जब भी कोई इग्नोर करें तो ये 10 बातें जान ले । Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare Best 10

Self-Development-In-Hindi
Self-Development-In-Hindi
Contents show

जब भी कोई Ignore करें तो ये 10 बातें जान ले। लोग तरस जायेंगे आपसे बात करने के लिए

नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है दोस्तों, आपने बहुत बार महसूस किया होगा कि जब भी कोई व्यक्ति हमसे बात नहीं करता है, Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare तो उस समय वह  हमारी इज्जत नहीं करता है, हमारी बातों की तरफ ध्यान नहीं देता है,

तो हमको बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है और हम अंदर ही अंदर परेशान होने लग जाते हैं। यहां हम उस इंसान की बात कर रहे हैं, जिससे आपका बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं, फिर चाहे मैं आपका दोस्त हो, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन कोई भी हो सकता है।

जब इनमें से Jab Koi Ignore Karta है तो हमें तकलीफ होती है। लेकिन अगर कोई ऐसा इंसान जो हमारा अपना नहीं होता है वो अगर हमें Ignore करें तो हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

जब हमारा अपना एक समय के बाद हम को Ignore करने लग जाता है तो हम डिप्रेशन में चले जाते हैं. हमको उनसे डील करने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है और बहुत बार ऐसी स्थिति में Relationship भी टूट जाता है। 

Self-Development-In-Hindi
Self Development In Hindi

तो ऐसा क्या करें कि हमारा रिश्ता भी अच्छा बना रहे और सभी प्रॉब्लम सभी खत्म हो जाए तो उसके लिए नीचे बताई गयी बातों को Follow करे। आज की यह Self Development In Hindi आपके लिए बहुत कारागार होगी । 

दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं कि इस दुनिया का हर इंसान आपसे आ करके अपने आप बात करें। फिर चाहे आप उस व्यक्ति को कितना भी Ignore क्यों ना करें लेकिन यदि आप इन बातों को अपनाते हैं तो लोग आपसे बात करने के लिए तरस जाएंगे।

कोई हमें Ignore क्यों करता है :-Ignore करने के कई कारण होते हैं। जिनमें से मुख्य कारण इस प्रकार से है।

Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare –

  • जब आप किसी के लिए हद से ज्यादा हर समय खड़े रहते हैं तो सामने वाले व्यक्ति आप की कद् नहीं करता है।

  • हद से ज्यादा सामने वाले व्यक्ति की हां में हां मिलाना।

  • जब आप दूसरों की बातों को हर समय मानते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आप की कदर नहीं करता है।0

  • दूसरे व्यक्ति के प्रति गलत व्यवहार के कारण।

  • आपके भोलेपन की वजह से सामने वाला व्यक्ति आपको बेवकूफ समझता है और आपको Ignore करता है।

जब भी कोई Ignore करें तब ये 10 कारगर टिप्स अपनाये और ये काम करे | किसी से भी डील करने के लिए.

1)- बात न करने का कारण जाने –

अक्सर जब भी कोई हमको Ignore करता है तो हम उस व्यक्ति से इस बारे में बात नहीं करते हैं कि वह हमको Ignore क्यों कर रहा है और इसी वजह से हमारे रिश्ते खराब होते चले जाते हैं तो आपको ऐसी परिस्थिति में जब आपको कोई Ignore करता है,

तो सबसे पहले उस व्यक्ति से जाकर बात करें और कारण को जानने की कोशिश करें।हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी किसी बात को लेकर आपको Ignore कर रहा है। ऐसा करने पर आप आसानी से Ignore करने के कारण का पता लगा सकते हैं।

2)- सामने वाले को समझे –

Self Development In Hindi जब भी कोई व्यक्ति Ignore करता है तो Ignore करने के कई सारे कारण होते हैं। बहुत से केस में कुछ गलतफहमी हो जाती है। जिनकी वजह से आपको लोग Ignore करने लग जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले आपको उस व्यक्ति से जाकर की बात करनी चाहिए.

और उसके बाद उस व्यक्ति को समझने की कोशिश करनी चाहिए कि असल में वह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है? हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति अपने किसी कार्य में बहुत ज्यादा बिजी हो और उसके पास कुछ समय के लिए आपसे बात करने का समय ना हो।

तो ऐसी स्थिति में आपको सामने वाले व्यक्ति पर गुस्सा न दिखाकर उसको समझना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका Relationship बेहद ही खूबसूरत बनता चला जाता है।

3)- Busy हो जाओ –

Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare जब भी कोई व्यक्ति हमको Ignore करने लग जाता है तो हम बहुत ज्यादा परेशान होने लग जाते हैं और हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही विचार आता रहता है कि उसने मुझे Ignore क्यों किया? यदि आप ऐसा करते हैं तो आप और भी ज्यादा गड़बड़ करने लग जाते हैं।

Jab-Koi-Ignore-Kare-To-Kya-Kare
Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare

ऐसी परिस्थिति में आपको अपने किसी भी अन्य कार्य में व्यस्त हो जाना है। यानी कि आपको कुछ और अच्छा कार्य करना है। आपको उस व्यक्ति से कुछ समय के लिए ध्यान हटा करके कुछ भी नई चीज सीखने में अपना फोकस लगाना चाहिए। जैसे-जैसे कुछ समय गुजर जाता है तो सामने वाला व्यक्ति अपने आप ही आप से बात करने लग जाता है।

4)- Patience रखे – Self Development In Hindi

दोस्तों यदि आप अपने Relationship को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने Relationship में शांत रहना सीखना होगा और शांत रहने के लिए आपके अंदर Patience होना चाहिए। यदि सामने वाला व्यक्ति आपको पूरी तरह से Ignore कर रहा है।

तो कुछ समय के लिए आपको भी उस व्यक्ति को Ignore करना चाहिए।यदि सामने वाला व्यक्ति आपको Message भेज रहा है तो आपको तुरंत Message का Reply नहीं देना है। बल्कि कुछ समय बाद Message का Reply देना है।

ताकि सामने वाले व्यक्ति को भी आपकी value का पता लग जाए। यदि आप तुरंत Reply कर देते हैं और हर समय उस व्यक्ति के लिए खड़े रहते हैं तो निश्चित ही वह व्यक्ति आप की कदर नहीं करता है।

आपको कुछ समय के लिए ना तो उससे बातें करनी है और ना ही उसको किसी प्रकार के Message या फिर Call करनी है। कुछ समय बाद अपने आप ही उस व्यक्ति को आप का महत्व पता लग जाता है।

5)- खुद पर नियंत्रण रखो –

जब भी कोई व्यक्ति हमको Ignore करता है तो हम सबसे बड़ी गलती है करते हैं कि हमको सिर्फ उस व्यक्ति से बात करनी होती है। हमारा खुद पर कोई भी नियंत्रण नहीं होता है।

यदि आप कुछ समय के लिए खुद पर कंट्रोल कर लेते हैं तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सामने वाला व्यक्ति अपने आप ही आकर आपसे बातें करता है। लेकिन उसके लिए आपको खुद पर 100% नियंत्रण होना चाहिए।

6)- Ignore करना सीखे –

यदि कोई व्यक्ति आपको Ignore कर रहा होता है तो आपको कुछ समय के लिए उस व्यक्ति से दूरी बना लेनी चाहिए। यानी कि आपको भी उस व्यक्ति को Ignore करना आना चाहिए।

आपको उस व्यक्ति को किसी प्रकार का Message या फिर Call नहीं करनी है। आपको किसी भी तरह से अपने इमोशंस और फीलिंग को बचा करके रखना है। जब सामने वाले व्यक्ति को आपकी कमी महसूस होगी तो वह अपने आप ही आपके पास चल करके आएगा।

7)- Self -Respect रखे –

होता क्या है कि जब भी कोई हमको Ignore करने लग जाता है तो उस समय हम अपना आत्मसम्मान खो देते हैं। हम भावनाओं में बह जाते हैं और 24 घंटे हम सिर्फ सामने वाले व्यक्ति के बारे में सोचते रहते हैं,

और उस व्यक्ति को मनाने के लिए पूरा दिन उस व्यक्ति के पीछे ही घूमते रहते हैं। पूरा दिन उसको Message करते रहते हैं। दोस्तों यदि आप इस तरह की हरकत कर रहे होते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बिल्कुल भी कदर नहीं करता है,

Jab_Koi_Ignore_Kare_To_Kya-_Kare
Jab Koi Ignore Kare To Kya Kare

और ऐसा करने पर वह व्यक्ति आपको और भी ज्यादा Ignore करने लग जाता है तो आपको ऐसी स्थिति में उस इंसान के पीछे घूमने से अच्छा है, अपने आत्मसम्मान को बचा कर के रखे।

आपको हर समय किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध नहीं रहना है क्योंकि जब तक वह व्यक्ति आपके महत्व को नहीं समझता है। तब तक वह आपकी कदर भी नहीं करता है। इसीलिए अपने आत्मसम्मान को बचा कर के रखो।

8)- जैसे हो वैसे ही बनकर रहो-

जब हम को कोई भी व्यक्ति Ignore कर रहा होता है तो उस परिस्थिति में हम Overacting  करना शुरू कर देते हैं और हम खुद को ऐसे दिखाने लग जाते हैं कि हम भी उस व्यक्ति को Ignore कर रहे हैं। आप सामने वाले व्यक्ति को अटेंशन देना बिल्कुल बंद कर देते हैं।

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप जैसे हैं आपको वैसे ही बन कर रहना है क्योंकि कोई भी व्यक्ति झूठे(Fake) इंसान को पसंद नहीं करता है। जो इंसान दिल से सच्चा होता है, वह इंसान एक ना एक दिन सभी को नजर आ जाता है। इसलिए जैसे हो वैसे ही बन कर रहो।

9)- गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करें –

जब कोई व्यक्ति आपको Ignore करने लग जाता है। आप भी कुछ व्यक्ति को Ignore करने लग जाते हैं तो ऐसी स्थिति आ जाती है कि जब वह रिश्ता टूटने के कगार पर होते हैं तो आपको ऐसा भी नहीं करना है कि यदि सामने वाले व्यक्ति आपको Ignore कर रहा है,

तो आप भी उसको Ignore ही करते चले जाएंगे। आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए सामने वाले व्यक्ति से आमने-सामने बैठकर बात करनी चाहिए और अपने रिश्ते की सभी गलतफहमी को दूर करना चाहिए।

10)- सफल बनो – Self Development In Hindi

दोस्तों इस दुनिया में कोई भी इंसान उस व्यक्ति को Ignore नहीं करता है जो सफल होता है। यदि आप एक सफल व्यक्ति होते हैं तो हर कोई आपसे जुड़ना चाहता है लेकिन कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ नहीं जुड़ना चाहता है,

जो कुछ भी नहीं करता है तो आपको अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और लक्ष्य को पूरा करने के लिए फोकस के साथ काम करना चाहिए। तब आपको कोई भी Ignore नहीं कर सकता है।

“ उम्मीद करते हैं कि इस Jab Koi Ignore Kare To Kya KareSelf Development In Hindi लेख में बताई गई जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे हैं। जहां पर आपको कोई व्यक्ति Ignore कर रहा है तो ऐसे में आपको इस लेख में बताए गए तरीकों को अपनाना चाहिए।

यदि आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो इस दुनिया कर हर इंसान आपसे अपने आप आ करके बात करता है,

तो मिलते है दोस्तों अगली बार तब तक के लिए ———Stay happy नमस्‍कार——- 

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी.

1.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
6 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
सुबोध सिहं
सुबोध सिहं
9 months ago

बहुत ही शानदार पोस्ट सर आपकी हरेक पोस्ट बहुत ही बेहतरीन होती है,धन्यवाद आपके दवारा बताये गयी सभी बातें बिल्कुल सही है,

Krishna Rastogi
Krishna Rastogi
9 months ago

Supreb, awesome post I think It is useful to all if implement this tips in life, thanks for it.

miky
9 months ago

bahut achhi jankari

Deepak
Deepak
9 months ago

आपने इस लेख में शानदार जानकारी दी है, इस तरह के लेख हमको आगे बढ़ने में मदद करते है ।