Title – Law of Attraction in Hindi | आकर्षण के नियम का इस्तेमाल कैसे करे?
Law of Attraction in Hindi | ” किसी चीज को अगर पूरी शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है ” इस डायलॉग को आप सभी लोगों ने कभी ना कभी जरूर सुना होगा, यह बात Law of Attraction के ऊपर आधारित है, कहा जाता है कि जैसा इंसान सोचता है, वैसा ही वह बन जाता है।
अगर कोई इंसान किसी चीज को पूरे दिल से चाहता है तो उसके एक्शन अपने आप ही उसी दिशा में चलने लग जाते हैं एक इंसान अपनी सोच से जो चाहे वह हासिल कर सकता है दोस्तों यह बात कोई नई बात नहीं है, महात्मा बुध एक बात कही थी कि ” हम लोग जो भी हैं वह हमने आज क्या सोचा इस बात (aakarshan ka niyam) का एक परिणाम है “
Readers’s Choice :-
- सकारात्मक मानसिकता कैसे बनाये
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 11 अद्भुत तरीके
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- सफल लीडर कैसे बने 7 क्वालिटी ?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए -जानिए सबसे आसान 7 तरीके
- स्टूडेंट के लिए बेहतरीन मोटिवेशनल विचार
आप भविष्य में क्या बनने वाले हैं यह आपके आज के ऊपर निर्भर करता है, आज के लिए गए निर्णय ही आपके भविष्य का निर्माण करते है।
आपने सभी ने गुरुत्वाकर्षण के नियम के बारे में जरूर पढ़ा होगा, उस नियम के अंदर जब भी कोई चीज उचाई से छोड़ी जाती है तो वह हमेशा नीचे की तरफ जाती है, अब यह नियम हर वस्तु के ऊपर लागू होता है फिर चाहे किसी को इसके बारे में पता हो या फिर ना पता हो,
गुरुत्वाकर्षण और आकर्षण का नियम सभी जगह पर सभी लोगों के लिए समान होता है इस दुनिया में जितने भी लोग सफल हुए हैं उन्होंने अपने जीवन में इस नियम को अच्छे से समझा और फिर इसको अपनाया और फिर उसके बाद में उन्होंने जीवन में बहुत बड़ी सफलता को हासिल किया है।
- Readers Recommendation :-
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
- गहरी दोस्ती की कहानी
दोस्तों, क्या आप भी सफल होना चाहते हैं, जीवन में कुछ करना चाहते हैं अगर हां तो यह नियम आपको जानना बहुत ही जरूरी है आज के इस लेख के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप ” आकर्षण के नियम( Law of Attraction in Hindi)की मदद से अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं।
इस लेख के अंदर हम जानेंगे कि आकर्षण का नियम क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है और सफलता हासिल करने के लिए इस नियम(Law of Attraction in Hindi) का कैसे प्रयोग करें ?
आकर्षण का नियम क्या है ?(law of attraction kya hai hindi)
इस दुनिया के हर एक नियम किसी ना किसी चीज से रिलेटेड होते हैं, उसी तरह से आकर्षण का नियम जो हम सोचते हैं, जो हम महसूस करते हैं या फिर कह लो कि हमारे विचारों से रिलेटेड है, Law of Attraction नियम कहता है कि जो समान वस्तु होती है,
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
वह हमेशा अपने ही समान वस्तु की तरफ आकर्षित होती है, जैसे कि हमारे अंदर चल रहे विचार उसके समान ही विचारों की तरफ आकर्षित होते हैं और वह विचार जिस चीज से रिलेटेड होते हैं, हमारे अंदर भी उसी चीज से रिलेटेड विचार चलते रहते हैं।
मान लेते हैं कि आपके अंदर गाड़ी को खरीदने का Desire है अब उस गाड़ी को खरीदने के लिए आपके पास में पैसे नहीं है तो वहां पर आकर्षण का नियम कुछ इस तरह से काम करता है कि जिस भी गाड़ी का desire आपके अंदर है तो आपके विचारों में सिर्फ वही गाड़ी घूमती रहती है.
और जब भी आपके पास से वह गाड़ी गुजरती है तो आपकी नजर तुरंत उस गाड़ी के ऊपर जाती है, अगर उस गाड़ी के अलावा और कोई भी गाड़ी आपके पास से निकलती है तो आपकी नजर नहीं जाती है।
हम सभी को यह तो पता होता है कि Law of Attraction नियम क्या है लेकिन हमको यह नहीं पता होता कि यह हमारे जीवन में किस तरह से काम करता है और हमारे जीविका को किस तरह से प्रभावित करता है इसलिए इस नियम को हम बड़े ही आराम से एक कहानी के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
Best Story on Law of Attraction in Hindi
यह है एक छोटे से बच्चे के दिल में बसे ढोल के सपने की कहानी, क्या है इस बच्चे का सपना और क्या यह पूरा हो पाएगा जानने के लिए इस कहानी को आपको पूरा पढ़ना होगा –
एक बार एक गांव में एक गरीब औरत अपने बेटे के साथ में रहती थी. अमीर घरों में काम करके वह औरत अपना और अपने बेटे का पेट भरती थी वह औरत कभी भी अपने बच्चे को नहीं तो अच्छे कपड़े पहना सकी और ना ही कभी उसको कोई भी खिलौना दिला सकी।
एक दिन की बात है वह औरत काम के बदले मिले हुए अनाज को बेचने बाजार जा रही थी तो उसने अपने बेटे से पूछा कि मैं तुम्हारे लिए क्या लेकर आना है तो उसके बेटे ने तुरंत जवाब दिया कि मां मेरे लिए बाजार से ढोल लेकर आना।
मां को पता था कि उसके पास में इतने पैसे नहीं है कि वह अपने बच्चे के लिए एक ढोल खरीद सके उस औरत ने बाजार में उस अनाज को बेचा और बदले में बेसन और नमक लिया औरत को बहुत ज्यादा दुख हो रहा था कि वह अपने बेटे के लिए कोई भी खिलौना ना खरीद सकी।
बाजार से वापस आते समय उसको एक प्यारा सा लकड़ी का टुकड़ा मिला और उस टुकड़े को उसने अपने बेटे को जा कर दे दिया बेटा उस टुकड़े के साथ में खेलने लग गया उस बच्चे को समझ नहीं आ रहा था कि वह इसका क्या करें,
लेकिन फिर वह उस टुकड़े के साथ में खेलते खेलते आगे की तरफ चलने लग गया आगे चलने के बाद उसको नजर आया एक बूढ़ी औरत चूल्हे में उपले जलाने की कोशिश कर रही थी लेकिन सीले उपले होने की वजह से वो जल नहीं रहे थे
लड़की ने रुक कर अम्मा से पूछा आप रो क्यों रही है तो औरत बोली यह चूल्हा जल नहीं रहा है और जब तक यह चूल्हा नहीं जलेगा तब तक हमारे घर में रोटी नहीं बनेगी, लड़के ने वह लकड़ी का टुकड़ा उस बूढ़ी औरत को दे दिया जिसकी वजह से आग जल गई इस बात पर अम्मा बहुत खुश हुई और उस लड़के को एक रोटी दे दी।
लड़का उस रोटी को लेकर आगे की तरफ चल पड़ा रास्ते में उसकी नजर एक कुम्हारीन पर पड़ी उसका बच्चा जोर जोर से भूख के मारे रो रहा था लड़के ने रुक कर पूछा कि यह बच्चा क्यों रो रहा है कुम्हारिन ने कहा कि यह मेरा लड़का है और यह भूख से रो रहा है लड़की ने अपनी रोटी उस औरत को दे दी वह औरत बहुत खुश हुई और बदले में उसने उस लड़के को एक घड़ा दिया
लड़का आगे बढ़ा और एक नदी के पास से गुजर रहा था तभी धोबी और धोबिन उसको लड़ते हुए नजर आए लड़के ने पूछा कि वो लोग झगड़ा क्यों कर रहे हैं तभी धोबी बोल झगड़ा ना करूं तो फिर मैं क्या करूं इसने घड़े को फोड़ दिया है अब मैं पानी कैसे भरू लड़का बोला आप झगड़ा मत करो मेरे पास घड़ा है उसको आप रख लो धोबी घड़े को पाकर बहुत खुश हुआ और बदले में उस लड़के को एक कोट दे दिया।
कोट लेकर लड़का आगे चल पड़ा चलते चलते वह एक पुल के पास पहुंचा उसने वहां पर एक आदमी को ठंड से कांपते हुए देखा उस आदमी के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था तभी उस लड़के ने पूछा कि तुम्हारे पास में एक भी कपड़ा क्यों नहीं है तो उस आदमी ने जवाब दिया कि मैं अपने घोड़े पर बैठकर आ रहा था तभी रास्ते में कुछ चोर ने मेरे कपड़े छीन लिये, लड़का बोला आप फ़िक्र मत करो यह मेरा कोट आप पहन लो, कोट पाकर आदमी बहुत खुश हुआ और बदले में उसने उस लड़के को एक घोड़ा भेंट किया।
लड़का घोड़े के साथ में आगे बढ़ा उसने वहां पर एक बारात को देखा लेकिन वहां पर दूल्हा और सभी बाराती मुंह लटका कर खड़े थे तभी उस लड़के ने उनसे पूछा कि आप सभी लोग उदास होकर क्यों खड़े हैं
तभी दूल्हे की पिता बोले हमको लड़की की यहाँ जानना है लेकिन दूल्हे के लिए घोड़ा नहीं है जिस इंसान को घोड़ा लाने के लिए भेजा था वह अभी तक घोड़ा लेकर नहीं आया है और जब तक हमारे पास घोड़ा नहीं आएगा तब तक हम लड़की वालों के घर नहीं जा सकते हैं,
यह सुनकर में लड़के ने अपना घोड़ा उन्हें दे दिया घोड़ा पाकर वो लोग बहुत ही खुश हुए और दूल्हे ने लड़केँ से पूछा कि हम तुम्हारी क्या मदद कर सकते हैं लड़का बोला अगर आप मुझे कुछ देना चाहते हैं तो मुझे यह ढोल दिला दें यह बात सुनकर दूल्हे ने ढोल बजाने वाले से ढोल लाकर उस लड़के को दे दिया और लड़का बहुत ज्यादा खुश हुआ और दौड़ते दौड़ते अपनी मां के पास आया और अपनी मां को यह पूरी कहानी बताई कि उसने उस ढोल को कैसे हासिल किया।
इस कहानी से हम समझ सकते हैं कि एक इंसान के जीवन में आकर्षण का नियम(Law of Attraction in Hindi) किस तरह से काम करता है प्रकृति की सभी चीजें आपस में एक साथ जुड़ी हुई होती है हमारे आसपास की ऊर्जा की अलग-अलग स्रोत होते हैं असल में हम भी ऊर्जा ही है जो भी हम सोचते हैं जो भी हम पाते हैं जो भी हमारे पास चीजें होती है वह सभी चीजें हमारी इस ऊर्जा का ही शुरुआत होती है।
जिस प्रकार से एक मोबाइल फोन के माध्यम से हम पूरी दुनिया से आसानी के साथ में जुड़ सकते हैं, ठीक उसी तरह से हम एक विचार के माध्यम से अपने आसपास की हर एक चीज के साथ में जोड़ सकते हैं।
अब तक हमने बात की है कि आकर्षण का नियम क्या होता है(What is Law of Attraction in Hindi) और यह नियम किस तरह से काम करता है अब हम बात करने वाले हैं कि जीवन में कामयाबी को हासिल करने के लिए आकर्षण के नियम का कैसे प्रयोग किया जाता है ?
सफलता हासिल करने के लिए Law of Attraction के नियम का Use कैसे करे?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विचार इस दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज होती है क्योंकि विचार ऊर्जा का भंडार होते हैं, अगर आपके अंदर किसी चीज को बदलने का प्रबल विचार है तो वह विचार एक दिन हकीकत भी बन जाता है।
इस दुनिया का एक सही विचार एक इंसान के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख देता है वहीं दूसरी तरफ एक गलत विचार एक इंसान के जीवन को एक गलत दिशा दे सकता है।
Law of Attraction का नियम विचारों के साथ में जुड़ा होता है अगर विचार नहीं है तो आकर्षण का नियम भी नहीं है इसलिए सबसे पहले आपको विचारों को समझना होगा और फिर उसके बाद में आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है अभी यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन को आप कैसे यूज कर सकते हैं।
1. जीवन में जिस भी चीज को आप हासिल करना चाहते हैं उसके प्रति सबसे पहले आपके अंदर एक desire का होना बहुत ही जरूरी है जब तक आपके अंदर किसी चीज की इच्छा ही नहीं होगी तो आकर्षण का नियम(Law of Attraction) आपके लिए एकदम व्यर्थ है।
2. आपकी इच्छा को आपको पूरी तरह से explore करना है मतलब कि आप को इस यूनिवर्स को उसके बारे में बताना है आपको हर समय खुद को यह बताना है कि आप यह काम करने वाले हैं जिससे आपकी इच्छा आपके विचारों के साथ में जुड़ जाती है और आपके विचार पूरी यूनिवर्स में आपको हर जगह नजर आने लग जाते हैं इसके बाद आप अपने आप ही अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने लग जाते हैं।
3. अपनी इच्छा को हर जगह लिख दे -जब आप एक ही चीज को हर जगह लिख देते हैं तो वह चीज आपके दिमाग में इस तरह से बैठ जाती है कि हर समय आपको उसी का ख्याल आता है।
4. आपको अपने ऊपर इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि आप जो भी हासिल करना चाहते हैं उसको बड़े ही आसानी के साथ में हासिल कर सकते हैं
5. आपकी Actions आपके विचारों के साथ में मैच होने बहुत ही जरूरी है ,अगर आपकी इच्छा कुछ है और आपके एक्शन कुछ अलग होते हैं तो कभी भी आप जीवन में सफलता को हासिल नहीं कर सकते हैं।
6. जब आप यह सभी काम कर लेते हैं तो यह यूनिवर्स आपको उस लक्ष्य तक पहुंचाने में आपकी मदद करना शुरू कर देता है।
आशा करते हैं कि आप को आज का ये आर्टिकल Law of Attraction in Hindi अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करना ना भूले। इसके अलावा आप भी अगर इस नियम को अच्छे से समझ जाते हो तो आप भी जीवन में कामयाबी को हासिल कर सकते है।
———Stay happy नमस्कार——-
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- सकारात्मक मानसिकता कैसे बनाये
- स्वतंत्रता दिवस कोटस,स्टेटेस
- स्वत्रंता दिवस एक भारतीय पर्व
- घंमडी राजा की कहानी
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
Readers’s Choice :
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive.bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी
best experience bro….
Thank Mr. Lakhan Singh Ji for Your Motivaional word. Stay happy keep with us.