Motivational lines in Hindi for Students : कामयाब होना चाहते हो तो एक बार जरूर पढ़े
आज इस लेख में हम जानेंगे ” Motivational lines in Hindi for Students, Success Quotes in Hindi, Motivational lines in Hindi, Motivational Quotes in Hindi on Success “
कहते हैं कि ” जिंदगी में सिर्फ टेंशन ही टेंशन है लेकिन फिर भी इन इस चेहरे पर मुस्कुराहट है क्योंकि जब हर हाल में जीना ही है तो मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है ” दोस्तों आज के समय में हर इंसान के जीवन में कठिनाइयां और परेशानियां है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं और
उनको समझ नहीं आता है कि किसी भी समस्या से बाहर कैसे निकाला जाए। क्योंकि समस्याएं उनको चारों तरफ से इस तरह से घेर लेती है कि उनको बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है। ऐसी परिस्थिति में सिर्फ Motivation ही आपका सहारा बन सकती है।
यदि आप भी जीवन में किसी भी मुश्किल परिस्थिति में फस गए हैं तो उससे बाहर निकलने के लिए आपको Motivation की मदद जरूर लेनी चाहिए क्योंकि Motivation ही एकमात्र ऐसा संसाधन है जो आपको किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए और उस कार्य को खत्म करने के लिए प्रेरणा देती है।
Motivation एक ऐसा स्रोत होता है जो आपके अंदर छुपी हुई शक्ति को बाहर लेकर आता हैं। लेकिन यदि आपके जीवन में मोटिवेशन नहीं है तो आप छोटी से छोटी परिस्थिति में भी घुटने टेक देते हैं तो आपके साथ ऐसा ना हो और हर समय आप मोटिवेट रहे तो
उसके लिए आपको नीचे दी गई Motivational lines in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ये मोटिवेशनल लाइन इन हिंदी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और आपको सफलता तक लेकर जाती है।
सफल होने के प्रेरणादायक विचार | Motivational lines in Hindi
- ” जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।
2. ” समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।
3. ” नाम और पहचान भले ही छोटी हो,मगर
खुद की होनी चाहिए,सभी का “सम्मान”
करना बहुत अच्छी बात है, पर “आत्मसम्मान”
के साथ जीना खुद की पहचान है।
4. ” आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।
सफल होने के प्रेरणादायक विचार | Success Quotes in Hindi
5. ” रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,प्यासे
के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
6. ” कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।
7. ” जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।
सफल होने के प्रेरणादायक विचार | Motivational lines in Hindi
8. ” किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।
9. ” पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
10. ” बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।
11. ” भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।
12. ” अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।
13. ” ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार
14. ” पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।
15. ” जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।
16. ” एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।
16. ” परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।
17. ” सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।
18. ” सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।
19. ” अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।
20. ” आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।
21. ” कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार । Motivational Line in Hindi for Students
22. ” इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
23. ” इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
24. ” कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।
25. ” हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।
26. ” जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।
27. ” असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
28. ” अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।
29. ” जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।
30. ” उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार । Motivational Quotes in Hindi for Students
31. ” उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियां
घर की, रात में जागने वाला हर
शख्स आशिक नहीं होता।
32. ” अगर आप में कुछ करने की
इच्छा हो तो इस दुनिया में
असंभव कुछ भी नहीं!
33. ” संघर्ष थकाता जरूर है।
लेकिन हमें बाहर से सुन्दर और
अन्दर से मजबूत बनाता है।
34. ” मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
35. ” जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव
दोनों ही अमूल्य है।
36. ” कर्म पर विश्वास रखो और
ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल वक्त
क्यों ना हो निकलेगा जरुर रास्ता।
37. ” कठिन परिश्रम करना बहुत जरुरी है,
लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है
खुद पर विश्वास करना!
38. ” सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार
आएगी लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत
होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।
39. ” हारता वही है जो बार बार शिकायत करता है….
जीतता वो है जो हजार बार कोशिश करता हैं।
Motivational quotes for success । सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार
40. ” सफलता के लिए किसी भी ख़ास
समय का इंतज़ार मत करो बल्कि
अपने हर समय को ख़ास बनालो।
41. ” अगर इरादों में जान हो तो मंजिल
तक आसानी से पहुँचा जा सकता हैं।
42. ” विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट
जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं।
43. ” पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि
आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है।
44. ” कामियाब बनने से पहले जिंदगी
तुम्हे हार का मजा जरूर चखाएगी।
45. ” बहाने बनाना छोड़ दीजिये क्योंकि ये
बहाने आपको कभी तरक्की नहीं दिलाएंगे।
46. ” हौसले अगर बुलंद हो तो जीत के नजदीक पहुंचना तय होता हैं।
47. ” अगर किसी भी कार्य की शुरुवात एक ख़ुशी
मन से की जाये तो वो जरूर सफल होता हैं।
48. ” कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत
होती है, सही समय, सही सोच और सही तरीका।
49. ” किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती
का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो।
50. ” किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, की वो बुरा बनने के लिये
मजबूर बन जाये, बुरा हंमेशा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।
Motivational quotes for success । सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार
51. ” जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठनाइयो को मिटा नहीं सकते।
52. ” जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही
करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
53. ” जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे
रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों
के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।
54. ” चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या
तो मंज़िल मिल जायेगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।
55. ” जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार । Powerful Motivational Speech in Hindi
56. ” सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ,
अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे
लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा,
उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।
57. ” सपने वो नहीं जो रातको सोने के बाद
आते है, सपने वो होते है जो रातको सोने नहीं देते।
58. ” सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
59. ” सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता
हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।
60. ” सफल इंसान वो होता हे जो हस्ते हस्ते मर सके।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार । Motivational Quotes in Hindi on Success
61. ” सफल होना हो, तो अंतिम सांस तक लड़ो।
62. ” सफलता की मंजिलें चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हों
मित्रों, मगर रास्ते हमेशा ही पैरों के नीचे होते हैं।
63. ” सफलता सबसे अच्छा और छोटा रास्ता ये है की
जो भी करना है अपने दिल से करना है।
64. ” सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
65. ” सारे सबक किताबों में नहीं मिलते
यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
66. ” हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।
67. ” हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।
68. ” हर व्यक्ति अपनी-अपनी जिंदगी में हीरों होता है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज नहीं होती हैं।
69. ” हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
70. ” हिम्मत बताई नहि, दिखाई जाती है।
सफल होने के शक्तिशाली प्रेरणादायक विचार । Powerful Motivational Speech in Hindi
71. ” हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है।
72. ” सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए,
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
73. ” हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.
74. ” हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।
निष्कर्ष(Conclusion)-
इस लेख में हमने जाना है ” Motivational quotes for success, Success Quotes in Hindi, Motivational lines in Hindi, Motivational Speech in Hindi,Motivational Quotes in Hindi for Students, Motivational Quotes in Hindi on Success
“उम्मीद करते हैं कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों पर परेशानियों से लड़ने के लिए इस लेख में बताई गई Motivational lines in Hindi आप सभी को जरूर प्रेरित करेंगी और आपको जीवन में आगे बढ़ने का नया रास्ता भी दिखाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। ताकि उनको भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके धन्यवाद।