जीवन मे लक्ष्‍य का क्‍या महत्‍व है ?? । Jivan mein lakshya ka mahatava best 10 । importance of goal in life । importance of goal in life in hindi

Importance-of-goal-in-life
Importance-of-goal-in-life
Contents show

जीवन मे लक्ष्‍य का क्‍या महत्‍व है ?? । Jivan mein lakshya ka mahatava 

हैलेा दोस्‍तो नमस्‍कार कैसे है नमस्कार,कैसे है आप सभी उम्‍मीद है क‍ि सब अच्‍छे होगे,स्‍वागत है आप सभी को आपके अपने ब्‍लॉंग पाॅंंजटिव बाते positivebate.com पर,हम सभी के जीवन का कोई न कोई मकसद रहता है। ये मकसद भले ही अलग अलग रहता हो, लेकिन बिना मकसद के कभी हम जीवन को जीने का वास्तविक आभास नहीं कर सकते है। इसीलिए कहा जाता है कि जीवन कोई काम हमें बिना लक्ष्य बनाए कभी नहीं करना चाहिए।

आज हमारी इस पोस्ट में आपको पता लगेगा कि Jivan mein lakshya ka mahatava कितना होता है। साथ ही हमें जीवन में कैसा लक्ष्य बनाना चाहिए। लक्ष्य बनाते समय हमें किन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जीवन में Jivan mein lakshya ki bhumika पर चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते है। Importance of goal in life

Jivan-mein-lakshya-ka-mahatava
Jivan mein lakshya ka mahatava

1- लक्ष्य मतलब दूरगामी सोच । Jivan mein lakshya ka mahatava

लक्ष्य निर्धारित करने का सबसे पहला महत्व तो यही रहता है कि हम दूरगामी सोच रख सकते हैं। बिना लक्ष्य के हम कभी अपने बेहतर भविष्य की कल्पना  भी नहीं कर सकते। इसलिए Jivan mein lakshya ki bhumika सबसे बड़ी यही है कि इसके बाद एक तरह से हम अपना निकट भविष्य देख सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप स्कूल की पढाई कर रहे है, तो आपको चाहिए कि आप इस बात का निर्धारण अपने स्कूल के समय के दौरान ही करें कि आगे आप क्या करेंगे। इस बात पर विचार विमर्श करें। इसे ही दूरगामी सोच कहा जा सकता है।

2- लक्ष्य ही हमें खुद के अंदर झांकने का मौका देता है । Jivan mein lakshya ka mahatava

जीवन में हमारा जो लक्ष्य होता है, वही हमें खुद को जानने समझने का मौका देता है। क्योंकि लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ही हमें पता चलता है कि हम कितने पानी में हैं। साथ ही हमें ये पता चलता है कि हम किस तरह से अपना आगे का रास्ता तय कर सकते हैं। उस लक्ष्य को पाने के लिए हमें कितनी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।

उदाहरण के तौर पर यदि आपने हाल ही में कोई परीक्षा दी। परीक्षा से पहले आपका मानना था कि आप बहुत होनहार है। आपसे होनहार तो शायद ही कोई निकले। लेकिन परीक्षा परिणाम में आप खुद को पीछे पाते हैं। तो यही वो समय है जब आप अपने अंदर झांक सकते हैं। अपनी कमियों को देख सकते हैं।

3- जीवन को सही दिशा देने के लिए । Jivan mein lakshya ka mahatava

जीवन हमारा उस बहती नदी की तरह होता है, जिसे यदि सही दिशा दे दी जाए तो वो लोगों की प्यास और खेतों में सिंचाई का काम करेगी। लेकिन यदि सही दिशा नहीं दी जाती तो गांव के गांव तहस नहस कर सकती है। इसी तरह हमारे जीवन को भी सही दिशा देने के लिए एक सही दिशा देना बहुत जरूरी है। ताकि हम जो भी कार्य करें वो हमारे समाज और परिवार के हित में हों।

Jivan-mein-lakshya-ki-bhumika
Jivan mein lakshya ki bhumika

उदाहरण के तौर पर आप किसी तरह की कोई यात्रा प्लान कर रहे हैं। यात्रा रेल के माध्यम से दिल्ली से लखनऊ तक की जाने वाली है। लेकिन यदि आपको ये पता है कि आपके बीच बीच में कौन कौन से स्टेशन आने वाले हैं, तो आपको पता चलता रहेगा कि आप अपने लक्ष्य से कितनी दूर हैं। साथ ही इससे आप ये भी जान सकते हैं कि आप सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं।

4- अपनी उर्जा के सदुपयोग के लिएJivan mein lakshya ki bhumika

जीवन में एक उम्र तक हम सभी उर्जा से भरे होते हैं। ऐसा लगता है हमारे जोश के आगे कभी कोई मंजिल हमारे लिए हासिल करना कठिन नहीं है। लेकिन ये मंजिल तभी मिलेगी जब हमारे पास कोई लक्ष्य होगा। बिना लक्ष्य ना तो कभी हमें मंजिल मिलेगी, ना ही हम अपनी उर्जा का सदुपयोग कर सकेंगे।

उदाहरण के तौर पर आपके पास पचास हजार रूपए हैं। लेकिन आपको सिर्फ ये पता है कि इन्हें खर्च करना है, कहां खर्च करना है इस बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है। तो आप संभवत: पैसों को सही जगह खर्च नहीं कर सकते। लेकिन यदि आपके पास प्लान है, तो आप उन पैसों को सही जगह खर्च कर सकते हैं।

5- सफलता पाने के लिएJivan mein lakshya ki bhumika

आज जिससे भी पूछो हर कोई बस सफल होना चाहता है। शायद ही कोई हो जो जीवन में असफल होकर खुशी महसूस करे। लेकिन एक सफल व्यक्ति हमेशा लक्ष्य बनाकर काम करता है। लक्ष्य बनाकर काम करेंगे तभी हम एक दिन सफल व्यक्ति बनेंगे। अन्यथा असफल लोगों से तो ये पूरी दुनिया भरी पड़ी है। हम भी उसी गुमनाम भीड़ में खो जाएंगे।

जैसे कि आप IAS बनना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले IAS बनने के बारे में सोचें, जाने कि आखिर IAS कैसे बना जा सकता है। यदि आपका लक्ष्य होगा और आपको सफल बनाएगा। 

6- मन के सवालों के जवाब के लिए। Jivan mein lakshya ki bhumika

यदि आप खुद को एक जिम्मेदार व्यक्ति समझते हैं, तो यकीन्न आपके जहन में भी सवाल उठते होंगे कि आखिर जो आप कर रहे हैं, वो क्यों कर रहे हैं। आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। क्या यही रास्ता आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा देगा। इन सब सवालों के जवाब के लिए जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारित होना बेहद जरूरी है।

Jivan_mein_lakshya_ki_bhumika
Jivan mein lakshya ki bhumika

उदाहरण के तौर पर आप सुबह उठते हैं, तो आपके जहन में बहुत सारी बातें आती हैं कि आज दिनभर क्या करना है। यदि आपके पास इन बातों का जवाब है तो समझिए आप सही लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन इनका जवाब ना मिलना मतलब आपका कोई भी लक्ष्य नहीं है। 

7- काम में नियमित बने रहने के लिए । Importance of goal in life

काम को करते करते बोर होना इंसान की आम बात है। लेकिन आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपने काम में इतने नियमित होते हैं, कि उन्हें चाह कर भी कोई डिगा नहीं पाता। इसकी वजह उनका सटीक लक्ष्य होना। यदि आपके पास भी लक्ष्य हो तो आप भी अपने काम में नियमित बने रहेंगे। क्योंकि आपके सामने हर क्षण आपका लक्ष्य दिखाई देगा।

मान लीजिए आप किसी घर की साफ सफाई करने जा रहे हैं। घर में कुल छह कमरे हैं। लेकिन यदि आपको एक समय दे दिया जाएगा कि आपको छह कमरे छह दिन में साफ करने हैं, तो आप हर दिन एक कमरा जरूर साफ करेंगे। लेकिन यदि आपको सिर्फ ये कह दिया जाए कि ये घर साफ कर देना, तो शायद आप उसी छह दिन के काम को एक महीने में पूरा करें।

8- समाज की नजरों में ऊपर उठने के लिए । Importance of goal in life

इस समाज की यही पहचान है कि यहां उन्हें ही सम्मान दिया जाता है, जो जीवन में कुछ करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए यदि आप भी समाज की नजरों में ऊपर उठना चाहते हैं, तो आपका लक्ष्य भी सटीक होना बेहद जरूरी है। जिसे हासिल करने के बाद आप भी समाज में मान सम्मान के काबिल हो जाएंगे। आपसे लोग सलाह लेना और मिलने की कोशिश में रहेंगे।

उदाहरण के तौर पर आप जिस गली में रहते हैं वहीं एक दिन भर फालतू घूमने वाला व्यक्ति है और आप एक स्कूल में अध्यापक हैं, तो आप देखेंगे कि फालतू घूमने वाले व्यक्ति से हर कोई बचना चाहेगा। जबकि आपसे हर कोई मिलते हुए, कुशल मंगल पूछते हुए गुजरेगा। इसी को समाज की नजर में ऊपर उठना कहा जाता है। 

9- टालमटोल से बचने के लिए । Importance of goal in life

काम से जी चुराना हमारी सबसे खराब आदत होती है। इस आदत को चाह कर भी बहुत से लोग हटा नहीं पाते। लेकिन यदि आपका लक्ष्य पक्का है, तो आप इस आदत को भी हटा सकते हो। इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक लक्ष्य हो, जिसको पूरा करना आपका उद्देश्य हो। लक्ष्य आपके सामने हमेशा हो यही टालमटोल से आपको हमेशा बचाएगा।

Importance-of-goal-in-life
Importance of goal in life

उदाहरण के लिए आपके पास एक किताब है। आप उस किताब को पूरा पढ़ना चाहते हो, लेकिन हर रोज कोई ना कोई बहाना बना लेते हो। लेकिन इसी काम को यदि दिनचर्या में शामिल कर लोगे कि हर रोज मुझे इतने पेज पढ़ने ही हैं, तो आप उस टालमटोल से बच जाओगे।  

10- अपनी जवाबदेही के लिए । Importance of goal in life

हर किसी की अपनी एक जवाबदेही होती है। जवाबदेही से भी बहुत से लोग बचना चाहते है। लेकिन जवाबदेही से कोई भी इंसान कुछ समय के लिए तो भाग सकता है, पर उसे अतत: जवाबदेही देनी ही पड़ती है। चाहे वो माता पिता हो, या परिवार हो या समाज। सवालों से हम बहुत दिनों तक नहीं भाग सकते। इसलिए सवालों का जवाब देने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित होना बेहद जरूरी है।

उदाहरण के लिए आपने जब भी अपना स्कूल पूरा किया। तो आगे का लक्ष्य पूछा जाएगा। काॅलेज के बाद आपसे नौकरी का पूछा जाएगा। लेकिन यदि आप हर दिन यही कह देते हो कि देखा जाएगा। इसे ही आपकी जवाबदेही से बचना माना जाएगा। जबकि यदि आपके पास विजन और मिशन है तो आप अपनी जवाबदेही आसानी से दे सकते हो।

Opanion:-

हमें पूरी  आशा है कि अब आप जान चुके होंगे कि Jivan mein lakshya ka mahatava क्‍या है। साथ ही जीवन में Jivan mein lakshya ki bhumika क्या होती है। इसलिए आप भी अपने जीवन के लक्ष्य को जरूर बनाकर चलें। और Importance of goal in life का जरूर समझेगें । 

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments