Home Motivational stories जूनून और पागलपन की कहानी I Motivational Hindi Story Best I Motivational...

जूनून और पागलपन की कहानी I Motivational Hindi Story Best I Motivational Story in hindi 1

Short-Motivational-Story-In-Hindi

Motivational Hindi Story | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों की इस दुनिया में हर कोई कामयाब(Successful) होना चाहता है। कामयाब(Successful) होने के लिए बहुत से लोगों का मानना होता है कि एक बेहतर Idea की जरूरत होती है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास अनेकों Ideas मौजूद थे लेकिन उन Ideas पर काम सिर्फ कुछ प्रतिशत लोग ही करते हैं। Ideas होने से कुछ नहीं होता है, उस Ideas को पूरा करने के लिए जुनून और पागलपन की जरूरत होती है।

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना चाहते हैं तो उसके अंदर आगे बढ़ने का Passion होना चाहिए जो उसको चाह कर भी आगे बढ़ने से रोक ना सके।

दोस्तों इस दुनिया में इतिहास वही लोग रचते हैं जो अपने काम के प्रति पागल होते हैं। आज ऐसे ही हम एक पागलपन और जुनून की Motivational Hindi Story आपके साथ लेकर आए हैं। जिसको पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि असल में कामयाब होने के लिए पागलपन और Passion जरूरत होती है। बिना पागलपन के कामयाब होना अनिश्चित होता है। इसीलिए इस कहानी को आप आखिर तक जरूर पढ़ें। Motivational Story in Hindi  कामयाब होना है तो इसे जरूर पढ़े.

आज की यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो कम पढ़ा-लिखा होता है और एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता था। वह व्यक्ति अपने खाली समय में अपने Ideas की बदौलत एक सर्किट बना देता है, जिसको वह अपने मालिक को दिखाता है और कहता है कि यह सर्किट पुरानी सर्किट की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है।

Short-Motivational-Story-In-Hindi.

हम इसको बनाकर के मार्केट में बेच सकते हैं लेकिन मालिक कहता है कि यह सर्किट बेकार है, यह हमारे किसी काम का नहीं है। तुम फालतू में अपना समय बर्बाद मत किया करो। अपना समय ध्यान काम कर रखा करो।

लेकिन उस व्यक्ति को अपने उस सर्किट पर पूरा भरोसा था और वह सोचता था कि यह सबसे अच्छा सर्किट है और उसने यह ठान ली कि वह इस सर्किट को और ज्यादा बेहतर बनाएगा और इसको मार्केट में जाकर के बेचेगा।

Short Motivational Story In Hindi Passion भरने वाली कहानी

इसके बाद उस व्यक्ति ने उस कंपनी में नौकरी छोड़ दी और कुछ पैसे इकट्ठे करके घर से ही काम करना शुरू कर दिया और घर में ही एक छोटी सी फैक्ट्री लगा ली। इसके बाद वह खुद से ही सर्किट बनाना शुरू कर देता है और अलग-अलग जगह पर जाकर भी सर्किट को बेचने की कोशिश करता है,

लेकिन कोई भी उसके सर्किट को नहीं खरीदता है।इसके बाद उस व्यक्ति का खर्चा बंद हो जाता है। घर चलाने के लिए उस व्यक्ति के पास कोई पैसे नहीं होते हैं और आखिर में वह अपना कुछ सामान गिरवी रख कर के अपने घर को चलाता है। उसके दोस्त रिश्तेदार उस पर हंसने लग जाते हैं.

और उसको पागल कहते हैं कि उसने इतनी अच्छी नौकरी को छोड़ कर के बेकार की चीजें बनाने पर ध्यान दिया।लेकिन उस व्यक्ति ने हिम्मत नहीं हारी और एक दिन उस व्यक्ति को सर्किट के 2000 आर्डर मिलते हैं। जिसके बाद से उस व्यक्ति की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है और उसके बाद उस व्यक्ति को लगातार आर्डर मिलते रहे।

 Moral of Motivational Story –

कहानी हमको यह शिक्षा देती है कि जीवन में यदि आपके पास कोई भी बेहतर आईडिया है और उस Ideas की बदौलत आप एक अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं तो आज नहीं तो कल आपका वह प्रोडक्ट लोगों के सामने जरूर आता है। इसीलिए जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आ जाए,

आपको अपने काम पर फोकस रखना चाहिए और यदि आपको खुद पर विश्वास है तो निश्चित ही आपको कामयाबी मिलती है।दोस्तों आप सभी ने बल्ब के आविष्कारक थॉमस अल्वा एडिसन का नाम जरूर सुना होगा। इन्होंने अपने जुनून के दम पर ही बल्ब का आविष्कार किया था।

Short Motivational Story In Hindi –

बल्ब के आविष्कार में इनको 1000 असफलता मिली थी लेकिन इनको पता लग गया था कि सफलता किस तरीके से मिलती है।जब आप किसी भी कार्य को पूरे जुनून के साथ करते हैं तो आपकी पूरी उर्जा एक दिशा में लग जाती है। जिसकी वजह से आप अपने लक्ष्य पर आसानी से फोकस कर पाते हैं।

दोस्तों जुनून एक ऐसी आग होती है। जिसको यदि आप एक बार लगा देते हैं और उस पर फोकस रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता लेकिन हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ जुनून होने से आप कामयाबी को हासिल नहीं कर सकते है।

Moral Story In Hindi 

जुनून के साथ आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करना आना चाहिए। अपने जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करना आना चाहिए। समय को सही तरीके से मैनेज करना आना चाहिए। इसके अलावा आप जिस भी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं, उस फील्ड के लोगों से सीखना आना चाहिए।

यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आपके लिए कामयाब होना बेहद ही आसान हो जाता है।आज हमने आपके साथ ” Motivational Hindi Story ” शेयर की है। जिसमें हमने आपको जुनून की एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी बताई है। यदि आप भी जीवन में कामयाबी को हासिल करना चाहते हैं तो अपने अंदर जुनून को पैदा करना होगा।

motivational_story_in_hindi_For_success

इसके अलावा यदि आप ऐसी ही प्रेरणादायक कहानियां(Motivational Story) पढ़ना चाहते हैं तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं। आगे आने वाले लेखों में हम आपके लिए ऐसी ही बेहतरीन प्रेरणादायक कहानियां लेकर आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18