प्रेरणादायक बारिश (rain)की कहानी
motivational story for students in hindi:बहुत पुराने समय की बात है. एक कस्बें में सुखीराम नाम का व्यक्ति रहता था. नाम तो उसका सुखीराम था पर सुख नाम की कोई चीज उसक पास नहीं थी.(motivational story in hindi) ना बीवी ना बच्चे न ही कोई सगा संबधी, गांव के दूसरे छोर पर उसका एक टूटा-फूटा सा मकान था. घर के ऊपर छत भी नहीं थी. stories on rain in hindi.
जब बारिश,तूफान आता था तो वह बड़ा परेशान दुखी रहता था. पर इन सबक बावजूद उसके पास एक नाचने की कला विघा थी. जिसके कारण उसका गुजर बसर होता था. और कस्बे के लोग उन्हें नाचने वाले बावा (Danser Baava)के नाम से जानते थें.stories on rain in hindi.
उसी गांव से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर एक गांव में एक बार सूखा drautht पड गया. जिसके कारण उस गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान रहने लगें. वे लोग भगवान से रात-दिन यही प्रार्थना करते रहते थें कि है प्रभु,ईश्वरहमें इस विपत्ति से बचा लो. हमारे गावं में बारिश(rain)करवा दो जिससे फसले,हमारे बीवी बच्चे प्यासे, भूखे ना मरें.
stories on rain in hindi
परतु लगता था कि उनकी प्रार्थना को फल उन्हे नहीं मिल पा रहा था. पूरे गांव वाले बेबस,मजबूर थें. एक दिन उनको गाव के एक बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पता चला . कि वे बहुत अनुभवी और गांव के सबसे वृद व्यक्ति है.क्या पता उनके पास जाकर कुछ रास्ता, जानकारी मिल जाये.
यह सोचकर एक दिन सुबह-सुबह गांव के 5-10 लोग प्रधान के साथ उस बुजुर्ग व्यक्ति के पास गये. वह बुजुर्ग अपने टूटी-फूटी चारपाई पर लेटा थें. उन सब लोगों ने उन्हे जाकर प्रणाम किया और कहा
बाबा आपको पता है कि पूरे गांव बारिश (rain) नहीं होने के कारण पेरशान है. इसका कोई इलाज बताओं
तब बाबा ने अपने झुर्रिया पडे चेहरे को ऊपर उठाकर बताया कि मैने सुना है कि यहां से कुछ दूर एक कस्बा है, जहां सुखीराम नाम का व्यक्ति रहता है. उसके बारे में कहा जाता है कि जब वह नाचता है तो बारिश (rain) हो जाती है.
stories on rain in hindi
यह सुनकर गांव वालो के मन में आशा की एक किरण जाग जाती है .
और बाबा से आज्ञा लेकर कुछ लोग उस गांव पहुच जाते है. जहॉं सुखी राम नाम का व्यक्ति रहता था. उसके घर पहुचकर. stories on rain in hindi.
सुखीराम को आवाज लगाते है तब सुखीराम राम अपने घर से बाहर निकलता है और पूछता है कि
तब धनी सुखीराम राम अपने घर से बाहर निकलता है और पूछता है कि
कहो भाई लोगो कैसे आना हुआ………
इस पर गांव का प्रधान बोलता है कि हम बहुत दूर से आये है. हम बहुत परेशान है,हमारे गावं में सूखा पडा हुआ है और बारिश (rain)बिल्कुल भी नहीं हो रही है. जिसके कारण पूरा गांव बहत दूखी,परेशान है. हमने सुना है कि आप नाचकर बारिश (rain)करवा सकते है. motivational story for students in hindi.
stories on rain in hindi
इस पर सुखीराम ने कहा,
हां ये तो मेरा पेशा है इस काम को करने के मैं 10 किलो अनाज और चावल लेता हूं.
इस पर प्रधान ने कहा कि हमें आपका प्रस्ताव मजूर है. कृप्या हमारे साथ चलिये.
इस पर सुखीराम अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर गांव वालो के साथ उस गांव में पहुच गया. पूरे गांव उस जगह इकठा हो गया जिस जगह सुखीराम नाचने वाला था.motivational story for students in hindi.
उसने कहा मेरे अनाज और चावल…
इस पर प्रधान ने एक उसक साथ आये व्यक्ति को अनाज और चावल दे दिये.
stories on rain in hindi
सुखीराम ने नाचना शुरू कर दिया. सारे गांव वाले एक उम्मीद की तरह उसका नाचना देख रहे थें. और ऊपर आसमान में देख रहे थें कि बादल आये कि नहीं.
नाचते-नाचते सुबह से शाम हो गयी.
फिर शाम से सुबह हो लेकिन बादलो का कही अता-पता नहीं था.
गांव वालो में बेचेनी होने लगी,खुशर-पुसर होने लगी कि इसके नाचने से कुछ नहीं होने वाला, चलो अपने घर चलते है.
इस प्रकार वहाँ जमा आधें लोगों में से 80 प्रतिशत अपने घर चले गयें .
पर कुछ थोडे से सहनशील आशवादी व्यक्ति वहां रूके हुये थें.
फिर पुन: सुखीराम को नाचते-नाचते तीसरा-चौथा दिन भी हो गया. परतु वहां बादल का कोई नामो-निशान नहीं था. अब वहां मौजूद लोगों की हिम्मत भी जबाव देने लगी. और वे लोग भी वहां से चले गयें .
motivational story for students in hindi
अब पांचवे दिन वहां सिर्फ गांव के दो लोग, सुखीराम का साथी और सुखीराम रह गयें थें.
सुखीराम अपने आप में पूरा खोकर बस नाचे जा रहा थां.
नाचते-नाचते उसके पैर में खून भी निकलने लगा शााम हो गयी थी.
अचानक ही चारो तरफ से काले बादल घिर आयें,
तेज हवाये चलने लगी,
बिजली कडकने लगी.
और कुछ क्षण में तबातोड बारिश (rain) होने लगी. वहां मौजूद गांव चिल्लाने लगे, खुशी व्यक्त करने लगे अगले दिन सभी गांव वाले सुखीराम के पास आये और उसे अपने खुशी से और भी खाने-पीने का सामान दिया . आखरिकार गावं वालो की परेशानी सुखीराम ने दूर जा कर थी.
motivational story for students in hindi
अब गांव वालों से विदा लेकर सुखीराम आपने साथी के साथ अपने गावं जाने लगा .तभी गावं से बाहर निकलते ही गांव के लफडंर,आवारा लडको एक गैगं (Gange)मिल गया.उन्होने उन दोनेा का पकड लिया और उनको डरा धमका कर पास के एक घर में ले गये और कहने लगें हमें तुमसे कोई दिक्कत नहीं है.motivational story for students in hindi.
बस तुम हमें वह राज बता दो जिससे नाचकर तुम बारिश (rain)करा देते हो. इस पर सुखीराम ने कहा कि ऐसा कोई राज नहीं है.इस पर लडको ने सुखीराम को पीटना शुरू कर दिया. सुखीराम ने कहा कि ये एक रहस्य है. motivational story for students in hindi.
तब लडको ने कहा देखा हम ना कहते थें कि जरूर कोई राज/रहस्य (secreat) होगां जिसको प्रयोग कर इसने
बारिश (rain)करायी है.
तब सुखीराम ने कहा कि मैं तो अपना काम कर रहा था.
मुझे पता था कि मेरे नाचने से बारिश (rain) नहीं होगी
परंतु में तब तक नाचता हूं.
जब तक कि बारिश (rain)ना होने लगें. इसके लिये में अपने काम में लगा रहता हूँ.
मुझे नहीं पता कि बारिश (rain)कब होगी परंतु मुझे पता है कि बारिश (rain) होने तक मुझे नाचना है.
motivational story for students in hindi
यह सुनकार सभी लडके भौचक्के रह गयें वह सुखीराम के मुह को देखने लगे उसके खून रिसते पैरो को देखने लगें और सोचने लगे.ये बड़ा कमाल का आदमी है.
और वे सब उसके पैरो में गिर गयें कि ये डांसर बावा इतनी उम्र होने के बाद भी कितनी मेहनत करते है और हम सब अपने मां-बाप को धोखा दे रहे है. इन्होने आज हमारी आंखें खोल दी, हम भी तब तक मेहत करेगें जब तक कि कामयाबी प्राप्त नहीं कर लें.motivational story for students in hindi.
Opanion: दोस्तो इस कहानी stories on rain in hindi
से निश्चित ही आपको कुछ सीख मिली होगी. कि आपको तब तक मेहनत करनी है. जब तक सफलता नहीं मिल जाये.आपको पता होगो कि कामयाब होने के लिये मेहनत करनी होती है.motivational story for students in hindi.
परतु तब तक करनी है जब तक सफल ना जो जाओं.
आपको अगर मैराथन रेस जीतनी है तो तब तक चलना होगा जब तक फिनिश लाइंन पार ना कर लो.
सरकारी नौकरी लगानी है तब तक मेहनत करनी है जब तक चयन ना हो जाये.
राजपत्रित अधिकारी बनना है,तब तक मेहनत करनी है जब तक अधिकारी Gazetted Officer बन ना जाओं.
अपने व्यापार में Top पर पहुँचना है तब तक मेहनत करनी है जब तक पहुच ना जाओं
अगर मांउट ऐवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही उसकी ऊचाई देखकर डर जायेगे तो मांउट ऐवरेस्ट फतेह कौन करेगा.
motivational story for students in hindi.
अगर शुरूआत कर दी है तो रास्ते में आने वाली बाधाओं,परेशानी,असफलताओं से दुखी होकर मैदान छोडकर नहीं जाना है. एक बात मैं हमेशा कहता हूँ कि अगर कोई बल्लेबाज 1,2,3,4,5, सभी गेदों पर शून्य रन बनाता है और आखिरी बॉंल पर सिक्स लगा देता हैं और अपनी टीम को मैच जिता है. अब हर कोई उसके सिक्स को ही और मैच जीताने को याद रखेंगा ना कि उसने 5 बॉंल पर कोई रन नहीं बनाया.motivational story for students in hindi.
तो दोस्तो यहां पर वे 5 बॉल आपकी असफलता के समान है और 6वी बॉंल आपकी सफलता है,
चाहे कितनी भी असफलता मिले,
परेशानी मिले,
परंतु मैदान छोडकर बाहर नहीं जाना है,
डटे रहना है,
खडे रहना है
परंतु मैदान छोडकर बाहर नहीं जाना है,
आपको नहीं पता कि कौन सी बॉंल आपकी सफलता वाली बॉंल होगी.
परतु जब सफल हो जाओंगे तो पीछे की सारी असफलता सब लोग भूल जायेगे.
और आपकी कामयाबी पर आपको मुबारकबाद,बधाईया देगे.
और कहेंगे हमें पता ये एक दिन जरूर कुछ बनेगा.आपको भी ऐसे उदाहरण आपके आस-पास मिल जायेगे.
कि कितनी असफलता के बाद वह बदां सफल हुआ. जब वह हो सकता है तो मैं क्यू नहीं.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Motivational story, के साथ तब तक के लिये Stay Happy, नमस्कार, जय हिंद
दोस्तो आज की motivational story for students in hindi कैसे लगी, किस प्रकार इस कहानी stories on rain in hindi ने आपको प्रेरित किया. कृप्या Comment Box मे जाकर अपना अनुभव बताये.हमें आपके सुझावों,राय का स्वागत करते है.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
Best Of PositiveBate:
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।