शिकंजी का स्वाद
Shikanji Ka Swad:एक आश्रम में कुछ बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे थे । वहाँ पर एक लड़का भी आया था वह बहुत चुपचाप सा रहता था। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था इसलिए उसका कोई दोस्त भी नहीं था। वह हमेशा कुछ परेशान सा रहता था। उस पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
शिकंजी का स्वाद-Shikanji Ka Swad
एक दिन वह आश्रम में पढ़ रहा था। उसे गुमसुम बैठे देख कर उसके गुरू जी उसके पास आये और आश्रम (पढ़ाई) के बाद मिलने को कहा। पढ़ाई खत्म होते ही वह लड़का अपने गुरू के पास पहुंचा।
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
” गुरू जी उससे बोले मैं देखता हूँ कि तुम अक्सर बड़े गुमसुम और शांत बैठे रहते हो, ना तो किसी से बात करते हो और ना ही किसी चीज में रूचि दिखाते हो ! इसका क्या कारण है ?”
शिकंजी का स्वाद-Shikanji Ka Swad :-
गुरू जी ने शिकंजी Shikanji Ka Swad बनाते वक्त जानबूझ कर नमक (साधारण नमक)अधिक डाल दिया और चीनी की मात्रा कम ही रखी। शिकंजी Shikanji Ka Swad का एक घूँट पीते ही लड़के ने अजीब सा मुंह बना लिया। गुरू ने पुछा,
Readers choice –
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
” क्या हुआ , तुम्हे ये पसंद नहीं आया क्या ?” ” जी, वो इसमे नमक थोड़ा अधिक पड़ गया है”लड़का अपनी बात कह ही रहा था कि गुरू ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा, कोई बात नहीं मैं इसे फेंक देता हूँ, नमक अधिक हो गया.
अब ये शिकंजी Shikanji Ka Swadकिसी काम की नहीं …कह कर गुरू गिलास उठा ही रहे थे कि लड़का उन्हें रोकते हुए बोला, ” गुरू जी नमक थोड़ा सा अधिक हो गया है तो क्या, हम इस शिकंजी Shikanji Ka Swad थोड़ी और चीनी मिला दें तो ये बिलकुल ठीक हो जाएगा।
बिलकुल ठीक यही तो मैं तुमसे सुनना चाहता था….अब इस स्थिति को तुम अपनी ज़िंदगी से तुलना करो, शिकंजी में नमक का ज्यादा होना ज़िंदगी में हमारे साथ हुए बुरे अनुभव की तरह है…. और अब इस बात को समझो,
शिकंजी शिकंजी Shikanji Ka Swad का स्वाद ठीक करने के लिए हम उसमे से नमक नहीं निकाल सकते, इसी तरह हम अपने साथ हो चुकी दुखद घटनाओं को अपने जीवन से अलग नहीं कर सकते,
पर जिस तरह हम चीनी डाल कर शिकंजी का स्वाद ठीक कर सकते हैं उसी तरह पुरानी कड़वाहट मिटाने के लिए जिंदगी में भी अच्छे अनुभवों की मिठास घोलनी पड़ती हैशिकंजी Shikanji Ka Swad।
In Opanion:
दोस्तो यदि हम अपने भूत का ही रोना रोते रहोगे तो ना हमारा वर्तमान सही होगा और ना ही भविष्य उज्जवल हो पायेगा। आपको यह Shikanji Ka Swad, शिंकजी का स्वाद कैसी लगी कृप्या अपने कमेंट से अपने बहुमूल्य सुझाव,अनुभव बतायें.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।
Thanks Alka priyadarshni ji for your valubale comment, stay with us.
Very deep massage contain this story that how we forget our past painful memories.
Thanks a lot s.k.verma ji
Thanks Mr.Unknown ji stay with us
Very useful motivational story
Thanks
Very nice
Nice story