मुट्ठी भर मेढक
Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story: कौशल नाम का एक व्यक्ति एक गांंव में रहता था . वह बड़ा मेहनती और ईमानदार था . अपने अच्छे व्यवहार के कारण दूर -दूर तक उसे लोग उसे जानते थे और उसकी बढाई करते थे .
एक बार वह अपने खेत पर काम करेके घर लौट रहा था तभी रास्ते में उसने कुछ लोगों को बाते करते सुना , वे उसी के बारे में बात कर रहे थे .
कौशल अपनी बढाई सुनने के लिए उन्हें बिना बताये धीरे -धीरे उनके पीछे चलने लगा , पर उसने उनकी बात सुनी तो पाया कि वे उसकी बुराई कर रहे थे , कोई कह रहा था कि , “ कौशल घमण्डी है .” , तो कोई कह रहा था कि,” सब जानते हैं वो अच्छा होने का दिखावा करता है …”
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
कौशल ने इससे पहले सिर्फ अपनी बढाई सुनी थी पर इस घटना का उसके दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ा और अब वह जब भी कुछ लोगों को बाते करते देखता तो उसे लगता वे उसकी बुराई कर रहे हैं.
यहाँ तक कि अगर कोई उसकी तारीफ़ करता तो भी उसे लगता कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है
धीरे -धीरे सभी ये महसूस करने लगे कि कौशल बदल गया है , और उसकी पत्नी भी अपने पति के व्यवहार में आये बदलाव से दुखी रहने लगी और एक दिन उसने पूछा , “ आज -कल आप इतने परेशान क्यों रहते हैं ;कृपया मुझे इसका कारण बताइये.”
कौशल ने उदास होते हुए उस दिन की बात बता दी . पत्नी को भी समझ नहीं आया कि क्या किया जाए पर तभी उसे ध्यान आया कि पास के ही एक गाँव में एक सिद्ध साधु (Saint) आये हुए हैं ,
और वो बोली , “ सुनो जी मुझे पता चला है कि पड़ोस के गाँव में एक पहुंचे हुए संत आये हैं ।
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
चलिये हम उनसे कोई समाधान पूछते हैं .”
अगले दिन वे साधु महाराज (Sadhu के आश्रममें पहुंचे
कौशल ने सारी घटना बतायी और बोला , महाराज उस दिन के बाद से सभी मेरी बुराई और झूठी बढाई करते हैं , कृपया मुझे बताइये कि मैं वापस अपनी साख कैसे बना सकता हूँ !
साधु (Saint) कौशल कि समस्या समझ चुके थे .
“पुत्र तुम अपनी पत्नी को घर छोड़ आओ और आज रात मेरे आश्रम में ठहरो.”, साधु (Saint) कुछ सोचते हुए बोले.
कौशल ने ऐसा ही किया , पर जब रात में सोने का समय हुआ तो अचानक ही मेढ़कों के टर्र-टर्र की आवाज आने लगी .
कौशल बोला , “ ये क्या महाराज यहाँ इतना कोलाहल क्यों है ?”
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
“पुत्र, पीछे एक तालाब है, रात के वक़्त उसमे मौजूद मेढक अपना राग अलापने लगते हैं!
“पर ऐसे में तो कोई यहाँ सो नहीं सकता ??,” मोहान ने चिंता जताई।
“हाँ बेटा , पर तुम ही बताओ हम क्या कर सकते हैं , हो सके तो तुम हमारी मदद करो “, साधु महाराज (Sadhu) बोले.
कौशल बोला , “ ठीक है महाराज , इतना शोर सुनके लगता है इन मेढकों की संख्या हज़ारों में होगी , मैं कल ही गांव से पचास -साठ मजदूरों को लेकर आता हूँ और इन्हे पकड़ कर दूर नदी में छोड़ आता हूँ .”
और अगले दिन कौशल सुबह -सुबह मजदूरों के साथ वहाँ पंहुचा , साधु महाराज (Sadhu भी वहीँ खड़े सब कुछ देख रहे थे
तालाब जयादा बड़ा नहीं था , 8-10 मजदूरों ने चारों और से जाल डाला और मेढ़कों को पकड़ने लगे …थोड़ी देर की ही मेहनत में सारे मेढक पकड़ लिए गए.
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
जब कौशल ने देखा कि कुल मिला कर 50-60 ही मेढक पकडे गए हैं तब उसने माहत्मा जी से पूछा , “ महाराज , कल रात तो इसमें हज़ारों मेढक थे , भला आज वे सब कहाँ चले गए , यहाँ तो बस मुट्ठी भर मेढक ही बचे हैं .”
साधु महाराज (Sadhu गम्भीर होते हुए बोले , “ कोई मेढक कहीं नहीं गया , तुमने कल इन्ही मेढ़कों की आवाज सुनी थी , ये मुट्ठी भर मेढक ही इतना शोर कर रहे थे कि तुम्हे लगा हज़ारों मेढक टर्र -टर्र कर रहे हों .
पुत्र, इसी प्रकार जब तुमने कुछ लोगों को अपनी बुराई करते सुना तो भी तुम यही गलती कर बैठे ,
तुम्हे लगा कि हर कोई तुम्हारी बुराई करता है पर सच्चाई ये है कि बुराई करने वाले लोग मुठ्ठी भर मेढक के सामान ही थे . इसलिए अगली बार किसी को अपनी बुराई करते सुनना तो इतना याद रखना कि हो सकता है.
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
ये कुछ ही लोग हों जो ऐसा कर रहे हों , और इस बात को भी समझना कि भले तुम कितने ही अच्छे क्यों न हो ऐसे कुछ लोग होंगे ही होंगे जो तुम्हारी बुराई करेंगे।”
अब कौशल को अपनी गलती का अहसास हो चुका था , वह पुनः पुराना वाला कौशल बन चुका था.
कौशल की तरह हमें भी कुछ लोगों के व्यवहार को हर किसी का व्यवहार नहीं समझ लेना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी जीनी चाहिए।
हम कुछ भी कर लें पर ज़िन्दगी में कभी ना कभी ऐसी समस्या आ ही जाती है जो रात के अँधेरे में ऐसी लगती है मानो हज़ारों मेढक कान में टर्र-टर्र कर रहे हों-
मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story
पर जब दिन के उजाले में हम उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं तो वही समस्या छोटी लगने लगती है. इसलिए हमें ऐसी स्थितति में घबराने की बजाये उसका हल खोजने का प्रयास करना चाहिए और कभी मुट्ठी भर मेढकों से घबराना नहीं चाहिए.
In Opanion: दोस्तो आपको आज की यह मुट्ठी भर मेढक । Mutthi bhar mendhak Motivational hindi best story कैसी लगी, क्या आपने इस मुट्ठी भर मेढक से कुछ Moral प्राप्त किया यदि हां,
तो आप Comment Box के माध्यम से आपने अनुभव पाठको के साथ जरूर शेयर करें.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Best story with great moral