टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
motivational quotes in hindi
दोस्तों नमस्कार, आप या तो छात्र होंगे या किसी दौर में आप भी छात्र जीवन से जरूर गुजरे होंगे। छात्र जीवन हम सभी का ऐसा दौर होता है, जिनमें शायद हम हमेशा खुद को सफल होते ही देखना चाहते हैं। लेकिन ये जीवन का ऐसा दौर भी होता है, जिसमें ना तो हमें कभी संसाधन देखने होते हैं, ना पैसा, ना जीवन का आराम।
क्योंकि यही एक उम्र होती हैं जिसमें यदि हमने कुछ कर लिया तो शायद हमारा पूरा जीवन बदल सकता है। बस जीवन को बनाने और संवारने की इस दौड़ में हम कभी निराश ना हों, इसलिए आज हम आपके लिए motivational quotes for studets in hindi लेकर आए हैं। motivational quotes in hindi को जिन्हें पढ़कर आप खुद को हमेशा आशावादी रख सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको
motivational quotes for studets in hindi के साथ हम आपको तमाम बातें आपके वास्तविक जीवन से भी जोड़ कर बताएंगे। जिन्हें पढ़कर आप वाकई महसूस करेंगे कि जिन परेशानियों और कठिनाइयों को हमने बहुत कठिन मान लिया है, हमारे ही देश में उससे भी कठिन परिस्थितियों के बीच ना जाने कितने ही लोगों ने बदलाव की शुरूआत की और आज वो कामयाब भी हुए। तो आइए आपको एक एक करके हम बताते हैं Student motivation Educational quotes में क्या रामबाण कोटस है।
[1]
motivational quotes for studets in hindi
जब दुनियां तुम्हे कमजोर समझे तो तुम्हारा जीतना जरूरी हो जाता है
Students motivational quotes in Hindi में सबसे पहले हम आपको यही बताना चाहते हैं कि दुनिया जब कभी भी हमें कमजोर समझने लगती है, तो हमारा जीतना बहुत जरूरी हो जाती है। इसे हमें कभी भी निराशा के भाव से नहीं देखना चाहिए। बाल्कि हमें इसे ही अपनी ताकत बनाकर काम करना चाहिए। ताकि जब हमारी जीत हो, तो हमारी जीत की खबर सबसे पहले उन्हीं के घर पहुंचे जिन्होंने कभी हमें मैदान से बाहर कर दिया था। वैसे भी जीतने का मजा भी तभी आता है, जब दर्शक किसी भी टीम को हारा हुआ मान लें और अचानकर वो टीम मैच में वापसी कर जाए। Students quotes in hindi हमे बताते की जीतने का असली मजा ऐसे ही मैच में आता है।
[2]
motivational quotes for studets in hindi
भविष्य की रक्षा करना वर्तमान का कर्तव्य है
भविष्य कैसा होगा ये हमारा वर्तमान ही तय करता है। यानि आज हम जो मेहनत कर रहे हैं उसका फल हमें भविष्य (Future) में देखने को मिलेगा। इसलिए ही इस Student motivation Educational quotes में कहा गया है कि भविष्य की रक्षा करना, वर्तमान का कर्तव्य है।
उदाहरण के तौर पर बहुत से लोग बचपन में पढाई पर ध्यान सिर्फ इसलिए नहीं लगाते हैं कि इससे हमें भला अभी क्या फायदा होने वाला है। यदि हम साल भर मेहनत करते भी हैं, तो सिर्फ एक दिन नतीजे की खुशी मिलेगी। लेकिन वास्तव में वो यही सबसे बड़ी गलती करते हैं। बचपन में उनकी की गई इस मेहनत का फल उन्हें पूरे जीवनभर देखने को मिलेगा। उनकी इसी शिक्षा से उनका समाज में मान सम्मान, नौकरी और सामाजिक महत्व भी बढ़ेगा।
[3]
motivational quotes for studets in hindi
भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती
यदि आप जीवन में अकेले पड़ते जा रहे हो। आपको लगता है कि आखिर सब लोग आपसे अलग थलग क्यों होते जा रहे हैं, तो हमेशा ये ध्यान रखना कि आप मेहनत का रास्ता ही सर्वोपरि रखना। एक मेहनत का रास्ता ही आपको मंजिल तक ले जाएगा। साथ ही आपको इस रास्ते पर अकेले ही चलना पड़ेगा। भले ही आपके कितने सगे संबधी क्यों ना हों, पर याद रखना कि यह रास्ता आपको सूनसान और वीरान ही दिखाई पड़ेगा, चमकदार सिर्फ मंजिल होगी।
उदाहरण के तौर पर हर साल बोर्ड की परीक्षा में लाखों छात्र बैठते हैं, मेहनत करते हैं। लेकिन टाॅपर हर कोई नहीं बनता। इसलिए आप भी ध्यान रखिए कि टाॅपर हमेशा अकेले चलते हैं। भीड़ तो हमेशा आपको मंजिल से दूर ले जाती है।
[4]
motivational quotes for studets in hindi
दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता अनुसार चमकता है, इच्छा अनुसार नहीं
इन लाइनों का मतलब स्पष्ठ है कि हर कोई कामयाबी की मंजिल तक नहीं पहुंच सकता। भले ही हर कोई बड़े सपने क्यों ना देखता हो, वो बड़ी मंजिल पाने के ख्वाब रखता हो। लेकिन अंत में अपनी मंजिल पर अपनी योग्यता के अनुसार ही पहुंचता है। कई बार ऐसा जरूर होता है कि कुछ समय के लिए कोई व्यक्ति चमक भी जाता है, लेकिन कभी भी उसकी चमक ज्यादा दिन तक नहीं टिकती। इसलिए सदैव मेहनत का रास्ता सबसे अच्छा होता है।
[5]
motivational quotes in hindi
निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि
‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है
ये लाइनें अपने आप में बहुत गहरी हैं, क्योंकि जब भी हम जीवन में किसी अलग रास्ते को चुनते हैं, तो अक्सर लोग आपकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं, लेकिन हमें कभी भी उनकी आलोचना से घबराकर रास्ता नहीं बदलना चाहिए। जैसे कि आप यदि साधारण परिवार से हैं, तो हमेशा लोगों चाहते हैं आप साधारण लक्ष्य बनाएं। लेकिन यदि आप कोई बड़ा लक्ष्य बना लेते हैं, तो आप लोगों के निशाने पर आ जाएंगे।
[6]
motivational quotes in hindi
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है
एक सफल व्यक्ति सिर्फ मेहनत और ज्ञान से दम पर ही नहीं बनता, उसके लिए समय का सांमज्स्य भी होना बेहद जरूरी है। इसलिए हमें हमेशा समय पर ही किसी काम को करना चाहिए। जैसे कि आप अगर पढ़ाई करते हैं, तो जरूरत इस बात की होती है कि अपना सेलेब्स नियमित तौर पर पूरा करते रहें। लेकिन यदि अचानक परीक्षा घोषित हो जाए और आपका सेलेब्स नहीं पूरा होता तो आप कितनी भी मेहनत कर डालिए कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि समय निकल चुका होता है। motivational quotes in hindi में हमें इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
[7]
motivational quotes in hindi
ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे
यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है
सोचिए आप किसी स्थान पर जाना चाहते हैं और सीधा दौड़ना शुरू कर देते हैं, तो आप थोड़ी ही दूर में थक जाएंगे। इसी के उलट अगर खड़े रहते हैं, तो भी आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। जरूरत ये है कि हमें थोड़ा थोड़ा चलते रहना चाहिए।
ठीक यही नियम हमारे विद्यार्थी जीवन पर भी लागू होता है। विद्यार्थी जीवन कोई साल दो साल का नहीं होता, जो हम तुरंत पार कर जाएंगे। इसलिए इस सफर पर हमें निरंतर धैर्य के साथ चलना चाहिए। ताकि जब तक हमें मंजिल ना मिले बिना थके चलते ही रहें।
[8]
motivational quotes in hindi
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो
विद्यार्थी जीवन में खास तौर पर जब हम बारहवीं पास कर लेते हैं, तो अक्सर वही कोर्स करना चाहते हैं जिसमें हमें अच्छा पैकेज मिलने की संभावना हो। या फिर हम वो करना चाहते हैं, जिसमें हमारे सभी दोस्त गए हों। लेकिन हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता। इसलिए हम जो भी कर रहे हैं, उसे पूरी शिद्दत और लग्न से करें। किसी भी क्षेत्र में सभावनाएं और अवसर हमारा कौशल तय करता है।
[9]
motivational quotes in hindi
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो
ये लाइनें डाॅ APJ अब्दुल कलाम ने कही हैं। कलाम साहब के पिता एक मछुआरे हुआ करते थे और वो बचपन में अखबार बेचा करते थे। लेकिन उनके जीवन का संघर्ष जानकर हर कोई आज उन्हें सलाम करता है।
इसलिए यदि आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले तपना सीखो। समय, परिस्थिति कैसी भी हो, आप उसे नजर अंदाज करके आगे बढ़ो। तभी एक दिन आप समाज में उदाहरण की तरह बताए जाओगे।
[10]
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शौर मचा दे
इन लाइनों का मतलब आप इस बात के समझिए कि बेहतर विद्यार्थी वो नहीं होता जिसे जब सभी देख रहे हों, तो वो पढ़ाई करे। बेहतर उसे कहा जाएगा जिसे कोई भी नहीं देख रहा हो तब भी वो पढ़ाई करता रहे। मतलब आप समझ गए होंगे कि सबके सामने पढ़ने वाला विद्यार्थी भले ही कुछ महीनों तक सबकी नजरों में ऊपर उठ सकता है। लेकिन जिस विद्यार्थी ने चुपचाप अकेले में मेहनत की है, उसकी कामयाबी उस दिन शौर मचाएगी जिस दिन उसका नतीजा आएगा। इसीलिए कहा जाता है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शौर मचा दे।
[11]
motivational quotes for studets in hindi
शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पिएगा वही दहाडेगा
बाबा साहब अम्बेडकर की इन लाइनों का मतलब शेर की दहाड़ से नहीं है। इसे ज्ञान की दहाड़ कहा जाता है। इसलिए जरूरी है कि यदि आप चाहते हैं कि समाज में आपके ज्ञान की दहाड़ की गूंज हो, तो बेहतर रहेगा कि आपके पास ज्ञान हो।
ज्ञान ही वो ताकत होती है, जिसके बूते आप समाज और लोगों में अपनी इज्जत बढ़ा सकते हो। ज्ञान से ही आप अपने आधिकारों के प्रति सजग हो सकते हो। बाबा साहब अम्बेडकर समाज के सबसे निचले तबके से होने के बावजूद अपने ज्ञान से ही देश के संविधान निर्माण का काम किया।
[12]
जीवन का लाॅकडाउन शिक्षा ही खत्म करेगी
इन दिनों देश महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए तमाम राज्य सरकारें लाॅकडाउन के जरिए ही महामारी की चेन को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन विद्यार्थी जीवन में हमेशा ही लाॅकडाउन रहता है। इस लाॅकडाउन को खोलने की चाभी शिक्षा ही है।
शिक्षा के जरिए ही रोजगार, आमदनी, समाज में हमारा महत्व बढ़ता है। इसलिए कहा जाता है, कि आपके जीवन का लाॅकडाउन शिक्षा की खत्म कर सकती है।
[13]
आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी
कई बार हम मेहनत करने से इसलिए पीछे हट जाते हैं कि पता नहीं भविष्य में इसका फायदा हो या ना हो। लेकिन ये आपका सिर्फ एक मिथक भर है। इसलिए कभी भी आपको मेहनत पर से भरोसा नहीं खोना चाहिए।
आप किसी भी क्षेत्र में मेहनत करते हैं, तो हो सकता है आपको इसका नतीजा तुरंत प्रभाव से ना दिखाई दे। लेकिन भविष्य में कभी ना कभी आपको इसका नतीजा जरूर देखने को मिलेगा। इसलिए मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी।
[14]
motivational quotes for studets in hindi
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते
ये एक कड़वी हकीकत है। जब परीक्षा का दौर आता तो हम सभी को डर लगता है कि परीक्षा में पता नहीं कैसे प्रश्न आएंगे। क्या पता वो हल होंगे या नहीं। लेकिन आप यकीन रखिए कि यदि आपने सालभर अच्छी मेहनत की है, तो परीक्षा में आए प्रश्न आपके पढ़े हुए में से ही होंगे। लेकिन यदि आपने मेहनत नहीं की है, तो आपको वाकई घबराने की जरूरत है।
[15]
Student motivation Educational quotes
अपनी तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि हर फल का स्वाद अलग अलग होता है
विद्यार्थी जीवन में हम अक्सर अपनी तुलना अपने पडोसी या सहपाठी से करने लगते हैं, लेकिन वास्तव में ये सही नहीं होता है। हर कोई अलग क्षमता रखता है, हर किसी की परिस्थितियां अलग होती हैं। इसलिए कभी भी किसी की तुलना से हमें निराश या परेशान नहीं होना चाहिए।
जरूरत इस बात की होती है कि हमें दूसरों से सीख लेनी चाहिए। उनकी बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इसलिए जीवन में हमेशा संतोष की भावना रखनी चाहिए। हमें जो भी मिला होता है, वो हमारी मेहनत और हमारे हिस्से का होता है।
[16]
राजा की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है
यहां गुलाम से तात्पर्य किसी की गुलामी करने से नहीं है। इस गुलाम का अर्थ आपके जीवन में मेहनत करने से है। यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं। तो परिश्रम में अपने आप को किसी गुलाम की तरह रखिए। सफलता का यही मंत्र होता है। लेकिन यदि आप अपने आप को गुलाम की तरह मेहनत करने का आदि बना लेते हैं, तो यकीन मानिए एक दिन आप राजा की तरह जीवन जिएंगे।
[17]
best student qauotes in hindi
असफलताओं से ही सफलता मिलती है,
निराशा और असफलता
से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी जा सकती है।
हम सभी के जीवन में ना जाने कितनी ही बार असफलता का सामना होता है, असफलता से ही कोई व्यक्ति अनुभवी और सफलता का रास्ता तलाशता है। इसलिए यदि आप असफल होते जा रहे हैं, तो घबराइए नहीं। उनके कारणों की तलाश कीजिए। कोशिश कीजिए ये समझने की आखिर आपके प्रयास में कौन सी कमी रह गई थी। उसे दूर कीजिए और चढ़ जाइए सफलता की सीढी पर। एक कहावत है सफलता का रास्ता अफसलता से होकर ही गुजरता है। इसलिए हर सफल आदमी कभी ना कभी असफल जरूर हुआ होता है।
[18]
Student motivation Educational quotes
रत्न बिना रगड़े कभी नहीं चमकते। वैसे ही आदमी का व्यक्तित्व बिना संघर्ष नहीं निखरता
आपने अक्सर आभूषणों की दुकान पर तमाम तरह के आभूषणों को घिसते हुए जरूर देखा होगा। क्योंकि आभूषणों की चमक हमेशा उन्हे घिसने से ही निखर कर आती है। ठीक उसी तरह इंसान की चमक भी उसे घिसने से ही निखर कर आती है। अर्थात किसी भी इंसान के द्वारा जितनी मेहनत और संघर्ष किया जाएगा, वो उतना ही निखर कर आएगा। इसलिए यदि हम चमकना चाहते हैं, तो हमेशा मेहनत और संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है।
[19]
महान लोग छोटे-छोटे कार्यो से ही बनते हैं
महान लोग कभी एक रात में महान नहीं बनते। उनके महान बनने के पीछे बहुत से छोटे छोटे कार्य छुपे होते हैं। इसलिए यदि आप एक दिन महान व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो जीवन के हर पड़ाव पर छोटे छोटे काम करते रहिए। इन्हीं कामों की बदौलत आप एक दिन महान बनेंगे। इसलिए यदि आप भी छोटे कामों को करने में कतराते हैं, तो आपके लिए ये कोई शुभ संकेत नहीं है।
[20]
Student motivation Educational quotes
कुछ भी इतना कठिन नहीं है अगर आप उसे छोटे-छोटे कार्यों में विभाजित कर लें
कोई भी काम हमें तब तक बड़ा लगता है, जब तक हमारे पास उसे पूरा करने के लिए ना तो कोई प्लान होता है, ना ही कोई प्रबंधन। यदि हम उसी काम को करने की समय सीमा और रोड मैप तैयार कर लें, तो वही काम आसानी से संपन्न हो जाएगा। इसी का उदाहरण हमारा सालाना कक्षा का सेलेब्स भी होता है। जब हम शुरूआत में सेलेब्स देखते हैं, तो हमें बहुत भारी भरकम लगता है। लेकिन अंत में हमारी बेहतर प्लानिग के जरिए कई बार वो सेलेब्स समय से पहले ही पूरा हो जाता है।
[21]
भूखा पेट, खाली जेब, सच्ची पढ़ाई विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है
कहते हैं जिसने गरीबी देखी है, उसे ही गरीबी का पता है। इसलिए कई बार आपने देखा होगा कि बड़े से बड़े संसाधनों के बावजूद जो बच्चे कभी परीक्षा में टाॅप नहीं कर पाते, अक्सर कई बार किसी गरीब, मजदूर का बच्चा बिना संसाधनों के उसी परीक्षा को टाॅप कर जाता है। क्योंकि उसने जीवन की दुर्दशा और गरीबी की तंगहाली को जिया है।
[22]
Student motivation Educational quotes
विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता
विद्यार्थी जीवन हमारे लिए सबसे कलात्मक होता है। यही वो दौर होता है, जिसमें हमारे सामने बड़े से बड़ा सपना भी आसान लगता है। क्योंकि हमारे अंदर मेहनत करने की क्षमता होती है। लेकिन कई बार जब हम असफल हो जाते हैं, तो खुद की गलती की बजाय दूसरी चीजों में गलती तलाशने लगते हैं। लेकिन ये बात सच है कि हम हारते तभी हैं, जब दिल से लड़े नहीं होते।
[23]
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव ही लगता है
ये बात आपने भी अपने जीवन में कई बार महसूस की होगी कि कई बार हमारे सामने छोटे छोटे काम भी हमें बड़े कठिन लगने लगते हैं। लेकिन जब उन्हें करते है, तो हमें लगता है कि ये काम तो कितना आसान था। विद्यार्थी जीवन में हम कई बार किसी विषय या किसी टाॅपिक को इतना कठिन मान बैठते हैं कि उसे छूने भी डरते हैं। जबकि सच ये होता है कि हमें उसी विषय को इतना पढ़ना चाहिए कि वो विषय ही आगे चलकर हमारी ताकर बन जाए।
[24]
best student qauotes in hindi
तुम्हारा सबसे बढ़ा दुश्मन तुम्हे उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता जितनी तुम्हारे खराब विचार
विचार ही हमारी वो ताकत हैं, जो हमें कभी मजबूत तो कभी कमजोर बना देती हैं। इसलिए जो व्यक्ति अपने विचारों पर नियंत्रण रख लेता है, समझो वही सबसे ताकतवर है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप किसी काम की शुरूआत करें या कोई बड़ा लक्ष्य रखें, हमेशा उसमें सकारात्मक विचारों को ही जगह दें। यदि आप उसके प्रति हमेशा नकारात्मक विचार रखेंगे, तो सफल काम भी आपको असफल होता प्रतीत होगा।
[25]
महान कार्य ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है
आपने जितने भी महापुरूषों की जीवनी पढ़ी होगी, अक्सर देखा होगा कि जनता ने उन्हें अपना नेता मानने के लिए कोई विशेष अवसर नहीं चुना था। महापुरूषों ने इसके लिए कई दशक तक प्रयास किया तब जाकर कहीं आज उन्हें हम महापुरूष कहकर पुकारते हैं। इसलिए कहा गया है कि महान कार्य ताकत की बजाय लगातार करते रहने से संभव है।
Conclusion & Opinion
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि आपको आज के टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस। motivational quotes for studets in hindi । Student motivation Educational quotes लगे होगे और आप हमेशा की तरह अपने सुझाव और सन्देश मैसेज या ईमेल कर के हमें बता सकते हैं | तो दोस्तों मिलते हैं अगली बार की किसी ऐसे ही प्रेरणादायक टॉपिक के साथ | तब तक के लिये,
— Stay Happy नमस्कार–
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- सरकारी नौकरी का सपना कैसे साकार करें ??
- पढाई में सफल होने के रामबाण टिप्स
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers Choice:
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- भरोसेमेंद दोस्ती
- सफल बनने के लिये सही निर्णय कैसे ले
- क्लास टॉप करने के 7 बेहद आसान टिप्स/ट्रिक्स
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी ।
achchha HAI….
Thansk a million Mr. D.K.Sagar ji, Stay happy keep with us.