सफल कैसे बने I safal kaise bane in hindi I safalta ka mantra

safal kaise bane

              सफल कैसे बने। safal kaise bane

आज इस कहानी के माध्‍यम से हम बात करने जा रहें है.जीवन में safal kaise bane,सफल कैसे बने .दोस्‍त ने सफल कैसे बनाया,दोस्‍त ने द‍िया safalta ka mantra. जीवन को सफल कैसे बनाया जाये,safal vayakti kaise bane,jindgi me kamyab kaise bane. यह कहानी पढ़ने के बाद आपको यह Secrate मालूम हो जायेगा.

safal-kaise-bane
safal kaise bane
  • दोस्तो जिंदगी में यदि कभी आपका अपमान हुआ हो.
  • कभी आपको नॉंलेज Knowledge, Academic performance के कारण कभी हीन भावना का श‍िकार होना पडा हो.
  • कभी किसी ने आपकी आलोचना criticism की हो या-
  • यह नही कर पायेगा,तुमसे नही हो पायेगा,या तेरी औकात नही है इस काम को करने की.

दोस्तो ये थी,आपके जीवन कभी अचानक होने Accidentally  वाली घटनाऐ है.जो निश्चित रूप से surely आपको जिदगी में कामयाब बनाने.सफल बनाने के ल‍िये आती है. जिदंगी में आपके साथ कुछ ऐसी घटनाये घटती है. जो हमारा जीवन बदल देती है.हमारा जीवन कामयाब बना देती है. हमें सफलता प्राप्त करा देती है.आज मे आपको एक ऐसी कहानी बता रहा हूँ. जिसे पढने के बाद आपको सफलता प्राप्त करने ,safal kaise bane,सफलता के सूत्र इन सबका राज मालूम पड़ जायेगा.तो आइये कहानी शुरू करते है.

ये कहानी है,दिल्ली Delhi के पास एक गावं Village की.जहॉं पर दो बहुत पक्के मित्र रहा करते थें.दोनो 10Th हाईस्कूल Secondary में गांव के पास ही स्कूल में पढ़ा करते थें.दोनो स्कूल साथ ही जाते थें. Class में एक ही सीट पर बैठते थे.साथ ही Launch करते थें.

  • एक दोस्त पढ़ने में होश‍ियार Intelligent था.
  •  दूसरा दोस्त पढ़ने में थोंडा लापरवाह Careless था. In other words पढ़ाई मे कमजोर था.

jeevan ko safal kaise banaye

दोनो स्कूल से साथ-साथ ही आते थे. स्कूल से घर आने के बाद दोनो साथ-साथ एक ही सायकिल Cycle पर बैठकर Tuition पढने जाते थें Tuition टयूशन से वापस आते समय रास्ते भर खूब मस्ती करते थें.

  • जो दोस्त होश‍ियार Intelligent दोस्त घर आकार अपना स्कूल का कार्य Time से कर लेता था.
  • वही दूसरा दोस्त उस काम को कल पर छोड देता था और सोचता था क‍ि कल कर लूगा.

इसी तरह दिन बीतते गये और कुछ महीनो बाद उनके बोर्ड Board के पेपर Exam आ गये. होश‍ियार Intelligent दोस्त की तैयारी काफी अच्छी थी.जबक‍ि दसरे दोस्त की तैयार अच्छी नही हो पायी because वह आज का काम कल पर  छोड देता था.वह यही सोचा रहता था की पेपर Exam में safal kaise bane. दोनो ने 10th के बार्ड के पेपर Paper दिये और रिजल्ट Result का इंतजार करने लगे.

बहुमुल्‍य लेख आपके लिए

* Safalta ka six mantra,सफलता के छह मंत्र

आखिरकार कुछ समय बाद दोनो का रिजल्ट Result आ गया. होशियार Intelligent दोस्त First Division से पास हुआ. similarly दूसरा दोस्त Second Division से पास हुआ.दोनो दोस्त फूले नही समा रहे थें because वे दोनो पास हो चुके थें.

लापरवाह Careless दोस्त तो और भी खुश था.because बिना ज्यादा पढाई करे बिना उसकी Second Division आ गयी थी. After that इस सफलता से वह और भी ज्‍यादा लापरवाह हो गया था.because उसे लग रहा था,क‍ि वह ब‍िना पढ़ाई के ही पास हो गया.

jeevan ko safal kaise banaye

अब दोनो दोस्‍त का स्‍कूल खुल गया था और वह फ‍िर से स्कूल 11th  कक्षा मेें जाने लगे वही खेलना,कूदना Class में हुडदंग मचाना और अध्यापक Teacher से डाट खाना, धीरे-धीरे समय Time गुजरता गया.और उन दोनो दोस्तो ने 11th क्लास भी पास कर ली इस बार भी लापरवाह Careless दोस्त होश‍ियार Intelligent दोस्त के साथ पास हो गया.

जिदगी में कामयाब कैसे बने– zindagi me kamyab kaise bane

अब दोनो 12th वी में आ गये थें,दोनो दोस्त साथ ही स्कूल जाते थें.उनकी दोस्ती के चर्चा पूरी क्लास में थें. सभी बच्चे सोचते थें. इनकी दोस्ती बड़ी पक्की है. कभी लडाई भी नही होती इनकी.अब धीरे-धीरे 12th Board Exam एक्जाम की Date आ गयी थी.

  • Intelligent दोस्त अपनी तैयारी पूरी अच्छी तरह कर चुका था. उसे पता था क‍ि safal kaise bane , because वह शुरू से ही अपना सारा कार्य complete रखता था. समय से सारा सिलेबस Syllabus पूरा कर उनका Exam से पहले कई-कई बार Revision कर ल‍िया था.
  • वही दूसरी और Careless दोस्त अपनी तैयारी अच्छे से नही कर पाया था.और परेशान हा रहा था Therefore उसके दोस्त ने कहा परेशान मत हो और अपनी तैयारी अच्छे से कर जितना समय बचा है अब Exam होने में। उसके दोस्त को नहीं पता था की वो उसे पेपर मे safal kaise bane का रास्ता बता रहा था ।

zindagi me kamyab kaise bane

आखि‍रकार उनके बार्ड के Exam की डेट आ गयी और Exam प्रांरभ हो गये ,दोनो ने अपनी पूरी मेहनत से पेपर दिये कुछ समय बाद दोनो का Result आ गया,दोनो दोस्त Result देखने पास के ही शहर में Cyber cafe पर गये .साइबर कैफे Cyber cafe वाले भैया ने Rool No. मागा तो…

  • Intelligent दोस्त ने कहा चल अपना रोल न दे दे इस पर दोस्त ने कहा पहले तू अपना Result देख..
  • इस पर Intelligent दोस्त ने अपना रोल न साईबर कैफे Cyber cafe वाले भैया को दिे दिया Cyber cafe वाले को Rool No. देने के बाद दोस्त को घबराहट होने लगी तो …..

दोस्त ने कहा घबरा क्यो रहा है तेरे Paper तो अच्छे गये थे,तेरा Result तो Almost अच्छा ही आयेगा इतने में ही उसका Result computer Screen पर दिखायी देने लगा और…..

मजिंल अभी बाकी है-safalta ka mantra

  • वह 12th First Division से पास हो गया दूसरे दोस्त ने उसे मुबारकबाद दी ।
  • फिर उसने कहा क‍ि चल अपना Rool No. दे। इस पर उसने भी कापंते हाथों से अपना Rool No. साईबर कैफे वाले भैया का दिया। अब वह नर्वस, घबराने लगा becasue उसे पता था कि उसके Exam ज्यादा अच्छे नही गये। और इतने में ही Computer Screen पर उसका Result दि‍खाई दे गया और….

उसका मुह लटक गया क्योंकि वह फेल Fail हो चुका था.

वह safal नहीं हो पाया उसे अपनी लापरवाही का फल मिल गया था. उसे safal kaise bane इसका मूलमंत्र मालूम नही था दूसरी और उसके दोस्त की खुशी भी काफूर हो गयी क्यों

कि जिगरी दोस्त फेल Fail हो गया था. दोनो अपना लटका मुह लेकर अपने-अपने घर आ आये लापरवाह दोस्त घर आकर रोने लगा उसके पिता जी ने पूछा……….

manzil abhi baaki hai

कि क्या हुआ तब उसकी मम्मी ने बताया कि यह Exam में safal  नहीं हो पाया, In other word ये फेल हो गया है. इस पर उसके पिता जी ने पूछा और इसका दोस्त तब उसकी मम्मी ने बताया क‍ि वह पास हो गया है।

इस लडके पिता जी काफी परिपक्व Mature दिमाग के थें उन्हे अच्छी तरह पता था कि इस समय इसे कुछ कहना ठीक नही है । दो-चार दिन बाद उसके पिता जी ने उसे बताया कि जो भी बच्चा समय से पढाई नही करता,मेहनत नही करता, उन्‍हेंं कभी safal kaise bane ये मालूम नही हाे पाता, उनके साथ ऐसा ही होता है ।

  • तुम्हारा वह दोस्त भी तुमसे कम मतलब रखेगा, because अब वह college में पढाई करेगा. ओर कॉलेज में उसके नये नये दोस्त बन जायेगे. इस पर लडके ने कहा ऐसा नही हो सकता .

सफल व्‍यक्‍त‍ि कैसे बने– safalta ka mantra

पुन: लडके ने 12th twelfth का फोर्म भरा और दोबारा उसी Class में बैठने लगा. जिसमें वह फेल Fail हो चुका      था.दूसरी और उसका दोस्त ने B.Sc में दाख‍िला ले लिया था.After that वह कॉलेज जाने लगा था जहॉं उसके नये-    नये  दोस्त बन गये थें ओर अब वह अपने पुराने दोस्त से ज्यादा बात नही करता था.

  • अब उसको महसूस होने लगा कि पिता जी ने सही ही कहा था.वह बदल गया है अब में भी उसे कुछ करके दिखाउगा. मै हार नही मानूगां.
safalta-ka-mantra
safalta ka mantra

वो तो बीएससी कर रहा है,finally मै कुछ ऐसा करूगा जिसे करने के बाद मे

  • सीधे कामयाब हो जाऊगां.
  • नौकरी करने लगूगा,
  • इस लक्ष्य का ध्यान में रखते हुये उसने 12th की पुन तैयारी आरंभ कर दी. उसने रात-दिन पढाई करना शुरू कर दिया.उसके मां-बाप भी चकित थे,क‍ि आखिरकार eventuality इसे क्या हो गया. इतना गंभीर Series ओर मेहनती कैसे हो गया.
  • धीरे-धीरे समय गुजरता गया और 12th twelfth के Exam आ गये. उस लडके ने मेहनत,जोश के साथा पेपर दिये. और as a result, Second Division से पास हो गया.

इसके साथ In addition उसने Polytechnic Entrance का Exam और दिया. और काफी अच्‍छी रैकं Rank प्राप्‍त की. ज‍िसके कारण उसका Government Polytechnic में Selection हुआ.अब वह अपना Diploma Course करने लगा.Likewise उसका दोस्त B.Sc. कर रहा था.

सफलता के मंत्र-safalta ka mantra

दोनो दोस्त एक ही शहर में B.Sc और Diploma Course कर रहे थे. अब Intelligent दोस्त ने पुन: दोबारा से उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया. गांव में होने पर उनकी मुलाकात होती रहती थी,बाते होती रहती थी.

  • समय के साथ पहले Intelligent दोस्त की B.Sc पूरी हो गयी.ओर finally वह Government Job की तैयारी करने लगा.
  • Similarly, दूसरा दोस्त भी अपनी Engineering करके Job करने लगा. finally उसने अपना वादा पूरा कर लिया था.कि उससे पहले नौकरी लगाकर दिखाऊगा. परंतु subsequently अभी आगे और कुछ खास था.

उधर उसका दोस्त रात-दिन एक करके Government Job की तैयारी कर रहा था और बहुत प्रतीक्षा के बाद as a result उसका Selection …

 

  • भारत सरकार एक विभाग Department में हो गया. उसकी Government Job लग गयी. मेहनत लगन और जूनून उसकी सफलता का  (safal kaise bane) मूल मंत्र था.
  • इधर उसका दोस्त Private Job कर रहा था.जब उसने यह खबर सुनी तो तुरंत अपने दोस्त से मिलने पहुंच गया. और उसकी सफलता Success के लिये उसे मुबारकबाद दी.
safalta-ka-mantra
safalta ka mantra

दोनो दोस्तो Job लगने की पार्टी कर रहे थें. क‍ि अचानक ही Private Job करने वाले दोस्त ने पूछा कि यार Therefore तो तू मुझे बिल्कुल ही भूल जायेगा.

सरकारी विभाग में जाकर तेरे नये-नये दोस्त बनेगे. तो फिर तो मुझे क्यो याद करेगा. इस  पर उसके दोस्त ने बहुत ही सटीक जबाव दिया,कि यदि तुझे ऐसा लगता है कि मेरी Government Job लग जाने के बाद .

कभी हार मत मानों-kabhi haar mat mano

  • मेरी Government Job लग जाने के बाद मे तुझे भूल जाउंगा.तू भी सरकारी नौकरी sarkarinaukri लगा ले.In other word उसके दोस्त ने उसे safalta ka mantra बता दिया था. जिसे वह उस समय समझ नहीं पाया था.
  • तब दोस्त ने कहा तुझे पता है,मैने ड‍िप्लोमा Diploma किया है. अगर मे Junior Engineer बन गया then मै तेरी बराबर आ जाउंगा तो पहले दोस्त ने कहा बिल्कुल.

इस पर Private Job करने वाले दोस्त को बहुत बुरा लगा. Therefore उसने Private Job के साथ-साथ Junior Engineer बनने का अपनेे लक्ष्य की दिशा में मेहतन करनी शुरू करी दी. दो-तीन साल Private Job के साथ-साथ तैयारी करने पर-

  • Finally उसका भी चयन Selection, Government of India के एक उपक्रम PSU में हो गया. उसके दोस्‍त ने उसे safal kaise bane इसका रहस्‍य बता द‍िया था.

 

 

kabhi haar mat mano
kabhi haar mat mano
Conclusion:

In conclusion दोस्तो इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है.कि जिंदगी में चाहे Like कोई हमारी पढ़ाई को लेकर आलोचना करे,अपमान करे, औकात दिखाये, ताना मारे तो एक बात जिदंगी में हमेशा याद रखना. ये सब लोग हमें ज‍िदंगी में safal kaise bane, सफल कैसे बने ,सफलता के मंत्र,जीवन मेें सफल कैसे बना जाये,कामयाबी दिलवाने के लिये आते है.इसलिये जिंदगी में की गयी आलोचना Criticism ,अपमान,औकात को सकारात्मक रूप Positively से लेकर कामयाब बनकर उन्हे धन्यवाद देना चाहिये.कि आपकी कही हुई बात की वजह से ही आज में कामयाब बन पाया हूँ.

और एक बात और जिंदगी में तुम्हे कोई नही हरा सकता. जब तक तुम खुद ही मैदान छोडकर बाहर नही चले जाओं. चाहे जिदंगी एक बार Fail हो,दो बार Fail हो,तीन बार Fail हो.

आख‍िर में In the last लोग ये ही याद रखेंगे.कि आप आज क्या हो,आपकी क्या पहचान है.कुछ फर्क नही पडता आप पहले कितनी बार Fail हुये है.इसे सब भूल जायेगें.

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखना क्रिकेट Cricket में भी ख‍िलाडी Player का शतक Century  ही याद रखा जाता है कि इसने कितनी Century बनायी है. After all कोई यह याद नही रखता कि वाे कितनी बार शून्य Duck पर आउट Out हुआ है.यही जीवन में safal kaise bane का मूलमंत्र है.