राजा ने असली हीरा कैसे पहचाना मोटिवेशनल कहानी | Inspirational Story on Diamond | Short Motivational Story in Hindi best

Inspirational_Story_on_Diamond
Inspirational_Story_on_Diamond
Contents show

असली और नकली हीरे की कहानी | Inspirational Story on Diamond

Inspirational Story on Diamond में हम आपको असली और नकली हीरे(Diamond) की पहचान की कहानी बताने वाले हैं। जिसमें सभा का कोई भी व्यक्ति असली हीरे(Diamond) की पहचान करने में असमर्थ रहा और फिर जो हुआ उसको जानने के लिए कहानी को आखिर तक जरूर पढ़ें।

 Inspirational- Story-on-Diamond
Inspirational Story on Diamond

Short Motivational Story in Hindi में एक राजा की सभा में ठंड के मौसम में खुली धूप के नीचे बड़े-बड़े कलाकार और जादूगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दे रहे थे। सभा में कोई जादूगर अपना जादू दिखा रहे थे तो कोई नृत्य कलाकार नृत्य कर रहे थे और गायक कलाकार गाना गा रहे थे। यानी कि सभी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

तभी सभा में एक व्यापारी पहुंचा, जिसके पास दो चमकदार हीरे(Diamond) थे और दोनों हीरो की चमक धूप में बहुत तेज थी और भरी सभा में उस व्यापारी ने राजा से कहा कि मैं आपकी सभा में बैठे सभी विद्वानों और आपकी प्रजा के ज्ञान को परखना चाहता हूं और बोला कि मेरे पास दो हीरे(Diamond) मौजूद है। लेकिन एक असली है और दूसरा नकली है।

Inspirational Story on Diamond में यदि कोई आपकी सभा से असली हीरे(Diamond) की पहचान कर लेता है तो मैं उसको असली हीरा दे दूंगा और यदि आपकी सभा से कोई असली हीरे को ना पहचान पाया तो आप मुझे हीरे के बराबर धन देंगे।

राजा ने व्यापारी की बात को माना और सभा के सभी विद्वानों को असली हीरे की पहचान करने के लिए बोला।  सभा में बैठे सभी व्यक्ति एक एक करके हीरे की पहचान करने के लिए आए लेकिन दुर्भाग्य से कोई भी व्यक्ति असली हीरे की पहचान करने में असमर्थ रहा।

Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 में

आत्मविश्वास बढ़ाने के 11 अद्भुत तरीके

इस बात को लेकर राजा बहुत ज्यादा दुखी था लेकिन फिर एक अंधा व्यक्ति जोर से चिल्लाया और बोला कि मुझे एक मौका दिया जाए ” मैं आसानी से असली हीरे की पहचान कर सकता हूं ” सभा में बैठे सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए कि अंधा व्यक्ति कैसे हीरे की पहचान कर सकता है।

अंधे व्यक्ति ने दोनों हीरे को अपने हाथों में उठाया और बोला की ” मेरे दाएं हाथ का हीरा नकली हीरा है और मेरे बाएं हाथ का हीरा असली हीरा है”  तभी व्यापारी बोला कि तुम कैसे कह सकते हो कि तुम्हारे बाएं हाथ का हीरा असली हीरा है।

इस बात पर अंधा व्यक्ति ने जवाब दिया कि मेरे बाएं हाथ में जो हीरा मौजूद है। वह धूप के तापमान से गर्म ना हो करके ठंडा है। इसलिए वह हीरा असली हीरा है  और मेरे दाएं हाथ का हीरा(Diamond) धूप के तापमान से गर्म हो गया है। अतः यह हीरा(Diamond) नकली हीरा है और कांच(Glass) का बना हुआ है।

व्यापारी ने अंधे व्यक्ति की बात को माना और बोला कि अंधा व्यक्ति बिल्कुल सही कह रहा है और इस बात पर अंधे व्यक्ति को असली हीरा(Diamond) दिया गया।

Inspirational Story on Diamond में व्यापारी बोला कि मुझे इस तरीके के बारे में नहीं पता था। असली हीरे(Diamond) की पहचान का मेरे पास दूसरा तरीका था।

Short-Motivational-Story-in-Hindi
Short-Motivational-Story-in-Hindi

राजा ने व्यापारी को कहा कि तुम्हारे पास असली हीरे(Diamond) को पहचानने का दूसरा कौन सा तरीका है। हमको बता दो।

तभी व्यापारी ने दोनों हीरो(Diamond) को हाथ में उठाया और जमीन पर गिरा दिया। जो कांच(Glass) का बना हुआ था वह हीरा(Diamond) तुरंत टूट गया और असली हीरा नहीं टूटा। इस बात पर राजा बहुत ज्यादा खुश हुआ और व्यापारी को हीरे के बराबर इनाम में धन दिया।

  आपने इस कहानी से क्या सीखाInspirational Story on Diamond

  1. इस Short Motivational Story in Hindi  की कहानी में हमको यह सीख मिलती है कि जीवन में हमारे आसपास दो तरह के व्यक्ति होते हैं। एक सफल व्यक्ति और दूसरे असफल व्यक्ति। यदि हम सफल व्यक्ति की जीवन को देखते हैं तो उनका जीवन हीरे(Diamond) के जैसा होता है जो कभी भी मुश्किल परिस्थिति में कांच के हीरे की तरह टूटता नहीं है।

2. दूसरे असफल व्यक्ति होते हैं। जिनका जीवन उस कांच के बने हीरे की तरह होता है जो मुश्किल परिस्थिति में टूट जाता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच का होना बेहद ही जरूरी होता है। यदि आप सफल व्यक्ति के जीवन को देखते हैं ,

तो आपको पता लगता है कि उनके जीवन में सकारात्मक विचार ही होते हैं,जो उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और दूसरे अ सफल लोग, जिनके जीवन में हर समय नकारात्मक विचार ही चलते रहते हैं और नकारात्मक विचार की वजह से ही वे कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर पाते है।

इस Inspirational Story on Diamond से हमको एक और महत्वपूर्ण बात सीखने को मिलती है कि जीवन में जब हमारे सामने मुश्किल परिस्थिति आती है तो अक्सर बहुत से लोग हार मान लेते हैं और उस मुश्किल परिस्थिति से लड़ नहीं पाते हैं।

यानी कि उस कांच के बने हीरे की तरह होते हैं। जिस पर थोड़ी सी धूप आने पर तुरंत गर्म हो जाते हैं या फिर जमीन पर गिरा देने से टूट जाते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग होते हैं। उनका स्वभाव हीरे(Diamond) की तरह होता है। जिस पर चाहे कितनी भी धुप आ जाए और चाहे उनको कितनी भी ऊंचाई से क्यों न गिरा दिया जाए। उनका स्वभाव कभी नहीं बदलता है।

दोस्तों इस Best Motivational Story in Hindi कहानी से हमको यही सीखने को मिलता है कि आपके जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों ना आ जाए आपको हीरे(Diamond) की तरह शांत रहना चाहिए। क्योंकि शांत स्वभाव की मदद से ही आप अपने जीवन में बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं और सफलता के शिखर को छू सकते हैं।

कहते हैं कि जिस तरह से कांच का बना हीरा(Diamond) जमीन पर गिरने से टूट जाता है। उसी तरह कमजोर व्यक्ति मुश्किल परिस्थिति में हार मान लेता है लेकिन ताकतवर व्यक्ति कभी भी मुश्किल परिस्थिति में हार नहीं मानता है क्योंकि उसका स्वभाव असली हीरे(Diamond) की तरह होता है। फिर चाहे उसको कितनी भी ऊंचाई से जमीन पर क्यों न गिरा दिया जाए।

एक सफल व्यक्ति जीवन में मुश्किल परिस्थिति में बार बार गिरकर उठता है। जबकि एक असफल व्यक्ति मुश्किल परिस्थिति आने पर हार मान लेता है तो दोस्तों आखिर में मैं आपको सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है,

कि आप असली हीरा(Diamond) बनना चाहते हैं या फिर कांच(Glass) का हीरा(Diamond) बनना चाहते हैं। यह पूरी तरह से आपके ऊपर ही निर्भर करता है।

My Opinion :- 

उम्मीद करते हैं कि आपको आज की हमारी Inspirational Story on Diamond / Short Motivational Story in Hindi जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी हीरे(Diamond) की तरह बनना चाहते हैं तो आपको हीरे(Diamond) की तरह ही धूप को सहन करना होगा।
यानी कि मुश्किल हालातों से लड़ना होगा। तभी आप हीरे(Diamond) की तरह धूप में चमक सकते हैं और अपने स्वभाव को शांत रख सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह कहानी Inspirational Story on Diamond on Success पसंद आई तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।

 ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

Readers’s Choice :

Life Changing Stories:  

 

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments