विश्‍वास एक शक्ति,जय श्री राधे ।Vishwas Ki Shakti Best Spritual Story

Vishwas-Ki-Shakti
Vishwas Ki Shakti
Contents show

* विश्‍वास एक शक्ति*

Vishwas Ki Shakti:डॉं पटनायाक अपने समय के बहुत ही काबिल डॉक्‍टर थें देश-विदेश में उनका बहुत नाम था, उनकी इसी उपलिब्‍ध के कारण एक बहुत Urgent conference का आयोजन किया गया जिसके डॉं पटनायाक ही मुख्‍य वक्‍ता थें उसके लिए उन्‍होनें urgent में  जहाज का टिकट बुक कराया समयअभाव के  कारण वे लेेट होने लगें। उन्‍होंने जल्‍दीबाजी में Taxi Hire की और जो एयरपोर्ट की तरफ  चमकदार सड़क पर फर्राटा भरने लगी रास्‍ते में जाम के  कारण्‍ा  गाड़ी में बैठे डॉं साहब बहुत व्‍याकुल होने लगे और ड्राईवर से गुस्‍से से बोले जल्‍दी चलाे कही मेरी Flight miss हो गई तो गड़बड हो जायेगी ,

कुछ समय  बाद गाड़ी एयरपोर्ट (विमानक्षेत्र)के गेट सामने रूकी, वह आदमी बहुत तेजी से गाड़ी से उतरा.. और बड़ी तेज़ी से एयरपोर्ट में घुसा , जहाज़ कुछ क्षणों उड़ने ही वाला था , वह अपनी सीट पर बैठा और जहाज़ उड़ गया…अभी कुछ दूर ही जहाज़ उड़ा था कि Vishwas Ki Shakti

….

Vishwas-Ki-Shakti
Vishwas Ki Shakti

पायलट (Pilot)ने ऐलान किया , तूफानी बारिश और बिजली की वजह से जहाज़ का रेडियो सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा…. 


इसलिए हम क़रीबी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए मजबूर हैं,जहाज़ उतरा
डॉं पटनायक  बाहर निकल कर पायलट से शिकायत करने लगे  कि उसका एक-एक मिनट क़ीमती है और होने वाली फ्रेन्स(Conference)में उसका पहुँचना बहुत ज़रूरी है

पास खड़े दूसरे मुसाफिर ने उसे पहचान लिया और बोला डॉं पटनायक है ना आप जहां पहुँचना चाहते हैं टैक्सी द्वारा यहां से केवल दो घंटे मे पहुंच सकते हैं,डॉं पटनायक ने उस आदमी का शुक्रिया अदा किया और टैक्सी लेकर निकल गयें..Vishwas Ki Shakti

 जिंदगी के प्रति नजरिया बदल देगी ये कहानी

*शिंकजी का स्‍वाद।  ,Shikanji Ka Swad

*अभी Taxi एयरपोर्ट से  कुछ दूर ही चली थी कि भयंकर आधी,तूफान,बिजली ,बारिश में Taxi फंस गई ,परंतु फिर भी ड्राइवर गाड़ी चलता रहा…

Vishwas-Ki-Shakti
Vishwas Ki Shakti

आप नीचे उतरों में आस-पास किसी से रास्‍ता मालूम करके आता हूँ,डॉं साहब गाडी से उतकर घर का दरवाजा खटखटाया अंदर से एक बुढि़या की आवाज  आई….जो कोई भी है.

अंदर आ जाए..दरवाज़ा खुला है…*अचानक ड्राइवर को एह़सास हुआ कि वह रास्ता भटक चुका है,ना उम्मीदी के उतार चढ़ाव के बीच उसे सड़क से कुछ दूर एक छोटा सा घर दिखा, तूफान में वह सहारा देखकर ड्राइवर ने  गाड़ी घर के पास लगा दी और डॉं पटनायक से बोला,

अंदर एक बुढ़िया आसन बिछाए भागवत गीता पढ़ रही थी…उसने कहा ! मां जी अगर इजाज़त हो तो आपका फोन इस्तेमाल कर लूं…

विश्‍वास एक शक्ति-Vishwas Ki Shakti

*बुढ़िया मुस्कुराई और बोली…..बेटा कौन सा फोन ?? यहां ना बिजली है ना फोन..लेकिन तुम बैठो..सामने चरणामृत है ,पी लो….थकान दूर हो जायेगी..और खाने के लिए भी कुछ ना कुछ फल मिल जायेगा…..खा लो ! ताकि आगे सफर के लिए कुछ शक्ति आ जाये…Vishwas Ki Shakti…

 

*डॉं पटनायक  ने शुक्रिया अदा किया और चरणामृत (Panchamrita)पीने लगा….बुढ़िया अपने पाठ मे खोई थी कि उसके पास उसकी नज़र पड़ी….एक बच्चा कंबल मे लपेटा पड़ा था जिसे बुढ़िया थोड़ी थोड़ी देर मे हिला देती थी…

*बुढ़िया जब फ्री  हुई तो उसने कहा….मांजी ! आपके स्वभाव और एह़सान ने मुझ पर जादू कर दिया है….

आप मेरे लिए भी दुआ कर दीजिए….यह मौसम साफ हो जाये मुझे उम्मीद है आपकी दुआऐं ज़रूर क़बूल होती होंगी…

*बुढ़िया बोली….नही बेटा ऐसी कोई बात नही…तुम मेरे अतिथी हो और अतिथी की सेवा ईश्वर का आदेश है….मैने तुम्हारे लिए भी दुआ की है…. परमात्मा का शुक्र है….उसने मेरी हर दुआ सुनी है..
इस कहानी को पढ़ लिया तो फिर कभी बाद में….

*अवसर की पहचान। Awsar Ki Pachan

*बस एक दुआ और मै उससे माँग रही हूँ शायद जब वह चाहेगा उसे भी क़बूल कर लेगा…कौन सी दुआ..?? डाक्टर बोला…

 

*बुढ़िया बोली…ये जो 2 साल का बच्चा तुम्हारे सामने अधमरा पड़ा है , मेरा पोता है , ना इसकी मां ज़िंदा है ना ही बाप, इस बुढ़ापे में इसकी ज़िम्मेदारी मुझ पर है , डाक्टर कहते हैं…इसे कोई खतरनाक रोग है जिसका वो इलाज नहीं कर सकते,

विश्‍वास एक शक्ति-Vishwas Ki Shakti

कहते हैं एक ही नामवर डॉंक्टर है , क्या नाम बताया था उसका !

*हां “डॉ पटनायक ” ….वह इसका ऑप्रेशन कर सकता है , लेकिन मैं बुढ़िया कहां उस डॉ तक पहुंच सकती हूं ? लेकर जाऊं भी तो पता नही वह देखने पर राज़ी भी हो या नही ? बस अब बंसीवाले से ये ही माँग रही थी कि वह मेरी मुश्किल आसान कर दे..!!

*डाक्टर की आंखों से आंसुओं का सैलाब बह रहा है….वह भर्राई हुई आवाज़ मे बोला  !

सोचने को मजबूर कर देगी ये….

*माई…आपकी दुआ ने हवाई जहाज़ को नीचे उतार लिया ,

आसमान पर बिजलियां कौधवा दीं ,

मुझे रस्ता भुलवा दिया ,

ताकि मैं यहां तक खींचा चला आऊं ,

हे भगवान! मुझे यकीन ही नहीं हो रहा….कि कन्हैया एक दुआ क़बूल करके अपने भक्तौं के लिए इस तरह भी मदद कर सकता है….Vishwas Ki Shakti .!!!!

 

*दोस्तों (ईश्वर,भगवान,अल्‍लह,वाहेगुरू,यीशु मसीह)परमात्मा सर्वशक्‍तिमान है।


 ईश्वर के बंदो उस पर विश्वास तो करके देखो,तुम्हारे विश्वास की शक्ति जितनी ज्यादा होगी उतना ही आपकों ईश्वर की कृपा ि‍मिलेगी,विश्वास की शक्ति का चमत्कार इस दुनिया में बहुत बार देखा गया है, व‍िश्वास की शक्ति ही है जो अंधों को रोशनी, अपाह‍िजो को पैरो से चलना स‍िखा देती है, इस व‍िश्वास की शक्ति के कारण ही आज भी लोग सदमार्ग पर चल रहे है। इसलियें दोस्तो जहां जाकर इंसान बेबस हो जाता है, वहां से उस प्रभु पर विश्वास रखने के कारण ही कृपा होनी शुरू हो जाती है। वह  सर्वशक्तिमान है….उसे दिल से याद करके तो देखो, उसे आपके पास आना ही पड़ेगा |



Warms

पॉंज‍िटव बातें

 

 

 

youTube : positivebate

BLOG      : www.positivebate.com

E-mail      : positivebate@gmail.com

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments