स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-Sawasth rahne ka upay -swasth rehne ka niyam best tips

Sawasth-rahne-ka-upay
Sawasth rahne ka upay

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय 

Sawasth rahne ka upay:दोस्तो स्वागत हे अपका अपनेे ब्लॉग पॉजिटिव बातें पर, आज हम प्राचीन समय में समय-समय ऋष‍ि-मुनियों द्धारा स्वस्थ रहने के लिये बहुत सी बातें,उपाय बतायें है। प्राचीन समय से विभिन्‍न ऋषि मुनियों ,धर्मावांलबियों , गुरूओं ने  मानव जीवन के स्वस्थ (swasth rehne ka niyam)रहने के ऊपर बहुत सा प्रकाश डाला है,

Sawasth-rahne-ka-upay
Sawasth rahne ka upay

उनके ज्ञान का सार यह  है कि मानव जीवन बहुत ही उत्‍तम और ईश्‍वर का दिया बहुमूल्‍य उपहार है। ऋषि-मुनियों ने  भी  इस बात को  स्‍वीकार किया है,कि स्‍वस्‍थ तन में स्‍वस्‍थ मन और स्‍वस्‍थ मन से स्‍वस्‍थ तन निवास होता है. इसलियें सकारात्‍मक पॉजिटव जिंदगी के लिए ये नियम(Sawasth rahne ka upay)हमारे लिये बहुत आवश्‍यक है। अलबत्ता ज्ञान के अभाव में  अथवा जानकारी के  अभाव में मनुष्‍य इस जीवन से खिलवाड करता रहता है।

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-Sawasth rahne ka upay

दोस्‍तो इस बात को हम बात को हम सभी अच्‍छी तरह जानते है कि जब आप बीमार,रोगग्रस्‍त्र है,तो इसके इलाज में मतलब स्वस्थ रह्ने के लिये काफी धन खर्च होता है, परिवारजन मरीज का इलाज कराते-कराते अपनी जमापूंजी और बाहरी उधारी से बिल्कुल टूट जाते है, बहुत से बहुसंख्‍यक गरीब लोग छोटी-छोटी मामूली बीमारी के इलाज के अभाव में  दम  तोड़ देते है।
 

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-Sawasth rahne ka upay

Sawasth-rahne-ka-upay
Sawasth rahne ka upay
 
इन सब बातों को ध्‍यान में में रखतें हुए,प्रचीन समय से विभिन्‍न विद्धानों शरीर को स्वस्थ रखने के लिये ने उचित आहार-विहार,व्रत-उपवास का विधान किया(Sawasth rahne ka upay) तथा खाघ-वस्‍तुओं के  इस्‍तेमाल और अखाघ वस्‍तुओं से परहेज के लिए सजग किया है जिससे हम अपने शरीर को स्वस्थ रख् सकें ये उपाय हमारे जीवन के मील के पत्थर साबित होते है।

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-Sawasth rahne ka upay

क्‍योंकि हम सभी जानते है कि उम्र के हिसाब से सभी लोगों के शरीर का Metabolism अलग-अलग  होता है,

  • जवान लड़के-लड़की कुछ भी खा पी ले सब अच्‍छे से  हाजम हो जांएगा है.
  • वही उम्रदराज व्‍यक्ति थोडा सा भी खा ले तो गैस,बदहजमी आदि न जाने क्‍या-क्‍या  समस्‍या उत्‍पन्‍न हो जाती है.
  • इसलिये श्रीमदभगवत  गीता में भगवान  श्रीकष्‍ण ने  भी सात्विक, तामसी और राजस वस्‍तुओं का वर्गीकरण किया गया है।
  • ये शरीर जिसे भगवान ने बनाया है इसके बारे में भी कहा  जाता है कि इसमें भगवान निवास करते है.
  •  भगवान रूपी आत्‍मा  के निकल जाने के बाद ये शरीर मिटटी रह जाता है,
  • इसलिय हमे अपने शरीर को स्वस्थ रखकर भगवान को खुश रख सकते है। शरीर को स्वस्थ रखने में ये उपाय लाभकारी होते है.

 

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-Sawasth rahne ka upay

आध्‍यात्मिक जीवन में यह माना जाता है कि शरीर में प्रभु का वास होता है।

Sawasth-rahne-ka-upay
Sawasth rahne ka upay
  • बडे-बडे पदों पर बैठे लोगों की एवं उनके घर की सुरक्षा की जाती है,और उसे नुकसान पहूंचाने वाले को सजा दी जाती है।
  • उसी प्रकार प्रभु के इस निवास स्‍थल (health) के साथ खिलवाड़ करने,अखाघ-वस्‍तु का सेवन करने और एवं इसे किसी स्‍तर पर कष्‍ट पहुंचानें से भगवान इसका परिणाम हमे दे देते है।
  • इसलिए ईश्‍वर,अल्‍लह,भगवान के बनाये इस मानव रू

    पी शरीर (शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय )की रक्षा के लिए बताई गई वस्‍तुओं का सेवन करना एवं मन पर आघात पहुंचाने वाले नकारात्‍मक वातावरण से बचना चाहियें।

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-swasth rehne ka niyam

बहुत सारे लोग तामसिक खाघ-वस्‍तुओं का सेवन करते हैं तो वे यह नहीं सोचते कि वे प्रभु के घर को प्रदूषित कर रहे हैं।

  • जिस प्रकार कूड़ेंदान से दुर्गध आती है.
  • उसी प्रकार शरीर से रोग रूपी बीमारी की दुर्गंध एक न एक दिन जरूर उठेगी।
  • इसलिये हमारे पुर्वजो ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिये ऋषियों ने जीवेम शरदशतं अर्थात एकसौ वर्षो के जीवन का प्राप्‍त करने का जो  उसका वर्णन किया है,उसका पालन जीवन के प्रारंभ से किया जाना चाहियें.

स्‍वस्‍थ रहने के उपाय-swasth rehne ka niyam

तो हर मनुष्‍य और उसकी आने वाली पीढ़ी भी दीर्घआयु होगी। इसलियेक्‍योंकि शिशु  के जन्‍म से बहुत पहले बहुत सारी बीमारी गर्भ में ही दबोच लेती है और जन्‍म के बाद मौका पाकर अपना असर दिखाती है। अत इस बहुमूल्‍य मानव शरीर की रक्षा के लिए खान-पान,रहन-सहन और सोच-विचार धर्माचार्यों द्धारा बताए गए उपायों से किये जाने चाहियें।  
ऋषि-मुनियों के द्धारा बताई गयी बातों को ध्यान में रखकर हम अपने शरीर को स्वास्थ बनाये रख सकते है.मुझे पूर्ण विश्वास है,कि आपके लिए ये लेख उपयोगी साबित होगा, आपके सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Post, Inspitaional Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

 

Best Quotes:

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

 

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments