घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
online paise kaise kamaye in hindi 2021:आज से कुछ सालों पहले तक internet से पैसे कमाने “internet se paise kamana” के बारे में सुनना थोड़ा अजीब प्रतीत होता लेकिन आज के समय मे internet से पैसा कमाना आम हो गया। internet की मदद से लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं और करोड़ों रुपए कमाते हैं। हम यह भी कैसे भूल सकते है कि Amazon, Google और Facebook जैसी कम्पनियो के मालिक दुनिया के internet की मदद से ही तो आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हैं।
दुनिया लगतर digital होती जा रही है, ऐसे में यह बात साफ हैं कि online paise kaise kamaye। internet se paise kamana इंटरनेट से पैसे कमाना सक्षम है और इससे हम अन्य किसी भी कम के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘internet से paise kaise kamate है’ या फिर “onlne paise kaise kamate hai“? अगर नहीं, तो आप सही जगह पर हैं।
internet से पैसे कमाना आज के समय मे कोई बड़ी बात नहीं हैं। इसके लिए आपको Expert बनने की भी जरूरत नहीं हैं। हर कोई शुरुआत में एक Beginner ही होता है और धीरे धीरे वह एक Expert बनता है और इसी के साथ ही उसकी कमाई भी बढ़ती जाती हैं।
अगर आप ‘internet से पैसे कमाने के तरीके’ के बारे में पढ़ना शुरू करोगे तो शायद आपको घण्टे लग जाएंगे लेकिन आप online paise kaise kamaye। internet se paise kamana केे 10% तरीको के बारे में भी नही जान पाओगे। यह इसलिए क्योंकि internet की यह दुनिया बहुत बड़ी है और इसमे पैसे कमाने के कई तरीके मौजुद हैं।
‘घर बैठे online paise kaise kamaye। internet se paise kamana‘ से जुड़े हुए इस best guide में हम आपको ‘online paise kaise kamaye। internet se paise kamana’ के बारे में बताएंगे जिन्हे अपनाते हुए आप पैसे कमा सकते हो।
घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये? (online paise kaise kamaye in hindi 2021)
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास केवल एक मोबाइल या कम्प्यूटर और internet कनेक्शन की जरूरत हैं। अगर आपके पास यह दोनो चीजे है तो आप internet से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। internet से online paise kamane में से कई तरीके ऐसे हैं.
जिनमें आपको कुछ professional काम करना होगा और पेमेंट सीधे बैंक अकाउंट में मिल जाएगी। वही कुछ काम ऐसे होंगे जिन्हें कोई भी कर सकता है लेकिन यह आसन है तो इनमे पैसे भी थोड़े कम मिलेंगे। हम इस लेख में दोनों ही तरीको के बारे में बात करेंगे।
internet से पैसे कमाने के तरीके (विश्वसनीय) –online paise kaise kamaye in hindi 2021 (100%Trusted)
सबसे पहले जानकारी के लिए आपको बता दें कि internet se paise kamana की या फिर online paise kaise kamaye कई तरीके मौजूद है लेकिन हम आपको इस लेख में केवल उन्हीं तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करते हुए हमने खुद पैसे कमाए हैं और जो पूरी तरीके से विश्वसनीय हैं। इन सभी तरीको में अगर आप मन लगाकर काम करेंगे तो आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
- Blogging
ब्लॉगिग (bloging) के बारे में आपमे से काफी सारे लोगो ने सुना होगा। अगर आप Blogging के बारे में नही जानते तो बता दे कि Blogging internet से पैसे कमाने (online paise kaise kamaye) के सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय तरीको में से एक हैं। blogging से paise kaise kamaye,ब्लॉगिग Blogging को समझने के बेसिक से शुरूआत करते हैं।
आप google पर अक्सर कई चीजे search करते होंगे जैसे कि internet से पैसे कैसे कमाये “internet se paise kaise kamaye” या फिर ‘गुलाबजामुन कैसे बनाए’ आदि। इसके बाद आपके सामने काफी सारी वेबसाइट्स की लिस्ट आती होगी और आप किसी एक वेबसाइट को सिलेक्ट करके लेख पढ़ते होंगे। यह वेबसाइट ब्लॉग (blog) होती हैं जिनपर किसी ब्लॉगर (blog) के द्वारा लेख डाला जाता हैं।
online paise kaise kamaye in hindi 2021
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट हो या फिर किसी विषय को अच्छी तरह से लोगों को समझा सकते हो तो आप भी खुद का Blog शुरू कर के पैसे कमा सकते हो। अगर आप Cooking के बारे में जानते हो तो कुकिंग ब्लॉग (blog) बना सकते हो और अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हो तो टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोई ब्लॉग (blog) बना सकते हो।
ब्लॉग (blog) बनाने की बाद उसमे जब आप बेहतरीन आर्टिकल्स लिखते हो जो दूसरों से बेहतर होते हैं तो वह धीरे-धीरे गूगल में रैंक होना शुरू होते हैं और सोशल मीडिया पर भी आपके आर्टिकल्स को लोग शेयर करते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक आता है। जब आपके ब्लॉग (blog) पर ट्राफिक आना शुरू होता है तो आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिग से पैसे कैसे कमाये?(blogging se paise kaise kamaye)
जैसा कि मैंने आपको बताया ब्लॉगिग (bloging) से पैसे कमाने की एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। अगर आपके ब्लॉग (blog) पर अच्छा खासा ट्रैफिक traffic आना शुरू हो जाता है तो आप कई तरीकों से paise kam sakta hai सकते हैं जिनमें से कुछ मुख्य तरीके निम्न है:
- Google Adsense : गूगल ऐडसेंस गूगल के द्वारा चलाया जा रहा है एक ऐड नेटवर्क है जिसे आप अपने ब्लॉग (blog) पर अप्रूव करवाकर इससे पैसे कमा सकते हो। अगर आपके ब्लॉग (blog) पर मौजूद लेख महत्वपूर्ण है और उनमें कुछ गलत नहीं है.तो आप अपने ब्लॉग (blog) पर आसानी से गूगल ऐडसेंस अप्रूव करवा लोगे। इससे आपके ब्लॉग (blog) पर विज्ञापन आएंगे । जब भी लोग एड्स पर क्लिक करेंगे आपको कुछ पैसे मिलेंगे। अगर आपका ट्रैफि USA जैस देशों से है तो आपको एक क्लिक के ही कई डॉलर मिल सकते है और अगर आपका ट्रैफिक भारत से है तो आपको एक क्लिक के 0.5$ से लेकर 1$ तक मिल जाता हैं। हर महीने यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इस जबरदस्त तरीके से online paise कमा सकते है ।
- Affliate Marketing : ब्लॉगिग (bloging) से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Markating) को माना जाता है। अगर आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते तो बता दे कि इसमें आपको प्रोडक्ट बिकवाने पर एक खास कमीशन मिलता है।आपका ब्लॉग (blog) भले ही किसी भी Topic पर आधारित हो लेकिन अगर आप थोड़ी reserch करें तो आप उससे Affiliate Marketing से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप कोई Motivational ब्लॉग (blog) चला रहे हो तो किताबी बेचकर पैसे कमा सकते हो और अगर आपको Tech ब्लॉग (blog) चला रहे हो तो Tech Product बेचकर पैसे कमा सकते हो।
- अन्य तरीके : ब्लॉगिग (bloging) से पैसे कमाने के लिए आप केवल गूगल ऐडसेंस और Affliate Marketing ही नहीं बल्कि अन्य कई तरीके जैसे की,
- Sponsored Post,
- Paid Posts,
- Direct Promotion,
- Paid Products,
- Books Selling,
- Own Product Selling
आदि से काफी अच्छा अमाउंट जनरेट कर सकते हो।
- Affliate Marketing
ब्लॉगिग (bloging) के अलावा internet से पैसा कमाने का एक विश्वसनीय तरीका Affliate Marketing भी हैं। Affliate Marketing के बारे में हमने आपको थोड़ा बहुत पहले से ही बता दिया है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग बिना ब्लॉगिग (bloging) के भी की जा सकती है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया Affliate Marketing के अंतर्गत आप ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर अन्य प्रकार की वेबसाइट के प्रोडक्ट्स बिक वाते हो और उनके लिए आपको कुछ कमीशन मिलती है। यह कमीशन विभिन्न ने प्रोडक्ट के अनुसार पहले से ही निर्धारित होती है।
आज के समय में लगभग सभी बड़ी और छोटी ई-कॉमर्स वेबसाइट टैबलेट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑफर करती है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट भी भारत में एपलेट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑफर करती है जिसके जरिए इस क्षेत्र के एक्सपर्ट्स करो रुपए भी कमाते हैं।
online paise kaise kamaye in hindi 2021
Amazon और Flipkart से आज के समय मे सभी Products खरीदते है ऐसे में वर्तमान में इन पर मौजूद प्रोडक्ट को बिकवाना कोई बड़ी बात नहीं है। Amazon अपने प्रत्येक प्रोडक्ट पर 5 से 12 प्रतिशत तक कमीशन देता हैं यानी कि अगर आप 20 हजार के 10 स्मार्टफोन भी एक महीने में बिकवा देते हो और उसपर आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है तो आपकी एक महीने की कमाई होगी 20 हजार रुपये।
एफलिएट मार्केटिंग (Affliate Marketing )से पैसे कैसे कमाये?
Affliate Marketing से पैसे कमाना शुरू करने के लिए आज के समय में सबसे बेहतरीन विकल्प Amazon Affliates माना जाता है। Amazon Affliate पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कोई Blog, YouTube Channel, Facebook Page या फिर ज्यादा फॉलोवर्स वाला Instagram अकाउंट होना आवश्यक हैं। अकाउंट बनाने के बाद आपको Amazon पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर उनकी Affliate Link बना सकते हो। जब इस Affliate Link से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसकी कमीशन मिलेगी।
- फ्रीलांसिग “online paise kaise kamaye in hindi 2021“
ऑनलाइन पैसे कमाने “internet se paise kamana” के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक Freelancing भी है। Freelancing के माध्यम से आप घर बैठे इटंरनेट से पैसे कमा सकते हो। Freelancing के लिए आपके अंदर किसी digital skill का ज्ञान होना जरूरी हैं।
अगर आप किसी भी जैसे की वेबसाइट डेवलपमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि के बारे में जानते हो तो आप Freelancing से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। Freelancing में आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते हो जिसे आप अपना Client कह सकते हो। यह Client आपको आपके काम के लिए पैसे देते हैं।
अगर आप Freelancing शुरू करना चाहते हो तो आप Fiverr, Freelancer, UpWork जैसे प्लेटफार्म पर जाकर अकाउंट बना सकते हो और वहां अपनी स्किल्स आफर कर सकते हो। वहां आपको काफी सारे आसान-मुश्किल जॉब मिल जाएंगे जिनके लिये आपको अच्छे खासे पैसे भी मिल जाएंगे। अगर आप Hindi Typing भी जानते हो तो भी आपके लिए काफी सारे पैसे कमाने के अवसर मौजुद हैं। अगर आपके पास वर्तमान में कोई इश्क नहीं है तो आप YouTube पर मौजुद Free Courses के माध्यम से Skills सीखना शुरू कर सकते हो। जब आप किसी भी काम मे थोड़े अच्छे हो जाओ तब आप उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
Advance Tip : आज के समय मे Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर काम ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो चुका है तो ऐसे में आप काम ढूंढने के लिए सीधे Social Media Platform जैसे कि Facebook और LinkedIn की सहायता ले सकते हो। अगर आपको Content Writing से जुडा हुआ काम चाहिए तो आप Facebook पर जाकर Content Writer Requires सर्च करके लोगो की पोस्ट देखे और फिर कमाल देखे। आपको काफी सारे क्लाइंट्स मिल जाएंगे और आप उनसे Direct बात करके काम ले सकते हैं।
उम्मीद हैं आपको हमारा यह लेख पसन्द आया होगा। इस लेख में हमने ‘ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये’ (online paise kaise kamaye in hindi 2021। internet se paise kamana) के विषय मे जानकारी दी हैं। इस लेख में हमने सबसे विश्वसनीय ‘internet से पैसे कमाने के तरीके’ के बारे में जाना। अगर आपको इस लेट से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल हो तो आप हम से कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस प्रकार के अन्य लेख प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
धन्यवाद।
पॉंजिटिव बातें
Readers Choice:
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Facebook : Positive.bate.16