Home Motivational stories कठिनाइयों से लड़ना सीखे – जो लड़ेगा वही जीतेगा | Inspirational Story...

कठिनाइयों से लड़ना सीखे – जो लड़ेगा वही जीतेगा | Inspirational Story in Hindi Best 1

Contents show

कठिनाइयों से लड़ना सीखे – जो लड़ेगा वही जीतेगा

नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। आज इस लेख ” Inspirational Story in Hindi ” में हम आपको जीवन में आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों से लड़ने की कहानी बताने वाले हैं। यदि आपके जीवन में भी कठिनाइयां और परेशानियां हैं और समस्याओं ने आपको चारों तरफ से घेर लिया है तो इस Short Inspirational Story In Hindi को आखिर तक जरूर पढ़ें।

Inspirational Story in Hindi

Inspirational Story in Hindi 

सफलता का चिराग कठिन परिश्रम से ही जलता है

एक बार की बात है एक राजा के दरबार में एक बहुत बड़ा शिल्प कलाकार रहता था। शाम को काम करके शिल्पकार अपने घर को लौट रहा था। तभी उसको रास्ते में पड़ा एक लकड़ी का टुकड़ा नजर आया।

जिसको शिल्पकार अपने घर लेकर आ गया। शिल्पकार ने सोचा कि उस बड़े लकड़ी के टुकड़े से अपने राजा के लिए एक सिंहासन तैयार किया जाए। आगे इस Short Inspirational Story में अगले दिन शिल्पकार उस लकड़ी के टुकड़े को काटने लगा,

तो उस टुकड़े में से जोर जोर से रोने की आवाज आई और लकड़ी का टुकड़ा जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहता है,कि मुझे काटो मत मुझे बहुत दर्द होता है, मुझे ऐसे ही छोड़ दो।शिल्पकार ने उस लकड़ी के टुकड़े को बीच में ही छोड़ दिया। जिसके बाद शिल्पकार एक नया लकड़ी का टुकड़ा लेकर आया और उस लकड़ी के टुकड़े से राजा का सिंहासन तैयार किया।

Best Inspirational Story in Hindi

इस बार लकड़ी का टुकड़ा कुछ भी नहीं बोला और चुपचाप एक सिंहासन बन गया। इसके बाद शिल्पकार बहुत ज्यादा खुश हुआ और अगले दिन राजा अपने सैनिकों के साथ हाथी पर सवार होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे।

तभी उस शिल्पकार ने राजा को प्रणाम करते हुए कहा कि मैंने आपके लिए एक बहुत ही सुंदर सिहासन तैयार किया है। इस Best Inspirational Story in Hindi मे आगे चलकर राजा ने शिल्पकार को अगले दिन राज दरबार में आने के लिए बोला।

अगले दिन शिल्पकार राज दरबार में सिहासन लेकर पहुंचा तो राजा उस सिंहासन को देखकर बहुत ज्यादा खुश हुआ और बदले में शिल्पकार को धन और मोती दिए।जैसे ही राजा राज दरबार से लौटने लगा तभी सिंहासन शिल्पकार को बोला,

कि शिल्पकार मैं तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं तो इस पर शिल्पकार ने प्रतिक्रिया दी कि तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो तो सिंहासन ने कहा कि मैं सिंहासन बनने से पहले सिर्फ एक लकड़ी का टुकड़ा था लेकिन तुमने मुझे एक बहुत ही सुंदर सिंहासन बना दिया है।

Best Inspirational Story in Hindi में जब भी कोई राज दरबार में आएगा और राजा को प्रणाम करेगा तो साथ-साथ मुझे भी करेगा और राजा के साथ मेरी भी राज दरबार में शोभा बढ़ेगी तो मेरा जीवन आपने सवार दिया है।

इस  Short Inspirational Story in Hindi में वापस लौटते समय शिल्पकार ने सोचा कि उस लकड़ी के टुकड़े को देखा जाए। जिसको उसने बीच में ही छोड़ दिया था तो वापस लौटते समय शिल्पकार ने देखा कि कुछ लकड़ी के टुकड़े को किसी ने जला दिया है,
short inspirational story in hindi

और मन ही मन शिल्पकार ने सोचा कि यदि लकड़ी का टुकड़ा कुछ समय के लिए दर्द सहन कर लेता तो आज एक बहुत ही सुंदर सिंहासन बन जाता है और शिल्पकार ने कहा चलो जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। हर किसी की अपनी अपनी सोच और समझ होती है।

इस कहानी से आपने क्या सीखा (Moral)

इस  Inspirational Story in Hindi से हम सभी को जीवन में कामयाब होने के लिए एक बहुत बड़ी शिक्षा मिलती है। इस Inspiring Story में जब उस शिल्पकार को पहले वाला लकड़ी का टुकड़ा मिला था तो वह लकड़ी का टुकड़ा शिल्पकार की मुसीबतों का सामना करने में असमर्थ रहा था।

जिसकी वजह से बाद में वह एक सुंदर सिंहासन नहीं बन पाया। लेकिन दूसरा लकड़ी का टुकड़ा उस शिल्पकार के दर्द को सहन करने में समर्थ रहा और वह आखिर में एक सुंदर सिंहासन बन गया। जिसको राजा के दरबार में सजाया गया था।

Inspirational Story in Hindi में जीवन में आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों का यदि आप उस दूसरे लकड़ी के टुकड़े की तरह सामना करने में समर्थ रहते हैं तो आप आसानी से सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ यदि आप उस पहले वाले लकड़ी के टुकड़े की तरह जीवन की कठिनाइयों का सामना नहीं कर पाते हैं तो आपका असफल होना निश्चित होता है।

Inspirational Story in Hindi pdf में यदि आप एक Student है और आप Exam में अच्छे मार्क्स लेकर आना चाहते हैं तो आपको अपने रात की नींद और दिन का सुकून सहन करना पड़ेगा। तभी आप एक सफल Student की गिनती में आ सकते हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस दुनिया में जिस भी व्यक्ति ने जीवन में सफलता(Success) को हासिल की है, उसने अपने दिन और रात एक किया है। तब जाकर उसको सफलता मिली है। इसीलिए कहा जाता है कि “ मुश्किलें सिर्फ बेहतरीन लोगों के जीवन में ही आती है क्योंकि बेहतरीन लोग ही मुश्किलों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की हिम्मत रखते हैं “

दोस्तों जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो कठिनाइयों और मुश्किलों का हिम्मत के साथ सामना करता है और उनसे तब तक लड़ता है, जब तक वह सफलता को हासिल न कर ले। यदि आप भी एक कामयाब इंसान बनना चाहते हैं तो इस Best Inspirational Story in Hindi से आपको बहुत कुछ सीख मिल सकती है और आप जीवन में कठिनाइयों का सामना आसानी से कर सकते हैं।

मुसीबतों और कठिनाइयों से लड़ने के 7 तरीके

Inspirational Story in Hindi

  • खुद को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए और कठिनाइयों से लड़ने के लिए सबसे पहले अपने आपसे प्यार करना शुरू करें। जब आप खुद का ध्यान रख सकते हैं तो आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

  • जीवन में आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों से लड़ने के लिए खुद को पहचानने और खुद की क्षमता को जाने।

  • यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो खुद पर भरोसा करना सीखें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।

  • खुद को कामयाब इंसान बनाने के लिए नकारात्मक चीजों और नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रखें।

  • यदि आपने कोई भी गलती कर दी है तो उस गलती को स्वीकार करना सीखे। ऐसा करने पर आप खुद को एक बेहतर इंसान बना सकते हैं।

  • यदि आपके अंदर लगातार सीखने की ललक रहती है तो आप एक सफल इंसान बन सकते हैं।

  • जीवन में किसी भी कठिनाई और परेशानी का सामना करने के लिए आपको आत्मनिर्भर बनना चाहिए क्योंकि बहुत बार दूसरों पर निर्भर होने से आप और परेशानियों में पड़ जाते हैं।

उम्मीद करते है कि आज ” Inspirational Story in Hindi ” से आपको जरूर कुछ सीख मिली होगी। आज की इस ” Best Inspirational Story in Hindi ” आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगी। यदि आपको यह Hindi Kahani पसंद आई तो,

इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करना ना भूले और हमको कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको आज की हमारी यह Motivational Story कैसी लगी धन्यवाद।

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Readers’s Choice : 

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी.