हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025 । नये साल के बेहतरीन कोटस । New year 2025 quotes in hindi top 25। New year 2025 quotes in hindi for friends

New-year-2025-quotes-in-hindi
New-year-2025-quotes-in-hindi

Top 25 New Year Quotes in Hindi –

न्यू ईयर के लिए बेहतर प्रभावशाली कोट्स

New year 2025 quotes in hindi : नया साल यानी कि जिंदगी का एक नया भाग! साल 2025 के आने का सेलिब्रेशन बाहर जाकर करना शायद अब भी उतना सुरक्षित नही हैं लेकिन आप सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन न्यू ईयर कोट्स (New Year Quotes in Hindi for friends) शेयर करके अपना और अपने दोस्तों का दिन बना सकते हो।

इस लेख में हम कुछ बेहतरीन और प्रभावशाली न्यू ईयर कोट्स (Top 25 New Year Quotes in Hindi) साझा करने वाले हैं। यह लेख हमारे द्वारा की गई एक रिसर्च और संकलन का परिणाम हैं। हमने इस लेख को लिखने से  पहले काफी सारे लोगो के द्वारा साझा किए गए कोट्स का संकलन किया,

New-year-2025-quotes-in-hindi
New year 2025 quotes in hindi

उसके बाद इस लेख को तैयार कियाम यह ‘New Year Quotes 2025’ वाकई में काफी बेहतरीन और सोशल मीडिया पर साझा करने लायक हैं। हमारे द्वारा इस बात का पुरा ध्यान दिया गया हैं कि इन Quotes को Share करने के बाद आपको किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

न्यू ईयर कोट्स हिंदी में – New year 2025 quotes in hindi (New Year Quotes 2025)

अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाना चाहते हैं और ऐसे में कुछ बेहतरीन न्यू ईयर कोट्स ढूंढ रहे हैं जिन्हें आप इस न्यू ईयर के मौके पर सोशल मीडिया पर था जा कर सके तो हम आपके लिए 25 बेहतरीन New Year 2025 Quotes  ढूंढ कर लाए हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर साझा करके आपने केवल अपना बल्कि अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स का भी दिन बना सकते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं हमारे द्वारा बनाए गए New Year 2025 Quotes in Hindi पर!

Happy New Year 2025 Wishes In Hindi

जो कुछ भी हुआ बीते वर्ष उसे भूल जाना बेहतर हैं,

यह सोच तुझे आगे क्या करना हैं!

दुख और परेशानियां तो आती जाती रहेगी,

अपना लक्ष्य प्राप्त कैसे होगा, तुझे ये पता करना हैं

 

New year 2025 quotes in hindi          

रंग नया हैं उत्साह नया हैं,

दिल का हर एक गीत नया हैं!

नया विचार होगा नए साल में,

जिने का अब अंदाज भी नया हैं।

New year 2025 quotes in hindi    for friends 

कोई हंसा तो कोई रोया है पिछले साल!

कोई हो गया सफल,

कोई दुनिया में खोया है पिछले साल!

अब तो प्राप्त करना है ईश्वर को,

यही मकसद है मेरा इस नए साल।

New Year Wishes In Hindi

फूलों के बाग से खुशबू चुरा कर लाया हूँ!

खुशियों के देश से घुंघरू खरीदकर लाया हूँ!

नाचेंगे कदम तुम्हारे भी इस नए साल में,

यह उम्मीद में तुम्हारे लिए लाया हूँ।

 

New year 2025 quotes in hindi for friends 

New-Year-2021-Quotes-in-Hindi-for-friends
New year 2025 quotes in hindi for friends

नया साल तुम्हारे जीवन मे फूल बनकर आये! बीते हुए कल काटे की तरह बीत जाए!

सुख दुख भी जीवन मे सदैव सफलता हाथ आये! असफलता का साया कभी तुम्हे छू ना पॉय।

 

New year 2025 quotes in hindi for friends

बीते वर्ष जिन्होंने बुरा समय देखकर इनकार किया,

नए वर्ष उन्हें सफलता दिखाने मैं आया हूँ!

हे ईश्वर कृपा अपनी बनाये रखना,

पूरी दुनिया को मैं तेरे कदमो में लाया हूँ।

 

New year 2025 quotes in hindi for friends

नए वर्ष तुम्हारे ऊपर सफलताओं की बरसात हो,

मेहनत के बाद सुकून भरी तुम्हारी रात हो!

छल-कपट-घमंड से हमेशा दिल तुम्हारा साफ हो,

जहा भी जाओ तुम, तुम्हे बाद खुशी का आभास हो।

 

New Year 2025 Message in Hindi   

भटककर देखा मैंने सारे जमाने को,

भाया नही कोई मुझे सर टिकाने को!

बस तुम ही हो मेरे रखवाले,

तेरे शरण मिल जाये इस साल सर झुकाने को।

 

Happy New Year 2025 Images With Quotes

Happy-New-Year-2021-Images-Quote
Happy-New-Year-2021-Images-Quote

 

नही संभलती मोहब्बत एक बार जो बिखर जाएगी,

यह जिंदगी है साहब, एक बार मे नही संवर जाएगी!

नए साल में थाम लो मेहनत का हाथ,

सफलता चीज है ऐसी, जो बार बार नहीं आएगी।

 

Happy New Year 2025 Images With Quotes

नए साल की नई सुबह,

तुम नए सपने से सजाओ!

हर दिन के इस सालो को

एक जश्न की तरह मनाओ।

Happy New Year 2025 Images With Quotes

 

हर बार एक नया साल आता हैं,

जैसे आता है वैसे ही चला जाता हैं!

इस साल आपको वो सब मिले,

जो आपका दिन शिद्दत से चाहता हैं।

New year 2025 quotes in hindi download

 

नई उमंगे नए रंग और उल्लास को नया,

आसमान को छू लेने का विश्वास हो नया!

चलो जश्नो से भर से इस नववर्ष को,

लेकर आया यह साल जीवन मे मधुमास नया।

 

New year 2025 quotes in hindi download

दूर रहो तुम हमेशा दुःखो की परछाइयो से,

जूझना ना पड़े कभी तुम्हे तन्हाइयों से!

हर ख्वाब, हर अरमान हो पूरा तुम्हारा,

यही दुआ देते हैं दिल की गहराइयों से।

 

New year 2025 quotes in hindi download

नई खुशियों के लिए अब तैयार हो जाओ,

मस्ती और उमंग के लिए अब तैयार ही जाओ!

आ गयी है देखो नए साल की नई शाम,

अब धूम मचाने के लिए तुम भी तैयार हो जाओ।

 

New year 2025 quotes in hindi download

दुआ करते हैं हम तुम्हारे लिए,

साल की हर सुबह तुम्हारे लिए एक नई उम्मीद जगाए!

हर दोपहर मेहनत करो तुम,

शाम तुम्हारे लिए सफलता लाये।

 

New year 2025 quotes in hindi download

सूर्य की तरह चमके जिंदगी तुम्हारी,

सितारों की तरह झिलमिलाए!

हर दिन मील तुम्हे नई सफलता,

यही संदेश हैं तुम्हारे लिए लाए।

 

Happy New Year Inspirational Quotes

नए वर्ष के इस खूबसूरत समय पर,

यही है हनारा सन्देश!

रात रहे चमकती तुम्हारी,

हर दिन बयँ जाए विशेष।

 

Happy New Year 2025 Images Quotes

नए वर्ष की यह सुबह,

भर भरके तुम्हारे लिए खुशियां लाये!

मिट जाए सारे गम तुम्हारे,

ज़िन्दगी खुशो से रोशन हो जाये।

 

Happy New Year 2025 Images Quotes

Happy-New-Year-2021-Images-Quote
Happy New Year 2025 Images Quote

 

 

 

 

 

 

 

 

आँखों में तुम्हारी सजे हैं जो भी सपने,

छुपी हैं दिल मे जो भी अभिलाषाएं!

नए साल का दिन एक ऐसा आये,

सपने और अभिलाषाएं तुम्हारी पूरी हो जाए।

 

Happy New Year 2025 Images Quotes

देव गणेश से मिले आशीर्वाद तुम्हे,

विद्या मिले देवी सरस्वती से!

दौलत मील लक्ष्मी जी से,

प्यार मिले अपनो से तुम्हे।

 

 Naya Sal 2025 Ka Quotes

नए साल तुझे वो मिले,

जो तू चाहता हैं!

मिलेगी जरूर मिलेगी तुम्हे,

याद रख हर एक इंसान का समय आता हैं।

 

Naya Sal 2025 Ka Quotes

नए साल आया नया उजाला,

खुल जाए तुम्हारी किस्मत का ताला!

खुश रहे तुमसे ऊपर वाला,

यह दुआ करता है तुम्हारा यह चाहनेवाले।

 

Happy New Year Inspirational Quotes

नई सुबह आयी है नई रोशनी लेके,

नई रोशनी की यह नई किरण हैं चमके!

विश्वास का दिया जलाकर रखना,

अंधेरों में देगा साथ एक साथी बनके।

 

Happy New Year Inspirational Quotes

ख्वाइश हर पूरी कर भगवान तुम्हारी,

खुशियां से भरे दामन तुम्हारा!

नया साल हो खास तुम्हारे लिए,

हर जगह प्यार मिले तुम्हे ढेर सारा।

 

Happy New Year Inspirational Quotes

दिल से निकले ये दुआ हमारे,

सुख मिले तुम्हे ढेर सारे!

मेहनत करो दिन रात तुम,

सफलता चूमे कदम तुम्हारे।

 

इस लेख में हमने 25 बेहतरीन न्यू ईयर कोट्स (New Year Quotes in Hindi) साझा किए। इनमे से आपको कौनसे सबसे अच्छे लगे हमे कमेंट करके जरूर बताएं।ऐसे में New Year 2025 के समय पर अगर आपको आपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स जे बीच मे धाक बनानी है तो आप न्यू ईयर शायरी (Top 10 New Year Shayri in Hindi) साझा कर सकते हैं।

न्यू ईयर के लिए सकारात्मक शायरियां – positive shayari in hindi images 2025

जरूरी नहीं हैं कि आओ नए साल के दिन नवर्ष से जुड़ी हुई शायरियां ही सोशल मीडिया पर साझा करें। नव वर्ष से जुड़ी हुई कुछ बेहतरीन शायरियां तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन अगर आप कुछ अलग और बेहतरीन करना चाहते हैं तो आप नए साल की शुरुआत में सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ Positive shayari in 2025 शायरिया साझा कर सकते हैं।

positive shayari in hindi images 2025

मुझे यकीन हैं,

खुदा मेरे ईश्वर हर वक्त मेरे साथ हैं!

इस बात से क्या फर्क पड़ता हैं फिर,

कि कौन मेरे खिलाफ हैं।

positive shayari in hindi images 2025

जिन्दगी काँटों का सफर हैं,

हौसला इसकी पहचान हैं!

रास्ते पर तो सभी चलते हैं,

जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं!

positive shayari in hindi images 2025

चलता रहूँगा रास्तों पर!

चलने में माहिर बन जाऊँगा,

या तो मंजिल मिल जायेगी!

या अच्छा राहगीर बन जाऊँगा।

positive shayari in hindi images 2025

हसीन ख्वाब हैं ज़िन्दगी एक,

जीने की जिसमे चाहत होनी चाहिए!

गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,

मुस्कुराने की सिर्फ एक आदत होनी चाहिए।

positive shayari in hindi images 2025

मुश्किल नही है कुछ भी दुनिया में,

तू जरा हिम्मत तो कर!

ख्वाब बदलेंगे जल्द हकीकत में,

तू जरा कोशिश तो कर।

positive shayari in hindi images 2025

हौसला कम होगा नहीं तेरा तूफ़ानों के सामने,

मेहनत को इबादत में जरा बदल कर तो देख!

ख़ुद ब ख़ुद हल होगी सारी ये मुश्किलें,

ख़ामोशी को एक बार तू सवालों में बदल कर तो देख।

positive shayari in hindi images 2025

जब टूटने लगे होसले तो बात ये याद रखना,

बिना कुछ करे तख्तों-ताज नही मिलते!

ढूंढ ली जाती हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,

क्योकि जुगनू रौशनी के मोहताज नही होते।

positive shayari in hindi images 2025

कभी अपने हौसले को ये मत बताओ कि,

तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं!

हमेशा अपनी परेशानी को ये बताओ कि,

तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं।

positive shayari in hindi images 2025

चाहे कोई प्यार करे या ना करे तुमसे,

तुम प्यार करो अपने आप से!

चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये तुम्हे

बस तुम खुश रहो अपने आप से।

positive shayari in hindi images 2025

जो व्यक्ति दुनिया की बातों को,

सहना सीख जाता है!

यकीन मानो वो इस जहां में,

आराम से रहना सीख जाता है।

 

 

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments