं जो की एक और गलत अप्रोच हैं जिंदगी में सफल बनने के लिए । आपकी kamyaab hone ki journey आपकी अपनी हैं इस रास्ते पे आपके लिए कोई और नहीं आएगा ।

 jeevan_mai_unnati_kaise_kare
jeevan mai unnati kaise kare

ये रास्ता आपको खुद ही तय करना हैं इसलिए बेहतर हैं की आप अपनी चाल से चले । धीरे चले पर किसी की नकल करने में रास्ते पे गिरे नहीं । खुद से कोशिश कर के अगर आप चलते है और गिर भी जातें हैं तो कोई बात नहीं  आपको एक new experience  ही मिलेगा |

8. कठिन परिश्रम सहीं दिशा में: kamyab kaise bane in hindi

हर इंसान मेहनत करता हैं और हर  इन्सान कमयाब होना चाहता हैं पर क्या सिर्फ मेहनत ही काफी हैं ? तो फिर क्या करें और Jivan mai aage kaise badhe. मेहनत अगर सही दिशा में हो तो आपको zindagi ma kamyab होने से कोई नही रोक सकता !

समस्या हमारे साथ अक्सर ये होती हैं की हमें काफी देर तक ये पता ही नही रहता की जिस रास्ते पे हम चल रहे हैं वो कामयाबी का रास्ता है की नहीं ? उसके लिए पहले अपने मन की बात को सुनना और फिर उसपे भरोसा  करना उसीखिए | आप मेहनती हैं बहुत ही अच्छी बात हैं पर अगर आप ये नहीं जानते की आपको अपनी मेहनत कहाँ और किस तरीके से करनी हैं.

तब तक आप मेहनत तो करते रहेंगे लेकिन जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सकते | अगर आपको खेलने का      शौक हैं तो आप अपने मनपसंद स्प्रोट्स में अपनी किस्मत आजमा सकते हो | और जिस फील्ड में आपका मन  लगता  हैं उसमे आप खुद मेहनत करना चाहोगे और यहीं से आपके कामयाबी का रास्ता खुल जाता हैं | इसलिए    सही दिशा में मेहनत करें और zindagi mein kamyaab bane.

9.हारने से डरे नहीं : Jivan mai aage kaise badhe

“It is better to fail in originality than to succeed in imitation.” – Herman Melville

हम कोशिश करने से पहले उसके परिणाम के ख्याल से ही डर जाते हैं और होता यह  हैं की हम कोशिश करना ही नही चाहते हैं | हार का डर हमारे अन्दर इतना मजबूत रूप से बैठ गया हैं की हम एस डर के साथ जीना शुरू कर देते हैं | ऐसे कभी भी हम जिंदगी में कामयाब होने की आस पास भी नही पहुच सकते |

 jeevan_mai_unnati_kaise_kare
jeevan mai unnati kaise kare

हारना जीत की तरफ बढाया गया पहला कदम होता हैं | हम बचपन में ना जाने कितनी गिरे होंगे रोये होंगे तब जाकर हमने चलना , बोलना, दौड़ना सिखा होगा | इन सब चीजों से भी कोई कठिन चीज़ हैं क्या ? आप खुद ही सोचो अगर आप एक बार हारते हो तो आपके जीतने के चांसेस आटोमेटिक बढ़ जाते हैं क्‍योंकि अगली बार आपको पता होता हैं की आपको क्या नही करना हैं |

और जिस इंसान ने कभी कोशिश ही नहीं की वो अगर खुद से ये उम्मीद करें करें की वो पहली बार में सफल हो जाये तो ये सिर्फ उसकी किस्मत हो सकती हैं मेहनत नहीं | हम ज़िन्दगी में कामयाब किस्मत से नहीं मेहनत से बनते हैं |

और जो मेहनत करना जानते हैं  हारना जानते हैं वो ही कामयाब होते हैं और किस्मत भी उनक ही साथ देती हैं | आप अपने आस पास नज़र घुमा के देख लो आपको छोटे से बड़े स्तर तक तमाम ऐसे लोग मिल जाएंगे जो किस्मत के भरोसे कामयाब हो तो गये लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उनको दुनिया भूल गयी या वो खुद भुला दिए गये | इसलिए कभी भी हमें हारने से डरना नहीं चाहिए |

10. अवसरों को पहचानाना। Jivan mai aage kaise badhe

Marketing लाइन की बहुत ही फेमस लाइन हैं जो हर किसी के लिए सूटेबल हैं “Sale yourself” आपको अपने रास्ते खुद बनाने होते हैं और अपने मौके खुद तलाशने होते हैं | ये दुनिया आपके टैलेंट को तब तक नहीं जानती जब तक आप खुद अपनी प्रतिभा को सब के सामने नहीं दिखाते |

आपको अपने मौके खुद तलाशने होते हैं और बेहतर से बेहतरीन बन के दिखना होता हैं | जब आप एक बार अपनी प्रतिभा का दर्शन सबको करा देते हो तब फिर आपको कुछ करने की जरुरत नही होती हैं और आपके रास्ते आसान होने लगते हैं |

    “Opportunities don’t happen. You create them.” – Chris Grosser

इस तरह से ये दस मुख्य एैसी बातें हैं जिसको अगर आप अपनी जिंदगी में ले आते हो तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता हैं | आप अगर  खुद पे डाउट करना शुरू कर दोगे तो आपको  अपनी हर छोटी और बड़ी चीज़ पर से भरोसा उठ जायेगा |

Jivan-mai-aage-kaise-badhe
Jivan mai aage kaise badhe

खुद पे भरोसा बना के रखना अत्यंत जरुरी होता हैं क्‍योंकि कामयाबी के रास्ते में ऐसे कई मौके आते हैं जब आप टूट जाते हो और आपको कुछ समझ में नही आता की आगे क्या करें और कैसे करें ? ऐसे में पूरी दुनिया आपके ऊपर भरोसा करना छोड़ सकती हैं पर आपको अपने आप को संभाल के रखना होगा |

11.पैसा कमाना कामयाबी नहीं हैं (jeevan mai unnati kaise kare)

इतना सब कुछ पढने के बाद अभी तक आपको ये समझ में आ गया होगा की सिर्फ पैसा कमाना कामयाबी नहीं हैं | अच्छा इंसान जिसकी life mein values  हो , वो कामयाब कहलाता हैं |

आज गलत काम करने वालो को दुनिया कामयाब क्यों नही कहती हैं क्‍योंकि उनके पास पैसा तो है पर वैल्यूज नहीं हैं मोरल नहीं होता हैं | और बिना वैल्यूज के आप पैसा कमा के भी एक गरीब इंसान की तरह ही हों | इसलिए हमेशा पैसे नहीं इज्ज़त और प्यार कमाने की ओर मेहनत करें |

12. उस काम को हर दिन करें जिससे आपको डर लगता हैं ( jeevan mai unnati kaise kare )

हम किसी ना किसी काम को करने से जरुर डरते हैं | कोई एैसी चीज़ जो हमें अक्सर डरातीं हैं उसको बार बार करना चाहिए ताकि आपका डर निकल जाये और आपको ये पता चले की आपके साहस से बढ़कर कुछ नहीं हैं | अगर आपको अँधेरे से डर लगता हैं तो अँधेरे में जाने की कोशिश जरुर करें खुद को हर दिन एक नया चैलेंज दे | खुद के दायरे को बढ़ाये |

13. Reward Yourself too ( खुद को रिवॉर्ड भी दे )

आप खुद जब चैलेंज दे तो खुद को रिवॉर्ड देना भी सीखे | अगर आप ये सोच के खुद को चैलेंज देते हो की महीने में आपको अपना वजन कम करना हैं तो उसके बाद आप खुद एक  अच्छे Restaurant में खाने को जाओगे या कहीं घुमने जाओगे | ऐसे Reward आपको अन्दर से  प्रेरित करते हैं किसी भी काम को सफलता पुर्बक करने के लिए |

14. काबिल बनो कामयाबी झक मार के पीछे आएगी (Jivan mai aage kaise badhe )

दोस्‍तो 3 idiots movie  का ये मैसेज हममे से हर किसी ने सुना होगा | हमें काबिल बनने के बारें में सोचना हैं , हमें अच्छा इंसान बनने के बारे में सोचना | कामयाबी को आज नहीं तो कल हमारे पास आना ही होगा बस हम अपना  काम इमानदारी से करते रहे |

In Opanion : 

उम्मीद हैं की आप खुद से initiative लेकर जिंदगी में सफल होने के तरीको को अपनी जिंदगी में लेकर आओगे और अपनी जिंदगी को एक सफल जिंदगी में तब्दील करने में कामयाब होंगे |दोस्‍तो  कामयाब होने वाले लोग कोई दुसरे ग्रह से नही आते,

वो सब हमारे आपके जैसे ही साधारण होते हैं लेकिन उनको असाधारण तरीके मेहनत करनी पड़ती हैं | दास्‍तों आपको आज का लेख Zindagi mai kamyab hone ke tarike kamyab kaise bane in hindi कैसा लगा, कृप्‍या अपने कमेट क माध्‍यम से अपने बहुमूल्‍य सुझाव अवश्‍य दे।  

—तो दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार  तब तक के ल‍िये  Stay Happy, नमस्‍कार—-

                                          Best Of luck …!

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

     

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments