Contents show
Sadhu ki seekh
साधु की सीख
साधुु ने, युवक की परेशानी को सुन कर कहा, कि मेरे पास एक विद्या है, जिससे ऐसा जादुई घड़ा बन जायेगा जो भी इस घड़े से मांगोगे, ये जादुई घड़ा पूरी कर देगापर,
जिस दिन ये घड़ा फूट गया, उसी समय, जो कुछ भी इस घड़े ने दिया है, वह सब गायब हो जायेगा। अगर तुम मेरी दो साल तक सेवा करो तो, ये घड़ा (jadui ghada)मैं तुम्हे दे सकता हूँ
साधु की सीख-Sadhu ki seekh-
अगर पाँच साल तक तुम मेरी सेवा करोतो मैं, ये घड़ा (jadui ghada)बनाने की
विद्या तुम्हे सिखा दूंगा। बोलो तुम क्या चाहते हो, युवक ने कहा, महाराज मैं तो दो साल ही आप की सेवा करना
चाहूँगा, मुझे तो जल्द से जल्द, बस ये घड़ा (jadui ghada) ही चाहिए,
* कुत्ते की वफादारी की कहानी हिंदी
मैं इसे बहुत संभाल कर रखूँगा, कभी फूटने ही नहीं दूंगा। इस तरह दो साल सेवा करने के बाद, युवक ने वो जादुई घड़ा (jadui ghada) प्राप्त कर लिया, और अपने घर पहुँच गया।
उसने घड़े (jadui ghada) से अपनी हर इच्छा पूरी करवानी शुरू कर दी,
महल बनवाया,
नौकर चाकर मांगे,
सभी को अपनी शान शौकत दिखाने लगा,
साधु की सीख-Sadhu ki seekh
सभी को बुला–बुला कर दावतें देने लगा और बहुत ही विलासिता का जीवन जीने लगा, उसने शराब भी पीनी शुरू
कर दी और,
एक दिन नशें में, घड़ा सर पर रख नाचने लगा और ठोकर लगने से घड़ा गिर गया.
और फूट गया.
घड़ा (jadui ghada) फूटते ही सभी कुछ गायब हो गया,
अब युवक दहाडे मार-मार कर रोने लगा और चिल्लाने लगा……
अब युवक सोचने लगा कि काश मैंने जल्दबाजी न की होती और घड़ा (jadui ghada) बनाने की विद्या सीख ली होती,
“तो आज मैं, फिर से कंगाल न होता। “
ईश्वरहमें हमेशा दो रास्ते पर रखता है.
एक आसान (छोटा) जल्दी वाला रास्ता और दूसरा थोडा कठिन (लम्बे) समय वाला होता है. साधु ने (jadui ghada) केे माध्यम से युवक को बहुत बडीSadhu ki seekh की सीख दे दी.
हम हमेंशा छोटा(Shortcut रास्ता अपनाते है, जबकि हमेंशा अच्छे काम में समय हीं लगता है। इसलिए कोई भी काम जल्दी में करना अच्छा नहीं होता, बल्कि उसके विषय में गहरा ज्ञान हमको अनुभवी बनाता है“
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Best Quotes:
- कुछ कह गए कुछ सह गए
- धन से ना दुनिया से
- इंसान हर रोज मंंदिर
- जीतने का असली मजा तभी
- खुद के ऊपर इतना काम करो
- Open Close और दोनो विरोधी शब्द
- लोगों की बात कभी दिल
- सुई धागा शायरी
- कदमों के निशान
- अगर कोई याद नहीं करें
- अधूरा ज्ञानी बेवकूफ
- उतना ही बोलो जुबान से
- अगर कोई आपके काम पर शक
- सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना
- गलती पर साथ छोड़ने
- जिन्हें लोग बेवकूफ
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : सन्यांसी गुरू और चावल की कहानी
- Heart Touching Story : मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
Best Of PositiveBate:
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- प्रेरणादायक बारिश की कहानी
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer