खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके- Khushi prapt karne ka 8 Upay
आज हम निम्नलिखित बिदुओं में हमेशा खुश रहने के तरीके,मन को शातिं प्रदान करने के उपाय, खुशी के मंत्र,प्रसन्नता प्राप्त
करने के छोटे-छोटे उपाय, Khushi prapt karne ka Upay, के बारे में बात करेगें, मुझे पूरा भरोसा है कि ये उपाय निश्चित
ही आपको खुश,प्रसन्न रखने में कारगर साबित होगे.
1. खुश रहने का राज khush rehne ka raaz :-
कि है भगवान ,आपने मुझे इतना कुछ दिया. मुझ से ज्यादा बहुत काबिल लोगो को यह भी नही मिला होगा. आप अपने
2. खुश रहना सीखों- khush rehna seekho
तय की गयी यात्रा में आपको मिलती है. जब आप दूसरों से कहते है. इसके लिये मैने कितनी जी तोड मेहनत की,जब जाकर
इस पर पहुंचा हूँ. इसलिये हमेशा खुश रहो. आप इस तरीके से भी खुशी प्राप्त कर सकते है.
3. हर वक्त खुश कैसे रहें- har waqt khush kaise rahe
और कार,बाईक,स्कूटी,पैदल चलने वालों की तुलना में और मेर परिवार ज्यादा सुरक्षित है.
इस बात के बात शायद आपको अपनी कार से ज्यादा प्यार होने लगेगा.
और आप खुशी महसूस करेगे। आप भगवान के कृतज्ञ gratitude रहियें.
उनसे कहियें है भगवान आपने मुझे बहुत कुछ दिया है,.
इसलिये खुश रहने के लिये जो प्राप्त है वही पर्याप्त है jo prapt hai wahi paryapt hai का नजरिया विकसित करना चाहिये.
यह भी Khushi prapt karne ka 8 Upay के उपायों में से एक है.
4.सुखी रहने का तरीका-sukhi rehne ke tarike
5. दुख में खुश कैसे रहें- dukh me khush kaise rahe
जब भी कभी आपका बेटा-बेटी परीक्षा में आपकी उम्मीदो के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाये.
नाराज होने के स्थान पर,उनके क्लास के जिन बच्चों के MARKS मार्क्स आपके बच्चों से थोडे से कम (1-2%) हो .
उनके बारे में भी सोचकर देखना,उम्मीद करता हूँ,आप का मन शांत होगा,
आपको खुशी मिलेगी कि,चलो आपके बच्चे की क्लास में Position Under 10 में तो है.
उसके दूसरे,बच्चे से कम से कम कुछ ही नंबर कम है.
इस प्रकार आप शांत मन से सही Decision निर्णय ले पायेगे.
और खुशी महसूस करेगे। इस प्रकार आप परेशानी के समय में भी सुखी रह सकते है.
6. Busy कैसे रहें- busy kaise rahe:
खुशी प्राप्त करने का दूसरा तरीका सही इंसान,सही दोस्तो को चुनाव करना.
अगर आप सही लोगों,दोस्तो का चुनाव करेगे तो अप्रत्यक्ष रूप से आपना ही फायदा करेगे.
ये बात आपने जरूर सुनी होगी कि आपकी Life आपके पास रहने वाले 5 लोगों की Average होती है.
अगर आपके संपर्क में रहने वाले लोग,
पूर्वधारणाओं से पीडि़त,
कड़वी बाते बोलने वाले,
नाराज रहने वाले,
दिलों में गुस्सा रखने वाले,
आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करने वाले लोग होगे.
Khushi prapt karne ka 8 Upay
तो इस बात की 100 Chance है कि वे कभी आपके शुभचितंक नही हो सकते,कभी आपके हितेषी नही हो सकते है.
ऐसे लोग आपको समय-समय पर आपको Heart करते रहेगे,
समय समय पर आपके आत्मसम्मन को ऐसी-ऐसी ठोंकर मारते रहेगे.
जिससे आपका आत्मसम्मन गर्त में चला जायेगा,.
और अपकी खुशी,प्रसन्नता दूर होती रहेगी,
इसलिये ऐसे लोगो से बचकर रहना,दूरी बनाकर रहना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है.
इन सबके अलावा आप अपने अंदर कुछ नयी आदते विकिसित कर सकते है.जो आपको प्रसन्न,खुश रखने मेंमदद करेगी.
- मोटिवेशनल बुक्स पढ़ सकते है.
- यूटयूब पर काॅमेडी विडियो देख सकते है.
- छोटे बच्चों के साथ खेल सकते है,निश्चित रूप से आपकी परेशानी,तनाव दूर हो जायेगी.
- आप अच्छे मोटिवेशनल कहानियां,प्रेरणादायक लेख,ब्लॉंग पढ़ सकते है.
दोस्तो ये थे कुछ खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके। Khushi prapt karne ka 8 Upay में से एक उपाय.
7. Married Life में खुश कैसे रहें-married life me khush kaise rahe
दूसरों से कभी भी तुलना नही करनी चाहियें,
क्योकि तुलना करने पर निश्चित रूप से आपको दुख-तकलीफ होगी.
तुलना करने की जगह उन जैसा बनने के लिये मेहनत करनी चाहियें.
एक बात आप अवश्य ध्यान रखियें
8. व्ययाम खुश रहने का रामबाण उपाय exercise make you happy:-
अगर आप खुश रहना चाहते है तो,
आपको आपनी Body को भी Fit रखना चाहियें.
एक फिट बॉंडी का मालिक होने की वजह से आपका Mind भी फिट रहेगा.
और Scientific Prove भी हो चुका है Healthy Body में Healthy Mind रहता है.
और यदि आपकी जिदंगी में कोई चुनौती,मुश्किले आती है.
तोआप आपने Mentally Fit दिमाग की वजह से आप उन मुश्किलो का सामना आराम से कर पायेगे.
अच्छा निर्णय ले सकते है.
आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहियें कि जब,
हम कसरत करते है,तब हमारे दिमाग में….
- खुशी,प्रसन्नता पैदा करने वाले Harmon ऑक्सीटोसीन (Oxytocin),डोपामाइन (Dopamine )रिलीज होता है,
- ये खुशी के पैदा करने वाले हॉंर्मोन hormone आपको केवल और केवल Exercise कसरत करने से ही मिलेगे.
आपको याद होगा आपके बचपन के दिन जब आप भाग-दौड वाले खेल खेलते थें,तब आपके के साथ क्या होता था,आपके पसीने निकलने के साथ ही आपको
खुशी,प्रसन्नता भी महसूस होती थी,
और अब बोरियत, उदासी आदि तो कभी होती ही नही थी.
दोस्तो बोरियत,उदासी felling के पीछे हाथ है,
कार्टिसोल हॉंर्मोन Cortisol Harmon का जिसे तनाव पैदा करने वाला हॉंर्मोन के नाम से जाना जाता है.
वही जब आपके शरीर में ऑक्सीटोसीन (Oxytocin),डोपामाइन (Dopamine ) रिलीज होता है,
तो आपको महसूस होता है,
कि आप खुशी के मारे आसमान में उछल रहे होते है,आपका उत्साह,आत्मविश्वास दूगना हो जाता है.
किसी भी लक्ष्य को देखकर खुशी,प्रसन्नता के कारण पैदा होने वाला आत्मविश्वास आपको उस काम करने की ताकत
प्रदान करता है और आप उस लक्ष्य को खुशी-खुशी प्राप्त कर लेते हो।
In conculsion:
दोस्तों यह बात भी सही है कि, किस प्रकार हमारा आस-पास का वातावरण हमें,हमारी सोच को प्रभावित करता है. इस लेख का पढने के बाद निश्चित रूप से आपके बार बार इस लेख में लिखी बातें,Point जाने-अनजाने में याद आते रहेगें.इससे ये भी साबित होता है कि हमें खुश रहने के लिये अच्छे-अच्छे लेख,काॅंंमेडी वाले Video जरूर देखने चाहियें.इस प्रकार हम खुशी,प्रसन्नता Happiness प्राप्त कर सकते है। ये थें खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके। Khushi prapt karne ka 8 Upay .दोस्तो आपको यह लेख कैसा लगा ,हम आपके सुझाव और सलाह का Comment Box के माध्यम से स्वागत करते है.
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
Best Of PositiveBate:
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
हमारी E-mail:- Positivebate@gmail.com यदि आपकी Post, Artical हमारे टीम को पंसद आने पर आपके इस ब्लालॉं पर Publish की जॉंएगी । पॉजिटव बाते अपने Mail पर प्राप्त करने के लिये Subscribe करें और Bell Icons को follow करें।
Thanks a million Sandeep Rajput ji. Staybless & keep with us our new You Tube channel (PositiveBate)
Nice post
दिल की गहराई से धन्यवाद अल्का जी,ईश्वर आपको सकारात्मकता से परिपूर्ण बनायें ।
Bhut hi sunder lakh.
Yyes sir apne sahi Kha, dhanywad itne achhi post ke liye