Home MOTIVATIONAL SPEECH FOR STUDENTS खुद से पढ़ाई करने के 7 रामबाण तरीके | Self Study...

खुद से पढ़ाई करने के 7 रामबाण तरीके | Self Study Kaise Kare | Self Study Tips in Hindi Best 7 | Study Tips For Exams

Self-Study-Kaise-Kare

Contents show
2 और बाकी के Student Average बनकर ही रह जाते हैं तो जब हमने इस सवाल के जवाब को जानने की कोशिश की तो हमको पता चला कि Self Study की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योकि जो Student Self Study करते हैं वो Student Exam के अंदर टॉप करते हैं और जो Student Self study नहीं करते हैं वे Student Average Student की श्रेणी में ही रहते हैं।
2.4 और उन सभी बातों के बारे में आगे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। यदि आप इन बातों को नहीं अपनाते हैं तो आप Self study नहीं करते हैं तो आइए जानते हैं ” Self Study Tips in Hindi ” के 7 जादुई तरीके।

 Self Study Kaise Kare | खुद से पढ़ाई करने के 7 रामबाण तरीके

Self Study Tips in Hindi | हर Student की इच्छा होती है कि वो Exam के अंदर Top करें और हर Subject के अंदर अच्छे मार्क्स लेकर आए लेकिन सिर्फ 10% ही ऐसे Student होते हैं जो Exam के अंदर Top करते हैं बाकी के 90% Student Average Student बनकर ही रह जाते हैं तो ऐसा इन Students में क्या फर्क होता है कि सिर्फ कुछ Student ही Exam में Top कर जाते हैं, study tips for students

और बाकी के Student Average बनकर ही रह जाते हैं तो जब हमने इस सवाल के जवाब को जानने की कोशिश की तो हमको पता चला कि Self Study की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योकि जो Student Self Study करते हैं वो Student Exam के अंदर टॉप करते हैं और जो Student Self study नहीं करते हैं वे Student Average Student की श्रेणी में ही रहते हैं।

Self Study Kaise Kare

यदि आप एक Student है तो यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप Topper बनना चाहते हैं या एक Average Student बनना चाहते हैं और यदि आप Topper Student की गिनती में आना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि Topper Student की गिनती में आने के लिए आपको सबसे पहले Self study पर फोकस करना होगा और आप एक Student के तौर पर Study Tips For Exams / Self Study Kaise Kare In Hindi ? के सीक्रेट को समझना होगा । 

इसके लिए हम आपके लिए Self Study Tips in Hindi के 7 Best तरीके लेकर आए हैं, जिनको अपनाकर आप ना सिर्फ अच्छे मार्क्स लेकर आ सकते हैं बल्कि Exam में टॉप भी कर सकते हैं तो इन 7 Best Self Study Secret को जानने के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

        सेल्फ स्टडी कैसे करें?

Self Study Tips in Hindi के 7 Best तरीके  

बहुत से Students को लगता है कि सिर्फ घर पर बैठकर Study करना ही Self study कहलाता है लेकिन ऐसा नहीं है सिर्फ खुद से Study करने का मतलब ही Self study नहीं होता है बल्कि सेल्फ स्टडी करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है,

Self-Study-Kaise-Kare

और उन सभी बातों के बारे में आगे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। यदि आप इन बातों को नहीं अपनाते हैं तो आप Self study नहीं करते हैं तो आइए जानते हैं ” Self Study Tips in Hindi ” के 7 जादुई तरीके। 

1)- Study करने का Goal निर्धारित करें –

Self Study Tips in Hindi के पहले नियमानुसार जब भी आप Study करते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी एक Goal निर्धारित करना होता है। यदि आप बिना Goal किए Study करते हैं तो आपकी Study व्यर्थ होती है क्योंकि आपको पता ही नहीं होता है,

कि आपको किस Subject को कितना समय देना है।और कब तक Study करनी है और सबसे जरूरी होता है कि आप Study कर के आखिर में क्या हासिल करना चाहते हैं, आपके जीवन का Goal क्या है? इस तरह से आप सोचते हैं,

Self Study Tips in Hindi

तो आप अपने आप ही Study करने लग जाते हैं और जब तक आपको अपना Goal स्पष्ट नहीं होता है, तब तक आप इधर उधर ही भटकते रहते हैं और आप कभी भी पूरे फोकस के साथ Study नहीं कर पाते है, इसलिए सबसे पहले अपने लिए एक Goal निर्धारित करें।

2)- पढ़ने की Planning करे –

कहा जाता है कि बिना योजना के सफलता प्राप्त करना असंभव होता है यानी कि जब तक आप किसी भी काम को पूरी योजना के साथ नहीं करते हैं, तब तक उसके अंदर सफल होना काफी कठिन होता है जैसे कि आप एक आम का पौधा उगाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है की आम का बीज कैसा होता है,

तो आप शुरुआत के अंदर ही असफल हो जाते हैं लेकिन यदि आप आम के बीज को उगाते हैं और पूरी प्लानिंग के साथ उसकी देखरेख करते हैं तो कुछ साल बाद आपको उस आम के पेड़ से आम मिलने लगते हैं। ठीक उसी तरह से जब आप अपनी Study की प्लानिंग बनाते हैं और उस प्लानिंग के अनुसार ही Study करते हैं तो 1 दिन परिणाम आपके पक्ष में होते हैं।

3)- पढ़ना शुरू करें –

बहुत से Student ऐसे होते हैं जो अपनी Study को कल पर डालते रहते हैं और कहते रहते हैं कि आज नहीं कल पढ़ेंगे और आपने अपने आसपास में ऐसे विद्यार्थियों को जरूर देखा होगा जो इस तरह से अपनी Study को कल पर डालते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे विद्यार्थी कभी भी Study की शुरुआत नहीं करते हैं ,

लेकिन यदि आप Exam के अंदर Top करना चाहते हैं तो उसके लिए अपनी Study आज से ही शुरू करें। शुरुआत के अंदर अधिक न पढ़कर थोड़ा-थोड़ा पढ़ें। जब आप ऐसा करते हैं तो आप धीरे-धीरे अपनी Study की समय अवधि को बढ़ा पाते है।

4)- हर Subject के Notes तैयार करें –

जब भी Best Self Study Tips in Hindi की बात आती है तो तो अक्सर अध्यापकों के द्वारा यह सलाह दी जाती है कि आप जो भी Study करते हैं, उससे रिलेटेड आपको Notes तैयार करने चाहिए। जब आप अपनी सभी Subject के Notes तैयार कर लेते हैं,

तो आपको पढ़ने में आसानी होती है और आप सरलता के साथ में पढ़ा हुआ,लंबे समय तक याद रख पाते हैं और जब भी आपको किसी भी Topic से रिलेटेड कोई भी जानकारी लेनी होती है तो आप तुरंत Notes के अंदर उस Topic से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,

लेकिन यदि आपके पास Notes नहीं होते हैं तो आप ना तो किसी Topic को सही ढंग से याद रख पाते हैं और ना ही किसी भी Subject की जानकारी रख पाते है इसलिए सबसे पहले अपने सभी Subject के Notes तैयार करें।

5)- Online Study करें –

जब भी आप Self Study Tips in Hindi की बात करते हैं तो आप को पढ़ाने के लिए आपके आसपास में कोई अध्यापक नहीं होता है लेकिन आज के समय में सबसे बड़ा अध्यापक इंटरनेट है, जिसकी मदद से आप किसी भी सवाल के जवाब को,

Self Study Kaise Kare

सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर ही जान सकते हैं। यदि आपको किसी भी Subject के अंदर और किसी भी सवाल के अंदर किसी प्रकार की समस्या आ रही है,तो आप गूगल के माध्यम से या फिर YouTube के माध्यम से उस सवाल के जवाब को आसानी से जान सकते हैं।

यदि हम बात करें तो YouTube पर बड़े-बड़े अध्यापकों के चैनल हैं जो हर Subject पढ़ाते हैं तो आप उन Subject के बारे में YouTube से पढ़ सकते हैं और साथ ही साथ उन सभी के Notes तैयार कर सकते हैं।

6)- Study करते समय मोबाइल फोन से दूर रहें –

आपने अपने आसपास में ज्यादातर Student को देखा होगा कि जब भी वे Study करते हैं तो Study कम करते हैं, ज्यादातर मोबाइल के ऊपर टाइम पास करते रहते हैं क्या आप ऐसे में Self study कर सकते हैं।

Self study का मतलब होता है कि आप खुद से Study कर रहे हैं और जब आप Study करते समय मोबाइल फोन के ऊपर टाइम पास करते रहते हैं, अपने Subject से रिलेटेड मोबाइल पर कुछ भी नहीं देखते हैं तो आप कभी भी Self study नहीं कर सकते हैं।

Self Study करने के लिए आप जितनी देर के लिए भी Study करते हैं, उतनी देर के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से दूर रहना चाहिए और जब आपको मोबाइल फोन की जरूरत हो सिर्फ उसी समय पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।

यदि आप ऐसा करते हैं तो कुछ समय बाद ही आप देखेंगे कि आपके पढ़ने की Quality के अंदर काफी ज्यादा सुधार होता चला जाता है।

7)- खुद का अवलोकन करते रहे –

Self Study Tips के अंदर Self Study करने की सबसे बेहतरीन Tips में से एक है क्योंकि जब भी आप Self Study करते हैं तो उस समय पर सबसे जरूरी होता है,

“खुद का अवलोकन करना” यदि आप समय पर खुद का अवलोकन (Overview)  करते चले जाते हैं तो आपके पढ़ने की Quality बढ़ती चली जाती है, आपको खुद के अंदर कमियां नजर आने लग जाती है, आपको पता लग जाता है कि आप किस Subject के अंदर कमजोर है,

Self study kaise kare in hindi

और कौन सा Subject आपके लिए बेहतर है क्योंकि जब भी आप पढ़ाई करते हैं तो आपको लगता है कि आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, आपको सब कुछ आता है लेकिन जब आप खुद का अवलोकन करते हैं, तब आपको पता लगता है कि आप किस जगह पर गलत है। इसलिए हर Subject का समय समय पर अवलोकन करते रहे।

निष्कर्ष(Conclusion)-

आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ ” Self Study Kaise Kare / Self Study Tips in Hindi / Study Tips For Students” शेयर की है, जिसकी मदद से आप जान गए होंगे कि आप घर बैठकर कैसे Self Study कर सकते हैं और साथ ही साथ इस लेख के अंदर हमने 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है,

जिनको अपनाकर आप आसानी से घर बैठकर Self study कर सकते हैं।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब आप सेल्फ स्टडी करते हैं तो शुरुआत के अंदर आपको काफी कठिनाई होती है लेकिन जब आप ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो Self Study करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है।

आशा करते हैं कि इस लेख ” self study kaise kare in hindi ” की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद।
 

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2024

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी