मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी-
Mauka Zindagi Badalne Wali Kahani : मौका ये कहानी पढ़ने के बाद आप mauka कभी हाथ से जाने नही देगे, ये कहानी Mauka Zindagi Badalne Wali Kahani साबित होगी.फिर कभी नही कहोगे हमे mauka नही मिला, opportunityअवसर इसी तरह से हमारी जिदंगी में आते है, कि हम उन्हे पहचान नही पाते और फिर परेशान, दुखी होते है कि भगवान ने हमारे साथ बुरा किया,हमारी मदद नहीं की, इस Inspirational story निश्चित ही आप अवसर के प्रति जागरूक रहेगे और अवसर (mauka par kahani) को कामयाबी में बदल देगे।
Best of Positivebate:-
अवसर कहानी : mauka zindagi badalne wali kahani
और गुरू जी ने उस लड़के से कहा इतने सारे ककंर (Stone) में से कोई एक ,ऐसा कंकर (Stone) है, जो हर धातु (Metal) को सोने में बदल सकता है.उस कंकर (Stone) को जिस धातु (Stone) पर रखोगें,
वह सोने (Gold) में बदल जायेगा.गुरू जी की बात सुनकर लड़के ने आर्श्चय से गुरू जी की और देखा.और बोला गुरू जी यहा तो बहुत सारे कंकर (Stone) है.
यह तो असंभव कार्य है.
Viral Artical:-
तब गुरू जी ने उस गरीब लडके को बताया कि उस कीमती ककंर (Stone) और बाकी ककंरमें केवल Temperature को अंतर है,ये सब Stone छूकर महसूस करने पर तुम्हे ठडें लगेगें.
लेकिन.???
Gold में बदल देने वाली Stone छूने पर तुम्हें गर्म महसूस होगी.
अर्थात Temperature में अतंर से ही तुम उस Special Stone की पहचान कर पाओंगे.
इसके बाद तुम्हारी जिदंगी ऐशोआराम,सुख सुविधा,सपंन्नता आदि सब कुछ प्राप्त कर सकते हों.
और अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हो.यदि तुम उस ककंर (Stone) को ढूढ पाने में सफल हो गयें.यह बात सुनकर वह लडका बहुत ज्यादा खुश हुआ.
उसने सोचा यह तो केवल कुछ महीने की बात ही तो है.और प्रतिदिन कुछ समय ही इन Stone को ढूढ़ने में लगाना है.
एक बार वह Special Stone मुझे मिल गया. तो मेरी सारी परेशानियॉं,दुख,तकलीफे दूर हो जायेगी.
सोच पर कहानी: mauka par kahani
परतु वह गुरू जी बहुत ही पहुँचे हुये थें,
इस छोटे से दिखने वाले पारस कंकर को ढूढना का कार्य गुरू जी ने बडे सोच-समझकर दिया था। इस कार्य के पीछे एक
Opportunity (opportunity story in hindi) छिपा था जो उस लडके की zindagi badalne सकता था.परतु ये इतना आसान कार्य नही था, लडका ने अपना काम करना शुरू कर दिया उसने समुद्र किनारे पडें सारे कंकरों में से,
पॉंच कंकर को हाथ में लेकर उसे महसूस किया कि ये ककंर (Stone) ठंडा है या गर्म, जो उसे ठंडा लगा और उसने उसे समुद्र में फेंक दिया। इस तरह पत्थर को समुद्र में फेकने को यह फायदा हुआ कि वो कंकर उन बाकी कंकर से अलग हो गये .
जिससे उनके कंकरों में Mix हो जाने के Chance कम हो गयें, प्रतिदिन वह गरीब लडका समुद्र किनारे आता,और कंकरों को उठाता उन्हें हाथ में ठंडा, या गर्म महसूस करता और Cold होने पर समुद्र में फेक देता,.
इस तरह दिन बीतते गये, सप्ताह बीतते गये ये प्रतिदिन का काम हो गया इस तरह पहले दिन के
मुकाबले वह अधिक संख्या में Stones को समुद्र में फेंकने लगा…………………
इस तरह बार बार ठंडा पत्थर ही हाथ में आना उसे ठंडा महसूस करना और फिर फेक देना यह
उसकी दिनचर्या बन गयी।
अवसर एक कहानी-Opportunity story in hindi
लेकिन अब तक उसको वह पारस पत्थर अर्थात गरम ककंर (Stone) नही मिला .
उसे सब कंकर ठडें महसूसर हो रहें थें लेकिन उसका विश्वास था कि वह गर्म कंकर उसे मिलेगा जरूर।
लेकिन धीरे-धीरे वह ककंर (Stone) केा ध्यान से परखना,महसूस करना,फील करना कम करता जा रहा था,
अब वो उन ककंर (Stone) को उतनी बारीकी से जॉंच नही कर पा रहा था जितना कि उसने शुरूआत में उन
पॉंच ककंर Stone को लेकर चेक किया था,और उसका नतीजा यह हुआ….
कि उसके अवचेतन मन में ककंर (Stone) के ठंडा ही होने की Programming Set हो गयी.
दूसरे अर्थो में एक ही काम को बार-बार करते रहने से वह आदत हमारे मन में Store हो जाती है
और चाहकर भी दूर नही होती जब तक आप चेतन Conscious रूप से कोई काम करेगे तब तक तो वह आदत प्रकट नही होगी???? लेकिन जरा सा ध्यान हटते ही वह आदत प्रकट हो जायेगी और ताज्जुब की बात यह है कि हमे खुद इस बात का पता वह घटना घट जाने के बाद पता चलेगा.
अवसर एक कहानी-opportunity story in hindi
Opanion:-
दोस्तो आज की इस मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी- Mauka Zindagi Badalne Wali Kahani / Opportunity story in hindi के माध्यम से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा अवसर को पहचानकर उसे पूरे मनोयाग और निष्ठा से करना चाहिये, आधे अधूरे मन से कभी भी कोई काम नही करना चाहिये, क्योकि इससे कार्य के सफल होेने के चांस कम होते है ।
दोस्तो आपको आज की मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी- Mauka Zindagi Badalne Wali Kahani/ Opportunity story in hindiकैसी लगी, हमें अपने कमेंट और सुझावों के माध्यम से जरुर बताये | अच्छा फिर मिलते हैं दोस्तों आप सब से किसी ऐसे ही ज्ञानर्वधक टॉपिक के साथ | तब तक के लिये
———Stay happy नमस्कार——-
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- स्वतंत्रता दिवस कोटस,स्टेटेस
- स्वत्रंता दिवस एक भारतीय पर्व
- घंमडी राजा की कहानी
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers’s Choice :
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी