Home Short Motivational Story In Hindi सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी । sufi fakir ki...

सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी । sufi fakir ki kahani best motivational 1 story । Fakeer Hindi Kahani

Fakeer-Hindi-Kahani

Contents show

                                             सूफी फकीर की कहानी

Sufi Fakir Ki Kahani : एक बार की बात है। एक Nai किसी के बाल काट रहा था। वहां और भी व्यक्ति थे, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उसी समय पहुचे हुये फकीर वहां आ पहुंचे। Nai ने पहुचे हुये फकीर को देखा और झुककर ‘सलाम’ कहा। फकीर बाबा ने उसे दुआ दी। कुछ देर वह वहां रुके और फिर बोले, अल्लाह की खातिर मेरी भी दाडी बना दे। दाडी बहुत बढ गयी है। 

sufi fakir ki kahani

Nai ने अल्लाह का हवाला सुना, तो जिस ग्राहक की बारी थी, उसे कुछ देर और रुकने के लिए कहा। यहां तक, कि जिस ग्राहक की वह दाडी बना रहा था, उसकी भी दाढ़ी बनाना छोड़ दिया।

सूफी फकीर की कहानी । Nai Ki Kahani 

उससे कुछ देर रुकने के लिए कहा। उस ग्राहक ने अपनी बारी का हवाला दिया, तो Nai  इबोला, दोस्त, अब मैं थोड़ी देर आपकी दाडी नहीं बना सकूंगा।  आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा। अल्लाह की खातिर उस पहुचे हुये फकीर की खिदमत मुझे पहले करनी चाहिए। अल्लाह का काम सबसे पहले है। 

nai ki kahani

इसके बाद उसने पहुचे हुये फकीर की दाडी बड़े प्रेम और श्रद्धा-भक्ति से Nai ने बनायी और झुककर अभिवादन करके उसे विदा कर दिया। पहुचे हुये फकीर बाबा के जाने के बाद उसने पहले वाले ग्राहक की बाकी दाडी बनाई, और फिर दूसरे व्यक्ति की सेवा करने लगा।

सूफी फकीर की कहानी । Fakeer Hindi Kahani

कुछ दिन बीत गए। एक रोज पहुचे हुये फकीर बाबा को किसी ने कुछ पैसे भेंट किए। उन पैसों को लेकर वह Nai के पास पहुंचे, और उसे देने लगे। Nai ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया। फकीर बाबा पैसे लेने की जिद करने लगे। इस पर Nai ने कुछ तल्ख होकर कहा,

आपको शर्म नहीं आती? आपने तो खुदा की खातिर दाडी बनाने को कहा था, पैसों की खातिर नहीं। फिर तो जीवन-भर पहुचे हुये फकीर बाबा को वह बात याद रही। वह अपनी मंडली में कहा करते थे,         

“ निष्काम ईश्वर-भक्ति मैंने एक Nai से सीखी है। 

In opanion:- 

दोस्‍तो आपको आज की Sufi  Fakir Ki Kahani / Fakeer Hindi Kahani कैसी लगी, यदि आपको आज की यह Best Hindi Kahani on “सूफी फकीर की कहानी । अच्‍छी लगी तो इसे आप अपने दोस्‍तो र‍िश्‍तेदारो को शेयर कर सकते है.  

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18