बिना Investment के Online पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye Best 10 – online paise kamane ka tarika

Internet-से -पैसे-कैसे -कमाए
Internet-से -पैसे-कैसे -कमाए

बिना Investment के Online पैसे कैसे कमाए

  अपनाए 10+ सफल तरीके

क्या आपने कभी सोचा है कि वर्तमान में हर कोई घर बैठे Online पैसे की कमाना चाहता है? क्योंकि इसके 2 सबसे बड़े फायदे होते हैं, एक तो आपका आने-जाने का समय बचता है और दूसरा आप ऑफलाइन की तुलना में Online कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

शायद इन्हीं फायदे की वजह से आज लगभग हर कोई गूगल पर घर बैठे Online Paise Kaise KamayeInternet से पैसे कैसे कमाए और बिना Investment के Online पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहा है, आपको मैं यहां पर एक बात बताना चाहता हूं कि लोग सिर्फ Online पैसे कमाने के तरीके ही सर्च नहीं कर रहे हैं, बल्कि लाखों लोग Online पैसे भी कमा रहे हैं।

वर्तमान में हर कोई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहा है, जैसे कोई जॉब करके, तो कोई बिजनेस करके लेकिन घर बैठकर Online पैसे कमाना लोगों को मुश्किल कार्य लगता है क्योंकि हम सभी की सोच ऐसी बन गई है, जिसके अंदर हम Online पैसे कमाने के बारे में सोचते ही नहीं है और सोचते हैं तो हमको वह मुश्किल कार्य लगता है.

घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?

लेकिन अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप आसानी से जान जाएंगे कि घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए जाते हैं और अगर आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Online पैसे भी कमा सकते हैं।

बहुत से लोगों को लगता है कि Online पैसे कमाना संभव नहीं है लेकिन रिसर्च के अनुसार लाखों लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके, Online लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं.

क्योंकि हर इंसान के अंदर कोई न कोई टैलेंट जरूर छुपा होता है, जिसको अगर वह इंसान समय रहते देख लेता है तो वह करोड़ों भी आसानी से कमा सकता है।

बिना-Investment-के-Online-पैसे-कैसे -कमाए
बिना Investment के Online पैसे कैसे कमाए

Online पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी-न-किसी Skill का होना जरूरी है क्योंकि आज के समय में किसी भी कार्य को Online Scale करना आसान हो गया है।

हर किसी को अलग-अलग चीजों में Interest होता है, जैसे किसी को डांस करना अच्छा लगता है तो किसी को गाना-गाना अच्छा लगता है तो किसी को लिखना, किसी को बेचना अच्छा लगता है, आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

जैसे आज आपको बिना किसी Investment के घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको अगर आप अपनाते हैं तो आप निश्चित ही पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं ” Online पैसे कैसे कमाए “

               Online Paise Kaise Kamaye

                  घर बैठे Online पैसे कमाने के 10+ सरल तरीके

हम आपको Online पैसे कमाने के 10+ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको पसंद और इसके अलावा आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, Online पैसे कमाने के तरीकों को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

1Affiliate Marketing करके Online Paise Kaise Kamaye

यदि आप Online आर्टिकल पढ़ते हैं या फिर वीडियो देखते हैं तो आपको जरूर पता होगा कि Affiliate Marketing क्या होती है और यह किस तरह से कार्य करती है?

अगर हम बात करें तो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे सरल और आसान तरीका है, जिसके अंदर आप बिना किसी Investment के और बिना किसी Skill के आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

इसके अंदर आपको किसी भी प्रोडक्ट को सिर्फ बेचना आना चाहिए। अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचने में सफल हो जाते हैं तो आप इसके अंदर अपना करियर भी बना सकते हैं।

Affiliate Marketing के अंदर आपको सिर्फ, किसी भी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होता है और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है.

आप कंपनी के प्रोडक्ट को अलग-अलग तरीकों के माध्यम से बेच सकते हैं, जैसे कि अगर आप अपना YouTube Channel  चलाते हैं तो आप उसके अंदर प्रोडक्ट के लिंक को ऐड कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आप ब्लॉग या फिर वेबसाइट चलाते हैं तो उस के माध्यम से आप इस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, इसके  साथ आप- अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing कैसे शुरू कर सकते है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करें?

Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है, उसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक मिलता है, जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.

जैसे कि आप दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ Affiliate Marketing कर सकते हैं, इसके लिए आपको इनके Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है जो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर कुछ मिनट के अंदर ही ज्वाइन कर सकते हैं और इसके बाद इन कंपनियों की तरफ से आपको सभी प्रोडक्ट के लिंक शेयर किए जाते हैं, जिनके बाद आप उन प्रोडक्ट के लिंक को जितना ज्यादा प्रमोट करते हैं, उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है।

2 – Youtube से घर बैठे पैसे कमाए । Online Paise Kaise Kamaye 

2022 के अंदर India में 467 Million YouTube यूजर हो गए है, जोकि एक बहुत ही बड़ा आंकड़ा है, जिसके अंदर आपके पास बहुत बड़ा मौका भी है, घर बैठे लाखों करोड़ों रुपए कमाने का।

You Tube का इस्तेमाल आप अक्सर अपनी मनपसंद वीडियो को देखने के लिए जरूर करते हैं और इसके अलावा आप अपना अधिकतर समय You Tube के ऊपर ही गुजारते हैं लेकिन अब आप You Tube का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं. You Tube के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है जैसे कि –

1 – किसी भी एक विषय के अंदर अच्छी जानकारी

2 – Smartphone और Internet Connection

Online-Paise-Kaise- Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

यदि आपके पास किसी भी विषय के अंदर अच्छी जानकारी है तो आप उसके बारे में You Tube के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं और उसके लिए आपके पास Internet और Smartphone होना आवश्यक है।

  • 1 – You Tube से पैसे कमाने के तरीके
  • 2 – Adsense के जरिये
  • 3 – Affiliate Marketing
  • 4- Sponsored Video

3 – Blogging के माध्यम से पैसे कमाए । 

जब भी Internet से पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले Blogging का नाम की दिया जाता है क्योंकि इसको करना काफी आसान माना जाता है. Blogging के अंदर सफलता पाने के लिए आपके पास दो सबसे जरूरी चीजों का होना आवश्यक है-

1 – किसी Subject या Field की पूरी जानकारी

2 – लिखने की समझ

इन दोनों चीजों के साथ आप अपने Blogging की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप शुरुआत के अंदर किसी विषय के अंदर अच्छी जानकारी नहीं रखते हैं तो आप धीरे-धीरे थोड़े-थोड़े करके टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं और साथ ही साथ आप उस विषय के अंदर और जानकारी को हासिल कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको लिखने की समझ होनी चाहिए, कि किस तरह से एक आर्टिकल को लिखा जाता है और अगर आपको शुरुआत में लिखना नहीं आता है तो आप गूगल के माध्यम से सर्च कर सकते हैं कि एक आर्टिकल को कैसे लिखा जाता है?

इसके बाद जब आप जान जाते हैं कि आपको किस विषय के अंदर लिखना है तो आप उस विषय के अंदर अपने अनुसार आर्टिकल लिख सकते हैं और उसके ऊपर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

4. Blogging से Online Paise Kaise Kamayeama

आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हो गया है तो अब समय आ गया है कि आपको भी अपने ऑफलाइन काम को पूरी तरह से Online के अंदर बदलना है, इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा कि आप अपनी Sell को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं और आसानी के साथ लोगों तक शेयर कर सकते हैं।

आपने कभी न कभी Online शॉपिंग जरूर की ही होगी, इसके अंदर जब आप Online शॉपिंग करते हैं तो आप अपना मनपसंद कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं और घर बैठे ही उस कंपनी की तरफ से आपको वह प्रोडक्ट डिलीवर किया जाता है।

यदि आप अपना खुद का कोई भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं. एक तो आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और उस के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और इसके अलावा आप किसी भी मार्केटप्लेस के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, जैसे कि Amazon, Flipkart, Ebay इन सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अगर आप अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं तो ये कंपनियां आपसे कुछ कमीशन चार्ज करती है।

Online सामान बेचने के लिए आपको सिर्फ मार्केटिंग के बारे में सीखना है कि किस तरह से प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाया जाता है. इस तरह के कार्य को आप खुद भी कर सकते हैं और आप अन्य किसी को Hire भी कर सकते हैं।

5 – Paid Course Sell करके Online Paise Kaise Kamaye

बहुत से लोग होते हैं जो किसी विषय के अंदर बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं और उस जानकारी को लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं है कि किस तरह से लोगों के साथ उस जानकारी को शेयर किया जाता है और आज भी ऐसे लोग ऑफलाइन की दुनिया ही जी रहे थे और अपने कोर्स ऑफलाइन ही बेच रहे हैं।

Online_Paise_ Kaise_ Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी किसी विषय की जानकारी रखते हैं और भी इस विषय के अंदर आपने कोई कोर्स बनाया है तो आप उस जानकारी को Online लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं और आप अपना खुद का युटुब चैनल बना सकते हैं।

आप अपने कोर्स की जानकारी को वेबसाइट के ऊपर अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद उस वेबसाइट किया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग कर सकते हैं और अपने कोर्स को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

6 – Social Media Marketer बनकर Online  पैसे कमाए

यदि आप एक सोशल मीडिया एजेंसी चलाते हैं तो उस के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं और यदि आप सोशल मीडिया एजेंसी नहीं चलाते हैं लेकिन आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी होती है और साथ ही साथ आपको मार्केटिंग की भी जानकारी होती है, तो आप किसी भी कंपनी के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए सोशल मीडिया के काम को मैनेज कर सकते हैं।

आज का समय पूरी तरह से डिजिटल है और इसके अंदर जो भी कंपनियां Online है और ये सभी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर मिल जाएगी  और कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए कंपनियां ऐसे व्यक्ति की तलाश करती है, जो उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छे तरीके से मैनेज कर सके और इसके अलावा बहुत से लोग होते हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होते हैं और उनको मैनेज करने के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है तो आपके पास एक बहुत बड़ा मौका है कि आप एक Social Media Marketer बनकर ऐसे लोगों और ऐसी कंपनियों को अप्रोच कर सकते हैं और उनके लिए काम कर सकते हैं।

7 – Content Writing से Online पैसे कमाए

Digital दुनिया में अक्सर कहाँ जाता है कि ” Content is King ” और यह पूरी तरह से सही भी है क्योंकि अगर आप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की शुरुआत कर रही है या फिर अपनी कोई वेबसाइट बना रहे हैं या इसके अलावा आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो उसके लिए आपको Content की आवश्यकता होती है और उस Content को मैनेज करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है, जिसको उस Content के लिखने के बारे में पता होता है।

आज के समय में किसी भी बिजनेस को या कंपनी को आगे बढ़ने के लिए अच्छे Content की आवश्यकता होती है और Content को लिखवाने के लिए कंपनियां Content Writer को Hire करती है और उसके बदले में उनको पैसे देते हैं तो आप एक Content Writer बन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

online-paise- kamane-ka- tarika
online paise kamane ka tarika

Content Writer कितने प्रकार के होते है?

  • Blog Content Writer,

  • Copywriter,

  • Social Media Content Writer,

  • SEO Content Writer,

  • Email Marketing Writer,

  • Academic Writer,

  • Reporter Writer

8 – Photo Online बेचकर पैसे कमाए। Internet से पैसे कैसे कमाए

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप Online फोटो को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके अलावा आप बहुत सारे ऐसे मार्केटप्लेस हैं, जिनके माध्यम से अपनी फोटो को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं और उस के माध्यम से भी आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

9 – Online Teaching से पैसे कमाए । Internet से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में अधिकतर लोग Online पढ़ना पसंद करते हैं और जब से कोरोना महामारी आई है तब से सभी लोग Online पढ़ना पसंद करते हैं तो आपके पास मौका है कि आप Online टीचिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Online का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लोग आपके साथ बहुत ही कम समय में कनेक्ट कर जाते हैं क्योंकि हर कोई Online चीजें देखना और Online पढ़ना ही पसंद करता है, जैसे कि अगर आपको भी किसी भी स्किल को सीखना है तो आप उस Skill के लिए ऑफलाइन पढ़ना चाहता पसंद करेंगे या फिर Online पढ़ना ज्यादा पसंद करेंगे, जाहिर सी बात है कि आप घर बैठे ही Online पढ़ना पसंद करेंगे, ठीक उसी तरह से Online टीचिंग करके पैसे कमा सकते है।

10 – Freelance से Online paise kaise kamaye

आज के समय में बहुत से लोगों के पास Skill होती है लेकिन उनके पास काम नहीं होता है और अपनी ऐसे लोग अपनी Skill का बेहतर लाभ नहीं उठा पाते हैं, अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो आपके पास Freelancing के जरिये पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा मौका है।

कुछ ऐसी वेबसाइट है जैसे कि freelancer.com, elance.com और इस तरह की अन्य फ्रीलांस वेबसाइट है, जिनके अंदर आप जिस भी Field के एक्सपर्ट होते हैं, उससे संबंधित काम ले सकते हैं और उस काम को समय पर क्लाइंट को पूरा करके दे सकते हैं, उसके बदले में वो Client आपको पैसे देता है।

11 -Mobile से Online Paise Kaise Kamaye

आज के डिजिटल युग के अंदर पैसे कमाने के लिए आपके पास मोबाइल फोन और Internet कनेक्शन का होना जरूरी है, इसके बाद आप घर बैठे आसानी से किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए आपके पास अलग-अलग प्रकार के विकल्प होते हैं, जैसे कि आप You Tube के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, गूगल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, फेसबुक के माध्यम से और इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Online-Paise- Kaise- Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

यदि आप सोशल मीडिया की जानकारी रखते हैं, तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा आप किसी भी प्रोडक्ट को बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, ये सबकुछ आप अपने Mobile से घर बैठे कर सकते है।

 FAQs

1 – क्या बिना Investment के Online पैसे कमाए जा सकते हैं?

 जी हां दोस्तों। आप बिना किसी Investment के घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हैं.  Online पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और Internet कनेक्शन का होना जरूरी है।

2 – Online पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

 Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन उनमें से कुछ मुख्य तरीके इस प्रकार है –

  • Affiliate Marketing

Social Media Marketing

Content Writing

Video Editing

Virtual Assistant

Facebook

Google

निष्कर्ष(Conclusion) –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ” Online Paise Kaise Kamaye – online paise kamane ka tarika ” जरूर पसंद आया होगा और अगर आप भी घर बैठे Internet के माध्यम से Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और Internet से पैसे भी कमा सकते हैं।

हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको अच्छी से अच्छी जानकारी प्रदान की जाए, जिसके माध्यम से आप आसानी से जानकारी को समझ सके और उसे कुछ सीख ले सके।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive_bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments