Life में Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare ये काम करें | Life की 3 सबसे बड़ी Problems Bet

how to solve problems in life
how to solve problems in life
Contents show

  लाइफ में जब भी कुछ समझ ना आए तो ये काम करें | Life की 3 सबसे बड़ी Problems

Life में Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare करना चाहिए ?? जब मन दुखी हो तो क्या करना चाहिए?? जब जीवन में Problums हो तो क्या करना चाहिए ?? जब मन पूरी तरह से दुखी हो तो क्या करना चाहिए?? जब आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए ?? मुझे आगे बढ़ने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है??

दोस्तो नमस्कार स्वागत है आप सभी को आपके अपने ब्लाँग Positivebate.com पर, दोस्तो आज उपर वाले सभी सवालों के जवाब इस लेख में आपको मिलने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इस दुनिया में हर इंसान के जीवन में कोई न कोई Problum जरूर होती है।  किसी के जीवन में जॉब (Sarkari Naukri कैसे प्राप्त करे) से जुड़ी Problum या,

फिर Business से जुड़ी Problums, Relationship से जुड़ी Problum, Health से संबंधित Problums होती है। इन सभी के बीच एक ऐसा समय आता है, जब हमको आगे बढ़ने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है। ऐसे में हम पूरी तरह से हार मान लेते हैं और थककर, निराश होकर Give Up कर देते हैं। लाइफ में आने वाली Problums में हम इस तरह से उलझ जाते हैं,

Jab-Kuch-Samajh-Na-Aaye-To-Kya-Kare
Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare

कि हमको उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है। ऐसी परिस्थिति से यदि आप भी गुजर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को समझना होगा। जो आगे हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यदि आप इन बातों को अपनाते हैं तो आप आसानी से बड़ी से बड़ी Problums से लड़के जीवन में अपने लिए सही निर्णय ले सकते हैं।

जब कुछ भी नजर आ आये तो इन Tips को अपनाये

1)- खुद के साथ कुछ समय गुजारे –

यदि आप किसी भी बड़ी Problum में उलझ गए हैं और आपको वहां से निकलने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे नहीं आपको सबसे पहले खुद को पूरी तरह से शांत करना चाहिए और उसके सबसे अच्छा तरीका है कि आप अकेले में कहीं जाकर कुछ समय के लिए बैठ जाए।

क्योंकि जब आप किसी Problum में होते हैं तो आपके दिमाग में एक के बाद एक Negative Thought आते रहते हैं।ऐसे में आप कुछ समय के लिए अकेले बैठ सकते हैं। जिससे आपका दिमाग कुछ समय के लिए शांत होता है और ,उस शांत दिमाग के साथ आपको अपनी Problum का समाधान खोजना होता है।

क्योंकि शांत दिमाग मे आपको कुछ ऐसे सॉल्यूशन नजर आते हैं जो आपकी Problum को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं और आपका Mind अपने-आप ही आपके लिए आगे बढ़ने का रास्ता निकालता हैं।

2)- दोष देना बंद करे –

Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare, आपके जीवन में चाहे कितनी भी बड़ी Problum क्यों ना आ जाए, आपको कभी भी निराश होना नहीं चाहिए और ना ही किसी भी दूसरे व्यक्ति को या फिर अपनी किस्मत को दोष देना चाहिए। ऐसा करने पर आप Problum में और ज्यादा उलझ जाते हैं। इससे अच्छा है कि आप अपने जीवन की जिम्मेदारी खुद ले और,

आपके जीवन में जितने भी Problum है, उन सभी Problum का समाधान निकालने की कोशिश करें। दोस्तों मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि आप शांत दिमाग के साथ किसी भी Problum का समाधान निकालते हैं तो आपको उस Problum का समाधान जरूर मिलता है।

3)- खुद की काबिलियत को पहचाने –

जब आपके जीवन में किसी प्रकार की Problum आती है तो उस Problum से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपनी काबिलियत की पहचान करें। आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए कि आप क्या कर सकते हैं और जब आप अपनी काबिलियत को पहचान करके किसी भी कार्य को करते हैं तो,

उस कार्य में आपको सफलता जरूर मिलती है। जब आप काबिलियत (ability) की पहचान करते हैं तो आपको आपकी कमियां भी और खूबियां भी नजर आती है। आपको खुद के बारे में पता लगता है कि आप जीवन में क्या कर सकते हैं और ऐसा आपको लिख करके करना है। जब आप लिखते हैं तो आपको आपकी असली काबिलियत (ability) का पता लगता है।

how-to-solve-problems-in-life
how to solve problems in life

हो सकता है कि आपको जीवन में आगे बढ़ने का कोई नया रास्ता नजर आ जाए। आपको आपकी Problum का समाधान मिल जाए। आपको कोई नया Idea मिल जाए। जिसकी मदद से आप जीवन में कुछ अच्छा कार्य कर सकें और उसकी मदद से कुछ बेहतर निर्णय भी ले सके।

4)- जीवन में आगे बढ़े और नई शुरुआत करें –

Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare इस दुनिया में ज्यादातर लोग अपने बीते हुए कल को लेकर या फिर अपने आने वाले कल को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। जिसकी वजह से उनके अंदर Self confidence की कमी होती है और उनको आगे बढ़ने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आती है। ऐसी परिस्थिति में आपको ना तो अपने बीते हुए कल पर ध्यान देना है,

क्योंकि बीता हुआ कल कभी भी लौट कर नहीं आता है और आने वाला कल आपके नियंत्रण में नहीं होता है। आपके नियंत्रण में सिर्फ आपका वर्तमान होता है। यदि आप अपने आज पर फोकस करते हैं तो आप अपने आने वाले कल(Future) को बदल सकते हैं।

इस दुनिया में हर इंसान के जीवन में 3 प्रकार की Problums होती है। जिनमें हर कोई हर समय उलझा रहता है तो आइए हम एक-एक करके इन तीनो Problums को जान लेते हैं कि इन Problums का सामना कैसे करते हैं?

1)- पैसों की Problum –

How To Solve Problems In Life , इस दुनिया में हर इंसान को पैसों की Problum होती है। यदि आप कहीं पर Job कर रहे हैं तो आप सोचते हैं कि इस Job में मेरी Salary बहुत कम है। यदि आप कहीं पर Business कर रहे हैं और उस Business में आपको Success नहीं मिल रही है तो आपको पैसों की Problum होती है। इस दुनिया में हर इंसान के साथ ऐसा होता चला आ रहा है और होने वाला है।

इस Problum से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका है कि सबसे पहले आप अपने आप को कुछ समय दें और आपने अभी तक जितनी भी गलतियां की है, उन गलतियों को वापस ना दोहराएं और कुछ नया कार्य करने से पहले सबसे पहले Skill को सीखें। क्योंकि आज के समय में यदि आपके पास किसी भी प्रकार की Skill है तो आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

 how-to-solve-problems-in-life
how to solve problems in life

यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपके पास कुछ Skill होनी चाहिए। जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, Facebook,Instagram,google,सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन,Youtube, Blogging इत्यादि।

2)- Relationship Problems –

आज के समय में 99% से ज्यादा लोगों के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे होते हैं और उसके पीछे कई सारे कारण होते हैं। जैसे कि एक दूसरे को समय नहीं दे पाना। एक दूसरे को अच्छे से नहीं समझ पाना। इसके अलावा बहुत सारे कारण होते हैं। जिनकी वजह से ज्यादातर लोगों के रिलेशनशिप अच्छे नहीं होते हैं।

यदि आपके भी Relationship अच्छे नहीं हैं तो उसका समाधान है कि आप जाकर के सामने वाले व्यक्ति से बात करें और समझे कि Relationship में ऐसा क्या खराब हो रहा है।अपने Relationship को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी आपका रिश्ता बेहतर नहीं हो पाता है।

 Jab-Kuch-Samajh-Na-Aaye-To-Kya-Kare
Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Kare

आपका Partner आपको चीट कर रहा होता है तो ऐसे में आपके ऊपर मानसिक तनाव बनने लग जाता है ,जिसकी वजह से आप Depression में चले जाते हैं। Depression में जाने से अच्छा है कि उस समय पर आपको अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए। आपको अपने लिए खड़ा होना चाहिए।

आपको अपने हक की लड़ाई लड़ने चाहिए। फिर उसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति को छोड़ना भी पड़े तो आपको छोड़ना चाहिए। क्योंकि जिस रिश्ते में एक इंसान की कदर नहीं होती है वो रिश्ता रिश्ता नहीं होता है।

जीवन में किसी भी परिस्थिति में आपको हमेशा एक्शन लेना चाहिए। यदि आप सही समय पर सही नहीं ले पाते हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्ता तो बचा रह जाए लेकिन आपकी वैल्यू बिल्कुल खत्म हो जाए।

3)- Health Problems –

आज के समय में हर 10 में से 9 लोगों को किसी न किसी प्रकार की शारीरिक Problum जरूर होती है। क्योंकि आज का हमारा खान-पान और हमारा लाइफस्टाइल इस तरह से हो गया है कि आने वाले समय में हमको बीमारियां लगने की बारी है और बहुत से लोगों को इस समय गंभीर Problum भी है।

यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर शारीरिक Problum महसूस हो रही है तो उसका समाधान है कि सबसे पहले आप पूरी तरह से अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करवाएं और उसके बाद अपने लाइफस्टाइल को बदले। अपने खानपान को बदले। अपने दैनिक जीवन में अच्छा और हेल्दी खाना खाए।

हर दिन किसी न किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां जरूर करें। यदि आप इस तरह से अपने LifeStyle को Maintain करते हैं तो शायद आप बीमारियों से बच सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते हैं।

निष्कर्ष(Moral)-

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इस लेख Jab Kuch Samajh Na Aaye To Kya Karमें आप सभी को पता लग गया होगा कि जीवन में जब भी हमारे सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है। जब हम को आगे बढ़ने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है तो उन परिस्थितियों में हमको क्या करना चाहिए।

यदि आप इस लेख How To Solve Problems In Life में बताई गई बातों को अपनाते हैं तो आप अपने जीवन की बड़ी Problumओं का समाधान बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं। क्योंकि इस लेख में हमने जीवन की 3 सबसे बड़ी Problumओं के बारे में भी बात की है।

जिनमे जाकर हर इंसान पूरी तरह से फंस जाता है और उसको बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है लेकिन इस लेख में हमने उन 3 बड़ी Problumओं से बाहर निकलने का रास्ता आपको बताया है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले ।

तो मिलते है दोस्तों अगली बार तब तक के लिए ———Stay happy नमस्‍कार——- 

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments