मुसीबत का सामना । Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani best

Musibat_Ka_Samna_Kaise_Karen_Hindi_Kahani
Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani
Contents show

                                मुसीबत का सामना 

Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani:अफ्रीका के जंगल में एक बार जगंली भालूओं  का एक झुण्ड जंगल में घूम रहा था , तभी एक  भालू के छोटे बच्‍चे (baby Bear) ने पूछा ने पुछा , ” पिताजी, क्या इस जंगल में ऐसी कोई चीज है जिससे डरने की ज़रुरत है ?”(mushkil ka samna kaise kare)

Musibat-Ka-Samna-Kaise-Karen-Hindi-Kahani
Musibat ka samna Kaise Karen Hindi Kahani

बस बाघ से सावधान रहना जगंली भालू बोला

 

हाँ, मैंने भी सुना है कि शेर बड़े खतरनाक होते हैं. अगर कभी मुझे शेर दिखा तो मैं जितना हो सके उतनी तेजी से दौड़ता हुआ भाग जाऊँगा ..”,भालू का छोटा बच्‍चा  (baby Bear) बोला !

नहीं, इससे बुरा तो तुम कुछ कर ही नहीं सकते.. जगंली भालू बोला

भालू के बच्‍चे (baby Bear) को ये बात कुछ अजीब लगी , वह बोला क्यों ? वे खतरनाक होते हैं , मुझे मार सकते हैं तो भला मैं भाग कर अपनी जान क्यों ना बचाऊं ?”

Musibat Ka Samna Kaise Kare Hindi Kahani

जगंली भालू समझाने लगा , ” अगर तुम भागोगे तो बाघ  तुम्हारा पीछा करेंगा  ,

Musibat_Ka_Samna_Kaise_Karen_Hindi_Kahani
Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani

भागते समय वे तुम्हारी पीठ पर आसानी से हमला कर सकते हैं और तुम्हे नीचे गिरा सकते हैं और एक बार तुम गिर गए तो मौत पक्की समझो …”” तो.. तो। .. ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए ?”, भालू के बच्‍चे (baby Bear)  ने घबराहट में पुछा .!” (mushkil ka samna kaise kare)

अगर तुम कभी भी बाघ को देखो , तो अपनी जगह डट कर खड़े हो जाओ और ये दिखाओ की तुम जरा भी डरे हुए नहीं हो . अगर वो ना जाएं तो,

उसे अपनी आखें से गुस्‍से से देखों,

बहुत तेजी से आवाज करों,

अपने पैरो को जमीन पर पटको .

अगर तब भी शेर ना जाएं तो धीरे -धीरे उसकी तरफ बढ़ो ;

                                  Musibat Ka Samna Kaise Kare Hindi Kahani

और अंत में तेजी से अपनी पूरी ताकत के साथ उसपर हमला कर दो .”, भालू उसे  गंभीरता से समझा रहा था।

ये तो सरासर बेवकूफी, पागलपन है,इसमें तो बहुत खतरा है

अगर बाघ  ने पलट कर मुझपर हमला कर दिया तो?

Musibat-Ka-Samna-Kaise-Karen-Hindi-Kahani
Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani

भालू का  बच्‍चा  (baby Bear)  नाराज होते हुए बोला ,

बेटे, अपने चारों तरफ देखो; क्या दिखाई देता है? भालू ने कहा !

भालू का  बच्‍चा  (baby Bear) घूम -घूम कर देखने लगा , उसके चारों तरफ  जगंली भालूओं का बड़ा सा झुण्ड था ।

” अगर कभी ज‍िदंगी में तुम्‍हे कसी चीज से डर लगे, तो हमेशा इस बात का ध्‍यान रखना क‍ि तुम्‍हारे अपने तुम्‍हारे साथ है, यद‍ि तुम समस्‍या का सामना करने के बजाये भाग खडे होगे तो ,(mushkil ka samna kaise kare)

कोई भी तुम्‍हारी मदद नही कर पायेगा,

परतु यद‍ि तुम वि‍परीत परिस्‍थतियों में अपना हौसला,

व‍िश्‍वास बनाकर रखते हो,

साहस के साथ मुसीबत का सामना करते हो ,

ससे लडते हो ,झूझते हो तो तुम हम सभी को अपने साथ पाओगें

भालू के बच्‍चे  (baby Bear) ने गहरी सांस ली और अपने पिता को इस सीख के लिए धन्यवाद दिया । 

Musibat Ka Samna Kaise Kare Hindi Kahani

दोस्‍तो हम सभी की ज़िन्दगी में बाघ हैं कुछ ऐसी अनजानी समस्याएं,प्रोब्‍लम्‍स हैं जिनसे हम डरते हैं ,

जो हमें मैदान छाेडकर भागने पर व‍िवश कर देती है.

हार को स्‍वीकार करने के ल‍िये जोर लगाती है,

लेक‍िन यद‍ि हम उन समस्‍याओं, Musibat Ka Samna का सामना करने के बजाये भागते है , तो मेरे दोस्‍त ध्‍यान रखना क‍ि वे मुसीबते (Musibat) हमारा  पीछा करती है, और हमें परेशान,दुखी कर देती है, ज‍िससे हमारा जीवन अधंकारमय,दुखी हो जाता है. इसल‍िये हमें उन मुसीबतो का डटकर सामना करना चाहिये. (mushkil ka samna kaise kare)

इसल‍िये मेरे दोस्‍तो उन परेशानी,दि‍क्‍कतो का जोरदार तरीके से सामना कीजिये, उन्‍हे दि‍खा दीजिये क‍ि आप उनसे नही डरते है आप ताकतवर है, ह‍िम्‍मतवाले है,

Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani

इस बात को हमेशा अपने द‍िमाग में दोहराते रहे क‍ि पहल भी आपने क‍िस तरह से ना जाने क‍ितनी बार छोटी छोटी परेशान‍ियों का डटकर सामना क‍िया है और उन व‍िजय प्राप्‍त की है. ….

अपनी पूरी ताकत,जोश एवं ऊर्जा के साथ उनका सामना कीजिये उन पर पूरी ताकत से हमला बोल दीजिये और यकीन मान‍िये जैसे ही  आप इस कार्य को करेगे तो आप देखेगें क‍ि ज‍िससे आप डर रहे थे, वह डर आपका दूर हो गया और आपके अंदर आत्‍मव‍िश्‍वास,खुशी प्रसन्‍नता पैदा हो गयी है। 

और आपका पूरा परिवार एवं दोस्‍त आपके पीछे खडे हुये है. ज‍िनके सपोर्ट मात्र से आप मुसीबत पर व‍िजय प्राप्‍त करने में कामयाब हुये । 

 

In opanion:

दोस्‍तो आपको आज की मुसीबत कासामना (Musibat Ka Samna Kaise Kare Hindi Kahaniकहानी कैसी लगी,

दोस्‍तो  हमें ज‍िदंगी में कभी भी अपना साहस, मनोबल को नही ग‍िरना चाहिये चाहे किसी भी, कि‍तनी बडी मुसीबत का सामना करना पड जाये, हमें धैर्य,संयम के साथ उस परिस्‍थति का सामाना करना चाहिये आप देखेगें.

क‍ि धीरे-धीरे आपकी परिस्‍थतियां समय के साथ सामान्‍य हो जायेगी. कही कही आपको अपने बडो,घरवालों और सही सलाह देने वाले दोस्‍तो की राय, सलाह भी आपको उस मुश्‍क‍िलों का सामना (mushkil ka samna kaise kare) करने में मदद करेगी। 

दोस्‍तो न‍िश्‍चि‍त ही आपको आज की यह Best Hindi Kahani on “ मुसीबत का सामना । Musibat Ka Samna Kaise Karen Hindi Kahani  अच्‍छी लगी होगी  इसे आप अपने दोस्‍तो र‍िश्‍तेदारो को शेयर कर जाने अनजाने में अच्‍छा मैसेज दे सकते है ।  

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  : https://www.instagram.com/positivebate18/

Facebook : https://www.facebook.com/positive.bate.16/

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments