पढ़ाई क्यों जरूरी है-padhai kyon jaroori hai Best hindi Tips

padhai-kyon-juroori-hai
padhai kyon juroori hai

पढ़ाई क्यों जरूरी है

padhai kyon jaroori hai: दोस्तो पढ़ाई एक ऐसा शब्द है जिसका नाम आते ही सबसे पहले Boring  ,टेशन Tension,नीद आना जैसी समस्या आने लगती है, आज की इस Best Post में आपको ऐसी बाते,बेहतरीन Tips  बताउंगा जो क‍ि 100 % आपके ल‍िये कारगर होगी पढाई क्यो जरूरी है why study nessesary  और post को पढ़ने के दौरान आपको इसका जबाव खुद म‍िल जायेग.

padhai-kyon-juroori-hai
padhai kyon juroori hai                     

हैला दोस्तो, स्वागत है आप सभी को अपने Blog पॉजिटव बातें पर, इस Post को पढने के बाद पढ़ाई क्‍यों जरूरी है (padhai kyon jaroori hai) इसका जबाव म‍िल जायेगाा.

दोस्तो पढ़ाई एक ऐसा शब्द है जिसका नाम आते ही सबसे पहले Boring ,Tension,नीद आना जैसी समस्या आने लगती है, आज इस पोस्ट में आपको ऐसी बाते,Best Tips  बताउंगा जो क‍ि 100 %आपके ल‍िये कारगर होगी पढाई क्यो जरूरी है why study nessesary या padhai kyon jaroori hai  और पोस्ट को पढ़ने के दौरान आपको इसका जबाव खुद म‍िल जायेग.

दोस्तो अगर में आपसे पूछू  क‍ि हम पढाई क्यो करते है

तो आपका जबाव होगा क‍ि Exam में  पास होने के ल‍िये….

आप सही कह रहे है अभी आपकी इच्छा सिर्फ Exam  में पास होने की है.क्योंकि आपको अभी स‍िर्फ उसी की ही जानकारी है. इस जानकारी को व‍िश्‍वास, बल देने के ल‍िये आपक पास अपने यार,दोस्त होगें.

पढाई क्‍यों जरूरी है-why study nessesary

जो क‍ि सभंवत आपकी क्लास या हम उम्र होगे.  यही पर आपका ये वि‍श्वास पैदा हो रहा है कि Exam में पास होने के ल‍िये हम पढाई कर रहे है. पढाई करने के दौरान हमारे साथ कुछ ऐसी घटनाऐ जानबूझकर या अनजाने में होती है. जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमारे भविष्य को निर्धारित करती है. और बाद में हमें समझ आता है क‍ि पढाई क्‍यो जरूरी है,padhai kyon jaroori hai.

padhai-kyon-jaroori-hai
padhai kyon jaroori hai

पढ़ाई के दौरान स्कूल से भागकर बाहर सिनेमा देखने जाना.

होटल पर जाकर पार्टी Party करना

ज‍िम ज्वाइन करके वहां के लडके के डोल्ले सेाल्ले देखकर. उन जैसे बनने की कोशिश करना,

उनसे प्रभावित होकर खुद भी पढ़ाई में लापरवाही कर उनके जैसे बनने की कोशि‍श करना.

बाहर पनवाडी की दुकान पर जाकर सुटटे लगाना.

Friends को बाईक पर बैठाकर बाहर घुमाना.

ये सभी काम करने में आनंद आता है ना,Exactly कुछ बच्चो के साथ यह होता है. परंतु अभी ये सब आपके प‍िताजी के पैसे से शौक पूरे हो रहे है. ईश्वर  ना करे यदि कभी आपके पिताजी आपको पैसे देने में असमर्थ हो जाये. चाहे कोई भी कारण हो, तब आपका कया होगा

पढ़ाई का महत्‍व:padhai kyon jaroori hai

आपके दोस्त के पिताजी तो बहुत पैसे वाले है,

 पढाई क्‍यो करें- motivation padhai karne ke liye

बडे व्यापारी Businessmen है उसका तो काम चल जायेगा. वो तो अपने प‍िताजी के आफ‍िस Office में बैठ जायेगा.आपका दोस्त क‍ितने दिन आपकी मदद कर पायेगा सोचकर देख‍िएगा. शायद उस समय आपको पढ़ाई का महत्‍व समझ आयेगा (padhai kyon jaroori hai).

पर आपका क्या होगा कभी सोचा है. जब समय हाथ से निकल जायेगा तो आप चाहकर भी कुछ नही कर पायेगे.

आज क्लास के जिस Topper बच्चे को आप चिढ़ाते हो ना, जब वो अपना सारा काम करके टीचर को कॉपी द‍िखाता है. टीचर उसे प्रोत्साह‍ित Appreciate करती है. वो क्लास में Top करता है या Rank में आता है

padhai kyon jaroori hai 2

और एक दिन वह कामयाब बनेगा तो आप उससे नजरे नही मिला पाओगे. क्योकि जब स्कूल में पढाई का समय था तब आप अपने लापरवाह दोस्तो के साथ मस्ती करते रहते थें, पढ़ाई का महत्व ही नही जान पाये थें . पढाई करना कयो जरूरी है padhai kyon jaroori hai,पढाई को वेल्यू नही देते  थें.

ये सब बाते उस समय आपकी समझ मे नही आती थी.

 पढाई क्‍यो करें- motivation padhai karne ke liye

दोस्‍तो ये सब बातें तो आपको  अपक गुरू जी,मम्मी-पापा रिश्तेदारो ने ना जाने क‍ितनी बार बोली होगी अब में आपको बताता हॅूं. क‍ि किस प्रकार आप खुद ही पढ़ाई के महत्व (padhai kyon jaroori hai)को समझ जोयगे हम पढाई क्यो जरूरी है.

दोस्तो अगर मे आपसे पूछू क‍ि आप कौन सी कक्षा (Class)  में पढ रहे है.

तो आपका उत्तर कोई सी भी कक्षा  (Class) हो सकती है.

मे आपसे पूछू क‍ि आपके छोटे भाई बहन कौन सी कक्षा  (Class)  में पढ रहे है

तो निश्चित ही आपकी कक्षा  (Class) से छोटी कक्षा  (Class) में होगें क्यों

सही है ना

अब अगर आपका भाई 10th क्क्षा में है और आप 11th,12th में है.

और इत्तेफाक से वह आपके से पूछता है क‍ि भैया/दीदी मेरे पेपर आने वाले है.

मेरी तैयारी अच्छी नही हो रही है, मेरे ये सवाल समझ नही आ रहा है.

तो आप क्या बतायगे.

निश्चित ही आप उसकी प्रोब्लम सॉल्व Problem solve कर देगे

और उसे वह ट‍िप्स जानकारी देगे जिनका प्रयोग कर वह 10th में अच्छे मार्क्स ला सकता है.

padhai kyon jaroori hai

क्योंक‍ि या तो इस Best Tips को प्रयोग कर आप भी 10th में अच्छे Marks लेकर आये थें

या फ‍िर इस ट‍िप्स/रणनीति की कमी के कारण आप 10th में अच्छे Marks नही ला पाये.

आपकी बताई ट‍िप्स को प्रयोग कर आपका भाई भी 10th में अच्छे Marks लेकर उत्तीर्ण Pass  हो जाता है.

सेम यही कहानी जब आपका भाई 12th में होता है तब होती है.

वह पुन आपसे कुछ सवालो का पूछता है,

आप उसके सवालो को हल कर देते है

और वह अच्छे मार्क्स के साथ 12th की परीक्षा पास कर लेता है.

वह सफल होता जाता है क्योकि वह आपकी हर बात मानता जाता है.

आप कहेगें ब‍िल्कुल सही मेरे द्धारा बताये गये Tips ,तरीको का प्रयोग कर वह अच्छे नबंरो से पास हुआ .

ठीक दोस्तो में आपको ये ही समझाना चाह रहा हूँ क‍ि जब आपने वह कक्षा  (Class) पास कर ली तो ही आप अपने छोटे भाई को पढाई क्‍यो जरूरी है यह समझा सके,

क्योंकि आपने वह क्लास पास कर ली थी इसलिये छोटे भाई ने आपकी बात मान ली.

ठीक इसी प्रकार हम जानकारी का स्‍तर Level होता है जैसे-जैसे हम उस स्‍तर Level को प्राप्त करते जाते है तो हमें अनुभव होता जाता है.

पढाई कैसे करें-padhai kyon jaroori hai

इसल‍िये जब कभी हमारे मॉं-बाप हमें पढाई के ल‍िये कहते है,पढाई क्यों जरूरी है (padhai kyon jaroori hai), padhai kaise kare,पढाई करके हम क्या बन सकते है.

तो हमें उनकी बात मान लेनी चाहिये,क्योकि इस दुनिया में स‍िर्फ मॉं-बाप, और कुछ खास मां-बाप की तरह ही रिश्तेदार, लोग होते है. जो हमारी सफलता प्राप्त करने पर खुश होते है.

padhai-kyon-jaroori-hai
padhai kyon jaroori hai

क्योंकि या तो आज आप पढ़ाई क्यो जरूरी है, इस Artical से सीख ले और पढ़ाई शुरू कर अपने मॉं-बाप का नाम रोशन करें,अपनी जिदंगी बेहतर बना ले या फ‍िर…

एक कहावत होती है क‍ि इस दुनिया में दो तरह के इंसान होते है.

एक खुद के अनभव से सबक लेने वाला,

दूसरा

दूसरे के अनुभव से सबक लेने वाला

खुद के अनुभव से सबक लोगो तो जिदंगी कम पड जायेगी क्योंक‍ि कुछ बाते आपको उस उम्र में पहुचकर ही पता चलेगी.जब तक आपके हाथ से समय न‍िकल जायेगा.

दूसरा

दूसरे के अनुभव से सीखना क्योंकि ज्यादातर सफल लोग यही करते है वे दूसरे के अनुभव लेकर अपना रास्ता कामयाब बनाते है.

और उन गलतियों को करने से बच जाते है. जिन्हे पहले ही दूसरा इंसान कर चुका है.तो

निर्णय आपको करना है खुद के अनुभव से सीखना है या दूसरों(मॉ-बाप,टीचर,कामयाब इंसान) के अनुभव से

4-5 सालों बाद दुबारा इस पोस्ट पर आकर अपना अनुभव पाठको के साथ शेयर करना क‍ि पढाई क्यो जरूरी है.

सफलता के ल‍िये हमेशा ये ध्यान रखें क‍ि ….

            जितना बडा कारण(अभाव,प्रभाव) उतनी बडी सफलता

Conclusion:

दोस्‍तो ये थी कुछ छोटी-छोटी लेकिन गंभीर बातें, ज‍िन्‍हें अपनी ज‍िदंगी मे अपनाने से आप न‍िश्‍चित रूप से कामयाबी, सफलता प्राप्‍त कर सकते है.पढ़ाई क्यों जरूरी है-padhai kyon jaroori hai,मुझे सफल क्‍यों होना है, काफी हद तक ये बात आपके अंदर दस्‍तक दे रही होगीउम्‍मीद है .

आप अपनी Intelligence का इस्‍तेमाल कर,दूसरों के अनुभव से सबक लेकर अपनी आने वाली ज‍िदंगी को कामयाब,खुशहाल बनायेगे साथ ही अपने मॉं-बाप एवं अपने परिवार की लाइफ भी खुशहाल बनायेगें.

आपको यह लेख पढ़ाई क्‍यो जरूरी है (padhai kyon jaroori hai),पढ़़ा़ई क्‍यों आवश्‍यक है (why study nessesary) कैसा लगा .आपके इस लेख के बारे में क्‍या राय, सुझाव हैआपके सुझावों,राय का स्‍वागत करते है. कृप्‍या Comment Box  मे जाकर अपना अनुभव बताये.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

धन्यवाद

पॉंजिटव बातें 

 

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

 

New Articals:-

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

यदि आपके पास भी आपके पास कोई अनुभव,श‍िक्षा, या मोटिवेशन से संबध‍ित किसी भी तरह से कोई भी ज्ञानवर्धक बातें,कहानी,कविता या अन्य जानकारी है,और यदि आप चाहते है क‍ि आपकी लेख,कहानी,अनुभव से भी से हमारे सभी हिंदी भाषी Readers लाभ प्राप्त करें, कृपया उसे अपनी फोटो या बिना फोटो (जैसे आप उचित समझे) के साथ हमें Mail करें।

 
हमारी E-mail:-Positivebate@gmail.com यदि आपकी Post,Artical हमारे टीम को पंसद आने पर आपके इस ब्लालॉं पर Publish की जॉंएगी ।पॉजिटव बाते अपने Mail पर  प्राप्‍त  करने के लिये Subscribe करें आैर Bell Icons को follow करें।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments