Home MOTIVATIONAL STORY IN HINDI झूठा प्यार क्या होता है झूठे प्यार 7 ट्रिक से...

झूठा प्यार क्या होता है झूठे प्यार 7 ट्रिक से जाने । Jhutha Pyar In Hindi Judai 7 tricks

Jhutha Pyar In Hindi

Contents show

 झूठा प्यार क्या होता है झूठे प्यार को इन 7 ट्रिक से जाने । Jhutha Pyar In Hindi

Jhutha Pyar In Hindi , नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, आपको जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार जरूर हुआ होगा और इस दुनिया के हर इंसान को प्यार होता है लेकिन आज के इस युग में यह पहचानना कठिन होता जा रहा है कि  ?

हमको यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि कौन इंसान हमारे साथ सच्चा है और कौन झूठा है क्योंकि आजकल लोग इतने अच्छे तरीके से झूठ बोलने लगे हैं कि आपको पता तक नहीं लगता है।

Jhutha-Pyar-In-Hindi

प्यार के अंदर लोग पता नहीं कितने वादे (promise), कसमे और जन्म जन्म साथ रहने के वादे कर लेते हैं लेकिन जब उन वादों को निभाने की बात आती है तो झूठ बोलने लग जाते हैं और उन वादों से मुकर जाते हैं।

जब आप प्यार में होते हैं तो दूसरा इंसान आपसे बड़े बड़े वादे कर लेता है तो आप भी उससे वादे कर लेते हैं, इसके बाद आप उस इंसान तो आंख बंद करके विश्वास करने लग जाते हैं और दूसरा इंसान आपके इस विश्वास का गलत फायदा उठाता है और आपको धोखा देने लग जाता है और आपके सामने प्यार की कसमें खाने लग जाता है।

 

असल में दोस्तों यह प्यार नहीं बल्कि एक धोखा होता है, जो आपको सामने वाले इंसान से मिल रहा होता है लेकिन अगर आप प्यार में हैं तो आपको यह अहसास होना चाहिए कि जिस इंसान से आप प्यार करते हैं क्या वह इंसान भी आपसे सच्चा प्यार करता है या आपको धोखा दे रहा है?

दोस्तों, इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपको आपके साथ बात करने वाला हूं, कुछ ऐसी बातों पर की मदद से आप जान सकते हैं कि सामने वाला इंसान आपसे प्यार करता है या झूठ बोलता है।

अब हम जानते है कि झूठा प्यार क्या होता है और झूठे प्यार की क्या पहचान क्या होती है?

झूठा प्यार क्या होता है? । Jhutha Pyar In Hindi  

दोस्तों आज के समय में लोगों ने प्यार की परिभाषा को ही बदल दिया है। आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए प्यार करते हैं और जब उनका मतलब निकल जाता है तो सामने वाले व्यक्ति को धोखा दे देते हैं।

Jhutha Pyar In Hindi  

यदि हम आसान भाषा में समझे कि झूठा प्यार क्या होता है तो जब कोई अपने पार्टनर के साथ मतलब या फिर अपनी जरूरत के लिए जुड़ता हैं और जब उसकी जरूरत पूरी हो जाती है तो अपने पार्टनर से दूर होते चले जाते हैं, इसी को झूठा प्यार कहते हैं।

झूठे प्यार की निशानी क्या है? ? jhutha pyar kaisa hota hai 

जब आप किसी भी व्यक्ति के साथ में शुरुआत में प्यार में होते हैं तो आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है कि सामने वाला व्यक्ति सही है या फिर गलत है। इसकी पहचान करने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के साथ शुरुआत में दिल से नहीं बल्कि दिमाग से जुड़ना चाहिए क्योंकि यह आपके पूरे जीवन का सवाल होता है।

झूठा प्यार कैसे पता चलता है?

कैसे पता करें कि प्यार सच्चा है या टाइमपास?

झूठे प्यार की निशानी क्या है?

नकली प्यार को कैसे पहचानें?

यदि आप किसी भी गलत व्यक्ति का चुनाव कर लेते हैं तो आपका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है। इसीलिए सही व्यक्ति का चुनाव करने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों को समझना होगा और

jhutha pyar kaisa hota hai

उसके बाद किसी भी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में जाना चाहिए। यदि आप नीचे बताई गई बातों को सही ढंग से अपनाते हैं तो 99% संभावना होती है कि आपका पार्टनर आपको धोखा नहीं देता तो चलिए जानते हैं। झूठा प्यार क्या होता है

झूठा प्यार कैसे पता चलता है?  झूठे प्यार की 7 निशानियां | Jhutha Pyar Ki Nishani

आप इन बातों की मदद से झूठे प्यार को पहचान सकते हैं क्योंकि जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करेगा, वह कभी भी आपको यह बात नहीं बोलेगा और कभी भी आपको इन बातों का एहसास नहीं होने देगा इसलिए इन बातों को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें-

1. सच्चे प्यार में विश्वास होता है और झूठे प्यार में धोखा –

प्यार के अंदर विश्वास से बढ़कर और कुछ भी नहीं होता है क्योंकि जिस रिश्ते के अंदर विश्वास नहीं होता है वह रिश्ता रिश्ता नहीं होता है बल्कि एक ऐसा सौदा होता है जो कभी भी टूट सकता है एक रिश्ते के अंदर प्यार एक मकान की नीव की तरह होता है, जिस मकान की नींव जितनी मजबूत होती है, वह मकान भी उतना ही मजबूत होता है लेकिन जिस मकान की नींव कमजोर होती है वह मकान भी कमजोर होता है।

Jhutha Pyar Ki Nishani

आप जिस भी इंसान से प्यार करते हैं, वह इंसान अगर आपका भरोसा तोड़ता है तो समझ लेना कि वह प्यार सच्चा नहीं है बल्कि वह झूठा प्यार होता है क्योंकि जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करेगा, वह इंसान आप आपके भरोसे को कभी भी नहीं तोड़ेगा बल्कि एक सच्चा इंसान किसी इंसान के भरोसे को जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है, इसलिए आप आसानी के साथ पता लगा सकते हैं कि कोई इंसान आपके साथ सच्चा है और कौन इंसान आपके साथ झूठा है.

2. सच को आपसे छुपाना – Jhutha Pyar Kya Hota Hai

अगर आपसे कोई भी सच्चा प्यार करता है तो वह इंसान कभी भी आपसे झूठ नहीं बोलता है लेकिन जो इंसान आपसे प्यार नहीं करता है वह इंसान आपसे बात बात पर झूठ बोलेगा और आपसे बार-बार एक ही गलती के लिए माफी नहीं मांगेगा।

बहुत बार ऐसा होता है कि आप जिस इंसान से प्यार करते हैं, उस इंसान के ऊपर आप इस हद तक भरोसा करने लग जाते हैं कि आपको उस इंसान की गलती नजर ही नहीं आती है बल्कि आप उसकी हर एक गलती को नजरअंदाज करने लग जाते हैं, शायद यही कारण होता है कि वह इंसान आपकी इस कमजोरी का फायदा उठाता है और आप उसकी इस गलती को देख नहीं पाते हैं और वह इंसान आपसे बार-बार झूठ बोलता है।

Jhutha Pyar Kya Hota Hai

अगर आपको अपने सच्चे प्यार को पहचानना है तो आप आसानी के साथ पता कर सकते हैं कि दूसरा इंसान आपसे सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा है क्योंकि किसी भी रिश्ते की नींव झूठ नहीं होती है बल्कि सच्चाई होती है, जिस रिश्ते के अंदर सच्चाई होती है वह रिश्ता मजबूत होता है जिस रिश्ते के अंदर झूठ होता है वह रिश्ता कमजोर है।

3. झूठा प्यार आपकी परवाह नहीं करता है – Jhutha Pyar Kaise Pahchane 

जिस इंसान को आपसे सच्चा प्यार होता है वह इंसान आपकी हर परिस्थिति में और हर समय देखभाल करता है, जीवन में आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों से लड़ने के लिए आपको हिम्मत देता है, आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहारा देता है।

सच्चा प्यार आपके बिना बोले ही आपकी बातों को समझ जाता है क्योंकि सच्चा प्यार कभी भी बोलने से नहीं बल्कि मन को पढ़ने से होता है, सच्चा प्यार आपकी फीलिंग को और आपकी भावनाओं को समझता है।

तो आप शुरुआत के अंदर ही असफल हो जाते हैं

लेकिन झूठा प्यार ना ही आपकी फीलिंग को समझता है और ना ही आपके इमोशन को समझता है, झूठे प्यार के अंदर सिर्फ बाहरी दिखावा होता है लेकिन सच्चे प्यार के अंदर दिल का जुड़ाव् होता है।

4.  झूठा प्यार कभी इज्जत नहीं करता है – jhutha pyar kaisa hota hai

प्यार के अंदर अगर दूसरा इंसान आपकी इज्जत नहीं करता है तो आप समझ सकते हैं कि वह प्यार प्यार सच्चा नहीं बल्कि झूठा होता है, इज्जत का मतलब है कि अच्छे से बातें करना, आपके सामने अच्छे व्यक्तित्व को प्रस्तुत करना, दूसरों के सामने आपके बारे में अच्छी बातें करना, आपके साथ अच्छे व्यवहार का होना, इस तरह की चीजें अगर दूसरा इंसान आपके साथ अच्छे से निभा पाता है तो वह सच्चा प्यार होता है।

jhutha pyar kaisa hota hai

लेकिन झूठे प्यार के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं होता है, झूठे प्यार के अंदर दूसरा इंसान कभी भी आपके बारे में नहीं सोचता है और ना ही आपकी परवाह करता है बल्कि हर समय आपकी भावनाओं और फीलिंग को ठेस पहुंचाता रहता है।

5. झूठा प्यार आपकी फीलिंग की कदर नहीं करता है –

जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो आपकी फीलिंग सामने वाले के लिए इस तरह से जुडी होती है, जिस तरह से एक फूल के साथ उसकी खुशबू जुड़ी होती है, बिना फूल की खुशबू नहीं होती है और बिना खुशबू के फूल नहीं होता है।

ठीक उसी तरह से आपकी फीलिंग उस फूल की तरह होती है लेकिन जब आपकी फीलिंग को सामने वाला नहीं समझता है तो आपको दुख होता है और उस दुख के अंदर बहुत बड़ी तकलीफ होती है लेकिन उस तकलीफ को दूसरा इंसान अगर नहीं समझता है तो वह झूठा प्यार होता है।

6. झूठा प्यार आपकी खुशी की परवाह नहीं करता है – Jhutha Pyar In Hindi

इस दुनिया का हर इंसान खुश रहना चाहता है क्योंकि खुश रहना हम सभी का अधिकार है लेकिन हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो कि हम को खुश रहते हुए पसंद नहीं करते हैं अगर वो लोग बाहर की होते हैं तो

हमको कोई समस्या नहीं होती है लेकिन अगर वो लोग हमारे अपने होते हैं और हमारी खुशी में वो लोग खुश नहीं होते हैं तो हम को दुख होता है, ठीक उसी तरह से अगर आपका प्यार झूठा है तो वह प्यार आपको कभी भी खुशी नहीं दे सकता है।

7. झूठा प्यार आपके साथ समय नहीं बिताता है – jhutha pyar kaise pahchane

क्या आपने कभी सोचा है कि एक रिश्ते को मजबूत और अच्छा बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या होती है, अगर आपने अभी तक इस सवाल के जवाब को नहीं खोजा है, तो आप अभी असल में प्यार को नहीं जानते हैं।

jhutha pyar kaise pahchane

किसी भी रिश्ते को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए उस रिश्ते को समय देना सबसे जरूरी होता है क्योंकि अगर आप दूसरे इंसान को समय नहीं देते हैं तो सामने वाला इंसान आपसे बोर हो जाता है और आप से दूर होने लग जाता है।

लेकिन अगर आप दूसरे इंसान को समय देते हैं और दूसरा इंसान आप को समय नहीं देता है तो आप पता लगा सकते हैं कि वह प्यार सच्चा नहीं बल्कि झूठा प्यार होता है।

निष्कर्ष(Conclusion)  –

दोस्तों, आज हमने आपके साथ बात की है कि ” झूठा प्यार क्या होता है( Jhutha Pyar In Hindi / jhutha pyar kaisa hota hai ) और किस तरह से आप अपने झूठे प्यार की पहचान कर सकते हैं, दोस्तों अगर आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो वह प्यार सच्चा है या झूठा है, इस बात की पहचान सिर्फ आप ही कर सकते हैं, आपके अलावा आपके बारे में और आपके रिश्तो के बारे में और कोई नहीं जानता है। 

इसलिए अगर आप प्यार के अंदर हैं या किसी के साथ रिलेशनशिप में जाने वाले हैं तो सबसे पहले उस रिश्ते को अच्छे से समझे और उसके बारे में अच्छे से जाने और उसके बाद ही उस रिश्ते की अंदर जाए।

क्योंकि बहुत बार हम कुछ ऐसे रिश्तो के अंदर चले जाते हैं जो रिश्ते कुछ समय बाद हमारे लिए ही बोझ बन जाते हैं और उनको निभाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है, इसलिए अगर आप किसी भी रिलेशनशिप में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी अच्छे से जांच करें और उस रिश्ते को कुछ समय जरूर दें।

आशा करते हैं कि आप को इस लेख के माध्यम से झूठे प्यार की क्या-क्या निशानियां होती है उसके बारे में पता लगा होगा, दोस्तों अगर आप इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप आसानी के साथ पता लगा सकते हैं कि आपका प्यार सच्चा है या झूठा है।

मैं आशा करता हूं कि आपको यह लेख ” झूठा प्यार क्या होता है ” पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

 सच्चे प्यार और झूठे प्यार में क्या अंतर होता है?

जाहिर सी बात है कि जो व्यक्ति आपके साथ सच्चा प्यार करता है। वह कभी भी आपको धोखा नहीं देगा। जो आपकी हर समय अच्छे से देखभाल करेगा, आपके अलावा किसी भी दूसरे व्यक्ति की तरफ देखेगा भी नहीं और जो लोग झूठा प्यार करते हैं।

ऐसे लोग कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं, आपका विश्वास बार-बार तोड़ सकते हैं। इसकी पहचान करने के लिए यदि कोई व्यक्ति आपके विश्वास को बार-बार तोड़ता है तो वह व्यक्ति आपसे झूठा प्यार करता है। 

उम्मीद करते है कि आज आपको हमारा ये लेख ” झूठा प्यार क्या होता है ” जरूर अच्छा लगा होगा। अगर लेख अच्छा लगा और आपको भी लगता है कि पार्टनर प्यार में धोखा देता है तो हमको Comment करके जरूर बताये।

 नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2024

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी