Home MOTIVATIONAL STORY IN HINDI कामयाबी पाने के लिये ये शानदार कहानी और 5 अचूक तरीके |...

कामयाबी पाने के लिये ये शानदार कहानी और 5 अचूक तरीके | Success Story In Hindi Best 5

Success_Story_In_Hindi

Contents show
1 Success Story In Hindi में एक समय की बात है, जब जगन्नाथ अपने किसी कार्य से अपने गांव से शहर की तरफ जा रहा था तो उसको बीच रास्ते में एक गरीब व्यक्ति मिला। जिसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी हैलो दोस्तों नमस्कार,स्वागत है आप सभी का आपके अपने ब्लाँग Positivebate.com पर,

अगर कामयाब होना चाहते तो अपनाए ये 5 शानदार तरीके | Success Story In Hindi 

Success Story In Hindi में एक समय की बात है, जब जगन्नाथ अपने किसी कार्य से अपने गांव से शहर की तरफ जा रहा था तो उसको बीच रास्ते में एक गरीब व्यक्ति मिला। जिसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी हैलो दोस्तों नमस्कार,स्वागत है आप सभी का आपके अपने ब्लाँग Positivebate.com पर,

दोस्तों इस दुनिया का हर इंसान सफलता(Success) को पाना चाहता है। लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही सफलता को प्राप्त कर पाते हैं। जब भी आप किसी भी काम की शुरुआत करते हैं और उस काम में आप बार-बार असफल (Fail) होते हैं तो आपके दिमाग में एक विचार जरूर आता है कि आखिरकार जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें?(How To Get Success )

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम अक्सर Motivational Books मे पढ़ते हैं या फिर Motivational Videos को देखते हैं। जिसको देखने के बाद हमको कुछ समय के लिए लगता है कि हम सफलता(Success) को प्राप्त कर सकते हैं।

Motivational Story in Hindi

लेकिन कुछ समय बाद फिर से हमको सफलता दूर दूर तक नजर नहीं आती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख में हम आपको कामयाब(Successful) होने के कुछ तरीके Share करने वाले हैं। जिनको यदि आप अपनाते हैं तो आपका सफल होना निश्चित होता है।

जीवन में कामयाब होने के 2 तरीके होते हैं। Success Story In Hindi

  1. एक तो आपके अंदर सफल होने की प्रबल इच्छा हो और आप सफल हो चुके लोगों के जीवन से सीखें। 
  2. दूसरा आप असफल व्यक्ति के जीवन से सीखे और जाने की असफल व्यक्ति जीवन में सफलता को क्यों प्राप्त नहीं कर पाता है?

ज्यादातर कामयाब लोग पहले तरीके का इस्तेमाल करके जीवन में कामयाबी(Success) को हासिल करते हैं तो इस बात को हम एक बहुत ही बेहतरीन Motivational Story on Success in Hindi से समझने की कोशिश करते हैं। यदि आप इस Hindi Kahani को पूरा पढ़ते हैं तो आपको समझ आता है कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए आपके अंदर सफलता(Success) को पाने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए।

आखिरकार जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें – Success Story In Hindi

Motivational Story in Hindi में एक समय की बात है, जब जगन्नाथ अपने किसी कार्य से अपने गांव से शहर की तरफ जा रहा था तो उसको बीच रास्ते में एक गरीब व्यक्ति मिला। जिसकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी और जब उस व्यक्ति ने जगन्नाथ को देखा तो वो उसके पास आया और उसको बोला कि आप बहुत बड़े ज्ञानी हैं, आपको हर एक चीज का ज्ञान है तो आप मुझे बताइए कि आखिरकार मुझे सफलता कब मिलेगी?

 उस व्यक्ति की बातों को सुनकर जगन्नाथ को लगा कि यह व्यक्ति पागल है और मेरे साथ कोई मजाक कर रहा है और जगन्नाथ बिना जवाब दिया अपने रास्ते की तरफ चल पड़ा। लेकिन वह व्यक्ति अपनी बात पर अड़ा रहा और जगन्नाथ को आगे नहीं जाने दिया।

आखिर में जगन्नाथ तंग आकर बोला कि कल सुबह तुम मुझे पास की नदी के पास मिलना। नदी के पास में अपने साथ कुछ और ज्ञानी व्यक्ति को लेकर आऊंगा जो तुमको बताएंगे कि तुम जीवन में कब कामयाब होने वाले हैं।अगले दिन जगन्नाथ कुछ ज्ञानी व्यक्ति के साथ नदी के किनारे पहुंचा और वहीं पर वो व्यक्ति भी उसको मिला।

जगन्नाथ ने व्यक्ति को कहा कि चलो हम इस नदी में उतरकर नदी की गहराई को नापने की कोशिश करते हैं और उसके बाद मैं तुम्हारे सवाल का जवाब दूंगा। जैसे ही जगन्नाथ और वो व्यक्ति नदी में उतरे तो जगन्नाथ ने अपने साथियों के साथ उस व्यक्ति को पानी में डुबो दिया।

Success Story In Hindi

पानी में डूबने के पश्चात व्यक्ति हाथ पैर मारने लगा और थोड़ी देर बाद जगन्नाथ ने उस व्यक्ति को छोड़ दिया। जिसके बाद वह व्यक्ति तेजी से नदी से बाहर निकला और जगन्नाथ को बोलना कि तुमने मुझे यहां पर अपने सवाल का जवाब देने के लिए बुलाया था या फिर मुझे मारने के लिए बुलाया था।

Motivational Story in Hindi में इस बात पर जगन्नाथ बोला कि जब तुम पानी में डूब रहे थे तो तुम उस वक्त क्या कर रहे थे? वह बोला कि मैं सिर्फ पानी से बाहर निकलने के बारे में सोच रहा था।

जगन्नाथ बोला कि तुम्हारे सवाल का जवाब यही है। यदि तुम जीवन में कामयाबी को तीव्र इच्छा के साथ में पाने की कोशिश करते हैं, जितनी तीव्र इच्छा के साथ तुम उस नदी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे तो तुम्हारा सफल होना निश्चित होता है।

Moral of This Story – इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है?

इस Hindi Inspiring Story से हमको जीवन में कामयाब होने की शिक्षा मिलती है। यह Motivational Hindi Kahani हमको सिखाती है कि जीवन में सफलता(Success) को हासिल करने के लिए हर इंसान में सफलता को पाने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए। जब तक इंसान में सफलता को पाने की प्रबल इच्छा नहीं होती है। तब तक उस इंसान का सफल(Successful) होना निश्चित नहीं होता है।

हम सभी के मन में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले यह होता है कि हमें इस कार्य को करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए। यदि आप भी सफलता को पाने के लिए इस तरह की सोच रखते हैं तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। जीवन में सफलता को पाने के लिए एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य(Goal) पर आपको फोकस के साथ कार्य करना चाहिए। तब जाकर आपको जीवन में सफलता मिलती है।

जब आपके अंदर सफलता को पाने की इच्छा जागेगी, तभी आप अपने लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद भी बढ़ेगी और जब आपके अंदर लक्ष्य को पूरा करने की चाहत होगी तो आप एक के बाद एक लक्ष्य बनाते चले जाते हैं और उनको पूरा करते चले जाते है। इसीलिए दोस्तों जीवन में कामयाब होने के लिए सबसे पहले प्रबल इच्छा को अपने अंदर उजागर करे। तब जाकर आपको सफलता(Success) मिल सकती है।

जीवन में कामयाब होने के लिए अपनाएं 5 तरीके – 5 ways to be successful in life

1)- आत्मविश्वास होना जरूरी है-

जीवन में किसी भी काम में सफलता को हासिल करने के लिए आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी होता है। यदि आप किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले ही उसका काम में निराश हो जाते हैं तो आप कभी भी उस काम को पूरा नहीं कर सकते हैं।

Motivational Hindi Kahani

इसीलिए कभी भी किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं इस काम को पूरा नहीं कर सकता हूं। बल्कि आपको यह सोचना चाहिए कि मैं उस काम को पूरा कर सकता हूं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपमें सकारात्मक सोच का विकास होता है और आप आसानी से अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने लग जाते हैं।

2)- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें –

अधिकतर लोग जब भी किसी काम को देखते हैं तो उस काम को देखते ही घबरा जाते हैं। ऐसे लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही नहीं होता है। आप किसी भी कार्य को पूरा तभी कर सकते हैं, जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बने रहते हैं।

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको हर दिन किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए और साथ ही साथ स्वस्थ भोजन करना चाहिए। इसके अलावा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको अपने अंदर अच्छे विचार लेकर आने चाहिए। जिसके लिए आप सफल लोगो की अच्छी आदतों को अपना सकते हैं।

3)- अपनी पसंद का कार्य करें –

जीवन में ज्यादातर लोग असफल इसलिए होते हैं कि वे कभी भी अपनी पसंद का कार्य नहीं करते हैं और जो लोग कामयाब होते हैं वे लोग हमेशा अपनी पसंद का कार्य करते हैं।

इसीलिए आपको सफल होने के लिए हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए और अपनी पसंद का कार्य करना चाहिए। क्योंकि आप अपनी पसंद का कार्य जब करते हैं तो आप उसमें अपना 100% दे पाते है।

4)- हर दिन कुछ नया सीखते रहें –

यदि आपके अंदर कुछ सीखने की ललक होती है तो ही आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यदि आप कुछ भी नहीं सीखते हैं तो आपका सफल होना अनिश्चित होता है। इसीलिए जीवन में कुछ भी नया शुरू करने से पहले आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए।

5)- सफल लोगों से सीखें –

यदि आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको सफल लोगों के जीवन से सीखना चाहिए। जिन्होंने जीवन में कामयाबी को हासिल किया है। क्योंकि जब आप सफल लोगों के जीवन से सीखते हैं तो आपको पता लग जाता है कि सफलता को कैसे प्राप्त किया जाता है।

आखिर में(Last words)-

आज हमने जाना है ” सफलता हासिल करने का शानदार तरीका | Success Story In Hindi ” जिसको हमने एक Motivational Story in Hindi के माध्यम से समझने की कोशिश की है। यदि आप भी कामयाब(Successful) लोगों की गिनती में आना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर प्रबल इच्छा जागृत करनी होगी,  तभी जाकर आप सफलता को हासिल कर सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

         Blog          :  Positivebate.com

         E-mail       :  Positivebate@gmail.com

        Instagram   : Positive_bate

       Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी