क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स । Padhai Me Topper Kaise Bane । padhai me top kaise kare in hindi

padhai-me-top-kaise-kare-in-hindi
padhai me top kaise kare in hindi
Contents show

पढ़ाई में टॉपर कैसे बने?

यह बात बिल्कुल सही हैं कि कोई डिग्री यह साबित नहीं करती की आप कितने ज्ञानवान हो। अगर कोई व्यक्ति आपको एक कागज के टुकड़े से भी मापता हैं तो वह व्यक्ति खुद अक्लमंदों की श्रेणी में नही आता। लेकिन कुछ सीखने के लिए भी पढ़ना आवश्यक होता हैं। प्रेक्टिकल ज्ञान के साथ किताबी ज्ञान भी जरूरी होता हैं क्योंकि Practical चीजे भी तभी आसान होती हैं जब उसके बारे में किताबी नॉलेज हो। हर छात्र चाहता हैं कि वह पढ़ाई में अच्छा बने और क्लास में टॉपर बने( Class me topper bane) ताकि उसकी भी स्कूल या कॉलेज में Value बढ़े और उसे सब पसन्द करे।

padhai-me-top-kaise-kare-in-hindi
padhai me top kaise kare in hindi

लेकिन इसके लिए उसे क्या करना चाहिए, यह कम ही लोगो को पता रहता हैं। अगर आप भी google या इस जैसे अन्य Search Engine पर ‘पढ़ाई में टॉपर कैसे बने’ (padhai me top kaise kare in hindi) या ‘क्लास टॉप कैसे करे’ (Padhai Me Topper Kaise Bane) जैसे सवाल सर्च करते रहते हो तो यह लेख आपके लिए ही हैं।

पढ़ाई में टॉपर कैसे बने – Padhai Me Topper Kaise Bane?

हर व्यक्ति चाहता हैं कि वह अपने क्षेत्र में अन्य से क्षेत्र Perfome करे चाहे वह कोई Businessmen हो या फिर कोई छात्र,छात्रों के साथ एक बड़ी समस्या यह रहती हैं कि वह नई चीजो से डिस्ट्रैक्ट (distract) जल्दी हो जाते है जो साढ़े उनके पढ़ाई पर नकारात्मक negativeअसर डालता है।

कई छात्र ऐसे होते हैं जिम में प्रतिभा तो भरपूर होती है लेकिन उसके बावजूद भी वह विभिन्न कारणों से लोग नहीं कर पाते हैं अर्थात जो भी चाहते हैं उस परिणाम को हासिल नहीं कर पाते। किसी भी छात्र को अपने मनचाहे परिणाम हासिल करने के लिए मेहनत जरूर करनी होती है।

कई छात्र मेहनत भी करते हैं लेकिन काफी सारे रुझानों की वजह से वह टॉपर नही बन पाते। लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करके टॉपर (Topper ) बना जा सकता हैं। चलिये जानते हैं उन तरीको के बारे में।

1.जबरदस्ती पढ़ाई पर जोर ना दे, मन लगाएPadhai Me Topper Kaise Bane

  • अपने Students लाइफ में अपने काफी सारी से छात्र देखें होंगे जो पूरे साल पढ़ते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बेहतरीन परिणाम हासिल नहीं कर पाते जबकि काफी सारे ज्यादा केवल परीक्षा के समय पर पढ़कर अच्छी       Result हासिल कर देते हैं।
  •  इसका एक एक कारण यह है कि जो छात्र पूरे साल पढ़ाई करते हैं वह मात्र पढ़ाई करने पर जोर देते हैं। एक     तरह से वह छात्र पढ़ाई को मन लगाकर नहीं बल्कि जबरदस्ती पढ़ाई कर रहे होते हैं जिससे कि वह किताबो को  तो पढ़ लेते हैं लेकिन किताबो में जो समझने लायक बाते हैं उसे समझ नही पाते।

 

padhai_me_top_kaise_kare_in_hindi
padhai me top kaise kare in hindi
  • इसलिए अपनी पढ़ाई और जोर ना दे और एक नियमित जीवन जिये। भले ही दिन में मात्र 2 घंटे पढें लेकिन मन  लगाकर पढे।

2. दुसरो से ज्यादा खुद के बनाये हुए नोट्स पढ़ेPadhai Me Topper Kaise Bane

  • अगर आप बोर्ड (Board Exam) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो याद रखें कि आपके दिए हुए जबावों को वह Teacher चेक नहीं करने वाला जिसने आप को सालभर पड़ा है बल्कि बार Teacher  चेक करेगा जो आपको जानता भी नहीं।
  • सरल भाषा में अगर आप खुद के नोट्स बना सकते हैं,तो अपने खुद के नोट्स बनाएं जो आपके लिए पढ़ने में आसान रहे और जिन नोट से आप पूरे कोर्स को कवर कर सको।
  • अपने बनाए हुए नोट्स को पढ़ने से आपको चीजें अधिक समझ में आता है और आप बार- बार रिवीजन के माध्यम से ही अच्छे नंबर लाने में सक्षम होते हो।

3. नियमित रूप से क्लास जाए औए क्लास में एक्टिव रहे । Padhai Me Topper Kaise Bane

  • अगर आप कौन छात्रों में से एक हो जो क्लास में ध्यान न देकर घर पर घटों पढ़ाई करते हो तो शायद आप का Topper बनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि एक Topper बनने के लिए आपको अपने क्लास में Active होना जरूरी है।
  • कई बार आप अपनी Classes छोड़ देते हो और ऐसे में काफी सारे जरूरी चीजों से छूट जाती है जो अगले दिन कवर करना थोड़ा मुश्किल होती हैं। अगर आप हर साल 10 से 20 Classes भी छोड़ते हो तो भी आप काफी कुछ छूट रहे हो और यह आपको Topper बनने से एक कदम पिछले जा सकता है।
Padhai_Me_Topper_Kaise_Bane
Padhai Me Topper Kaise Bane
  • इसलिए इस बात का ध्यान रखिए Topper बनने के लिए आपको रोजाना क्लास लेनी होगी और अपनी क्लास में सक्रिय भी रहना होगा।

5. एडवांस से ज्यादा बेसिक पर ध्यान देPadhai me top kaise kare in hindi

  • आप लगभग जितने भी विषय पढ़ते हो उन सभी में Basic और Advance दोनों चीजें होती है, चाहे बात विज्ञान से जुड़े विषयों की हो या फिर कला वर्ग से जुड़े हुए विषयों की। काफी सारे छात्र Basic से ज्यादा Advance चीजों पर ध्यान देते हैं लेकिन ध्यान रखें,
  • कि Advance चीजों को समझने के लिए आपके Basic concept हमेशा क्लियर होने चाहिए। इसलिए विषय में जो भी बेसिक की जगह होने पर अधिक से अधिक ध्यान दें और उसके बाद ही एडवांस की तरफ पढ़ें।
  • अगर आप पिछले साल के Questions paper उठा कर देखोगे तो आपको पता चलेगा कि बेसिक चीजों (Basic concept )में ही अधिक नंबर होते हैं और उन्हें ही छात्र गवा बैठते हैं। एकदम इस बात का ध्यान रखना होगा कि Advance concept में अच्छे नम्बर लाने के लिए Basic concept क्लियर करना जरूरी हैं।

6. प्रेक्टिस और रिविजन बरकरार रखे । Padhai me top kaise kare in hindi

  • अगर आप अपनी कक्षा में टॉपर (class mai topper) बनना चाहते हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप की Practice और Revision  बरकरार रहे। आपने कभी ना कभी तो यह बात सुनी होगी कि लगातार कोशिश से मूर्ख भी बड़े से बड़ा काम कर देते तो फिर आपमे तो प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं।
  • जो चीज आपको समझ नहीं आ रही आप उसके पीछे छोड़ने की बजाय उसे समझने की कोशिश करें और उसे समझने के बाद ही आगे के Concept पर ध्यान दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे और सीधा आगे बढ़ेंगे तो आपके मन में एक ग्लानि भी रहेगी जो आपको आगे बढ़ने से रोकेगी।

7. सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखे Padhai me top kaise kare in hindi

  • सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जिसे अगर पॉजिटिव तरीके से उपयोग किया जाए तो यह आपके लिए काफी लाभदायक है और नेगेटिव तरीके से उपयोग किया जाए तो इससे बुरी कोई चीज भी नहीं है।
  • अगर आप एक छात्र का जीवन जी रहे हैं तो सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जो आपको काफी distract करेगी। वैसे तो Social media के माध्यम से अब काफी सारे नए अवसरों को भी खोज सकते हैं लेकिन बेहतर यही होगा आप परीक्षा के समय पर कम से कम इस से दूरी बनाए रखें।
  • इसके लिए आप कुछ समय के लिए अपने Social media में जाकर उसको Disable कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया Apps के notification को कुछ समय के लिये off  कर सकते हैं।

In opanion: दोस्तो हमें पूरी उम्मीद हैं, कि आपको हमारा यह लेख क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स । Padhai Me Topper Kaise Bane आपको पसन्द आया होगा। अगर आपकी परीक्षा नजदीक है और आप परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहते हैं तो हमारे इन टिप्स को जरूर फोलो करें।

इस लेख में हमने ‘क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स ‘ (padhai me top kaise kare in hindi ) के विषय पर बात की हैं। पढ़ाई में मन लगाकर ध्यान देना और Attraction से दूर रहना ही एक Students को सफल बनाता हैं। उम्मीद हैं आप परीक्षाओ में बेहतर परफॉर्म करेंगे।

धन्यवाद!

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Readers Choice:

 

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positivebate18

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments