Home MOTIVATIONAL SPEECH FOR STUDENTS Student जीवन की समस्‍याएं और समाधान। Student Life Problem In Hindi

Student जीवन की समस्‍याएं और समाधान। Student Life Problem In Hindi

Contents show
2 यदि आप भी किसी ऐसी समस्‍या से गुजर रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक छात्र के जीवन में क्‍या समस्‍या आती हैं। साथी ही उनका समाधान क्‍या हो सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं Challanges in student life hindi
2.3 Student Problems In College In Hindi में यदि हम सोशल मीडिया के समाधान की बात करें तो यह है कि आप हमेशा सोशल मीडिया का प्रयेाग ना करें। इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आपको इसकी जरूरत हो तभी इसका प्रयेाग करें।

Student जीवन की समस्‍याएं और समाधान

Student Life Problem In Hindi: छात्र जीवन हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है। खास बात ये होती है कि इस दौरान एक छात्र के साथ जो परेशानियां आती हैं। वो इन्‍हें किसी से कह भी नहीं सकता है। क्‍योंकि यदि वो किसी से कहता है तो वो लोग उसका समाधान की बजाय उसका मजाक उड़ाने लगते हैं। दोस्‍तो आज के इस लेख में हम आजकल के विद्यार्थियों की समस्‍याएं और उनके समाधान देखेंगें । 

यदि आप भी किसी ऐसी समस्‍या से गुजर रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक छात्र के जीवन में क्‍या समस्‍या आती हैं। साथी ही उनका समाधान क्‍या हो सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं Challanges in student life hindi

Image by Augusto Ordóñez from Pixabay
  1. तनाव की समस्‍या

एक छात्र के जीवन में सबसे बड़ी समस्‍या ये रहती है कि वो हमेशा एक तनाव से गुजर रहा होता है। कभी टेस्‍ट का तनाव, कभी परीक्षा का तनाव तो कभी परिवार की बातों का तनाव। इन सब से वो खुद तो परेशान होता ही है।

साथ ही इससे उसे पढ़ने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो इसी तनाव के चलते छात्र गलत कदम तक उठा लेते हैं। जो कि बेहद ही घातक सिद्ध होता है। इसलिए इसका समाधान सबसे जरूरी है।

2.तनाव की समस्‍य का समाधान

Student Life Problem In Hindi में आइए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप तनाव से निजात पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहली बात तो ये है कि आप खुद पर भरोसा रखें। किसी दूसरे की कही और सुनी बातों पर यकीन कर खुद पर तनाव का बोझ ना लें।

Student Life Problem In Hindi

इसके बाद आप सुबह शाम घूमने जाएं साथ ही अच्‍छे दोस्‍त बनाएं जो कि आपको हमेशा सकारात्‍मक रखें। इसके बाद भी यदि तनाव हो तो आप कुछ मोटिवेशनल विडियो या किताबें पढ़ सकते हैं। इससे आपका तनाव दूर हो सकता है। साथ ही अपने माता पिता से बैठकर बात करें। उनसे अपनी समस्‍या का समाधान पाने की कोशिश करें।

3.सोशल मीडिया के लत की समस्‍या

Student Problems In College In Hindi में आइए अब हम आपको कॉलेज के छात्रों की समस्‍या से अवगत कराते हैं जो कि सोशल मीडिया की समस्‍या होती है। आज के बहुत से युवा सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय खराब कर देते हैं। जबकि उन्‍हें इसका पता तब चलता है

जब वो समय बीत चुका होता है। इसका नतीजा ये होता है कि जीवन में वो दूसरों से बहुत पिछड़ जाते हैं। क्‍योंकि उनके पास सोशल मीडिया  पर इतने ग्रुप होते हैं। जिनमें हमेशा कुछ ना कुछ आता ही रहता है।

4.सोशल मीडिया की लत का समाधान

Student Problems In College In Hindi में यदि हम सोशल मीडिया के समाधान की बात करें तो यह है कि आप हमेशा सोशल मीडिया का प्रयेाग ना करें। इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आपको इसकी जरूरत हो तभी इसका प्रयेाग करें।

Image by Gerd Altmann from Pixabay

साथ ही जब आपको फोन की जरूरत ना हो तो आप अपने फोन को दूर रख दें। इसके अलावा आप तय कर सकते हैं किे आपको केवल इतने घंटे की फोन चलाना है। जैसे की वो समय पूरा हो आप उसी समय फोन दूर रख दें। साथ ही इसका एक और समाधान है किे आप बातचीत के लिए लोगों से सोशल मीडिया का प्रयोग ना करके फोन कॉल का प्रयोग करें। 

इससे आपका समय भी बचेगा और बात भी पूरी हो जाएगी। लेकिन आप कभी भी सोशल मीडिया से एकदम ना दूर हो जाएं। ये भी आपके लिए सही नहीं रहेगा।

5.ज्‍यादा नंबरों की होड़

Student Problems In College In Hindi में अब हम आपको छात्रों की एक और समस्‍या से अवगत करवाने जा रहे हैं। जो कि है नंबरों की होड़। क्‍योंकि आज के समय में सबसे ज्‍यादा नंबर ही मायने रखते हैं।

जब भी नतीजा आता है तो लोग सबसे पहले पूछते हैं कि कितने नंबर आए। यदि नंबर सही आए होते हैं तो हम खुश होकर बताते हैं लेकिन यदि हमारे नंबर सही नहीं होते हैं तो मानो हम नंबर बताने से दूर भागते हैं।

Student Problems In College In Hindi

लेकिन कम नंबर की समस्‍या हमारा पीछा लंबे समय तक करती हे। जो‍ि  कि एक तरह से हमें परेशान करती रहती है। इसलिए जरूरी है कि इसका समाधान हमें मिल ही जाए।

6.नंबरों की होड़ का समाधान

Student Problems In College In Hindi में यदि आप भी कम नंबर से परेशान हैं तो इसका सबसे पहला समाधान ये है कि आप अपने नंबरों में सुधार लाएं। इससे आपके नंबर भले कम आ रहे हों आप आपको इस बात की खुशी होगी कि आपके नंबरों में पहले से सुधार आ रहा है।

इसका दूसरा समाधान ये है कि यदि आपने पूरी मेहनत की है तो और आपके नंबर आपकी इच्‍छा के मुताबिक नहीं आए है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी विफल नहीं जाती है। इसलिए आप इसका थोड़ा भी तनाव ना लें। बस आप मेहनत करते चले जाएं।

एक दिन आपकी मेहनत खुद दुनिया को बता देगी। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं आता है तो जरूरत है कि आप‍ जिस विषय के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। उसे बदल कर कोई दूसरा विषय ले लें।

7.प्‍यार की समस्‍या –

छात्र जीवन में हम इस उम्र में होते हैं‍ कि कई बार प्‍यार मोहब्‍बत के चक्‍कर में पड़ जाते हैं। क्‍योंकि हमारी उम्र कम होती है इसलिए हम समझ नहीं पाते हैं कि इस उम्र में हमारे लिए क्‍या सही है और क्‍या गलत। लेकिन आगे चलकर अक्‍सर ये प्‍यार हमें एक गलत दिशा दे देता है।

जिसका नतीजा ये होता है कि हम परेशान भी होते हैं। और कई बार तो इस प्‍यार के चक्‍कर में धोखा तक खा जाते हैं।Students Problems In School In Hindi में हम आपको बता दें कि यदि आप अभी स्‍कूल में पढ़ते हैं तो ऐसी गलती बिल्‍कुल ना करें।

Students Problems In School In Hindi

क्‍योंकि स्‍कूल हमारे जीवन की वो बुनियाद होती है जो कि हमें जीवन भर अपने पैरों पर खड़ा होने का साहस देती है। लेकिन यदि आप इस उम्र को इस तरह खराब कर देंगे। तो जीवन में कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे।

8.प्‍यार का समाधान

Students Problems In School In Hindi में प्‍यार का सबसे पहला समाधान ये है कि आप हमेशा ऐसी चीजों से दूर रहें। सिर्फ आपका काम पढ़ना है और आप पढ़ाई पर ही फोकस करें।

Image by PublicDomainPictures from Pixabay

यदि आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए कि आपका ध्‍यान कभी भंग ही नहीं होगा। इसके बाद भी यदि आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो आप प्‍यार की बजाय बात को सिर्फ दोस्‍ती पर रखें। इस दोस्‍ती में आप अपनी समस्‍या के समाधान तलाश सकते हैं। अपना तनाव कम कर सकते हैं।

एक दूसरे के दुख सुख बांट सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए आपकी ये दोस्‍ती आपको एक दिन बहुत कुछ देकर जाएगी। साथ ही इससे आपका किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

 

People also ask
स्टूडेंट लाइफ में क्या क्या नहीं करना चाहिए?
तनाव नही करना चाहि‍ये,  एक छात्र के जीवन में सबसे बड़ी समस्‍या ये रहती है कि वो हमेशा एक तनाव से गुजर रहा होता है। कभी परीक्षा का तनाव तो कभी परिवार की बातों का तनाव। इन सब से वो खुद तो परेशान होता ही है।

 

 

Opanion:-

दोस्‍तो मुझे पूरी  आशा और व‍िश्‍वास है क‍ि आपको आज का यह लेख Student Life Problem In Hindi। Student Problems In College In Hindi लेख बहुत अच्छा लगा होगा,आपके सुझावों और कमेंटो का  हमेशा स्‍वागत है तो म‍िलते है दोस्‍तो अगली बार ऐसे ही क‍िसी माट‍िवेशनल, लेख के साथ तब तक के ल‍ि‍ये  
 

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी