साहसी और ताकतवर कैसे बने | साहसी बनने के लिए करे ये 5 काम
Short Story On Bravery | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों “ साहसी और ताकतवर कैसे बने( Brave Story In Hindi) “ यह सवाल हम सभी के दिमाग में कभी न कभी जरूर होता है लेकिन इस सवाल के जवाब को जाने से पहले हमको यह जानना जरूरी है कि क्या जीवन में आगे बढ़ने के लिए साहसी( Brave Story in Hindi ) बनना जरूरी होता है?
अगर आपको लगता है कि जीवन में सफल होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए साहसी(Brave) होना जरूरी होता है तो यह लेख आपके आपको जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि साहसी होने का अर्थ यह नहीं है कि आप डरते नहीं है बल्कि साहसी होने का मतलब (Meaning of Brave in Hindi) होता है कि आप जीवन में कभी भी डर की वजह से रुकते नहीं है।
- जब भी कोई इग्नोर करें तो ये 10 बातें जान ले
- पैर की मोच और छोटी सोच, कभी आगे नहीं बढ़ने देती है
- सच्ची दोस्ती कैसी होनी चाहिए
- जितनी बड़ी वजह होगी जीत भी उतनी बड़ी होगी
- खुद से पढ़ाई करने के 7 रामबाण तरीके
बहुत से लोग साहसी(Brave) होने का मतलब किसी भी छोटी सी बात पर react करना, लड़ाई-झगड़ा करके अपनी बात मनवाना समझते हैं लेकिन असल में उसको हम साहसी होना नहीं बोल सकते हैं। साहसी होने का मतलब जीवन में आने वाली कठिनाई और समस्याओं का बहादुरी के साथ सामना करना,
और जीवन में नई नई चीजों को try करते रहना और जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान करना ही बहादुरी कहलाता है। दोस्तों, जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए आपको साहसी(Brave) बनना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि-
- साहस की कमी के कारण, हम कभी भी वह कार्य नहीं कर पाते हैं जो कि हमको करना पसंद होता है।
- साहस की कमी के कारण हम दूसरों को ताकतवर समझते हैं और खुद को कमजोर समझते हैं।
- साहस की कमी के कारण हम गलत इंसान को और गलत चीज को गलत नहीं पता पाते हैं लेकिन,
- जब आप एक साहसी इंसान होते हैं तो आप इन सभी कार्यों को बिना किसी डर के आसानी के साथ पूरा कर देते हैं।
- कठिनाइयों से लड़ना सीखे – जो लड़ेगा वही जीतेगा
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 11 अद्भुत तरीके
- चतुर चालाक बनने के ये तरीके / 9 टिप्स अपनाये जिदंगी को कामयाब बनाये
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- सफल लोगो की 7 प्रभावशाली आदतें
अब सवाल यह उठता है कि साहसी कैसे बने?( Brave Story in Hindi ) इस सवाल का जवाब हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन Short Story On Bravery के जरिये देने वाले है।
एक बूढ़े आदमी की बहादुरी की कहानी
Short Story On Bravery की इस कहानी मे एक गांव में एक छोटा बच्चा खेलता रहता है और उस बच्चे को खेलना काफी ज्यादा पसंद था लेकिन वह बच्चा नहीं जानता था कि उसको खेलते हुए शेर ने देख लिया है। शेर ने सोचा कि मुझे अपना शिकार मिल गया है और इस गांव में मुझे शिकार की कोई भी कमी नहीं होगी।
- स्मार्ट वर्क करने के 5 आसान तरीके
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- 3 महीने में खुद में लाईये शानदार बदलाव और जीवन बनाये कामयाब
अगले दिन शेर गांव में आ रहा था और वह बच्चा गांव में ही खेल रहा था तो शेर की नजर उस बच्चे पर पड़ी। शेर धीरे-धीरे बच्चे की तरफ आगे बढ़ रहा था। उसी वक्त एक वृद्ध आदमी की नजर शेर पर पड़ी और उसने देखा कि शेर उस बच्चे को खाने के लिए आ रहा है।
जैसे ही शेर बच्चे पर हमले हमला करने वाला था। तभी वृद्ध आदमी ने शेर पर हमला कर दिया और उस वृद्ध आदमी के पास तीव्र आघात वाला एक ऐसा हथियार था। जिसने शेर को घायल कर दिया था। जिसके बाद शेर हमला नहीं कर पाया।
थोड़ी देर बाद ही पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे और शेर वहां से भाग जाता है। तभी गांव के सभी लोग उस वृद्ध आदमी की तारीफ करते हुए बोलते हैं कि आज इस वृद्ध आदमी ने ऐसा कार्य कर दिया है जो करने की कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है और यह एक बहुत ही बहादुरी का काम है।
Moral of story in Hindi
इस Short Story On Bravery / Short Story On Bravery With Moral से हमको यह शिक्षा मिलती है कि यदि आप सही समय पर सही निर्णय लेकर अपनी बहादुरी नहीं दिखाते हैं तो आपको और आपके आसपास वाले लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
बहादुरी(Bravery) का मतलब यह नहीं होता है कि आप लोगों को दिखाएं कि आप कितने Bravery Story in Hindi है। बल्कि बहादुरी का मतलब यह होता है कि आप दूसरों की मदद करें और साथ ही साथ खुद की भी मदद करें।
साहसी (Brave) व्यक्ति की क्या पहचान होती है?
हम सभी लोग साहसी(Brave) उस इंसान को मानते हैं जो शारीरिक रूप से मजबूत होता है, जी नहीं दोस्तों जो इंसान शारीरिक रूप से मजबूत होता है वह साहसी नहीं होता है बल्कि जो मानसिक रूप से मजबूत होता है वह इंसान साहसी इंसान होता है।
साहसी व्यक्ति वह होता है जो जीवन में आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहता है।
साहसी व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों में डरता नहीं है बल्कि उसका मजबूती के साथ सामना करता है सही वक्त जीवन में कभी भी जोखिम लेने से नहीं डरता है जोखिम लेकर जीवन में सफलता को प्राप्त करता है।
साहसी(Brave) व्यक्ति होना क्यों जरूरी है?
Short Story On Bravery
- जो इंसान हिम्मत के साथ अपने जीवन को जीता है, वह जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है, ऐसी जिंदगी की पहचान यह होती है कि वह बिल्कुल निडर और बेखौफ होता है।
- साहसी व्यक्ति कभी भी इस बात की परवाह नहीं करता है कि दूसरे लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं, साहसी व्यक्ति अपनी मस्ती में मस्त होकर अपने जीवन को अपने अनुसार जीता है।
- इस दुनिया के हर इंसान के जीवन में समस्याएं और कठिनाइयां आती है लेकिन जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता है जो साहस के साथ उन समस्याओं का सामना करता है।
- अगर आप एक डरे हुए इंसान हैं तो आप कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते हैं, यह दुनिया आपको रोंधती हुई आगे बढ़ जाएगी और आप बहुत ही पीछे रह जाएंगे।
- जीवन में समस्याओं का सामना करने के लिए और अपने आप को सफल बनाने के लिए आपको साहसी बनना जरूरी होता है।
मैं आशा करता हूं कि अब तक आपने जान लिया होगा कि एक साहसिक व्यक्ति की पहचान क्या होती है और जीवन में साहसी होना कितना जरूरी होता है लेकिन अब इस लेख के अंदर आगे हम बात करने वाले हैं कि एक साहसी इंसान कैसे बने(Sahasi Kaise Bane) ?
साहसी कैसे बने ?Sahasi Kaise Bane
अब हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन को बड़ी ही बहादुरी के साथ जी सकते हैं इसलिए इन सभी तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनको अपने जीवन में जरूर अपनाएं।
- खुद को चुनौती दे
हम हमेशा यह सोचते हैं कि कोई चुनौती हमारे पास चलकर आए लेकिन इस तरह से आप कभी भी एक साहसी इंसान नहीं बन सकते हैं, आपको हमेशा अपने आप को चुनौती देते रहना चाहिए।
जब भी आप किसी भी कार्य की शुरूआत करते हैं तो उस कार्य के अंदर आपको डर लगता है लेकिन जब आप उस कार्य के अंदर निरंतर खुद को चुनौती देते हैं तो आप धीरे-धीरे उस कार्य के अंदर expert बनते चले जाते हैं।
इसलिए हमेशा जिस भी कार्य को करने से आपको डर लगता है उस कार्य को चुनौती दे और उसको हर हाल में पूरा करने की कोशिश करें, इस तरह से जब आप करते हैं तो आप धीरे-धीरे एक बहादुर इंसान बनते चले जाते हैं।
यदि आपके जीवन में कोई भी चुनौतियां नहीं है तो आपको अपने लिए चुनौतियां बनानी चाहिए। ताकि आप उन चुनौतियों का सामना कर सके। जैसे कि आप एक Student है और आप सिर्फ Exam में पास होना चाहते हैं तो आपको अपने लिए Exam में Top करने की चुनौती बनानी चाहिए। ताकि आपके अंदर Exam में Top करने का Motivation बना रहे।
- अपने डर को खत्म करें
दोस्तों डर, इस दुनिया की सबसे भयानक बीमारी है जो एक इंसान को अपंग बना देती है, अगर आपके अंदर किसी भी चीज़ का या किसी भी कार्य का डर है तो आप कभी भी साहसी नहीं बन सकते हैं। बहुत बार हम डर को खुद ही पैदा करते हैं और उसके अंदर खुद ही फंसते चले जाते हैं।
लेकिन जब आप अपने डर को जीत लेते हैं तो आप एक बहादुर इंसान बनते चले जाते हैं। जब भी हम किसी भी नए कार्य को करने की शुरुआत करते हैं तो उसको हम डर की वजह से शुरू नहीं कर पाते हैं, हम सोचते हैं कि कभी अगर इसके अंदर मुझे सफलता नहीं मिली तो पता नहीं क्या होगा?
इस डर की वजह से हम जीवन में कभी भी अपने Comfort Zone से बाहर नहीं निकल पाते हैं और अपना सारा जीवन उसी Comfort Zone के अंदर रह कर गुजार देते हैं लेकिन अगर आप अपने उस Comfort Zone से बाहर आ पाते हैं और कुछ ऐसे कार्य कर पाते हैं जो आपके Comfort Zone से अलग होते हैं तो हम कह सकते हैं कि आप एक साथ एक इंसान साहसिक इंसान हो।
- खुद को एक साहसी इंसान माने
दोस्तों कह जाता है कि जैसा इंसान खुद को मानता है वह इंसान वैसा ही बनता चला जाता है, ठीक उसी तरह से अगर आप खुद को एक डरपोक इंसान मानते हैं तो आप ना चाहते हुए भी डरपोक इंसान ही बनते चले जाते हैं।
किन अगर आप खुद को हिम्मतवाले (Sahasi)और बहादुर इंसान मानते हैं । तो आप धीरे-धीरे बहादुर इंसान बनते चले जाते हैं।इसलिए अगर आप अपने ऊपर विश्वास करते हैं तो आप एक साहसिक (Sahasi) इंसान होते हैं।
इसके लिए आप अपने आप को बोल सकते हैं कि मैं एक बहादुर इंसान हूं, मैं किसी भी कार्य को पूरा कर सकता हूं, मैं जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकता हूं इस तरह के शब्द अगर आप हर दिन खुद से बोलते हैं तो आप धीरे-धीरे एक साहसिक इंसान बनते चले जाते हैं।
- बहादुर लोगों के साथ रहे
अगर आपको एक साहसिक इंसान बनना (Sahasi Kaise Bane) है तो आपको उन लोगों के साथ रहना चाहिए जो साहसिक इंसान होते हैं क्योंकि जैसी संगत में आप रहते हैं वैसे ही आप बनते चले जाते हैं। अगर आप डरपोक लोगों के साथ रहते हैं तो,
आप धीरे-धीरे उन्हीं के जैसे बनने लग जाते हैं । लेकिन अगर आप एक साहसी इंसान बनना चाहते हैं तो आज से ही साहसी लोगों के साथ में रहना शुरू कर दे। क्योंकि जब आप साथी लोगों के साथ रहते हैं तो,
आपकी सोच के अंदर बदलाव आने लग जाता है और जब आपकी सोच बदलने लग जाती है तो आपका जीवन बदलने लग जाता है इसलिए जैसा भी है बनना चाहते हैं वैसे ही लोगों के साथ रहना शुरू कर दो।
- जोखिम लेने से ना डरे
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे सामने एक बहुत बड़ी opportunity होती है लेकिन हम डर की वजह से उस opportunity को स्वीकार नहीं करते हैं और अपने Comfort Zone के अंदर ही कार्य करते रहते हैं।
लेकिन जो बहादुर लोग होते हैं वह अपने Comfort Zone से बाहर निकलते हैं और जोखिम लेने से नहीं डरते हैं जिसकी वजह से वह लोग जीवन में कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिसकी वजह से उनको जीवन की बड़ी बड़ी सफलता मिलती है।
अगर हम बात करें तो इस दुनिया में जितने भी सफल लोग है उन्होंने अपने जीवन में कभी ना कभी जोखिम जरूर लिया है जिसकी वजह से उन्हें सफलता को प्राप्त किया है इसलिए अगर आप भी साहसी बनना चाहते हैं तो जोखिम लेने से ना डरे।
सीख (Moral)
इस दुनिया में कोई भी इंसान जन्म से बहादुर Sahasi नहीं होता है, समय के साथ एक इंसान खुद के अंदर इस तरह के बदलाव करता है जो उसको एक बहादुर इंसान बना देते हैं।
जीवन में साहसिक कार्य करने के लिए और साहसी बनने के लिए आपको अपने अंदर कुछ ऐसे बदलाव करने होते हैं जो आपको एक बहादुर इंसान बनाते हैं।
अगर आप एक बहादुर इंसान बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए सभी तरीकों को आज से ही अपने जीवन में अपनाएं, अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आप एक बहादुर(Brave) इंसान बन सकते हैं।
आशा करते हैं कि आप को इस लेख ” Sahasi Kaise Bane| साहसी कैसे बने “ के माध्यम से जरूर कुछ अच्छी जानकारी सीखने को मिली होगी ।
तो मिलते है दोस्तों अगली बार तब तक के लिए ———Stay happy नमस्कार——-
पॉंजिटिव बातें
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी.