जितनी बड़ी वजह होगी जीत भी उतनी बड़ी होगी | Short Motivational Story in Hindi for Students Best 1

Short-Motivational-Story-in-Hindi
Short-Motivational-Story-in-Hindi
Contents show

जितनी बड़ी वजह होगी जीत भी उतनी बड़ी होगी 

दोस्तों नमस्कार,कैसे है आप सभी, उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होगे , स्वागात है आप सभी के आपके अपने ब्लाँग PositiveBate.com, दोस्तो आप सफल होना चाहते है और सफल नही हो पर रहे है तो आज की Short Motivational Story in Hindi for Students  के माध्यम से आपको वे सब बाते बतायी जायेगी जिनको अपनी लाइफ मे अपनाने से आपकी मंजिल मिल सकती है. दोस्तों हम सभी जानते है कि दुनिया का हर इंसान सफलता(Success) को पाना चाहता है। लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही सफलता को हासिल कर पाते हैं।

ऐसा इसलिए होता है कि हर सफलता के पीछे कोई ना कोई वजह या फिर जरूरत होती है। यदि आप एक विद्यार्थी है और Exam में Top करना चाहते हैं तो उसके पीछे भी कोई ना कोई वजह जरुर होती है। क्योंकि ” जितनी बड़ी वजह होती है सफलता(Success) भी उतनी ही बड़ी होती है

हम सभी के साथ एक समस्या है हम जब भी कोई कार्य शुरू करते हैं तो कुछ समय के लिए तो उस कार्य को कहते हैं लेकिन बीच में ही उस कार्य को करना छोड़ देते हैं। ऐसा हम इसलिए करते हैं क्योंकि हमारे पास उस कार्य को पूरा करने की कोई बड़ी वजह नहीं होती है तो बीच में ही हमारा Motivation खत्म हो जाता है.

Short-Motivational-Story-in-Hindi-for-Students
Short Motivational Story in Hindi for Students

हर सफलता के पीछे Motivation छुपा होता है क्योंकि काम करने का Motivation जितना बड़ा होता है सफलता भी उतनी ही बड़ी होती है।इस लेख में Saflta के ऊपर हम आपके लिए ” Short Motivational Story in Hindi for Students “ लेकर आये है।

जिसमें बताया गया है कि इंसान की हार और जीत किसी और चीज पर नहीं बल्कि काम करने की वजह के ऊपर निर्भर होती है। यदि आप इस Inspirational Story Hindi ”  को पूरा पढ़ते हैं तो आप जान जाएंगे कि इंसान सफलता(Success) को कैसे प्राप्त करता है।

Short Motivational Story in Hindi 

जितनी बड़ी वजह जीत भी उतनी बड़ी,दोस्तों दशरथ मांझी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। जिस पर एक फिल्म भी बन चुकी है। Short Motivational Stories In Hindi में दशरथ मांझी ने एक पहाड़ को तोड़ने के लिए 22 साल लगा दिए थे। लेकिन उन 22 साल में दशरथ मांझी ने एक बड़े और विशाल पहाड़ को बीच में से तोड़ डाला था और वहां से निकलने का रास्ता निकाला था।

 Moral-of-Story-in-Hindi
Moral of Story in Hindi

दशरथ मांझी के उस पहाड़ को तोड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह उसकी गर्भवती पत्नी थी। जब उसकी गर्भवती पत्नी को ले जाने के लिए कहीं से कोई भी रास्ता नहीं था। तब दशरथ मांझी ने एक दिन उस पहाड़ को तोड़ने की ठानी थी और उस पहाड़ को तोड़ने में दशरथ मांझी को 22 साल लग गए थे।

दशरथ मांझी की पत्नी गर्भवती थी और उसको अस्पताल ले जाने के लिए कहीं से भी कोई भी रास्ता नहीं था। जिसके बाद दशरथ मांझी ने उस पहाड़ को तोड़ने का निर्णय लिया था। जिसके बाद उनको राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया था।

Moral of Story in Hindi
दोस्तों अगर आप भी जीवन में किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास उस लक्ष्य को हासिल करने की वजह होनी चाहिए। यदि आपके पास कोई वजह नहीं होती है तो आप बीच में ही उस कार्य को करना छोड़ देते हैं लेकिन दशरथ मांझी के उस पहाड़ को तोड़ने के पीछे बहुत बड़ी वजह थी।
Short_Motivational_Story_in_Hindi_for_Students
Short Motivational Story in Hindi for Students
यदि आप भी ऐसी ही कोई वजह खोज निकालते हैं तो आपका सफल होना निश्चित होता है। Short Motivational Story in Hindi जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपके पास एक बड़ी वजह होनी चाहिए और कुछ बड़ी वजह के साथ सफलता को हासिल करने के लिए आपको मेहनत करना भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए कहा जाता है,
कि ” मेहनत का फल हमेशा मीठा ही होता है ” और यह बात पूरी तरह से सत्य है तो आगे इस KahaniShort Motivational Story in Hindi for Students” को पढ़कर के आपको जीवन में आगे बढ़ने का Motvation जरूर मिलेगा।
Short Motivational Story in Hindi

एक बार की बात है कि एक गांव में एक बहुत ही मेहनती किसान रहा करता था। उस किसान के पास अंगूर के कई खेत थे। जिसमें भरपूर मात्रा में अंगूर हुआ करते थे और वह किसान और अंगूर को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता था। कहने का मतलब था कि किसान एक बहुत ही सफल किसान होने के साथ-साथ सफल व्यापारी भी था।

उस किसान के तीन बेटे थे लेकिन उनमें से कोई भी किसान की मदद नहीं करता था और ना ही कमाता था। किसान जैसे-जैसे बुड्ढा होता चला गया तो उसको अपने बेटों के भविष्य की चिंता होने लग गई और 1 दिन किसान काफी ज्यादा बीमार हो गया और उसको पता लग गया था कि अब उसकी मृत्यु नजदीकी है,

Short_Motivational_Story_in_Hindi
Short Motivational Story in Hindi

तो उसने अपने तीनों बेटों को बुलाया और उनको कहा कि मेरी मृत्यु नजदीक आ गई है इससे पहले कि मैं तुम सभी को छोड़कर चला जाऊं, मैं तुमको एक रहस्य बताना चाहता हूं और किसान बोला कि अपने सभी खेतों के नीचे बहुत सारा खजाना छुपा हुआ है। मेरे मरने के बाद में तुम अपने खेतों से खजाने को ढूंढ लेना।

यह बात कहकर किसान दुनिया को अलविदा कह देता है। Short Motivational Story in Hindi में किसान के बेटे अब खेत के सभी हिस्सों की खुदाई करना शुरू कर देते हैं। लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिलता है। लेकिन खेत की खुदाई करने से उनको एक अच्छी फसल जरूर मिलती है. जिसके परिणाम स्वरूप उन तीनों बेटों को अच्छी कमाई होती है और कमाई करने के बाद उनको एहसास होता है कि हमारे पिताजी का क्या महत्व था।
Moral Of Story in Hindi
इस Hindi Kahani से हम सभी को यह सीख मिलती है कि जीवन में मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और हमको एक सीख ये मिलती है कि जब तक किसान के बेटों के पास में खेत को खोदने की कोई बडी वजह नहीं थी। तब तक उन्होंने खेत में जाकर मेहनत नहीं की।

लेकिन जब उनको पता लगा कि खेत के नीचे खजाना दबा हुआ है तो उनको उनके पास खेत को खोदने की एक वजह मिल गई और उन्होंने कुछ समय में ही सभी खेतों को खोद डाला। तो दोस्तों यदि आप अपने जीवन में एक बड़ी वजह तलाश कर लेते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको सफलता(Success) जरूर मिलती है।

Opinion :- 

आज हमने जाना है ” Short Motivational Story in Hindi for Students ” जिसमें हमने जाना है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या होता है। यदि आप जीवन में कामयाबी(Success) को हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास में एक वजह होनी चाहिए और उस वजह के साथ सफलता(Success) को हासिल करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

दोस्तों किसी भी सफलता(Success) को हासिल करने के लिए मेहनत सबसे जरूरी होती है। यदि आप मेहनत करते हैं तो आपको सफलता भी जरूर मिलती है। अगर आपको आज की हमारी Motivational Kahani ” Inspirational Stories for Student in Hindi ”  पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

 

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manish pratap singh
Manish pratap singh
10 months ago

Vastav mai vagah hi safalta prapt karane mai bhut mddgar hoti hai