ज‍िदंगी मे सही न‍िर्णय कैसे लें । sahi nirnay kaise le best 12 way । Right decision in life । Right decision and good decision

Right-decision-in-life.j
Right-decision-in-life.j
Contents show

ज‍िदंगी मे सही न‍िर्णय कैसे लें । sahi nirnay kaise le best 12 way

दोस्तों नमस्कार, आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि ‘अब पछताऐ होत क्‍या जब चिड़िया चुग गई खेत , मतलब बाद में पछताने से क्‍या फायदा,  यानि की जब चिड़िया खेत से दाना चुग ही ले गई, तो बाद में पछता कर क्या होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते। जिसके चलते हमें कई बार बाद में बहुत पछताना पड़ता है। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में बताएंगे कि जीवन में sahi nirnay kaise le,

sahi-nirnay-kaise-le
sahi nirnay kaise le

साथ ही वो मंत्र भी बताएंगे कि कैसे आप Right decision in life को आसानी से ले सकते हैं। ताकि गलती की संभावना बहुत कम ही रहे। आगे आपको बताएंगे कि Right decision and good decision लेने के आपके जीवन में क्या फायदे हो सकते हैं। जिनसे आपका जीवन बदल सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं How to take right good decision for life in Hindi की अपनी पोस्ट को।

1- सही समय पर लें सही निर्णय । sahi nirnay kaise le

कोई भी काम यदि समय पर हो जाए तो उसका महत्व अलग ही रहता है। लेकिन यदि वही काम समय के बाद हो तो उसका महत्व कहीं कम रह जाता है। इसीलिए हम आपसे कह रहे हैं कि सही समय पर ही सही निर्णय लेना चाहिए। ताकि उस काम का लाभ आप सही समय पर उठा सकें। जो कि बेहद फायदेमंद रहता है।

   इसमें आप Right decision in life को लेने से पहले देखिए कि आखिर आपके काम का सही समय कब आने वाला है। यदि आप अपने सही समय की पहचान कर लेते हो, तो आपको निर्णय कब लेना इसकी जानकारी रहेगी। इसलिए Right decision in life के लिए समय की पहचान होना बेहद जरूरी है। वरना आप हमेशा गलत समय पर गलत निर्णय लेंगे

2- सही निर्णय के लिए समय की कीमत को पहचानें । sahi nirnay kaise le

 यदि आप How to take right good decision for life in Hindi को समझना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है कि आप समय की कीमत को पहचानें। यदि आप समय को इस तरह देखते हैं कि आज नहीं तो कल कर लेंगे, तो यकीन मानिए आप कभी भी जीवन में सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाएंगे। क्योंकि आपको समय के महत्व का ही नहीं पता। साथ ही जो लोग समय के महत्व को नहीं समझते उन्हें जीवन के हर मोड़ पर नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए समय की हमेशा कद्र करें।

3- हालात की गंभीरता को समझे । sahi nirnay kaise le

सही निर्णय लेने के लिए हमें हालात की गंभीरता को भी समझना चाहिए। यदि हम हालात की गंभीरता को अच्छे से समझते हैं, तो हमारा निर्णय कभी भी गलत नहीं होगा। हालात की गंभीरता को आइए आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। ताकि आप समझ सकें कि Right decision kaise le

 sahi-nirnay-kaise-le
sahi nirnay kaise le

 उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके घर का कोई सदस्य बीमारा है। लेकिन आधी रात को उसकी तबियत ज्यादा खराब हो जाती है, ऐसे में हालात की गंभीरता को समझना इस समय बेहद जरूरी हो जाता है। यदि आप गंभीरता को समझते हैं, तो संभव है तुरंत आप उसे आधी रात को ही अस्पताल ले जाएंगे। लेकिन यदि आप हालात की गंभीरता को नहीं समझते तो सुबह होने का इंतजार करेंगे। लेकिन तब तक संभव है कि मरीज की तबियत और ज्यादा भी खराब हो जाए।

4- आलस्य का त्याग कीजिए । sahi nirnay kaise le

यदि आप आलसी जीवन जीने के आदि हैं, तो भी आप कभी सही समय पर सही निर्णय नहीं ले सकते। क्योंकि आलस्य कभी भी इंसान को आगे नहीं बढ़ने देता। यदि आलस्य शरीर पर हावी रहेगा तो शरीर कभी भी कष्ठ नहीं झेलना चाहेगा। वो आपके मन मास्तिष्क इस तरह हावी हो जाएगा कि आप कभी भी कोई निर्णय ले ही नहीं पाएंगे। सिवाय बहाने बनाने के। इसलिए यदि आप भी आलस्य का शिकार हैं, तो जरूरत इस बात की है कि आलस्य का त्याग कर शरीर को कष्ठ के लिए तैयार करें। Right decision and good decision लेने में आलस्य सबसे बड़ी बाधा बनने का काम करता है।

5- हकीकत से परिचित हों । Right decision in life

कई बार बिना पूरी बात जानें ही कोई निर्णय ले लेते हैं, ऐसे में जह हमें पूरी बात का पता चलता हैं, तो आभास होता है कि पिछला निर्णय गलत ले लिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ऐसे में यदि आपकी भी यही आदत है कि जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ले लेते हैं, तो इसे बदल लें।

   इस आदत को बदलने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन धीरे धीरे बदलाव दिखाई देने लगता है। इस बदलाव के लिए आप सबसे पहले धैर्य रखना सीखें। किसी भी काम को लेकर इतने उत्साहित ना हों कि सबकुछ तभी कर डालें। हमेशा पहले काम को ध्यान से सुनें फिर उसपर विचार विमर्श करें। सभी की राय के बाद अपना मत बनाएं ताकि आप जो निर्णय लें वो किसी जल्दबाजी में ना लिया गया हो।

6- पुराने अनुभवों से सीख लें । Right decision in life

हर किसी के पास जीवन में अपना अनुभव होता है। हमारे बहुत से सारे अनुभव खराब होते हैं, तो बहुत सारे अनुभव अच्छे। लेकिन इसी अनुभव की बदौलत आगे चलकर हम एक परिपक्व व्यक्ति बन पाते हैं। जो कि एक सभ्य समाज के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए जब भी कभी कोई बड़ा निर्णय लेने की बात आए।

हमेशा अपने पुराने अनुभव को याद करें। यदि उस काम से जुड़ा आपके पास कोई पुराना अनुभव है तो सबसे पहले देखें कि उस समय आपने कौनसी गलतियां की थी। ताकि दोबारा से उसका दोहराव ना हो सके। इसके बाद आप सोच सकते हैं कि अब आपको कैसा निर्णय लेना हो। जो आपके हित में होने वाला हो।

7-  आपके निर्णय से किसी को नुकसान ना पहुंचे। Right decision in life

एक सही निर्णय सिर्फ वही नहीं होता जो आपके फायदे के लिए हो। सही निर्णय उसे कहा जाता है जो आपके फायदे का तो हो ही साथ ही उससे किसी का नुकसान ना होता हो। यदि आपके निर्णय से किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी होती है, तो भी आपका निर्णय सही निर्णय नहीं कहा जा सकता।

Right-decision-kaise-le
Right decision kaise le

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके घर शादी का कार्यक्रम है। लोग खूब खुश हैं, ढोल नगाड़े की थाप पर सभी नाच रहे हैं। लेकिन अचानक खबर आती है कि आपके पड़ोसी के घर किसी की मौत हो गई। ऐसे में सही निर्णय के तहत ही आपने ढोल नगाडे और नाच गाने की व्यवस्था की थी। परन्तु यदि आपके शौर शराबे से पड़ोसी का मन आहत होता है, तो आपका निर्णय बिल्कुल भी सही नहीं कहा जा सकता।

8- निर्णय में भावनाओं को जगह ना दें । Right decision and good decision

जब भी आप किसी तरह का कोई निर्णय लेते हमेशा ध्यान रखें कि वो निर्णय तथ्यों के आधार पर लिया गया हो, ना कि भावनाओं के आधार पर। यदि आप किसी भी निर्णय को किसी के दबाव में या किसी को खुश करने के लिए लेते हैं, तो आप उससे ज्यादा दिन खुश नहीं रह सकते।

     ऐसा कई बार संयुक्त परिवारों में होता है। जब कभी हमारे बारहंवी के नतीजे आते हैं, तो हम हमेशा पूरे परिवार की राय लेते हैं। राय के साथ बहुत से लोग हम पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना देते हैं कि आप आगे चलकर इसी कोर्स को करोगे। जो कि कई बार हमारे लिए गलत साबित हो जाता है। जिसकी कीमत हमें पूरे जीवन भर चुकानी पड़ती है। इसलिए कभी भी हमें कोई निर्णय केवल भावनाओं में आकर नहीं लेना चाहिए।

9- निर्णय में सही प्लानिंग भी जरूर बनाएं ।  Right decision and good decision

किसी भी निर्णय को लेना भर काफी नहीं होता। निर्णय का पता तब चलता है जब हम उसकी प्लानिंग बनाने बैठते हैं। क्योंकि हमारे एक निर्णय पर हमें उसी रास्ते पर सालों साल चलना पडता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि एक स्पष्ठ और दूरदर्शी प्लानिंग हो। जिसके सहारे हम आगे बढ़ सकते हों।

     प्लानिंग में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप जो कर रहे हैं उसे करने की आप योग्यता रखते हैं। यदि आप वाकई योग्यता रखते हैं, तो उसी हिसाब से प्लानिंग बनाएं। प्लानिंग के दौरान आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हमेशा छोटे छोटे प्लान बनाएं जिसे लगातार हासिल किया जा सके। बडे प्लान हमें शुरूआत में प्रभावित तो जूरूर करते हैं लेकिन कभी वो आगे चलकर कामयाब नहीं होते।

10- निर्णय में लाभ और हानि भी जरूर देखें ।  Right decision and good decision

किसी भी निर्णय को लेने में लाभ हानि का विशेष महत्व होता है। यदि हमारा लिया गया निर्णय लाभ की तरफ अग्रसर है, तो यकीन्न हमारा उत्साह बढ़ेगा। लेकिन यदि हमारे निर्णय से नुकसान हो रहा है, तो उससे हमारा उत्साह कम होगा। जिसका असर हमें आगामी दिनों में दिखाई पडेगा। इसलिए निर्णय लेते समय हमेशा लाभ और हानि का गणित भी जरूर लगाएं। साथ ही यदि आपके निर्णय से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है, तो ऐसे निर्णय बिल्कुल ना लें।

11- समय का ध्यान अवश्य रखें । sahi nirnay kaise le

वैसे तो निर्णय में लोग समझते हैं कि समय का कोई महत्व नहीं होता। लेकिन किसी भी निर्णय को समय प्रभावित जरूर करता है। ऐसै में आप हमेशा कोशिश करें कि जो भी निर्णय लेने जा रहे हैं, इस बात को भी एक बार अवश्य देख लें कि क्या समय उसके अनुकूल है।

Right-decision-and-good-decision
Right decision and good decision

उदाहरण के तौर पर कभी भी हमें बरसात के मौसम में घूमने जाने की प्लानिंग नहीं करनी चाहिए। कभी भी ऐसी प्लानिंग नहीं करनी चाहिए। जिसको करने की हमारे अंदर अब क्षमता ना रही हो।

12- किस्मत के भरोसे कोई भी निर्णय ना लें । Right decision kaise le

बहुत से लोग अपनी किस्मत के भरोसे कोई भी निर्णय ले लेते हैं। ये सोचकर कि जो भी होगा देखा जाएगा। ऐसा निर्णय आपके लिए बेहद ही घातक सिद्ध हो सकता है। किसी भी निर्णय में आप ये जरूर सोच सकते हो कि यदि आपकी किस्मत साथ रही तो नतीजा भी अच्छा ही रहेगा। लेकिन कभी भी केवल किस्मत के भरोसे कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए।

     साथ ही कोई भी निर्णय लेने से पहले आप आर्थिक स्थिति का भी अच्छे से अनुमान लगा लें। ऐसा कभी भी नहीं होना चाहिए कि आपने जो निर्णय लिया हो, वो आगे चलकर पैसों के अभाव में गलत साबित हो जाए। इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप जो निर्णय लेने जा रहे हैं, हमेशा उस पर काम करने से पहले उस क्षेत्र से जुडे लोगों से एक बार चर्चा अवश्य कर लें। ताकि आपको उस निर्णय को सफल बनाने में लगने वाले आर्थिक खर्च का अंदाजा हो जाए।

Opanion:-

Right decision kaise le हमारी इस पोस्ट से हमें आशा है कि आपको जरूर मदद मिली होगी। हमारा जीवन कैसा होगा इसके लिए जरूरी है कि हम अपने जीवन में Good decision in life को जरूर अपनाएं। Right decision and good decision से ही हमारा आगे का जीवन निर्भर करता है कि आप जीवन में कितने आगे तक जाओगे। एक सही निर्णय आपके जीवन को नई दिशा तो देता ही है, साथ ही आप समाज में एक खुद को एक उदाहरण के रूप में भी प्रस्तुत कर सकते हो। इसलिए हमेशा जीवन में Right decision and good decision जरूर लें।

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments