Student जीवन की समस्याएं और समाधान
Student Life Problem In Hindi: छात्र जीवन हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है। खास बात ये होती है कि इस दौरान एक छात्र के साथ जो परेशानियां आती हैं। वो इन्हें किसी से कह भी नहीं सकता है। क्योंकि यदि वो किसी से कहता है तो वो लोग उसका समाधान की बजाय उसका मजाक उड़ाने लगते हैं। दोस्तो आज के इस लेख में हम आजकल के विद्यार्थियों की समस्याएं और उनके समाधान देखेंगें ।
यदि आप भी किसी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक छात्र के जीवन में क्या समस्या आती हैं। साथी ही उनका समाधान क्या हो सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं Challanges in student life hindi
- तनाव की समस्या
एक छात्र के जीवन में सबसे बड़ी समस्या ये रहती है कि वो हमेशा एक तनाव से गुजर रहा होता है। कभी टेस्ट का तनाव, कभी परीक्षा का तनाव तो कभी परिवार की बातों का तनाव। इन सब से वो खुद तो परेशान होता ही है।
साथ ही इससे उसे पढ़ने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो इसी तनाव के चलते छात्र गलत कदम तक उठा लेते हैं। जो कि बेहद ही घातक सिद्ध होता है। इसलिए इसका समाधान सबसे जरूरी है।
2.तनाव की समस्य का समाधान
इसके बाद आप सुबह शाम घूमने जाएं साथ ही अच्छे दोस्त बनाएं जो कि आपको हमेशा सकारात्मक रखें। इसके बाद भी यदि तनाव हो तो आप कुछ मोटिवेशनल विडियो या किताबें पढ़ सकते हैं। इससे आपका तनाव दूर हो सकता है। साथ ही अपने माता पिता से बैठकर बात करें। उनसे अपनी समस्या का समाधान पाने की कोशिश करें।
3.सोशल मीडिया के लत की समस्या
Student Problems In College In Hindi में आइए अब हम आपको कॉलेज के छात्रों की समस्या से अवगत कराते हैं जो कि सोशल मीडिया की समस्या होती है। आज के बहुत से युवा सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय खराब कर देते हैं। जबकि उन्हें इसका पता तब चलता है
जब वो समय बीत चुका होता है। इसका नतीजा ये होता है कि जीवन में वो दूसरों से बहुत पिछड़ जाते हैं। क्योंकि उनके पास सोशल मीडिया पर इतने ग्रुप होते हैं। जिनमें हमेशा कुछ ना कुछ आता ही रहता है।
4.सोशल मीडिया की लत का समाधान
Student Problems In College In Hindi में यदि हम सोशल मीडिया के समाधान की बात करें तो यह है कि आप हमेशा सोशल मीडिया का प्रयेाग ना करें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब आपको इसकी जरूरत हो तभी इसका प्रयेाग करें।
साथ ही जब आपको फोन की जरूरत ना हो तो आप अपने फोन को दूर रख दें। इसके अलावा आप तय कर सकते हैं किे आपको केवल इतने घंटे की फोन चलाना है। जैसे की वो समय पूरा हो आप उसी समय फोन दूर रख दें। साथ ही इसका एक और समाधान है किे आप बातचीत के लिए लोगों से सोशल मीडिया का प्रयोग ना करके फोन कॉल का प्रयोग करें।
इससे आपका समय भी बचेगा और बात भी पूरी हो जाएगी। लेकिन आप कभी भी सोशल मीडिया से एकदम ना दूर हो जाएं। ये भी आपके लिए सही नहीं रहेगा।
5.ज्यादा नंबरों की होड़
Student Problems In College In Hindi में अब हम आपको छात्रों की एक और समस्या से अवगत करवाने जा रहे हैं। जो कि है नंबरों की होड़। क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा नंबर ही मायने रखते हैं।
जब भी नतीजा आता है तो लोग सबसे पहले पूछते हैं कि कितने नंबर आए। यदि नंबर सही आए होते हैं तो हम खुश होकर बताते हैं लेकिन यदि हमारे नंबर सही नहीं होते हैं तो मानो हम नंबर बताने से दूर भागते हैं।
लेकिन कम नंबर की समस्या हमारा पीछा लंबे समय तक करती हे। जोि कि एक तरह से हमें परेशान करती रहती है। इसलिए जरूरी है कि इसका समाधान हमें मिल ही जाए।
6.नंबरों की होड़ का समाधान
Student Problems In College In Hindi में यदि आप भी कम नंबर से परेशान हैं तो इसका सबसे पहला समाधान ये है कि आप अपने नंबरों में सुधार लाएं। इससे आपके नंबर भले कम आ रहे हों आप आपको इस बात की खुशी होगी कि आपके नंबरों में पहले से सुधार आ रहा है।
इसका दूसरा समाधान ये है कि यदि आपने पूरी मेहनत की है तो और आपके नंबर आपकी इच्छा के मुताबिक नहीं आए है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी विफल नहीं जाती है। इसलिए आप इसका थोड़ा भी तनाव ना लें। बस आप मेहनत करते चले जाएं।
एक दिन आपकी मेहनत खुद दुनिया को बता देगी। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं आता है तो जरूरत है कि आप जिस विषय के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। उसे बदल कर कोई दूसरा विषय ले लें।
7.प्यार की समस्या –
छात्र जीवन में हम इस उम्र में होते हैं कि कई बार प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़ जाते हैं। क्योंकि हमारी उम्र कम होती है इसलिए हम समझ नहीं पाते हैं कि इस उम्र में हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत। लेकिन आगे चलकर अक्सर ये प्यार हमें एक गलत दिशा दे देता है।
जिसका नतीजा ये होता है कि हम परेशान भी होते हैं। और कई बार तो इस प्यार के चक्कर में धोखा तक खा जाते हैं।Students Problems In School In Hindi में हम आपको बता दें कि यदि आप अभी स्कूल में पढ़ते हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें।
क्योंकि स्कूल हमारे जीवन की वो बुनियाद होती है जो कि हमें जीवन भर अपने पैरों पर खड़ा होने का साहस देती है। लेकिन यदि आप इस उम्र को इस तरह खराब कर देंगे। तो जीवन में कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे।
8.प्यार का समाधान
Students Problems In School In Hindi में प्यार का सबसे पहला समाधान ये है कि आप हमेशा ऐसी चीजों से दूर रहें। सिर्फ आपका काम पढ़ना है और आप पढ़ाई पर ही फोकस करें।
यदि आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए कि आपका ध्यान कभी भंग ही नहीं होगा। इसके बाद भी यदि आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो आप प्यार की बजाय बात को सिर्फ दोस्ती पर रखें। इस दोस्ती में आप अपनी समस्या के समाधान तलाश सकते हैं। अपना तनाव कम कर सकते हैं।
एक दूसरे के दुख सुख बांट सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए आपकी ये दोस्ती आपको एक दिन बहुत कुछ देकर जाएगी। साथ ही इससे आपका किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।
Opanion:-
दोस्तो मुझे पूरी आशा और विश्वास है कि आपको आज का यह लेख Student Life Problem In Hindi। Student Problems In College In Hindi लेख बहुत अच्छा लगा होगा,आपके सुझावों और कमेंटो का हमेशा स्वागत है तो मिलते है दोस्तो अगली बार ऐसे ही किसी माटिवेशनल, लेख के साथ तब तक के लिये
———Stay happy नमस्कार——-
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- स्मार्ट Student कैसे बने
- सफल जीवन जीने के 11 नियम
- Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 में
- नये साल की 5 शानदार आदते जो आपको 2023 में सफल बना देंगी
- New Year 2023 में लीजिए यह संकल्प और बनाए सुनहरा कल
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- मैरी क्रिसमस
- आलस को दूर करने के 9 सफल तरीके
- आकर्षण के नियम का इस्तेमाल कैसे करे?
- सुबह जल्दी उठने के 7 चमत्कारी फायदें
- सकारात्मक मानसिकता कैसे बनाये
- स्वतंत्रता दिवस कोटस,स्टेटेस
- स्वत्रंता दिवस एक भारतीय पर्व
- घंमडी राजा की कहानी
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers’s Choice :
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी