जिम रॉन अनमोल विचार। Jim Rohn anmol vichar
हैलो दोस्तो कैसे आप सभी उम्मीद है सभी बहुत बढि़या से होगे, स्वागत है आपका अपने Blog पॉंजिटव बातें पर, दोस्तो मेरे पास कुछ समय पहले किसी ने एक विडियों भेजी थी, जो अमेरिका के Famous Motivational Speaker, Self गुरू जिम रॉन की थी, Jim Rohn के Quotes hindi mai, Jim Rohn anmol vichar,
उसे देखकर मेरे पास मौजूद Motivational व्यक्तियों की लिस्ट में एक नाम और जुड गया, Internet के माध्यम से उनके बारे जानकर मुझे यह पूरा विश्वास हो गया कि, इनके विचार Positivebate के पाठको जरूर लाभान्वित करेंगे और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में सहयोग करेगे।
जिम रॉन अनमोल विचार । Jim Rohn anmol vichar
2. Jim Rohn बतातें है कि,आप आपने काम को करने से पहले, आप अपने आप को पूरी दृढ़ता से तैयार करों।
3. हमारा निर्माण,अन्ततोगत्वा हमारे अच्छे कार्यों से ही होता है। Jim Rohn inspirational quotes
4. या तो आप समय का सद-उपयोग करें अन्यथा समय आपको नहीं बख्शेगा। Jim Rohn anmol vichar
5. आप रातों-रात अपना भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप रातोंरात अपनी नीति बदल सकते है।
Note: खुश रहने के 30 मंत्र। Khush rahne ka 30 mantra
6. प्रभावी संचार में 20 हिस्सा आपके ज्ञान का है और 80 हिस्सेदारी,उस ज्ञान के बारे में आपकी संवेदना
(कैसा महसूस करते हैं) की है, Jim Rohn inspirational quotes
7. Jim Rohn के अनुसार आपकों व्यक्तिगत जम्मेदारी लेनी चाहिए. आप परिस्थियाें ,मौसम,या हवा को नहीं बदल सकते हैं,लेकिन आप अपने आप को बदल सकते हैं. यही कुछ आपकी जिम्मेदारी है। जिम रॉन/Jim Rohn
लेखक विचार – (जिम रॉंन के इस अनमोल विचार Jim Rohn anmol vichar को आप खुद भी देख सकते है, कि ये सही बात है)
8. सफलता कुछ सरल अनुशासनों के रोजाना पालन से ज्यादा कुछ नहीं है,
Jim Rohn inspirational quotes
जिम रॉन Quotes -Jim Rohn anmol vichar
9. परिपक्वता विपरीत हालात होने पर भी,बिना क्षमा याचना व शिकायत किये आगे बढ़ने की योग्यता है।
10. दूसरों को छोटा जीवन जीने दो,लेकिन आप मत जीयों,दूसरों को छोटी-छोटी बातों पर बहस करने दो,लेकिन आप मत करों,दूसरों को छोटी तकलीफों पर रोने दो,लेकिन आप मत रोओं,दूसरों को किसी और के हाथों में अपने भविष्य को छोड़ने दो,लेकिन आप मत छोडो। Jim Rohn Quotes In Hindi
11. हमें जिस रास्ते जाना है वो पालों को सेट निर्धारित करता है,न कि हवा की दिशा। जिम रॉन अनमोल विचार। Jim Rohn anmol vichar में यह बताया गया है कि हमे अपना लक्ष्य सटीकता से निर्धारित करना चाहिये उसके बाद किसी भी तरह की परिस्थति का असर नही होना चाहिये. Jim Rohn Quotes In Hindi
12.जो कोई भी लोगों को सेवा देता रहता है,वह खुद को महानता- महा धन,महा प्रतिफल,महा संतुष्टि,महा प्रतिष्ठा और महा आनन्द की श्रेणी खड़ा है।
13. अनुशासन लक्ष्यों व सिद्धि के बीच का सेतु है। Jim Rohn inspirational quotes
लेखक विचार – (Jim Rohn के इस अनमोल विचार ने गागर में सागर भर दिया है)
14. औपचारिक शिक्षा आपकी जीविका मुहैया करायेगी,स्व-शिक्षा आपका भाग्य बनायेगी।
15. यह मायने नहीं रखता कि आपने समस्या से कब और कैसे निजात पायी,निजाता पाना ही सबसे ज्यादा मायने रखता है, आप निर्णय लिये बिना प्रगति नहीं कर सकते। Jim Rohn के यह anmol vichar बहुतसकारात्मकता समाहित किये है। jim rohn quotes in hindi
16. यदि आप असामान्य जोखिम के लिए तैयार नहीं है,तो आपको साधारण जीवन के लिए समझौता करना पड़ेगा। Jim Rohn Quotes In Hindi
जिम रॉन अनमोल विचार: jim rohn Inspirational in hindi
17. यदि आप अपने लक्ष्यों पर काम करते हैं,तो आपके लाक्ष्य आप पर काम करेंगे, यदि आप अपनी योजना पर काम करते है,तो आपकी योजना आप पर काम करेगी, हमारा निर्माण अन्ततोगत्वा हमारे अच्छे कार्यों से ही होता है। Jim Rohn का यह anmol vichar आपकी सफलता का यह विचार आपकी सफलता के दरवाजे खोल सकता है। jim rohn quotes in hindi
18. अपने शरीर का ख्याल रखें,तुम्हारे रहने की यही एकमात्र जगह है। यह Jim Rohn साहब का anmol vichar हैै. Jim Rohn Quotes In Hindi
19. यदि आप अपने जीवन की योजना डिजाइन नहीं करते हैं,तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में फंस जाओं, और अंदाज लगाओ वे आपके लिए क्या योजना बनायेंगे, ज्यादा कुछ नहीं.
।
20. आप अपने संचार कौशल का अभ्यास करने के लिए हर अवसर का लाभ उठावें, ताकि जब महत्वपूर्ण मौंके आयें तब, दूसरे लोगों को प्रभावित करने के लिए आपके पास Communication की प्रतिभा,अदा (Sharpness,Clarity और Dedication तैयार होंगें। Jim Rohn Quotes In Hindi
21. चीजें अगर आपके पक्ष की न हो रही है, तो बदल डालों,आप कोई पेड़ नहीं हो।
22. अपने आसपास दु:ख को बाहर रखने के लिए दीवारोंं का निर्माण किया,वो आनन्द को भी बाहर रोक देती है।
लेखक विचार – (जिम रॉन के इस अनमोल विचार में Practically सही बात है, कि कोई अवरोध लगााने पर सब चीजें बाहर ही रह जायेगी)
23. खुशी वो चीज नहीं है जिसे आप भविष्य के लिए स्थगित करें,यह वो चीज है जिसे आप वर्तमान के लिए डिजाइन करें। Jim Rohn anmol vichar
24. Learning धन की शुरूआत है, Learning स्वास्थ्य की शुरूआत है, Learning आध्यात्मिकता की शुरूआत है,Searching और Learning जहॉं है वहीं चमात्कार की सारी प्रक्रिया शुरू होती है।
25. हम सबको इन दो में से एक चीज कष्ट भुगतना ही पड़ेगा: Jim Rohn inspirational quotes
1. अनुशासन की वेदना
2. पश्चाताप या निराशा की वेदना
In conclusion:
दोस्तो ये थें जिदंगी में सफल,कामयाब और सम्पन्न बनाने वाले Jim Rohn साहब केे anmol vichar,Jim Rohn anmol vichar दोस्तो मुझे विश्वास ही नही अपितू पूर्णतया विश्वास है कि यदि आप जिम रॉंन साहब के Quotes ( Jim Rohn Quotes In Hindi) को अपनी जिदंगी में प्रयोग करेगे.इन नियमो को अपनाकरआप निश्चित ही कामयाबी की नई मंजिलो को प्राप्त करेगें.
warms & regards
Positivebate
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
warms & regards
पॉंजिटव बातें
Recommend for You :
- +Thinking In Hindi : जिम रॉन अनमोल विचार
- Inspiring Story : गुरू शिष्य और चावल की Best कहानी
- Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Readers Choice:
- खुश रहने के 30 मंत्र
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- सफलता के छह मंत्र
- साधु की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- खुशी प्राप्त करने के 8 तरीके
Best Of PositiveBate:
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- शिंकजी का स्वाद
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
यदि आपके पास भी आपके पास कोई अनुभव,शिक्षा, या मोटिवेशन से संबधित किसी भी तरह से कोई भी ज्ञानवर्धक बातें,कहानी,कविता या अन्य जानकारी है,और यदि आप चाहते है कि आपकी लेख,कहानी,अनुभव से भी से हमारे सभी हिंदी भाषी Readers लाभ प्राप्त करें, कृपया उसे अपनी फोटो या बिना फोटो (जैसे आप उचित समझे) के साथ हमें Mail करें।
धन्यवाद अल्का प्रियदशर्नी जी आपके बहुमूल्य सुझाव के लिए। आगे भी आप अपनें बहुमूल्य सुझाव समय-समय पर पॉंजिटव बातें बेवसाइट को देते रहे।
सही कहा आपने वास्तव में जिम सर के विचार बहुत ही प्रेरणादायक है। जीवन का हरेक स्तर पर जिंदगी को परिवर्तित करने की शक्ति है। धन्यवाद