पढाई मोटिवेशन हिंंदी में
पढाई मोटिवेशन हिंंदी: padhai motivation hindi, कुछ ऐसी टिप्स बताउंगा जिससे आप पढाई ( padhai motivaion hindi) करने के लिये तडप उठेगें, padhai ke lat kaise lagaye in hindi, study motivation in hindi, आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप पढाई ( padhai motivaion hindi) के महत्व को अच्छी तरह समझ जायेगे.
नमस्कार दोस्तो, स्वाागत है आप सभी को आपके अपने ब्लॉग पॉजिटव बातें पर, कैसे है आप सभी उम्मीद है, कि सभी बहुत अच्छे होगें.
ढ़ाई पढाई पढाई सरदर्द कर दिया है इस शब्द ने,
मम्मी पापा कहते है पढले
भाई-बहन कहते है पढले,
और तो और पडोस वाले अंकल आंटी बताते है, कि हमारे लडके के इतने % आये है. आपके लडके का क्या हुआ.
बहुत बुरा लगता है, अंकल-आंटी आग में घी डालने का कार्य करते है.
कैसे बताऊ इन सबको कि % तो दूर की बात है पास हो जाऊ,इतना ही काफी है.
इन्हें क्या पता मैं कितना परेशान रहता हूँ पढ़ने के लिये.
परंतु पढाई (Padhai motivation hindi)में मन ही नहीं लगता है,
सोचता हूँ कि कल पढ़ लूगॉं पर
फिर अगले दिन सोचता हूँ कल करूगा.
बड़ी मुश्किल से पढ़ने बैठता हँ तो Facebook की Notification आ जाती है, मन करता है Message check कर लेता हूँ.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । Padhai motivation hindi
फिर कुछ समय बाद किताब लेकर पढने बैठता तो Whatsapp की Notification आ जाती है,
तो सोचता हूँ कि एक मिनट की तो बात है, Message Check कर लेता हूं.
फिर किताब छोडकर Whatsapp मैसेज देखने लग जाता हूं,
दोस्त ने बताया कि भाई आज तो मजा आ गया आ गया, चिकन डिनर (PUBG) कर लिया.
इधर एक दोस्त,उधर दूसरा,तीसरा सबके सब Online फिर
Chatting का सिलसिला शुरू हो जाता है.
एक का Message का जबाव देता हूं तो दूसरे का Message आ जाता है.
एक मिनट Message Check करने का सोचा था, एक घटां हो जाता है.
कुछ समय बाद होश आता है कि,
ओ तेरी की पेपर आने वाले है.
मेरी तैयारी तो कुछ भी नहीं है.
फिर मन को बडी मुश्किल से Control करके मरे से मन से किताब लेकर पढ़ाई (Padhai motivation hindi) करने को बैठा ही था कि ,
कि New Release होने वाले फिल्म का Promo दिमाग में घूमने लगा,
दोस्तो के साथ घूमकर आने का मन करने लगा.
और अगर इन सबके बीच किसी दोस्त का फोन आ गया
फिर तो तुम किताबों की तरफ पलट कर भी नहीं देखोगें,
उल्टा किताबो को इस बात का इंतजार में इधर-उधर पडी रही है. कि कब ये फोन से Free होगा. और मुझे उठाकर रेक में रखेगा भी नहीं पढ़ना तो दूर की बात है.
दोस्तो यही सब समस्याऐ है,
ना जो तुझे पढने से रोक रही है ,
कामयाब की जगह नाकामयाबी दिलवाने को तैयार है,
दोस्तो ये थी आजकल के Students की कुछ Problem जो आपको सफलता प्राप्त करने से रोकती है.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । Padhai motivation hindi
अभी आप 18-20 साल के होगें,
यह समय आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये Golden Period है.
अभी आपको दूसरे की नसीहते,सुझााव बुरे लगते होगें.
जब वे कहते होगे कि,
बेटा प़ढाई (Padhai motivation hindi) कर ले वो कर ले.
भाई प़ढाई (Padhai motivation hindi) कर ले.
तेरी जिदगी बन जायेगी.
बहुत बुरा लगता होगा,
परंतु आज में आपको कुछ ऐसी बाते ,टिप्स बताने जा रहा हूं,
जिसेसे जानने और अपनी जिदंगी में अपनाने के बाद आप पहले से ज्यादा पढाई करने में कामयाब हो सकते है और अच्छी पढाई करके,पढ़ने की आग लग जायेगी.
और बोर्ड के पेपर में अच्छी % लाकर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकोगे.
इस बात को अच्छे तरह याद रखना कि 10 and 12 के Exam में अच्छी मेहनत करके किसी प्रातिष्ठित जगह से 4-5 साल में Professional Course (चाहे Medical,Engineering,LLB या कुछ कोर्स) करने में कामयाब हो गये तो और ये 4-5 साल बढिया तरह से पढाई (padhai motivaion hindi) करके निकाल दिये.
तो जिदंगी के आने वाले 40-50 सालो तक मस्त तरीके के जिदंगी काटोगें.
और यदि 10-12 के बाद 4-5 साल मस्ती में निकाल दिये तो आने वाले 40-50 सालो तक जिदंगी घुट घुट कर जियोगें,
और हरेक चीज में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने में समझौता करोगे.
पत्नी द्धारा मांगी गयी चीजो को दिलवा नही पाओंगे और हीन भावना महसूस करोगे.
जब आप अपने पत्नि,बच्चों को लेकर अपने घर जाया करोगे या किसी रिश्तेदार के यहांं जाओंगे और वहां दूसरे आपकी भाभी,बहन या कोई अन्य महिला कीमती साडी पहने दिखेगी,और आपकी पत्नि लाचारी भरी निगाहो से आपकी और देखेगी तब आपको अपनी पत्नि के सामने शर्मिदगी होगी.
जब आपके बच्चे दूसरे बच्चों के सामने लो क्वालिटी के कपडे पहन कर जायेगे, तब आपको अहसास होगा िकि मुझे पढाई बहुत अच्छी तरह करने चाहिये थी.
मां-बाप की दवाई,सुविधाओं के लिये पैसे की व्यवस्था नही कर पाओंगे.
भाई बहन के सामने हमेशा पैसो का रोना रोते रहोगे.
जिदगी में पैसो को लेकर बहुत ज्यादा समझौता करोगें,
घटिया स्तर की जिदंगी जीनी पडेगी.
आज की इस विडियो से तुम्हारे बीच का ही कोई तुम्हारा साथी सीख लेकर अपने जिदगी को कामयाब बनाने की दिशा में कार्य करना शुरू कर देगा.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । Padhai motivation hindi
दोस्तो आगे से जब भी आप पढ़ने बैठोगेा तो Whatsapp,Facebook की Notification आने पर,
जब आपके अंदर से आवाज आये कि केवल कुछ मिनट की बात तो है,
उस समय आपको केवल इतना ही अपने आप से कहना है,
कि बाद में देखूगा,
बाद में देखूगा,
बाद में मैसेज चैक कर लूगा,
थोडी देर बाद देखूगा.
थोडी देर बाद देखूगा
15 मिनट बाद देखूगा.
इस समय आपको अपनी इच्छशक्ति का मजबूत करना है, कि अगर कह दिया तो Message बाद में दूखूगा.
तुम देखोगे कि,
ये शब्द जादू की तरह कार्य्र करेगें.
और आप लगातर पढाई (padhai motivaion hindi) करते रहने में सफल हो सकते है.
फिर आप अपने Target मतलब 1 Chapter,2 Chapter को याद कर लिया,मजा आ गया.
आज मैने मोबाइल नहीं देखा,
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । Padhai motivation hindi
और दो चैप्टर याद कर लिये अपनी इस उपलब्धि पर अपने आपको शाबासी दे सकते है.
दोस्तो जब भी
तुम्हारा मन पढने का ना करें,
याद रखिये जब भी तूम्हारा मन पढने का ना करें
जब भी तुम्हारा मन पढने का ना करें.
केवल एक छोटा सा काम करना है,
अपने आप से कहना है,कि
चलो एक घटा बैठ जाता हूँ,
एक घटा बैठ जाता हूं,
सिर्फ एक घटे की तो बात है,
बस आप किताब लेकर बैठ जाओं
चाहे कुछ पढो या नहीं,
कुछ समझ में आये या नहीं,
बस बैठ जाओं,किताब लेकर एक घटा बैठे रहो,
धीरे-धीर तुम्हारे मन में खुद ही ये बातें आयेगी जब बैठ ही गया हूँ तो कुछ याद कर लेता हूं.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । Padhai motivation hindi
एक घटे बाद,
दोस्तो से बात कर लूगा,
उसके बाद Whatsapp,Facebook के Message Check कर लूगा,
उसके बाद में दोस्तो के साथ घूम आउगा,
दोस्तो याद रखिये ये Formula जरूर कामयाब होगा,
अगर आपने थोडी बहुत इच्छाशक्ति दिखााई.
जब आप एक घटां पढने की आदत डाल लेते हो,
तो हरके हफते उसमें ½ घटां जोडते चले जाओ,
इस तरह आप देखोगे कि कहा तो आप बिल्कुल भी नहीं पढ़ पा रहे थें और अंब अपनी मेहनत,लगन से एक महीने में आपकी पढ़ने की Seating 2.5 घंटे की हो जायेगी.
आप में से ही बहुत से लोग इस Formula को अपनाकर अपनी पढाई (padhai motivaion hindi) की Seating बढा सकते है.
दोस्तो आप इसको प्रयोग करें और इस कार्य में सफल होने के बाद आप अपना अनुभव comment के माध्यम से अपनी हमको बता सकते है.
क्योकि यह बात मनोवैज्ञानिक रूप से बिल्कुल सही है कि जब आप किसी काम को 21 दिनों तक लगातार करते है तो वह आपकी आदत बन जाती है.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी । padhai ke lat kaise lagaye in hindi
पेपरो के दौरान यदि आका दोस्त आपसे मिलने के लिये कहता है तो आप उसे मना कर सकते है,
आप अपनी पढ़ाई का रोना रो सकते है,
भाई मेरी तो तैयारी बिलकुल नहीं है,
कुछ याद नहीं कर पाया,
भाई अगर में फेल हो गया या नबंर कम आ गये तो घर वाले मेरी ऐसी की तैसी कर देगे,
जीना हराम कर देगें,
तू तो भाई हे ना मेरा तो तो सब समझता है ना
मैं बाद में बात करूगा.
दोस्तो हो सकता है, कि आपसे मिलने आना वाला दोस्ता या फोन पर बात करने वाले दोस्त की तैयारी बहुत अच्छी हो उसने ना जाने कितनी बार उसने अपने subject का Revision कर लिया होगा.
अगर इसके उल्ट उसकी तैयारी अच्छी नहीं है,
तो भी तुम अपने दोस्त का भला ही करोगे, जब तुम उसे समय नहीं दे पाओगे,
अपनी पढाई (padhai motivaion hindi) का रोना रोओगे तो हो सकता है कि वह भी घर जाकर तुम्हे देखकर पढ़ने लगे.
यकीन मानिये जो आपका सच्चा दोस्त होगा वो इस बात का बुरा नहीं मानेगा,और आगे भी दोस्ती बनाये रखेंगा,
मेरे दोस्त के घरवाले भी कह देते थें कि वो घर पर नहीं है,
मुझे बुरा नहीं लगता था,
और आज वो दोस्त केद्र सरकार के एक विभाग मे gazetted officer है, अैर मैं भी केद्र सरकार के एक विभाग में Engineer हूँ. आज भी हम दोनो पक्के दोस्त है.
.
दोस्तो यह बात याद रखना आज तो सिर्फ Highschool, Inter में पढाई (padhai motivaion hindi) करना ही तुम्हे बहुत बड़ा पहाड़ लग रहा है,
परतु भविष्य में जब कही पर कोई Form भरते समय अपनी Highschool, Inter की 50%55%60% लिखोगें ना तो कसम से एक बार तो मन में आयेगा,
कि काश उस समय थोडी और मेहनत कर लेता तो आज Form में 80%85%90% लिखता.
दोस्तो
अरे इस तो तुम्हारा कोई Competitor भी नहीं है, जो तूम्हे पछाडकर Medical, Engineer अन्य किसी Professional course की सीट हथिया लेगा,
अभी तो सीधे किताबों को कई-कई बार पढकर Revision करके अच्छी % ला सकते हो.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी ।padhai ke lat kaise lagaye in hindi
इस समय तो क्लास में अच्छे नबंर लाना और भी आसान है,
तुम्हारे सभी साथी इस समय Whatsapp, Facebook या Youtube देख रहे होगें,
और तुम्हारे पास पढाई (padhai motivaion hindi) करके अच्छे नबंर लाकर Class में,परिवार में,रिश्तेदारी में Hero बनने का अच्छा मौका है.
आज की इस वीडियो से तुम्हारा ही कोई दोस्त सीख लेकर,
इन बातों को अपनाकर Bord में अच्छे Marks लाने में सफल हो जायेगा और
दूसरे बहुत से दोस्त जब 4-5 साल बाद,जब परतु भविष्य में जब कही पर कोई Form भरते समय अपनी Highschool, Inter की 50%55%60% लिखोगें ना तो कसम से एक बार तो मन में आयेगा,कि काश उस समय थोडी और मेहनत कर लेता तो आज Form में 80%85%90% लिखता.
पढाई मोटिवेशन हिंंदी ।padhai ke lat kaise lagaye in hindi
दोस्तो कहा जाता है कि दुनिया में दो तरह के इंसान होते है.
एक दूसरे के अनुभव से सीखने वाला
दूसरा अपने अपने अनुभव से सीखना वाला
दूसरे के अनुभव से सीखने वाला बंदा जिदंगी में हमेशा कामयाबी प्राप्त करता है और अपने अनुभव से सीखने वाला जब सीखता है जब उसका बहुत ज्यादा समय हाथ से निकल जाता है उसकी सफलता को सेलीब्रेट करने वाला कोई नहीं होता,असफलता मिलती है.
दोस्तो फैसला आपके हाथ में है आप किस तरह से सीखना चाहेंगे दूसरे के अनुभव से या अपने …………….
कृप्या कमेट बॉक्स में आकर अपने सुझााव दीजिय्रगा
.
यदि आप भी अपने दोस्तो को कमायाब बनाकर हमेशा अपने साथ रखाकर उनको झेलना चाहते है तो चैनल को लाइक,शेयर और सब्सक्राइब कीजियेगा.
तो मिलते है दोस्तो अगली बार कुछ ऐसे ही मोटविेशनल,नसीहत, देने वाली बातो के साथ तब तक के लिये नमस्कार, जय हिंद.
In Opanion:
दोस्तो आपको आज का यह लेख,पढ़ाई मोटिवेशन हिंंदी (padhai motivation hindi), पढ़ाई की लत कैसे लगाये (padhai ke lat kaise lagaye in hindi), स्टडी मोटिवेशन (study motivation in hindi), लगा कृप्या Comment Box मे जाकर अपना अनुभव बताये.हमें आपके सुझावों,राय का स्वागत करते है.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
———Stay happy नमस्कार——-
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें ??
- पढाई में सफल होने के रामबाण टिप्स
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें ??
- पढाई में सफल होने के रामबाण टिप्स
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीकेभाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- भरोसेमेंद दोस्ती
- सफल बनने के लिये सही निर्णय कैसे ले
- क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।