सफलता का पैमाना । safalta ka paimana । success scale in hindi best 1 story

success-scale-in-hindi
success scale in hindi
Contents show

हैलो दोस्‍तो,
                safalta ka paimana: मैने बहुत दिन पहले कही पर ये कहानी  सफलता का पैमाना (success scale in hindi 1) पढ़ी थी किस प्रकार हमे अपना व दूसरो के काम का सम्‍मान करना चाहिऐं,और जिदंगी  में  किसी  समय असफल  होने का मतलब यह नही  है कि आप कभी कामयाब नही  हो सकते… 

याद रखिये आपको जब तक कोई नही  हरा सकता  जब तक आप ना चाहें। मुझे  पूरा भरोसा है,कि आप को यह  कहानी  पंसद आयेगी और सबसे पहले कहानी को पढ़ने के लिए आप  मेल Subscribe कर सकते है और  अपने कमेंट के माध्‍यम से अपनी राय भेज सकते है। 

safalta_ka_paimana
safalta ka paimana

सफलता का पैमाना-safalta ka paimana

वैभव एक गरीब घर का लड़का था, चौदह साल की उम्र से ही Taxi चलाता था दरअसल  दसवी क्‍लास में फेल हो जाने के बाद उसके  पिताजी ने उसे Auto   दिलवा दिया था .एक दिन वह जुहू  बीच पर सवारी की  तलाश में खड़ा था,

कि साहसा उसकी नजर एक युवती पर पड़ी, थोड़ा  सा वह सोच में पड गया कि इस युवती को  कही देखा है तभी उसके  दिमाग में  बिजली  सी  कौधी कि अरे ये तो  मेरी ही  बचपन की Classmate  है क्‍या नाम था इसका…..

अरे हा शालिनी ….

वह असमज  में था ???????????

कि उसे टैक्‍सी में बिठाऊ या नही.

इसी उधेड-बुन ……

                 

success-scale-in-hindi
success scale in hindi

वह टैक्‍सी लेकर उसके  सामने पहुॅंंच गया.और शालिनी  उसे देखते ही चौक गयी अरे वैभव तुम यहॉं,क्‍यो,कैसे एक ही सॉंस में उसने वैभव से कई सवाल पूछ डालें.

वैभव ने उससे कहा चलों यहॉं पास में एक रेंस्‍टोरेट(रेस्तरां) है वहॉं  चलकर बैठते है, बात भी हो जायेगी और तुम्‍हारे सवालो का जबाव भी दे दूगां।

सफलता का पैमाना-safalta ka paimana

 

इतना सुनकर शालिनी टैक्‍सी में बैंठ गयी और टैक्‍सी चल दी,कुछ  दूर जाकर एक रेंस्‍टोरेट के सामने वैभव ने Taxi Park  कर दी और दोनो  जाकर रेस्‍टोरेंट मे बैठ गयें, वेटर आया..

safalta_ka_paimana
safalta ka paimana

 

वैभव ने दो कोल्‍डड्रिकं और आइसक्रीम का ऑर्डर दे दिया, फिर पुरानी यादें ताजा होनी लगी शालिनी ने पूछा
वैभव तुम तो दसवी क्‍लास में फेल होने के बाद कहा  गायब हो गये,

पढ़ाई क्‍यों  छोड़ दी और ये क्‍या तुम  टैैक्‍सी ड्राईवर (Driver)बन  गये हो( नाराजगी जाहिर ते हुए)………..

वैभव ने कहा  तुम  तो जानती हो  मेरा पढ़ाई में मन नही लगता था, और  ऊपर से में दसवी में फेल  हो गया.

तो घर की स्थिाति  को सभांलने  के लिए मेरा काम करना जरूरी हो  गया था ,

पिताजी ने शुरू में  ऑंटो  दिलवाया.. और तुम सुनाओं क्‍या चल रहा है आजकल

सफलता का पैमाना-success scale in hindi

कुछ खास नहीं मैने आज से एक MNC कंपनी में जॉब  ज्‍वाइन  की है 25 हजार सैलरी हैं,

इसी बीच  वेटर आइसक्रीम आर कोल्‍ड्रडिकं लेकर आ गया, वैभव ने कोल्‍डड्रिकं दो  गिलासों  में डाली और उसके बाद शालिनी की गिलास  में कोल्‍ड्रड्रिकं के ऊपर  आइसक्रीम डालने लगा तो…

safalta_ka_paimana
safalta ka paimana

शालिनी ने चिल्‍लाई ये क्‍या कर रहे हो बार  बार प्रयास करने के बाद भी  शालिनी ने कोल्‍डड्रिंकमें आईसक्रीम नही डलवाई ?????????

इस पर वैभव ने कहा  जैसे  तुम्‍हारी पसंद वैसे ही मेरी पसंद  भी है.

 

  आज मेरे पास उस ऑटों  की बदौलत चार टैक्‍सी हो  गयी है और महीने में 1 लाख से ऊपर कमाई हो  जाती है शालिनी को उसके हर  बात का जबाव मिल गया.

सफलता का पैमाना-success scale in hindi

उसके बाद शालिनी को वैभ्‍jव को उसके  गंतव्‍य पर उतार  दिया और शालिनी ने  अपनी कटु बातों के लिए सॉरी बोला।

safalta_ka_paimana
safalta ka paimana.

दोस्‍तो सफलता (आत्‍मविश्‍वास)के  पैमाने  सबके लिए एक नही होते  है ,परंतु सम्‍मान सबका जरूरी होता है,

 

इसलिये अपने  आप पर भरोसा बनाये रखे और  अपने कर्म मे लगे रहें,और  कोई  भी काम छोटा , बड़ा  नही होता…

In Opanion:

दोस्‍तो सफलता (आत्‍मविश्‍वास)के  पैमाने  सबके लिए एक नही होते  है ,परंतु सम्‍मान सबका जरूरी होता है,इसलिये अपने  आप पर भरोसा बनाये रखे और  अपने कर्म मे लगे रहें,और  कोई  भी काम छोटा , बड़ा  नही होता…दोस्‍तो आपको आज का यह लेख,सफलता का पैमाना । safalta ka paimana , success scale in hindi best कैसा लगा,

 कृप्‍या Comment Box  मे जाकर अपना अनुभव बताये.हमें आपके सुझावों,राय का स्‍वागत करते है.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manish Pratap Singh
3 years ago

Aap ki story padhi mane “success scale”,life mai Aaghe badhne ke liye apne uper positive think k sath ‘Bharosa’ bahut jaruri hai
Apki stories se bahut manobal badta hai