इन तरीको को अपनाकर पढाई में सफलता जरूर म‍ि‍लेगी। pariksha ki taiyari kaise kare । Exam Ke Samay Kaise Padhe । Exam Tips In Hindi best 13

Exam-Tips-In-Hindi
Contents show

Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare

Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare: जीवन में Exam की घड़ी हर किसी के लिए चुनौतिपूर्ण होती है। फिर चाहे वो किसी इंसान के लिए हो या किसी छात्र के लिए। बस फर्क ये होता है कि इंसान के जीवन की Exam में वो अपने अनुभवों से सफल हो सकता है। जबकि एक छात्र को अपनी Exam में सटीक रणनीति से सफल होना होता है। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Exam Ke Samay Kaise Padhe तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Exam Tips In Hindiजिसकी मदद से आप भी अपनी Exam में आसानी से सफलता प्राप्‍त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare.

Pariksha-Ki-Taiyari-Kaise-Kare
Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare
  • अपने syllabus की जानकारी रखें

जिस तरह से कोई भी लड़ाई बिना हथियारों के नहीं लड़ी जा सकती है। उसी तरह किसी भी Exam को बिना अपना syllabus जानें पास नहीं किया जा सकता है। इसलिए जब भी आप किसी Exam की तैयारी करें चाहे वह स्‍कूल की हो, कॉलेज की हो या फिर competitive Exam की हो। आपको सबसे पहले उसके syllabus की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि syllabus में क्‍या क्‍या दिया गया है और आपको उसका कौन सा भाग किस किताब में मिल सकता है। इसके बाद ही आगे बढ़ें।

  • आपको अपनी कमजोरियों का पता हो

How To Prepare For Exam In Hindi में जब आप syllabus जान लेते हैं तो आपको पता चल जाता है किे इसके अंदर आपके कितने प्‍वाइंट मजबूत हैं साथ ही कितने प्‍वाइंट कमजोर हैं। इसके बाद आपको चाहिए कि आपके जो भी प्‍वाइंट कमजोर हैं उन पर पूरी तरह से काम किया जाए।

साथ ही संभव हो तो उन्‍हें अलग से लिख लिया जाए। उन पर दूसरों से ज्‍यादा काम किया जाए। ताकि उन्‍हें भी दूसरों के बराबर मजबूत किया जा सके।How To Prepare For Exam In Hindi में ये सबसे सही तरीका होगा जब आप अपनी कमजोरियां जानने के बाद उसे दूर करने पर काम करेंगे।

  • एक सही टाइम टेबल बनाएं

Exam Tips In Hindi में जब आप ये सब जान लेते हैं तो आपको चाहिए कि आपके पास एक सही टाइम टेबल हो। जो कि आपको पूरी तरह से पढ़ने का समय दे। इसके अंदर ऐसा ना हो कि आप चार दिन पढ़े फिर आपका टाइम टेबल पूरी तरह से खराब हो जाए।

Exam Tips In Hindi में हम आपको बताना चाहेंगे कि बहुत से छात्र टाइम टेबल तो बनाते हैं लेकिन उस पर लंबे समय तक चल नहीं पाते हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप  दिखावे वाला टाइम टेबल ना बनाकर ऐसा टाइम टेबल बनाइए कि जिसे आप आने वाले लंबे समस तक फॉलो कर सकें।Exam Tips In Hindi में ये तरीका भी बेहद कारगर साबित होगा आपके लिए।

  • सही किताबों का कलेक्‍शन भी जरूरी है

Exam Tips For Students में जरूरी है कि आप किसी भी चीज की तैयारी कर रहें हों आपके पास एक बेहतरीन किताबों का कलेक्‍शन हो। जिसमें बाजार की सबसे अच्छी किताबें आपके पास मौजूद हों। साथ ही उनकी भाषा शैली ऐसी हो जो कि आपकी समझ में आसानी से आ जाए।

Exam-Tips-For-Students
Exam Tips For Students

Exam Tips For Students में ये बात बेहद जरूरी है कि आपके पास किताबें हों पर इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप बहुत सारी किताबें खरीद लाएं। बहुत से छात्र एक साथ बहुत सारी किताबें खरीद लाते हैं पर आगे चलकर उन सब को आलमारी में बंद कर देते हैं।

इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्‍यान रखिए कि आप जिन किताबों को खरीद कर लाएं। उन्‍हें पूरा पढ़े भी। बिना पढ़े आपके पास चाहे कितनी भी किताबें पड़ी हो सब की सब बेकार हैं।

  • नोट्स बनाकर पढ़ें

Exam Ke Samay Kaise Padhe में इस बात का आप अवश्‍य ध्‍यान रखें कि आप नोट्स बनाकर पढ़ाई करें। इसके लिए जब भी आप किताब पढ़ने बैठें तो साथ में एक कापी और पेन लेकर बैठे।

इस कापी में आप तमाम वो प्‍वाइंट नोट करते चलें जो कि आपको Exam की दृष्टि से बेहद जरूरी लगते हों। इसके बाद आप जब भी आपके पास समय कम हो और आपको थोड़ी ही देर में ज्‍यादा चीजें पढ़नी हो तो जरूरी है कि आप उन नोट्स को देखकर पढ़ाई करें।

Exam Ke Samay Kaise Padhe में ये चीज आपका समय भी बचाएगी साथ ही आपको याद भी आसानी से रहेगा। नोट्स का इतना महत्‍व है कि इसका प्रयोग आइएएस की Exam की तैयारी करने वाले छात्र भी अपनाते हैं।

  • हमेशा रेगुलर पढ़ाई करें

Exam Ke Samay Kaise Padhe में हम आपको अब जो चीज बताने जा रहें हैं। वो सबसे जरूरी है। कयोंकि कोई भी छात्र भले ही कैसे भी तैयारी करता हो यदि वह रेगुलर नहीं है तो समझो वह सिर्फ अपना समस खराब कर रहा है।

क्‍योंकि चार दिन की मेहनत से कुछ नहीं होने वाला ये हम सभी जानते हैं।Exam Ke Samay Kaise Padhe में हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप हमेशा रेगुलर पढ़ाई करें।

आपका लक्ष्‍य एक ही होना चाहिए कि जब तक आप सफल नहीं हो जाते हैं तब तक आपको पढ़ते ही चलना है। यदि आपका ऐसा लक्ष्‍य रहेगा तो समझिए कि आप एक ना एक दिन जरूर कामयाब हो जाएंगे।

 Exam-Ke-Samay-Kaise-Padhe
Exam Ke Samay Kaise Padhe
  • अपना खान पान सही रखें

Exam Ke Samay Kaise Padhe में ये बात तो जरूरी है कि आप अच्‍छे से पढ़ाई करें। लेकिन इसके साथ ही कई दूसरी चीजें भी आपको ध्‍यान में रखनी चाहिए। कहने का मतलब ये है कि आपका खान पान ऐसा हो जो कि आपके शरीर को ऊर्जावान रखें।

इसलिए Exam के दिनों में आप दूध, हरी सब्‍जी, फल आदि का सेवन सबसे ज्‍यादा करें। इससे आपका दिमाग तो तेज होगा ही साथ ही आपका शरीर और लंबे समय तक काम करेगा। जो कि आपकी पढ़ाई के लिए फायदेमंद रहेगा।

Exam Ke Samay Kaise Padhe में आप इसे भी अपने जीवन में जरूर अपनाएं। क्‍योंकि यदि आप बीमार हो जाते हैं तो भी आपकी पढ़ाई का कोई का कोई फायदा नहीं होगा।

  • मनोरंजन का भी विशेष ध्‍यान रखें
Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare में अब हम आपसे कहना चाहते हैं‍ कि जब आप Exam की तैयारी करने बैठे तो इसका मतलब ये नहीं है कि सिर्फ पढ़ते ही चले जाएं।
बीच बीच में आप अपने मनोरंजन का भी ध्‍यान रखें। यदि आप ऐसा करेंगे तो आप बोर भी नहीं होंगे और लंबे समय तक पढ़ते चले जाएंगे।
Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare में हम आपको ये भी कहना चाहेंगे कि आप कभी ऐसा भी मत करना कि आप सिर्फ मनोरंजन में ही चूर हो जाएं।
Pariksha_Ki_Taiyari_Kaise_Kare
Pariksha Ki Taiyari Kaise Kare

और दोबारा पढ़ने ही ना बैठे। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक निश्चित समय हो जिसके अंदर आप कहीं बाहर घूम कर आंए या आस पास टहल लें। बहुत से छात्र मनोरंजन के नाम पर फोन या टीवी में लग जाते हैं।

लेकिन हम आपसे कहना चाहेंगे कि य‍ह कोई मनोरंजन नहीं होता है। इसलिए आप कभी भी ऐसा मनोरंजन ना करें।ये सिर्फ आपके समय और पढ़ाई को खराब करेगा।

  • पढ़ते समय फोन को दूर रखें

आज की आधुनिक दुनिया में हमारे पास बहुत से संसाधन मौजूद हैं। जिनमें फोन तो मानो हम सभी के हाथ में ही होता है। लेकिन यदि आप भी फोन रखते हैं तो हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप जब भी पढ़ने बैठे तो अपना फोन या तो बंद कर दें या दूर रख दें।

क्‍योंकि कई बार हम पढ़ना तो चाहते हैं पर अचानक से किसी का फोन आ जाता है और हम उसी फोन में लगे रह जाते हैं। इसके बाद पूरा दिन कब बीत जाता है हमें पता ही नहीं चलता है। बहुत से लोग इस में कह सकते हैं कि फोन के बिना काम कैसे चलेगा।

तो हम आपसे कहना चाहते हैं कि यदि आप Online study करते हैं तब तो फोन सही है। परन्‍तु यदि आप इसके बिना भी फोन साथ लेकर बैठते हैं तो आप पढ़ कम फोन पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं। जिसका नतीजा आपको परिणाम में देखने को भीमिलेगा।

  • हमेशा मोटिवेट रहें

Exam Ke Samay Kaise Padhe में आपके लिए जरूरी है कि आप हमेशा जीवन में मोटिवेट रहें। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे लोगों से दूर रहें जो कि नकारात्‍मक बातें करते हैं। उसकी बजाय बेहतर होगा कि आप केवल सकारात्‍मक बातें करने वाले लोागों से ही अपनी दोस्‍ती करें।

 

यदि फिर भी आपके अंदर निराशा आती है तो बेहतर होगा कि‍ि कुछ प्रेरणादायक किताबें पढ़ें साथ ही प्रकृति के साथ जुड़ने की कोशिश करें। क्‍योंकि कहा जाता है कि किसी भी काम में सफल होना तभी संभव है जब आप अपने मन में ठान लें कि इसे करके ही छोड़ना है।

  • सोशल मीडिया पर समय खराब ना करें

आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्‍यादा अपना समय सोशल मीडिया पर ही खराब करती है। इसके लिए उसके पास एक स्‍मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्‍शन होता है। जिस पर वो दिनभर लगी रहती है। लेकिन हैरानी की बात ये है किे घंटों खराब करने के बाद भी उसे समझ नहीं आता कि ये उसके जीवन का सबसे कीमती समय है,

 जो कि उसने सोशल मीडिया पर ही खराब कर दिया है। इसलिए यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ऐसा बिल्‍कुल भी ना करें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप सोशल मीडिया का प्रयोग ही बंद कर दें। बस आप इसका प्रयोग उतना ही करें जितनी की इसकी जरूरत हो।

  • अपने से बड़ों का मार्गदर्शन हमेशा लेते रहें

में हम आपको आगे बताना चाहते हैं कि आप यदि ये सोचते हो कि सबसे ज्‍यादा समझदार और पढ़े लिखे आप ही हो तो आप बेहद गलत हैं। आपको हमेशा ऐसे लोगों के मार्गदर्शन की जरूरत होती है।

Exam-Tips-In-Hindi
Exam-Tips-In-Hindi

 

जिसने की वो काम पहले पूरा कर लिया है, जो कि आप करने जा रहे हैं। इसलिए जब भी कभी आपको समस्‍या आए तो Exam Tips In Hindiमें हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप उन लोगों की सलाह जरूर ले लें। साथ ही उनकी सलाह का पालन भी करें।

  • तनाव लेकर पढ़ाई ना करें

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम जिस भी चीज की पढ़ाई कर रहे होते हैं और उसकी Exam जब हमारे सामने आ जाती है। तो हम लोग तनाव ले लेते हैं। इस तनाव की वजह से आप ना तो कुछ पढ़ ही पाते हैं ना ही Exam में अपना बेस्‍ट दे पाते हैं। इसका नुकसान ये होता है कि आपने साल भर जो मेहनत की होती है।

उसे भी गंवा देते हैं। इसलिए Exam Tips In Hindiमें हम आपसे कहना चाहते हैं तनाव किसी भी समस्‍या का समाधान नहीं होता है। आपने साल भर जो मेहनत की है उस पर पूरा भरोसा रखिए जो भी होना होगा वो तो होगा ही आपके तनाव ले लेने से कुछ बदलने वाला तो है,

नहीं। लेकिन यदि इसके बाद भी तनाव होता है तो आप कोशिश करें कि कुछ सयम के लिए अपनी पढ़ाई बंद करके अपने दोस्‍तों के साथ घूमने फिरने या पार्क आद‍ि में चले जाएं। इसके बाद दोबारा से पढ़ाई करने बैठें। संभव है कि तब आपको तनाव की समस्‍या दोबारा नहीं आएगी।

 

Opanion:-

दोस्‍तो मुझे पूरी  आशा और व‍िश्‍वास है क‍ि इन तरीको को अपनाकर पढाई में सफलता जरूर म‍‍लेगी। pariksha ki taiyari kaise kare । Exam Ke Samay Kaise Padhe Exam Tips In Hindi या exam tips for students  का लेख बहुत अच्छा लगा होगा,  आपके सुझावों और कमेंटो को हमेशा स्‍वागत है तो म‍िलते है दोस्‍तो अगली बार ऐसे ही क‍िसी माट‍िवेशनल, लेख के साथ तब तक के ल‍ि‍ये 
 

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments