भाई बहन के अटूट प्‍यार/ झगडे के कोटस । raksha bandhan quotes in hindi 20 । raksha bandhan status 20।rakhi quotes in hindi 20 best

raksha_bandhan_quotes_in_hindi
raksha_bandhan_quotes_in_hindi
Contents show

भाई बहन के अटूट प्‍यार/ झगडे के कोटसRaksha Bandhan quotes in Hindi

दोस्तों नमस्कार, भाई बहन का प्यार किसी से छुपा नहीं है। दुनिया में जितने भी रिश्ते होते उनमें भाई बहन के रिश्ते का एक अलग ही स्थान होता है। ये बात वो लोग बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, जिनकी बहन नहीं है। जो हर रक्षा बंधन पर इसकी कमी कहीं ना कहीं महसूस करते होंगे। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में रक्षा बंधन से जुड़े कुछ Raksha Bandhan quotes in Hindi या raksha bandhan status के बारे में बताने जा रहे हैं। इन Rakhi quotes in hindi को पढ़कर आपको रक्षा बंधन पर भाई बहन के इस त्यौहार और प्यार का महत्व महज दो लाइनों में ही समझ आ जाएगा। तो आइए शुरू करते हैं Raksha Bandhan quotes in Hindi के अपने इस लेख को।

1- जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है

Raksha Bandhan quotes in Hindi में सबसे पहले हम आपको जो quotes बताने जा रहे हैं हैं, उसका बेहद ही विशेष महत्व है। आपने अक्सर घर में देखा होगा कि जब कई बार आपके मन की बात आपके माता पिता भी नहीं समझ पाते, तो आपकी बहन उसे तुरंत समझ जाती है।

rakhi-quotes-in-hindi
rakhi-quotes-in-hindi

कई बार तो जब आप उसी बात को सीधे सीधे माता पिता से नहीं कह पाते तो बहन के जरिए ही अपनी बात कहलवाते हैं। ताकि आपकी बात भी बन जाए और माता पिता नाराज भी ना हो।

2- दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो 

आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो आपने दोस्त जरूर बनाए होंगे। हमारे स्कूल में अलग दोस्त होते हैं, काॅलेज में अलग जबकि जब हम नौकरी पर होते हैं, तो अलग किस्म के दोस्त मिलते हैं। लेकिन शायद ही कोई आपका स्कूल का दोस्त हो जो आपके बुढ़ापे तक आपके साथ रहा हो।

लेकिन आपने देखा होगा कि भाई बहन हमेशा साथ रहते हैं। परिवार में विवाद हो या कोई संकट आए तो भी हमेशा ये साथ खड़े मिलेंगे। इसलिए Raksha Bandhan quotes में कहा गया है कि दोस्त आते हैं और चले जाते हैं। लेकिन भाई बहन हमेशा साथ होते हैं।

3- भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर

Raksha Bandhan quotes in Hindi में ये दर्शाने की बात की गई है कि भाई बहन का संबध हाथ पैर की तरह होता है। भले ही वो दो अलग अलग लोग होते हैं, लेकिन उनमें से किसी एक का भी अलग हो जाना मानो शरीर के किसी अंग का अलग हो जाने जैसा होता है।

जिस तरह बिना किसी अंग के शरीर पूरा नहीं होता, वैसे ही भाई और बहन दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं। इसलिए जिस तरह से आप शरीर के हर अंग की बराबर और नियमित देखभाल करते हैं, उसी तरह भाई बहन के इस रिश्ते को भी कभी नजरअंदाज मत किया कीजिए।

4- भाई बहन की यारी सबसे प्यारी

इस Raksha Bandhan quotes भाई बहन की यारी के बारे में बताया गया है कि भाई बहन की यारी सबसे प्यारी होती है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि जब कई बार जीवन के किसी पड़ाव पर हम सबसे अलग हो जाते हैं, तो भाई बहन ही एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं।

इसीलिए कहा गया है कि भाई बहन की यारी सबसे प्यारी। ऐसा अक्सर तब देखा जाता है जब घर परिवार में कोई विवाद हो जाता है, तो भाई बहन ही अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाते है।

5- बहन चाहे दूर भी हो तो भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

Rakhi quotes in hindi में इस quotes का सबसे अलग महत्व है। आपने अक्सर देखा होगा कि आज यदि हम किसी रिश्तेदार को एक महीने तक फोन भी ना करें, तो वो व्यक्ति हमें भूलने लगता है। कई बार तो वो हमारे बारे में नकारात्मक विचार भी लेने लगता है।

raksha-bandhan-poster
raksha-bandhan-poster

लेकिन बहन इस जहान में ऐसी होती है, जिसे यदि हम एक साल बाद भी फोन करें, तो तनिक भी हमसे नाराज नहीं होती। सालों बाद भी उसका वही प्यार और सम्मान हमारे प्रति दिखाई देता है। इसलिए भाई बहन के बीच दूरियां कभी मायने नहीं रखती।

 6- जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?

इस quotes में बताया कि महिला शाक्ति बेहद ही ताकतवर होती है। जब बहनें कंधे से कधा मिलाकर खड़ी हों, तो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ये रिश्ते की डोर ऐसी बंधी होती है। जो हमेशा एक दूसरे की ताकत होती है। इसलिए जब भी दो बहनें एक साथ बैठती हैं, मानो दुनिया अब उनकी मुठ्ठी में आ गई है।

7- भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।

 Raksha bandhan status में भाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इसमें बताया गया है कि भाई केवल एक व्यक्ति या दोस्त भर नहीं होता, वो हमें प्रकृति की तरफ से दिया गया उपहार होता है। जिसे हमें हमेशा सहेज कर रखना होता है। जैसे प्रकृति हमारे साथ हमेशा मौजूद होती है।

कभी प्रकृति बदले में हमसे कुछ नहीं मांगती, वैसे ही भाई भी अपनी मदद के बदले कुछ नहीं मांगता। वो मदद कई बार तो बेशकीमती भी होती है।

8- वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर मुश्किल में उसके साथ ..

Rakhi quotes in hindi में बताया गया है कि वो बहन बहुत ही खुशकिस्मत होती है, जिनके पास भाई होता है। इस बात को यदि देखना है, तो हमें एक बार उन बहनों से मिलना चाहिए जिनके पास भाई नहीं हैं।

उन्हे इसकी कमी केवल रक्षा बंधन के दिन ही नहीं, हर दिन खलती है। यदि उनका भी भाई हो तो यकीन्न वो भी खुद को खुशकिस्मत समझ सकती थी। लेकिन इसकी कमी हर उस समय खलती है, जब वो घर से कहीं दूर अकेली जा रही होती है।

9- कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

बहन और भाई की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है, ये बात तो हर कोई जानता है। लेकिन यदि हम उनके प्यार की बात करें तो वो भी किसी से छुपा नहीं है। कुछ समय पहले ही उनकी लड़ाई हो रही होती है,

जबकि अगले ही पर उनके बीच हंसी ठिठोली देखने को मिलती है। ये बात हम सभी जानते हैं। इसीलिए कहा गया है कि भाई बहन के प्यार के हुनर को कोई दूसरा नहीं समझ सकता। भाई बहन की सबसे खास बात यही होती है।

10- राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

Rakhi quotes in hindi में राखी की पवित्रता और मजबूती के बारे में दो लाइनों में बहुत करीब से बताया गया है। इसका अर्थ ये है कि राखी से पहले भले ही कितने ही विवाद क्यों ना हों, लेकिन राखी से पहले सारे विवाद खत्म हो जाते हैं। ये एक कच्चे धागे का ही कमाल होता है। जो टूटे हुए दिलों को करीब ले आता है। सारे गिले शिकवे दूर कर दोनों को मिला देता है।

11- “माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”

मां के बाद कोई इस जहान से सबसे प्यारा होता है, तो वो बहन ही होती है। बहन और मां की ममता किसी से छुपी नहीं होती। हमारे जीवन में यदि कुछ भी खुशी आती है, तो सबसे पहले हम अपनी मां या बहन के साथ ही साझा करते हैं।

क्योंकि हमें पता होता है कि हमारी कामयाबी से इस दुनिया में सबसे ज्यादा दो ही लोग खुश हो सकते हैं, एक तो मां दूसरी बहन। Raksha Bandhan quotes in Hindi में इसी बात को बताया गया है। इस बात का आपने अपने जीवन में कई बार अनुभव भी किया होगा।

12- कभीकभार भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता। Raksha bandhan status

वैसे तो अपने परिवार में हर कोई एक हीरो ही होता है। क्योंकि परिवार का हर सदस्य ही एक दूसरे की ताकत होता है। लेकिन यदि हम भाई बहन की बात करें तो बहन के लिए भाई ही हीरो होता है। कोई भी समस्या या परेशानी आए तो कभी भी वो उसे अपने भाई को बता सकती है।

raksha-bandhan-status
raksha-bandhan-status

उसे इस बात का भरोसा होता है कि उसका भाई जरूर कोई ना कोई समाधान करेगा। इसलिए कहा गया है कि भाई होना भी हीरो से कम नहीं है। यदि आपकी भी बहन है, तो कोशिश करें आप भी हमेशा हीरो की तरह ही उसके जीवन में काम आएं।

13-      राखी की कीमत तुम क्या जानो,

         जिनकी बहने नहीं होती उनसे पूछो यारो

Raksha Bandhan quotes in Hindi में उन भाइयों के दर्द को बताया गया है, जिनकी बहनें या तो होती नहीं है या उनसे कहीं दूर रह रही होती हैं। उन्हें पता होता है कि एक बहन की क्या कीमत होती है। जब वो रक्षा बंधन के दिन हर हाथ की कलाई पर राखी बंधी देखते हैं,

तो उन्हें अहसास होता है कि यदि आज उनकी भी कोई बहन होती, तो उनकी भी कलाई सूनी नहीं होती Raksha bandhan status  का यही अर्थ है कि गंभीर से गंभीर बातों को भी बेहद ही हल्के अंदाज में आपके सामने पेश किया जा सकता है। ताकि हम उसका महत्व समझ सकें।

15- दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है

      ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है

इस Raksha Bandhan quotes में भी आपको यही बात समझाने का प्रयास है कि भाई बहन के प्यार के बीच दूरियां कभी मायने नहीं रखती। बहन से भाई कितना भी दूर हो, लेकिन उनके बीच यदि एक बार फोन पर भी बातचीत हो जाए तो समझो सभी दूरियां खत्म हो गई हैं।

इसीलिए कहा गया है कि जिसके पास भाई की शुभाकामनाओं का स्नेह हैं, वही सबसे बड़ा स्नेह है। आज के समय में ये बात बिल्कुल सटीक भी है, जब इस कोरोनाकाल में हम सभी एक दूसरे से दूर दूर हैं, तो भी हमारे परिजनों का प्यार हमारे बीच है। जो कि हमें उर्जा देने का काम कर रहा है।

16- थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

       अनोखा रिश्ता है भाई बहन का

इसमें बताया गया है कि भाई बहन के बीच जो तकरार होती है, उसके बीच भी उनके प्यार का अनोखा रिश्ता दिखाई पड़ता है। भले ही दोनों भाई बहन के बीच कितन भी लड़ाई हो जाएं, पर आपने देखा होगा कि जैसे ही उनके बीच में कोई तीसरा आता है, तो एक दम से उनकी लड़ाई शांत हो जाती है।

भाई बहन के बीच इसी अनोखे रिश्ते की मिसाल पेश की जाती है। दुनिया में भाई बहन के अलावा जितने भी रिश्ते होते हैं, उनमें लड़ाइयां हमेशा दूरियां बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन भाई बहन के बीच हमें कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिलता।

17- रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये

       अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये

Raksha Bandhan quotes in Hindi में कहा गया कि हमें भाई बहन के इस रिश्ते को सदा ही निभाना चाहिए। कभी भी वाद विवाद या पूर्वाग्रह की भावना में आकर हमें इस रिश्ते में खटास नहीं आने देनी चाहिए। इसलिए कहा गया है कि इस रिश्ते को सदा निभाइए।

साथ ही ये रिश्ता अनमोल है, इसलिए जितना भी हो सके आप अपना प्यार लुटाते चलिए। आपके दिए गए प्यार को भगवान हमेश कई गुना करके देगा। इसलिए बहन को हमेशा मान सम्मान देने में कमी मत रखिए।

18- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है

Raksha bandhan poster को आपने अपने जीवन में ना जाने कितनी ही बार सुना होगा। लेकिन इसका महत्व भी उतना ही गंभीर है। इन लाइनों का अर्थ ये है कि इस जहान में हर कोई यही कहता है कि मेरी बहना हमारों लाखों में है। यानि मेरी बहन जैसा इस समाज में कोई दूसरा नहीं है।
raksha-bandhan-poster
raksha bandhan poster

इसलिए बहन के महत्व को हमें कभी कम नहीं होने देना चाहिए। जब भी समय मौका दे उससे मिलते रहना चाहिए। यदि संभव हो तो उसके जीवन के दर्द और तकलीफ को हमेशा कम करने के प्रति भी हर संभव प्रयास करना चाहिए। ताकि हम एक खुशनसीब भाई का अहसास कर सकें।

19- लड़कियों की इज़्ज़त किया करो क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है

Raksha bandhan poster में भाइयों पर तंज कसा गया है ये कहते हुए कि हमें हमेशा लड़कियों की इज्जत करनी चाहिए। क्योंकि उनके घर में उनकी बेइज्जती का मौका उनके भाई कभी नहीं छोड़ते। वैसे हमने आपको पहले भी बताया था कि ये रिश्ता है ही ऐसा जहां लड़ाई झगड़ा आम सी बात है।

भाई बहन के रिश्ते में हर रोज लड़ाई होती है और हर रोज एक साथ घूमने फिरने जाते हैं। लेकिन हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी लड़ाई या किसी बात से किसी के भी मान सम्मान को ठेस ना पहुंचे। नहीं तो ये रिश्ता पवित्रता के बंधन से दूर जाने लगता है।

20- होली colorful होती है , दिवाली lightfull होती है और राखी है जो powerful relationship होती है

यहां चंद शब्दों में राखी की तुलना दूसरे त्यौहारों से की गई है। इसमें बताया गया है कि होली रंगीन होती है, दिवाली प्रकाश का पर्व होता है। जबकि राखी ताकत का पर्व होता है। ये ताकत भाई और बहन के प्यार को एक डोर में समेटने की होती है। एक बेहद कमजोर सा धागा किस तरह से दो भाई बहनों को करीब ले आता है।

भले ही उन्हें करीब लाने की इससे पहले लाख कोशिशे असफल हो गई हों, लेकिन रेशम में उस धागे में उसे भी सफल करने की ताकत छिपी होती है। यही राखी का पर्व है और यही राखी की ताकत होती है।

तो दोस्तों, हमें आशा है कि अब अब Raksha Bandhan quotes in Hindi के माध्यम से समझ गए होंगे कि राखी का पर्व हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होता है। हमें राखी का पर्व मनाने के साथ ही उसे पूरे साल निभाने की आदत को अपने जीवन के अंदर शामिल करना चाहिए।
Raksha Bandhan quotes को बताने के साथ ही आप इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा कर सकते हैं, ताकि वो भी इन चंद लाइनों के माध्यम से राखी के पर्व के महत्व को समझ सकें। इसी के साथ आप Raksha Bandhan status के रूप में इनका प्रयोग कर सकते हैं, जो कि बेहद ही अच्छे विचार होंगे। इन Raksha Bandhan quotes को पढ़कर लोग महसूस करेंगे कि यदि उनके पास बहन है, तो वाकई वो कितने गौरव शाली हैं और यदि उनकी बहन है, तो वो कितने भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं।

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers Choice:

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments