Instagram Par Real Followers Kaise Badaye 2023 – जाने 11 आसान तरीको के साथ
Instagram Par Real Followers Kaise Badaye 2023 | Instagram पिछले कुछ समय से influencer तथा Blogger के लिए एक नई आमदनी एवं लोकप्रियता पाने का प्लेटफार्म बन चुका है और पिछले कुछ समय से सर्वाधिक influencer ने Instagram से ही लोकप्रियता हासिल कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है।
Instagram पर कई सारे ऐसे इन्फ्लुएंसर मिल जाएंगे जो तगड़ी कमाई करते हैं और Instagram से मिली सक्सेस को देखते हुए लोग अब अपने Instagram पेज को Monetize करना चाहते हैं इसीलिए आज हम इंस्टाग्राम के निम्न फीचर के बारे मे जानेगे ।
- Instagram Par Followers Kaise Badaye,
- Instagram Par Real Followers Kaise Badaye,
- Instagram Par Followers Kaise Badaye Free Me,
- Instagram पर लाइक और Follower
Instagram क्या हैं- Free Instagram Followers
Social Media प्लेटफॉर्म Instagram एक मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग और वीडियो Sharing App आदि कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है और वर्तमान में Instagram पर ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने पेज को Monetize करके अच्छी खासी फेम हासिल कर रहे हैं और इसके साथ ही Paid Brand के साथ Collab करके अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से Instagram से ऐसे कई इन्फ्लुएंर्स निकले हैं जिन्हें Instagram से ही सफलता हासिल हुई है और अब ऐसे Follower केवल एक पोस्ट के लिए लाखों रुपए की फीस चार्ज करते हैं जिससे वह Instagram से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023 – 11 तरीके
Instagram समय के साथ लोकप्रियता हासिल करने तथा तगड़ी कमाई करने का एक बढ़िया साधन बनता जा रहा है और ऐसे में यूजर्स कम समय में अपने Instagram Follower को बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप भी Instagram से जल्द से जल्द फेमस होना चाहते हैं तो आपको यह बात ध्यान रखनी होगी ,
कोई भी शॉर्टकट रास्ता आपको Instagram पर फेम नहीं दिला सकता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप कम समय में ज्यादा और Real Follower को बढ़ा ( Instagram Par Followers Kaise Badaye) सकते हैं। हमने कुछ नीचे ऐसे तरीके बताए हैं जिसकी हेल्प से आप Instagram पर Real Follower ( Instagram Par Real Followers Badaye) को बढ़ा सकते हैं-
1)- सही Hashtag का इस्तेमाल करना – Free Instagram Followers
Instagram पर Hashtag का काफी ट्रेंड है और यह ट्रेंड कम से कम 1 महीने तक चालू रहते हैं इसीलिए यदि आप Instagram पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपनी Niche or Category यानी जिस पर आपका Instagram पेज बना हो उससे संबंधित Hashtag को ढूंढना चाहिए तथा
आपको अपने वीडियो या फोटो शेयर करते हुए कम से कम 30 Relevant Hashtag को लगाना चाहिए। सही Hashtag का प्रयोग करके आप Instagram पर अपने Content को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे आप कम समय में अधिक Follower को Attract कर सकते हैं।
2)- Daily Post डालते रहे- Free Instagram Followers
अगर आप Instagram पर एक अच्छी Audience बनाना चाहते हैं और कम समय में ज्यादा Follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Instagram पेज पर Daily अपनी category से रिलेटेड Post डालते रहना है। यदि आप निरंतर पोस्ट डालते रहेंगे तो इससे आपकी Audience को रोज आपका नया Content मिलता रहेगा जिससे वह आपको लगातार फॉलो करती रहेंगी।
3)- अच्छी क्वालिटी की वीडियो डाले –
Instagram पर ज्यादातर वीडियो को शेयर किया जाता है और यदि आप Instagram पर तेजी से Grow करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो एडिटिंग एवं वीडियो मेकिंग का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा आपको वीडियो बनाते समय अच्छी लाइटिंग, अच्छे कैमरा एवं अच्छे एडिटिंग टूल्स एवं वीडियो एडिटिंग ऐप उसका इस्तेमाल करना होगा। आपकी वीडियो हाई क्वालिटी विजुअल इफैक्ट्स बनी होनी चाहिए ताकि आपकी वीडियो प्रोफेशनल नजर आए।
जब आप Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग अब Instagram Reels का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि आज हर कोई Instagram Reels देखना पसंद करता है तो ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छी क्वालिटी की वीडियो Upload करनी चाहिए। यदि आप अपने Instagram अकाउंट के लिए अच्छी क्वालिटी की वीडियो Upload करते हैं तो उसका परिणाम भी आपको अच्छा ही मिलता है। इसलिए अपनी वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
4)- Audience के साथ कनेक्ट रहना
अगर आप Instagram पर तेजी से Follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपनी Audience के प्रति ईमानदार रहना होगा और Audience को उनकी जरूरतों के अनुसार Content को पोस्ट करना होगा क्योंकि तभी Audience आपकी पेज को लगातार फॉलो करते हैं जिससे आप तो कम से कम Follower बनने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। Audience के साथ कनेक्शन बनाए रखने के लिए Instagram स्टोरी पर कई तरह के सवाल जवाब का एक क्वेश्चन बैंक बना सकते हैं .
जिससे आपको चलेगा कि Audience को आपकी Content में क्या बदलाव चाहिए और Audience आपसे और किस तरह की वीडियो और Content की मांग कर रही है। इसके अलावा आप जो भी Content पोस्ट करते हैं और उस पर Audience के जितने भी कमेंट चाहते हैं तो आप कोशिश करें कि उन कमेंट का जवाब दें और हमेशा अपनी Audience का धन्यवाद करें।
5)- लोकप्रिय ब्रांड के साथ Collaboration करें
Instagram यूजर अपने पेज पर Audience तथा Follower को बढ़ाने के लिए लोकप्रिय ब्रांड तथा लोकल ब्रांड के साथ Collaboration कर सकता है। ब्रांड के साथ Collaboration करने से आपका भी फायदा होता है तथा ब्रांड की भी एडवरटाइजिंग हो जाती है। जब आप किसी कंपनी या ब्रांड के साथ Collaboration करते हैं तो आप की वीडियो उस कंपनी के पेज पर भी लग जाती है जिससे आप अधिक से अधिक Audience तक पहुंचते हैं।
हालांकि ज्यादातर नए Instagram यूजर को लोकल ब्रांड के साथ कोलैबोरेट करना चाहिए क्योंकि लोकल ब्रांड आसानी से आपके साथ कोलैबोरेट करने के लिए मान जाती है तथा अगर आप ईमानदारी से अपने Instagram फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको लोकल छोटी कंपनी के साथ भी Collaboration करके शुरुआत करनी चाहिए। शुरुआत में आपको ब्रांड के साथ Collaboration करने पर कम अमाउंट प्राप्त होता है लेकिन समय के साथ-साथ यह अमाउंट बढ़ जाता है।
Instagram पर ज्यादातर लोकल ब्रांड एवं लोकप्रिय ब्रांड Collaboration के दौरान भुगतान Collaboration को ही सपोर्ट करती है जिससे यूज़र तथा कंपनी दोनों का ही फायदा होता है।
6)- Instagram स्टोरी का प्रयोग – Instagram Free Followers
यदि आप कम समय में Instagram पर Follower और Real Follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Instagram स्टोरी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और Instagram स्टोरी के माध्यम से आप अपनी Audience के लिए Giveaway का ऐलान कर सकते हैं जिसमें आप
अपनी Audience से दोस्तों रिश्तेदारों एवं परिवार वालों को आपकी पोस्ट में कमेंट कर जुड़े रहने के लिए जानकारी देते हैं और इसमें से कुछ चुनिंदा एवं किसी एक व्यक्ति को आपके द्वारा किसी भी प्रकार का गिवअवे या शॉपिंग हैंपर मिल सकता है।
7)- Paid promotion करके Instagram Par Real Followers Kaise Badaye 2023 –
यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर तुरंत ट्रैफिक लेकर आना चाहते हैं तो उसके लिए आप Paid promotion का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से आप अपने Instagram अकाउंट की सभी Instagram पोस्ट और स्टोरी के साथ साथ वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं।
प्रमोशन में अपने टारगेट Audience तक अपने Content को पहुंचा सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके ही अपने Instagram पर ट्रैफिक बढ़ा रहे हैं और यह एक Real तरीका है। जिसकी मदद से आप अपने Instagram अकाउंट पर Real Trafic लेकर आ सकते है।
8)- Instagram Account को Professional Account में बदले –
यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर ट्रैफिक लेकर आना चाहते हैं तो आपको अपने Instagram अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। ऐसा आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। जब आप प्रोफेशनल Instagram अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट और Reel की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। प्रोफेशनल Instagram अकाउंट बनाने से Instagram भी आपके पोस्ट और रील को वायरल करता है।
9)- Youtube Channel बनाये – Instagram Free Followers
यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर ट्रैफिक लेकर आना चाहते हैं तो आप उससे रिलेटेड अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। जब आप अपने यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन पर अपना Instagram अकाउंट ऐड कर सकते हैं। जब भी कोई यूजर अपने आपके यूट्यूब चैनल पर आता है तो वहां से वह Instagram अकाउंट पर भी चला जाता है। जहां से आपको ट्रैफिक मिलता है।
इस तरीके का इस्तेमाल लाखों लोग अपने Instagram अकाउंट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कर रहे हैं तो आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल पर भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ Instagram अकाउंट पर भी बढ़ा सकते हैं।
10)- Blog बनाये –Instagram Free Followers
दोस्तों जब आप एक विषय का चुनाव करते हुए Instagram पर Content डालते हैं तो आप उस विषय से रिलेटेड एक ब्लॉग भी बना सकते हैं। यदि आपका Content क्वालिटी होता है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है और उस ट्रैफिक को आप अपने Instagram अकाउंट पर भी लेकर जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट पर ट्रैफिक लेकर जाने के लिए आप अपने ब्लॉग में Instagram कर लिंक डाल सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी हर एक पोस्ट और हर एक पेज में अपने Social Media प्लेटफॉर्म लिंक डाल सकते हैं। अब जैसे ही कोई भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो सीधा आपके Instagram अकाउंट पर पहुंच जाता है। जहां से आपके Blog पर ट्रैफिक बढ़ने लग जाता है और साथ ही साथ आपके Instagram अकाउंट पर भी Traffic बढ़ने लग जाता है।
11)- Instagram Account को Promote करे –
आज के समय में यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर तुरंत ट्रैफिक लेकर आना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने Instagram को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें।
प्रमोट करने के लिए आप अन्य Social Media प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Instagram अकाउंट को अन्य किसी यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं। या आप किसी भी वेबसाइट पर अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं।
फेसबुक पर ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में Instagram अकाउंट के लिंक को प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने व्हाट्सएप में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Instagram अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से कम समय में Instagram पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं।
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज हमने जाना है ” Instagram Par Real Followers Kaise Badaye 2023 I Instagram Free Followers I Free Instagram Followers ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी अपने Instagram अकाउंट पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो इस लेख में हमने आपको ट्रैफिक बढ़ाने के सभी तरीके शेयर कर दिए है। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Instagram अकाउंट पर Real Follower बढ़ा सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।
ऊपर इस लेख में बताए गए सभी तरीके 100% Real है। जिनका इस्तेमाल करके लाखों लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
FAQs –
1)- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
Hashtag का इस्तेमाल करना।
Daily Post डालते रहे।
अच्छी क्वालिटी की वीडियो Upload करे।
Audience के साथ कनेक्ट रहे।
लोकप्रिय ब्रांड के साथ Collaboration करें।
Instagram स्टोरी का प्रयोग करे।
Instagram Account को Professional Account में बदले
2)- Instagram क्या है?
Social Media प्लेटफॉर्म Instagram एक मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग और वीडियो Sharing App है।
3)- Promotion करके Instagram Par Followers कैसे बढ़ाये?
यदि आप अपने Instagram अकाउंट पर तुरंत ट्रैफिक लेकर आना चाहते हैं तो उसके लिए आप Paid promotion का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने Instagram अकाउंट की सभी Instagram पोस्ट और स्टोरी के साथ साथ वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके ही अपने Instagram पर ट्रैफिक बढ़ा रहे हैं और यह एक Real तरीका है।
धन्यवाद
पॉंजिटिव बातें
New Articals:-
- हार गया लेकिन खुद से जीत गया
- स्टूडेंट के लिए बेहतरीन मोटिवेशनल विचार
- स्वतंत्रता दिवस कोटस,स्टेटेस
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 में
- स्वत्रंता दिवस एक भारतीय पर्व
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बेस्ट टिप्स
- जिदंगी में कामयाब होने के 14 जादुई तरीके
- भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय एवं उनके कोटस
- टॉंप 25 स्टूडेटस मोटिवेशनल कोटस
- भरोसा बेहतरीन हिदी कोटस
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 June 2021
- रक्षा बंधन
- 4 लघु बेहतरीन माटिवेशनल कहानियॉं
- शानदार पढ़ाई करने 20 जादुई तरीके
- भाई बहन के अटूट प्यार/ झगडे के कोटस
- 14 श्रेष्ठ हिन्दी मोटिवेशनल किताबें
- जानिए खुश रहने के अचूक उपाय
- भरोसेमेंद दोस्ती
- सफल बनने के लिये सही निर्णय कैसे ले
- आपकी क़ीमत
- अपने करीबी को वेलेंटाइन डे के दिन भेजे यह 20 शानदार शायरी
- नये साल 2021 की दमदार शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 । नये साल के बेहतरीन कोटस
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
Life Changing Stories:
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता (safalta best tips hindi)का पैमाना
Best Of PositiveBate:
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positive_bate
Facebook : Positive.bate.16
प्रिय दोस्तों यदि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव जिनके माध्यम से आप दूसरों की जिदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीजिऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृशित की जायेगी.