खुद को पंसद करे प्यार करें कैसे | How To Love Yourself In Hindi Best 6

How-To-Love-Yourself-In-Hindi
How-To-Love-Yourself-In-Hindi
Contents show

खुद को पंसद करे प्यार करें कैसे

How To Love Yourself In Hindi | हम सभी अपने जीवन में दूसरों से प्यार करने की बातें करते हैं और दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप खुद से प्यार करते हैं?

हमारे जीवन में कोई ना कोई ऐसा इंसान जरूर होता हैं, जिससे हम खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन उस इंसान के साथ एक ऐसा समय जरूर आता है, जब आपका प्यार कम होने लग जाता है, आप सभी ने इस बात को जरूर महसूस किया होगा लेकिन क्या आपने इसके बारे में सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

क्योंकि आपने कभी भी खुद से प्यार करने की कोशिश नहीं की है, आपने अभी तक दूसरों से प्यार किया है और अभी तक दूसरों को खुश रखने की कोशिश ही करते हैं।

 

यदि आप खुद से प्यार (Self Love in Hindi)करना जान जाते हैं तो आप बिना किसी प्रयास के किसी से भी प्यार कर सकते हैं और सामने वाले के दिल में अपने लिए जगह बना सकते हैं। हम कभी भी खुद से प्यार नहीं करते हैं और जानबूझकर अपने आप को नुकसान पहुंचाते रहते हैं और जीवन भर खुद को दोष देते रहते हैं।

How-To-Love-Yourself-In-Hindi
How To Love Yourself In Hindi

यदि आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई भी रिग्रेट ना रहे और आप अपना जीवन खुशी के साथ जिए तो आपको खुद से प्यार करना सीखना होगा(How To Love Yourself In Hindi)

अब सवाल यह उठता है कि खुद से प्यार कैसे करें?

(How To Love Yourself in Hindi)

इस सवाल के जवाब को जाने से पहले आप को जानना होगा कि खुद से प्यार करने का मतलब क्या होता है?(Meaning of Self-Love in Hindi)

 लोगों ने यह भी पूछा

  • खुद से प्यार कैसे किया जाता है?

“अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जीने के लिए सबसे पहला कार्य है कि आप खुद से प्यार करें क्योंकि खुद से प्यार करने से जरूरी इस दुनिया में और कोई भी कार्य नहीं है और जब आप खुद से प्यार करने लग जाते हैं तो आप दूसरों से भी प्यार करने लग जाते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके साथ कुछ बातें शेयर करने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप खुद को प्यार कर सकते हैं तो चलिए जानते है ” Best 6 Ways to Love Yourself In Hindi

अब तक हमने बात की है Self Love का मतलब क्या होता है। अब आगे इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं कि खुद से प्यार कैसे करें? (How To Love Yourself In Hindi) इस बात को जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर करें

 खुद से प्यार कैसे करें?

 How To Love Yourself In Hindi अपने जीवन को खुशहाल तरीके से जीने के लिए सबसे पहला कार्य है कि आप खुद से प्यार करें क्योंकि खुद से प्यार करने से जरूरी इस दुनिया में और कोई भी कार्य नहीं है और जब आप खुद से प्यार करने लग जाते हैं तो आप दूसरों से भी प्यार करने लग जाते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके साथ कुछ बातें शेयर करने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप खुद को प्यार कर सकते हैं तो चलिए जानते है ” Love Yourself In Hindi

1 – अपने सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करें –

Love Yourself In Hindi हम सभी के पास अपनी दैनिक दिनचर्या के अंदर कुछ जरूरी कार्य जरूर होते है, जिनको पूरा करना हमारे लिए सबसे पहला कार्य होता है लेकिन हम कभी भी उन कार्यों को पूरा नहीं करते हैं और अपने आज के कार्यों को अगले दिन पर डालते रहते हैं और हमको पता भी होता है,

कि हमारे लिए उन कार्यों को करना कितना जरूरी होता है। लेकिन फिर भी हम उन कार्यों को पूरा नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि आप खुद से प्यार नहीं करते है।

खुद से प्यार(Love Yourself In Hindi) करने का जो सबसे पहला कदम है वो यह है कि आप अपनी सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करना सीखें और इस प्रक्रिया को लगातार दोहराते ही रहे। जैसे कि अगर आप अच्छा स्वास्थ्य जाते हैं तो आपको गलत खाना नहीं खाना है,

How-To-Love-Yourself-In-Hindi
How To Love Yourself In Hindi

और हर दिन सही समय पर एक्सरसाइज करनी है, जिससे आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। जब आप अपने सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करते चले जाते हैं तो आप खुद से प्यार करते चले जाते हैं।

 2 – खुद के साथ हर दिन कुछ समय बिताएं –

Love Yourself In Hindi आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के अंदर हम इतना व्यस्त होते जा रहे हैं, जिसके बीच हमारे पास खुद के लिए भी समय नहीं है। हर कोई अपने जीवन में भाग रहा है, कोई जॉब कर रहा है तो कोई बिजनेस कर रहा है तो कोई पढ़ाई कर रहा है लेकिन किसी के पास भी खुद के साथ समय बिताने के लिए समय नहीं है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में आपके लिए सबसे जरूरी क्या है? अगर आप खुद के साथ समय बिताते हैं तो आपको पता चलता है कि आपके लिए जीवन में क्या सही है और क्या गलत है क्योंकि बिना जानकारी के आप गलत दिशा में आगे बढ़ते रहते हैं,

और जब आप इस बात को जान लेते हैं कि आपके लिए क्या सही है तो आपका लक्ष्य एकदम स्पष्ट हो जाता है, जिसको आप कम समय के अंदर आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसलिए खुद के साथ हर दिन कुछ समय जरूर बिताएं।

  3 – ना कहना भी सीखें –

Love Yourself in Hindi जीवन में हां बोलने से भी ज्यादा जरूरी ना बोलना होता है क्योंकि हम ना चाहते हुए भी कुछ ऐसे कार्यों की जिम्मेदारी उठा लेते हैं जो करना हमारे लिए मुश्किल होता है और जब हम उस कार्य को पूरा नहीं कर पाते हैं तो हमारे अंदर विवाद होने लग जाता है,

और इस विवाद की वजह से आप खुद से दूर होते चले जाते हैं और आपकी मन में खुद के लिए गलत भावना पैदा हो जाती है और आप सोचते हैं कि आप उस कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पाए हैं।

Self-Love-in-Hindi
Self Love in Hindi

इसलिए, इस विवाद से दूर रहने के लिए आपको लोगों को ना बोलना भी जरूरी होता है और खुद को किसी भी गलत कार्य को करने के लिए भी ना बोलना होता है क्योंकि हम हमेशा सोचते हैं कि आपको सिर्फ दूसरों को ही ना बोलना है लेकिन कुछ परिस्थितियों में आपको खुद को भी ना बोलना चाहिए।

4 – अपनी खुद की शक्ति जानने की कोशिश करें

Love Yourself In Hindi हम हमेशा दूसरों के बारे में ही तलाश करते रहते हैं और दूसरों के बारे में ही सोचते रहते हैं कि किस इंसान ने सफलता को प्राप्त किया है और ना चाहते हुए भी हम उस इंसान को कॉपी करते रहते हैं लेकिन जब आप दूसरों को कॉपी करते हैं,

तो आप खुद की पहचान को होते रहते हैं और आप कभी भी दूसरों के जैसा नहीं बन पाते हैं और अपनी पहचान को खो देते हैं।इसलिए, कभी भी दूसरों कोकॉपी न करें, हमेशा अपनी शक्ति को पहचानने की कोशिश करें क्योंकि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई टैलेंट जरूर होता है,

जिसको अगर समय पर वह इंसान खोज लेता है तो सफलता को कम समय के अंदर प्राप्त कर सकता है। ठीक उसी तरह से आपके अंदर भी कोई ना कोई शक्ति जरूर होती है, जिसको आप समय पर खोज कर जीवन में सफल इंसान बन सकते हैं।

5 – लोगों से तुलना करना बंद करें

How do You Self Love Yourself जब आप खुद की तुलना दूसरों के साथ करना शुरू कर देते हैं तो आप असफलता की तरह आगे बढ़ रहे होते हैं और आपके मन में खुद के प्रति एक ऐसी भावना बन जाती है, जहां से आप खुद के बारे में गलत सोचना शुरू कर देते हैं,

और जब आप खुद के बारे में गलत सोचते हैं तो आप खुद से प्यार नहीं करते हैं क्योंकि जो इंसान खुद से प्यार करता है वह इंसान कभी भी अपने बारे में गलत नहीं सोचता है लेकिन जब आप दूसरों के साथ तुलना करना शुरू कर देते हैं तो आपके अंदर यह भावना जरूर आती है। इसलिए कभी भी खुद की तुलना दूसरों के साथ ना करें।

6 – खुद से झूठ ना बोले 

Best 6 Way Self Love Yourself in Hindi हम हमेशा खुद से झूठ बोलते रहते हैं और सोचते रहते हैं कि परिणाम हमारे हक में ही आए लेकिन जब आप खुद से झूठ बोलते रहते हैं तो आप किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही बेवकूफ बनाते रहते हैं और इस तरह से आप असफलता की तरफ आगे बढ़ रहे होते हैं।
How_To_Love_Yourself_In_Hindi
How To Love Yourself In Hindi

जीवन में अगर आप खुद से प्यार करना चाहते हैं तो आपको कभी भी खुद से झूठ नहीं बोलना चाहिए। अगर आप से कोई गलती हो गई है तो आपको उस गलती से सीख लेनी चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

 निष्कर्ष(Conclusion) –

How To Love Yourself In Hindi / Self Love in Hindi आज इस लेख के अंदर हम ने जानने की कोशिश की है कि ” खुद से प्यार कैसे करें( How To Love Yourself In Hindi) खुद से प्यार करने का असल में मतलब यह है कि आप अपने लिए उन कार्यों को करते हैं जो भविष्य के अंदर आपके लिए फायदेमंद होते हैं,

और उन कार्यों को छोड़ते चले जाते हैं जो आप को नुकसान पहुंचाते रहते हैं और इस लेख के अंदर हमने उन सभी कार्यों के बारे में आपके साथ बात की है जो आपके जीवन में लाभदायक होते हैं और इन सभी कार्यों को अपनाकर आप खुद से प्यार करना शुरू कर सकते हैं।

आशा करते हैं इस लेख ” Love Yourself In Hindi ” की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आप भी ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो धीरे-धीरे आप खुद से प्यार करना शुरू कर देते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।

———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

New Articals:-

 

YouTube   :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive_bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments