सफलता के 6 Best मंत्र-Safalta ke six mantra-safalta ke niyam

safalta-ke-six-mantra
safalta-ke-six-mantra
Contents show

सफलता के 6 Best मंत्र

Safalta ke six mantra: इस Amazing Post में आपको पता चलेगा क‍ि safalta ke sutra, safalta ke niyam, इन Tips, तरीको को अपनकार सफलता प्राप्‍त की जा सकती है, इसके ल‍िये इरादें नही तरीके बदलने चाहिये. परतु हम एक काम को करते हुये इतने आरामदायक हो जाते हैं,क‍ि सफलता को प्राप्‍त करने के ल‍िये तरीके ही नही बदलतेऔर असफलता हाथ लगती है.                         

सफलता के छह मंत्र-Safalta ke six mantra

नमस्‍कार कैसे है आप सभी, मुझे उम्‍मीद है  आप सभी बहुत अच्‍छे  होगे और अगर  किसी के  साथ  कोई  समस्‍या चल  रही  है, तो दोस्‍तो उसका भी  समाधान धीरे-धीरे हो जायेगा, क्‍योकि हम  सभी  बहुत अच्‍छी  तरह  से जानते है  कि  समय परिवर्तनशील है.
और कोई भी  चीज स्‍थायी नही है.
इसलिये जो  बाते आपके कंट्रोल में  नही  है, उस पर एनर्जी Energy खर्च  करने से कोई फायदा नही ।
दोस्‍तो  हम  सब  लोग अपनी दिनचर्या में  अपने आस-पास देखते है  कि  कोई  व्‍यक्ति बड़ा सफल (धनवान) और कोई असफल (गरीब) होता है, आखिर Safalta ke six mantra क्‍या है, safalta ke sutra क्‍या है,जिसके कारण है, जिसके कारण बहुसंख्‍यक में लोग असफल रह  जाते है और कुछ  थोडें बहुत लोग सफलता के  नये-नये कीर्तिमान स्‍थापित करते है।

सफलता के 6 Best मंत्र-safalta ke niyam

* एक आदमी तो अपने परिवार के  लिये दो वक्‍त को  खाने की व्‍यवस्‍था नही कर पाता वही  दूसरी और  दूसरा और  सफल वयक्ति अपने परिवार के  लिए इतनी संपत्ति को अर्जन Earn कर लेता है  कि  उसकी कई  पीढि़यॉं बिना कुछ काम किए  आराम से जीवन यापन कर सकती है,
safalta-ke-niyam
safalta ke niyam

* एक गरीब वयक्ति को सोने के लिए छत भी नही वही, दूसरी और सफल व्‍यक्ति के लिए बडा महल …..

* एक गरीब व्‍यक्ति भूखा मर  जाता है,वही दूसरी और सफल (अमीर) व्‍यक्ति अपना सर्वश्रेष्‍ठ जीवन-      यापन करता है।

* क्‍या कारण जो जिससे सफल  लोग निरंतर उत्‍साहितरहते है, और कौन  सी ताकत उन्‍हे आगे बढ़ने के    लिऐ  प्रेरित करती  रहती है।

दोस्‍तो ,दुनिया में जितने भी सफल लोग होते हैं उनके सबके अपने-अपने नियम है,कई बार सभी सफल लोगों में ये नियम common होते है, व‍िशेषज्ञ सफलता प्राप्त करने के ल‍िये Safalta ke कुछ six मूलमंत्र mantra बताते है.

अब तक हमने अपने माता-पिता,या बडे बुर्जुगों से सुना है, कि सुबह उठने वाले व्‍यक्ति अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करते है,उसको safalta ke six mantra या safalta ke sutra मालूम हो जाते है.

लेकिन जैसे सुबह उठने के फायदे है उसी तरह सफल होने के लिए रात की Planning करनी चाहिये,हम आपको बताते हैं दुनिया के कामयाब लोग सोने से पहले क्या-क्या करते हैं. जिंदगी मे सफल होने के लियें Safalta ke six mantra की जानकारी होना जरूरी है। 
1. नियमित पढ़ाई- safalta ke niyam

सोने से पहले एक घंटा पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी और फायदेमंद है. आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि जितने भी सफल लोग  होते है,वो सभी रात को  सोने से पहले एक घंटा किताब BooK पढ़ते हैं.ये किताबे आपके Interest  से किसी भी टॉपिक (Topic) से सबंधित हो सकती है,क्‍योकि सर्वे (serve)  में माना  गया  है.

safalta-ke-niyam
safalta ke niyam

कि किताबे पढ़ने से  हमारा दिमाग दिन-भर की भाग-दौड ,तनाव, थकान से मुक्‍त हो जाता है। ये Safalta ke six mantra, safalta ke sutra हमे ज‍िदंगी में आगे बढ़़नेे मे मदद करेगा। किताब  पढ़ने से  हमारा दिमाग एक समय में  केवल पढ़ाई पर  केद्रित रहता है.

सफलता के 6 Best मंत्र-safalta ke niyam

जिससे हम वर्तमान अवस्‍था में रहते है और  वर्तमान अवस्‍था ही  में हम खुशीप्राप्‍त कर सकते है। एक शोध के मुताबिक किताब पढ़ना एक एक अच्छी दिमागी कसरत हो सकती है और ऐसा करने परा दिमाग का तीव्र विकासहोता है। इस आदत को अपनाकर आप न‍िश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते है। 

2. घूमना (Walk):-

शाम के समय अवश्‍य  घूमना चाहिये, माना आप  बहुत व्यस्त हैं और आप सुबह अपने लिए टहलने का समय  भी नहीं मिल पाता. तो इसमें चिंताकरने की जरूरत नहीं है.
आप रात के समय भी टहल सकती हैं. जरूरी नहीं है कि बहुत ज्यादा टहला जाए. घर में आसपास ही हल्के कदमों से भी घूमा जा सकता है। Safalta ke इन six Mantra को अपनाकर आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। 
safalta-ke-sutra
safalta ke sutra


*बफर की सीईओ जो कि बहुत ही व्यस्त रहती हैं लेकिन वो रात के समय टहलने का समय निकालती ही हैं. इस तरह से तनाव तो कम हो हीजाता है दिमाग की रचनात्मक भी बनी रहती है. इस समय कम से कम काम के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

सफलता के छह मंत्र-Safalta ke six mantra

3. मोबाइल से दूरी (Avoide Mobile):
दिन  भर के  काम के बाद आप थक जाते हैं. तो इस समय में टाइम-पास के लिये मोबाइल में फेसबुक,व्‍हाटसएप,या ऑनलाइन चैटिंग करते समयआपको बहुत आराम महसूस  होता होगा.
पर जनाब ऐसा  नही है,मोबाइल एक निश्चित समय से ज्‍यादा आपके लिए परेशानी बन सकता है,
क्‍योकि इससे निकलने वाली रेडिऐशन (Electromagnetic radiation)हमारे नर्वस सिस्‍टम को  प्रभावित करती हैहमारी ऑखों की Natural Moisture  खत्‍म हो जाती है, और  हमें नीद न आने की परेशानी  प्रांरभ हो जाती है,
चाहे आप  ऐसा  प्रयोग करके  देखिऐगा। इस प्रकार इस नियम को अपनाने से आप अनजाने में ही Safalta ke six mantra,safatla ke sutra के मंत्र को आत्मसात कर लेगें, फलस्वरूप आप सफलता प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर होने लगेगेेे।  

सफलता के 6 Best मंत्र-safalta ke sutra

रात को नीदं के  बीच मे उठकर मोबाइल प्रयोग करने के बाद आपको नींद नही आ पायेगी, साथ ही यद‍ि आप मोबाइल में Whatsapp या Facebook वगैरह के आदी है, तो आप चाहकर भी मोबाईल से दूर नही रह पायेगें,इसलिये आज से आप से आप तय कर लीजिए कि सोने के लिए जाते समय आप मोबाइल से दूर रहेंगे,
शुरूआत में ऐसा करना मुश्किल लगेगा परतु नियमित रूप से अपने इच्‍छाशक्ति के दम पर आप इस लत से बाहर निकल सकते है और मोबाइल प्रयोग करने के समय  को कम करके आप खुद को समय दे पाएंगे।
safalta-ke-six-mantra
safalta-ke-six-mantra
*हावार्ड विश्वविद्यालय के डा चार्ल्स के मुताबिक सेलफोन की तेज रोशनी दिमाग पर असर कर नींद की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित करती है,और इसकी किरणें त्वचा के माध्यम से शरीर को प्रभावित भी करती हैं.एरिना हफिंगटन का कहना है.
कि कि जब वो जब वो रात को थक जाती हैं तो तो वो इनसे अलग हो जाती हैं और Safalta ke इस  six Mantra or safalta ke sutra को अपनाकर वो तनाव मुक्त रहने लगी। तनाव मुक्त रहना भी सफलता प्राप्ति के लिये अनिवार्य कदम है। 

4. ध्‍यान (Meditation):

रात्रि को सोने से पहले किया गया ध्‍यान हमे बहुत बेमिसाल लाभ पहुुॅंंचाता है, आपको यह जानकर   आश्‍चर्य होगा कि  रात को    जो भी बातें हम सोचते है, वह हमारे अवचेतन मन में आसानी से प्रवेश   कर जाती है,

 और अप्रत्‍यक्ष रूप से हमारी मदद करती है,क्‍योकि अवचेतन मन सबसे शक्तिशाली होता है,इसलिये सोने   से पहले Meditation करना कितना जरूरी है इससे निम्‍न प्रस‍िद व्‍यक्तियों के रूटीन से समझा जा     सकता  है कि …..
* Mis Winfrey भी नींद में जाने से पहले मेडिटेशन Meditation को समय देती हैं।

*2014 में मेडिटेशन से जुड़ा एक सर्वे हुआ है जिसके मुताबिक इससे चिंता अवसाद जैसी दिक्कतें कम हो जाती हैं,
दरअसल मेडिटेशनया Meditation या ध्यान वास्तव में दिमाग को स्वस्थ रखने का एक अच्छा तरीका है।

सफलता के सूत्र – safalta ke sutra in hindi

5. रचनातमकता (Creativity:

रात में सोने से पहले का समय ऐसा होता है इस समय आप अपनी रचनात्मकता का सबसे अच्छा उपयोग कर सकते हैं। 

safalta-ke-sitra-in-hindi
safalta ke sitra in hindi
* वैरा वैंग के अनुसार वो इस समय को रचनात्मकता को उपयोग करने में लगाती हैं।
* एलबियन कॉलेज द्वारा किए शोध में कहा गया है कि रात के सोने से पहले का समय रचनात्मक को    निखारने के लिए सबसे अच्छा होता है
* Safalta ke six mantra या safatla ke sutra आपकी जिंदगी में बदलाव लाने में सौ फीसदी कारागार है। 
6. अगले दिन की योजना बनाना (Planning for next day):
 क्या आप कभी ऐसा करते हैं कि बिस्तर में जाकर एक अच्छी नींद लेने से पहले अगले दिन की योजना  भी बना लेते है।

* अमेरिकन एक्सप्रेस के सीईओ का कहते हैं कि वे सोने से पहले आने वाले दिन की योजना बना लेना   पसंद करते हैं और अगले दिन सुबह अपना काम सही समय पर शुरू कर देते हैं

* निश्‍चित रूप से उपरोक्त सभी कामयाब व्यक्‍त‍ियों की जिंदगी में Safalta ke इन Mantra को   नजरअंदाज नही किया जा  सकता है। 

 

In opanion:

दोस्‍तो हम कोई भी सफलता प्राप्‍त कर सकते है.बशर्ते उसे प्राप्‍त करने के ल‍िये हमारे पास काई बहुत बड़ा कारण होना चाहिये. ज‍ितना बड़ा कारण उतनी बडी सफलता

जैसे-

मेरे पिता जी गरीब है.

बचपन से मैने बहुत गरीबी देखी है.

अब मैं बड़ा हो गया हूँ, मुझे सफल होना है.

मेरी मॉं-बाप को मेरे से बहुत उम्‍मीद है.

सफलता प्राप्‍त करने पर मेरे मां-बाप का नाम रौशन हो जायेगा.

मुझे अपने प‍िता जी की तरह अध‍िकारी बनकर उनका मान-सम्‍मान बढाना है,

काई बुरी आदत छोडना आदि

दोस्‍तो सफलता एक्‍जाम में अच्‍छे मार्क्‍स से पास होना,सफल ब‍िजनेसमैन बनाना,सरकारी नौकरी प्राप्‍त करना, काई बुरी आदत छोडना आदि कुछ भी हो सकता है.

दोस्‍तो आज की Safalta ke six mantra या safatla ke sutra का प्रयोग करके आपको निश्‍चित ही कुछ रास्‍ता,उम्‍मीद की रोशनी दिखाई पडेगी. तो म‍िलते है दोस्‍तो अगली बार किसी ऐसी ही कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay Happy,नमस्‍कार,जय ह‍िंद.

 

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

 

 

 



Warms
S.K.Verma


YouTube    : PositiveBate 

Blog   :  positivebate.com
E-mail : positivebate@gmail.com
Instagram : positivebate18
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
पॉंजिटव बातें

Thanks Mr. Manish ji,Your's words will be Appreciate to us.

Manish Pratap singh
5 years ago

Thanks sir, motivational story ke liya, ya safalta ka sutr sabhi ke life ma kam ayange.Muza bhi isa padhkar bhut si nayi bate janne ka Awasar mila