Time किसी के लिए नहीं रूकता | Importance Of Time in Hindi Best 10

Value-of-Time-in-hindi
Value-of-Time-in-hindi
Contents show

           Time (Time) किसी के लिए नहीं रूकता

Importance Of Time in Hindi | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर आप सभी का स्वागत है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी अच्छे होंगो और अपने कार्य में बेहतर कर रहे होंगे। दोस्तों कहते हैं कि इस दुनिया में Time (Time) सबसे कीमती चीज होती है। एक बार जब Time गुजर जाता है तो वह कभी भी लौटकर वापस नहीं आता है। 

यह बात हम को Time   Value of Time in hindi का महत्व बताती है। पैसे का महत्व तो हर कोई जानता है लेकिन Time का महत्व सिर्फ कुछ लोग ही जानते है लेकिन हम आपको बता दे कि पैसे से ज्यादा कीमती Time होता है। 

कहा जाता है कि खोए हुए पैसे को मनुष्य आसानी से कमा सकता है लेकिन खोए हुए Time को कोई भी इंसान कभी भी नहीं कमा सकता है। इन सभी बातों को जानते हुए भी हम अपने Time को बर्बाद करते रहते हैं और अपने सभी जरूरी कार्यों को टालते रहते हैं। 

Importance-Of-Time-in-Hindi
Importance Of Time in Hindi

आज हम आपके साथ एक Importance Of Time in Hindi  पर Story शेयर करने वाले हैं। जिसमें आपको पता लगेगा कि एक स्टूडेंट होने के तौर पर आप अपना सबसे बड़ा क्या नुकसान कर रहे हैं। 

        Time  का महत्व बताने वाली प्रेरणादायक कहानी 

          Essay on importance of time in hindi

इस Value of Time in hindi  कहानी में प्रचीन Time मे एक राजा हुआ करते थे, वे बहुत पराक्रमी,तेजस्वी और प्रजा का ध्यान रखने वाले प्रसिदि राजा थे,  उनका एक छोटा भाई सूर्य प्रताप थे , जसमे एक बार सूर्य प्रताप ने अपने बडे भाई राजा साहब को Time की कीमत (Importance of Time) के बारे मे समझाया था। जिसको समझना आज हर एक विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।

क्योंकि यदि कोई विद्यार्थी सही Time पर Time की कीमत को समझ लेता है तो वो अपने जीवन को सफल बना सकता है तो अपने जीवन को सफल बनाने के लिए इस मोटिवेशनल स्टोरी को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Importance Of Time in Hindi में एक Time की बात है जब राजा के दरबार में देर रात एक भिखारी दरवाजे पर दान मांगने के लिए आता है लेकिन उस Time राजा  अपने महल में सो रहे होते हैं तो उनकी पत्नी ने राजा को उठाने की बहुत कोशिश की लेकिन राजा बोले कि मैं बहुत ज्यादा थक रहा हूं ,

भिखारी को बोले कि कुछ Time के लिए इंतजार करें मैं कल सुबह उठकर उसके वजन के बराबर उसको सोने के सिक्के दे दूंगा।  महारानी ने ये बात सूर्य प्रताप को जाकर बतायी और सूर्य प्रताप ने ये बात सुनकर महल के ऊपर जाकर एक बड़ी घंटी को जोर-जोर से ही बजाने लग गये।

वह घंटी तब बताई जाती थी जब राजा किसी भी युद्ध को जीतकर वापस महल आते थे। घंटी की आवाज इतनी तेज थी कि हर किसी को लग रहा था कि राजा साहब आज युद्ध जीतकर वापस आ रहे है। जिसको देखने के लिए सभी मंत्रीगण और राज्य के सभी लोग एकत्रित हो गए। 

Importance- Of-Time-in-Hindi
Importance Of Time in Hindi

घंटी काफी तेजी के साथ लगातार बज रही थी। जिसके कारण राजा को भी उठना पड़ा था और गुस्से में राजा ने सूर्य प्रताप को कहा कि तुम इतनी रात को यह घंटी क्यों जा रहे हो। 

” सूर्य प्रताप ने जवाब दिया ” कि यह घंटी में इसलिए बजा रहा हूं कि आपने बहुत बड़ी जीत हासिल कर ली है। यह बात सुनकर राजा साहब आश्चर्यचकित हो गए और सूर्य प्रताप को बोले कि तुम क्या कह रहे हो। भले इतनी देर रात को मैंने कौन सा युद्ध जीता है। 

सूर्य प्रताप ने जवाब दिया कि आज आपने दुनिया के सबसे बड़े युद्ध Time को जीत लिया है। आपने महारानी को कहा कि भिखारी को दान कल सुबह मिलेगा। इस तरह की घोषणा कोई तभी कर सकता है। जब उसने Time   को जीत लिया होता है। आपने यह बात इसलिए कही है क्योंकि आपको पूरा यकीन है कि आप कल सुबह दान देने के लिए जीवित रहेंगे और वह भिखारी दान लेने के लिए जीवित रहेगा। 

महारानी की यह बात सुनकर राजा युधिष्ठिर को एहसास हुआ और उस भिखारी को तुरंत राज्य दरबार में बुलाया और उसको दान दिया। 

Moral of Story 

इस ” importance of time in hindi / Value of Time in hindi हम सभी को यह शिक्षा मिलती है कि इस दुनिया में हर इंसान के पास निश्चित Time होता है। जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं होता है कि आने वाले कल में क्या होने वाला है। 

हो सकता है कि कल आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली हो लेकिन आप उन खुशियों को देखने के लिए जीवित ही ना रहे। इसीलिए आप कल की चिंता में अपने आज को गवा देते हैं और इस दुनिया में 99% से ज्यादा लोग अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं। लेकिन उनको आज की खुशियों की कोई परवाह नहीं है। 

Importance_Of_Time_in_Hindi
Importance Of Time in Hindi

दोस्तों यदि आपका आज चला जाता है तो आपका कल कभी भी नहीं आता है। जो इंसान अपने Time के महत्व को नहीं जानता है। वह इंसान अपने Time को पूरी तरह से गलत कार्य में बर्बाद करता रहता है। अपने सभी जरूरी कार्यों को अगले दिन पर डालता रहता है और ऐसे लोग अपना खुद का Time तो बर्बाद करती ही है, साथ ही साथ दूसरे इंसान का भी Time बर्बाद करते हैं। 

Time का महत्व(Value of Time in hindi)

हम जब तक Time की कीमत को नहीं पहचानते हैं, तब तक हमारे अंदर काम को टालने की आदत रहती है। हमारे लिए चाहे कितना भी जरूरी कार्य क्यों ना हो, हम उसको हमेशा इधर उधर करते रहते हैं। कभी भी Time पर उस कार्य को पूरा करने की कोशिश नहीं करते हैं और 1 दिन ऐसा आता है।

जब Time हमको चारों तरफ से घेर लेता है और हमको मजबूरी में कोई भी कार्य करना पड़ता है। यदि आप एक विद्यार्थी(Student) हैं और आप सही Time पर पढ़ाई नहीं करते हैं तो आप का सही Time धीरे-धीरे गुजर जाता है और एक दिन ऐसा आता है। जब आपको अपना पेट भरने के लिए कोई भी ऐसा कार्य करना पड़ता है,

जो कि आपकी पसंद का नहीं होता है लेकिन यदि आप पढ़ाई कर लेते हैं और किसी भी अच्छी जगह पर Job करते हैं या अपनी पसंद का कोई भी कार्य करते हैं तो आपका जीवन खुशियों से भरा होता है। दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान के पास 24 घंटे होते हैं लेकिन कामयाब वही होता है जो अपने 24 घंटे को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करता है। जिस इंसान को इन 24 घंटों को इस्तेमाल करना आ जाता है, उस इंसान का सफल होना निश्चित होता है। 

 Importance of time in hindi in points | Time के महत्व पर 10 लाइन ,

  1. Time कभी भी किसी भी इंसान के लिए नहीं रुकता है। इसीलिए अपने सभी जरूरी कार्य को Time पर करना सीख,

2. Time के महत्व को हर स्कूल/कॉलेज में विद्यार्थियों को सिखाया जाना चाहिए। क्योंकि स्कूल में पढ़ाई कर रहा विद्यार्थी      यदि Time के महत्व को अच्छे से पहचान लेता है तो भविष्य में वह अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

3. Time का सही ढंग से जो इंसान इस्तेमाल करना सीख जाता है। वह इंसान सफलता को जरूर प्राप्त करता है। 

4. इस दुनिया में सबसे कीमती Time होता है। यदि Time एक बार हाथ से निकल जाता है तो वह लौट कर कभी भी         वापस नहीं आता है।

5. Time का सदुपयोग करने के लिए हर दिन टाइम टेबल बनाना जरूरी होता है।

Value-of-Time-in-hindi
Value of Time in hindi

 6. Time का सदुपयोग करने के लिए हर विद्यार्थी के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होना चाहिए। 

7. इस दुनिया में सभी सफल लोगों ने Time के महत्व को समझा है और जीवन में कामयाबी को हासिल किया है। 

8. जिस इंसान को Time का महत्व समझ आ जाता है, उस इंसान के लिए मेहनत करना आसान हो जाता है। 

9. Time को बर्बाद करने से आप सिर्फ अपना जीवन बर्बाद करते हैं। 

10.बीता हुआ Time कभी गई किसी भी हाल में लौट कर वापस नहीं आता है। 

Time पर कविता – 

Time तो बलवान होता है, Time का तो काम ही चलना होता है 

Time रहते जो जान जाए इसके मूल्य को 

वही तो भाग्यवान होता है 

चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आ जाए या आलस्य तुमको हर Time बहकाये 

लेना है तुमको समझदारी से काम 

Time पर करना है Time के सारे काम 

इस दुनिया में हर वस्तु पैसे से खरीदी जा सकती है 

लेकिन Time पैसे से नहीं लिया जाता है 

Time जब एक बार हाथ से निकल जाता है तो यह वापस लौट कर नहीं आता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

दोस्तो आज हमने जाना है कि ” importance of time in hindi “ उम्मीद करते हैं कि इस लेख के जरिए आपको Time के महत्व(Importance of Time) के बारे में जरूर कुछ अच्छी जानकारी सीखने को मिली होगी। यदि आप इस Time के महत्व को समझ जाते हैं तो आप कभी भी जीवन में निराश नहीं होते हैं।

आपको आगे बढ़ने के अनेकों रास्ते नजर आते हैं। आपको कामयाब होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। इसीलिए जीवन में कामयाब होने के लिए Time के महत्व को समझें और आगे बढ़ते रहें। साथ ही साथ इस लेख Value of Time in hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। 
यदि आप ऐसे ही बेहतरीन Motivational Story चाहते हैं तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए आने वाले आर्टिकल में ऐसी ही बेहतरीन मोटिवेशनल स्टोरी लेकर आते रहेंगे। तब तक के लिए 

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals :-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive_bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments