विल्मा रूडोल्फ ( Wilma Rudolph) – willpower story in hindi : कई वर्षों पहले की घटना है। USA के टेनेसी State एक विद्यालय में एक विकलांग Girls Student पढ़ती थी। Class के सभी Student कई बार उसका मजाक करते थे किंतु वह उनका विरोध न करते हुए अपनी Study पर पूरा ध्यान देती थी।
एक दिन कक्षा में Teacher ने Olympic खेलोंं के बारे मेंं बताया.
उस Girls Student ने बडे उत्साह के साथ उन्हें सुना और फिर अपनी खेल से सबधित जिज्ञासाये,शंका टीचर से पूछी, उसकी बात सुनकर उस टीचर ने उस पर Comment किया. Wilma Rudolph
क्यों तुम क्या करोगी खेल और उसके विषय में जानकर जरा पहले अपने पांवों की तरफ तो देखो.
इच्छाशक्ति से सब सभवं है( willpower story in hindi)
तुम तो सही तरीके से चल भी नहीं पाती हो और फिरओलम्पकि खेलों (Olympic game} के तौर-तरीके,नियम, और रिकार्ड के बारे में जानकर क्या करोगी.
टीचर की बात सुनकर कक्षा के सभी बच्चे भी Girls के उपर हंसने लगें।
सभी उस पर हंस रहें थें, किंतु वह बहुत गंभीर होकर बैठी थी, वह शांत होकर बैठी थी, उसने किसी से कुछ नहीं कहा। Wilma Rudolph
विल्मा रूडोल्फ ( willpower story in hindi)
Next Day टीचर ने कक्षा में पढ़ाते-पढाते फिर दोबारा से उसे Girls Student को उसकी विकलांग होने पर दत्करा,ताना दिया,
तब उसने वही कक्षा के दरवाजे पर रखी अपनी बैसाखी ली और टीचर से कहा सर आज में लाचार,बेबस हूं जो सही तरीके से चल नहीं सकती, में विकलांग हूं.
परंतु सर याद रखिये अगर मेंने दृढ निश्चिय कर लिया तो में पूरे भरोसे और विश्वास से कह सकती हूं कि आज जो विकलांग छात्रा आपके सामने खड़ी है एक दिन यही खेल में पुरूस्कार प्राप्त करेगी. Wilma Rudolph
विल्मा रूडोल्फ ( willpower story in hindi )
उसकी इस बात पर टीचर और छात्रों ने पुन उसकी मजाक उडायी. उसके बाद उस लड़की की जिदंगी पूरी बदल गयी उसने धीरे-धीरे चलने का अभ्यास किया.
उसकी बात सुनकर अध्यापक सहित सभी बच्चों ने उसकी खिल्ली उड़ाई। उस दिन के बाद से Girls Student ने प्रतिदिन चलने का अभ्यास किया। कुछ ही समय में वह भली-भांति चलने और धीरे-धीरे दौडऩे भी लगी ।
उस विकलागं लड़की ने ओलम्पिक में दौड प्रातियोगिता में हिस्सा लेकर तीन स्वर्ण पदक जीते .
उस विकलांग लड़की जिसने तीन स्वर्ण पदक जीते उसका नाम था- Wilma Glodean Rudolph (June 23, 1940 – November 12, 1994)।इस विकलांग Girls Student ने अपने ताकत,मनोबल, इच्छाशक्ति के द्धारा वह कारनाम,
वह उपलब्धि प्राप्त कर कर दिखायी जिसे शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट लोग भी नहीं कर पाते.
विल्मा (Wilma Rudolph)के इस सफलता को पूरे खेल जगत सहित पूरे संसार के लोगों ने सलाम किया .अगर हम अपने मनोबल,दृढ इच्छा शक्ति को साथ लेकर कोई कार्य करेगे तो कठिन से कठिन हालातो में भी अपने उदेश्य लक्ष्यो को हासिल कर सकते है. Wilma Rudolph
अत: हमें अपने ऊपर विश्वास, भरोसा बनाये रखना चाहियें.
In Opanion: दोस्तो इस कहानी में विल्मा गोल्डन रूडोल्फ में आपने देखा किस किस प्रकार मजबूत इच्छाशक्ति, दृढ निश्चय के बल पर आप किसी भी प्रतिकूल हालाता में सफलता प्राप्त कर सकते है
दोस्तो आपको आज की यह नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ) । willpower story in hindi कैसी लगी, क्या आपने इस विल्मा गोल्डन रूडोल्फ (Wilma Rudolph) से कुछ Moral प्राप्त किया यदि हां,
तो आप Comment Box के माध्यम से आपने अनुभव पाठको के साथ जरूर शेयर करें.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Really very nice motivational story, it bring a lot of energy when you fail in your life
Thanks a million Mr. Harsh dayal ji, Stay happy keep with us.Your words energies to us.