Home MOTIVATIONAL SPEECH IN HINDI ईमानदार(Honest) कैसे बने? ईमानदार बनने के 9 अचूक तरीके | How to...

ईमानदार(Honest) कैसे बने? ईमानदार बनने के 9 अचूक तरीके | How to Become Honest Persone

Imandar-Kaise-Bane

Contents show

 ईमानदार(Honest) कैसे बने? ईमानदार बनने के 9 अचूक तरीके

How to Become Honest Person | दोस्तों आप सभी ने महसूस किया होगा कि आपके आसपास जो भी इंसान ईमानदार(Honest) होता है। उसकी समाज में एक अलग ही पहचान होती है। क्योंकि ईमानदार(Honest) इंसान की ईमानदार(Honesty) की हर जगह मिसाल दी जाती है। ईमानदार(Honest) इंसान को हर जगह इज्जत मिलती है क्योंकि ईमानदारी(Honesty) एक दिन में नहीं बल्कि पूरी जिंदगी में कमाई जाती है।

ईमानदार होने (Imandar Kaise Bane) का मतलब यह नहीं होता है कि आपको कुछ अलग करना है। आपको अपने आसपास के लोगों के साथ सिर्फ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। इसके अलावा आपको कभी भी किसी के साथ भी गलत कार्य नहीं करना चाहिए। ताकि दूसरों का नुकसान ना हो सके।

imaandar insaan kaise bane

ईमानदार(Honest) इंसान बनने की अनेकों फायदे होते हैं तो चलिए सबसे पहले ईमानदार(Imandar) बनने के फायदे जान लेते हैं।

 ईमानदार( Imandar ) बनने के फायदे( How to Become Honest Person)-

  1.  दोस्तों यदि कोई इंसान पूरी तरह से ईमानदार(Honest)होता है तो उस व्यक्ति पर हर कोई आंख बंद करके भरोसा करता है। क्योंकि सभी को पता होता है कि एक ईमानदार(Honest) इंसान कभी भी किसी को धोखा नहीं दे सकता है।
  2. जब आप ईमानदार होते हैं तो आपके अंदर किसी भी कार्य को करने की हिम्मत और साहस दोनों होता है।

  3. एक ईमानदार(Imandar) इंसान सिर्फ खुद के बारे में नहीं सोचता है। बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचता है। एक ईमानदार इंसान कभी भी स्वार्थी नहीं होता है।

  4. जब आप पूरी तरह से Imandar होते हैं तो

  • आपको खुद पर गर्व होता है.
  • आप हल्का महसूस करते हैं।
  • आपको किसी प्रकार का तनाव नहीं होता है।
  • ईमानदार इंसान अपने जीवन को पूरी तरह से खुलकर जीता है,
  • उसको पता होता है कि वह किसी के साथ गलत नहीं कर रहा है और
  • ईमानदारी की यह फीलिंग दुनिया की सबसे बेहतरीन फीलिंग होती है।

 ईमानदार(Imandar) तो हर कोई बनना चाहता है लेकिन ईमानदारी के रास्ते पर चलना बड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि ईमानदारी के साथ चलने पर आपको सफलता मिलने में समय लगता है। लेकिन आपको सफलता जरूर मिलती है। इस लेख में हम आपके साथ ईमानदार बनने के 9 अचूक तरीके शेयर करने वाले हैं। जो आपकी सोच को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।

ईमानदार( Imandar) कैसे बने? ईमानदार बनने के लिए 9 तरीके | How To Become Honest in Hindi

 ईमानदार(Honest) बनने के इन 9 तरीकों में से एक ऐसा तरीका हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। जो आपको ईमानदार(Honest) बनाने के लिए काफी है। उस तरीके की मदद से कोई भी इंसान ईमानदारी की राह पर निकल सकता है।

 1)- सच बोलना(Speak Honestly)-

 ईमानदार(Honest) इंसान बनने का सबसे पहला तरीका होता है कि आपको हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए। जो इंसान अपने जीवन में सच्चाई का सहारा लेकर के कोई भी कार्य करता है तो उस इंसान को सफलता जरूर मिलती है। लेकिन यदि कोई इंसान झूठ का सहारा लेकर के आगे बढ़ना चाहता है तो,

उस इंसान को कभी भी भविष्य में सफलता नहीं मिल पाती है।सच्चाई भले ही कड़वी होती है लेकिन भविष्य में आपके लिए फायदेमंद होती है। यदि आप सच्चाई का साथ देते हैं तो आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और आप अपने लिए सही निर्णय ले पाते हैं।

 2)- खुद को बेहतर बनाये –

 एक ईमानदार(Honest) इंसान हमेशा खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहता है। खुद को बेहतर बनाने का मतलब है कि आप आज जैसे हैं, क्या आप आने वाले 1 साल या फिर 2 साल में खुद को और बेहतर बना सकते हैं ऐ.सा सिर्फ वही इंसान सोच सकता है जो खुद के साथ ईमानदार(Honest)होता है।

ईमानदार बनें

जीवन में ज्यादातर लोग सफलता को पाने के लिए गलत रास्ता पर चलकर, झूठ का सहारा लेकर के शॉर्टकट अपनाने लग जाते हैं। लेकिन जो व्यक्ति ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपना कार्य करता है। उस इंसान को भले ही सफलता देरी से मिलती हो लेकिन उसकी सफलता उस व्यक्ति से कई गुना ज्यादा बड़ी होती है जो झूठ बोलकर सफलता को प्राप्त करता है।

 3)- अच्छी सोच रखें – ईमानदार बनें

दोस्तों एक ईमानदार(Honest) इंसान बनने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आपकी सोच अच्छी हो। आपको अपनी सोच को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। यदि आपकी सोच दूसरों के प्रति अच्छी होती है तो आपके लिए ईमानदार बनना बहुत ही आसान होता है।

जिस इंसान की सोच दूसरे व्यक्ति के प्रति गलत होती है। वह इंसान बेईमान होता है और ऐसे इंसान के दिल में सिर्फ दूसरों के प्रति ईर्ष्या ही होती है।

 4)- गलतियों को माफ करना सीखें – ईमानदार बनें

आज के समय में ज्यादातर लोग दूसरों की गलतियों को माफ नहीं कर पाते हैं और ऐसा करने पर सिर्फ आप अपना ही नुकसान करते हैं क्योंकि जब तक आपके दिल में दूसरे के प्रति गलत भावना रहती है। तब तक आपके दिमाग में सिर्फ उसी तरह के विचार आते रहते हैं और जिस तरह के विचार आपके दिमाग में चलते रहते हैं,

ना चाहते हुए भी आपकी सोच वैसे ही बनती चली जाती है तो आपके अंदर दूसरों को माफ करने की भावना होनी चाहिए और ऐसा करने पर आपका व्यक्तित्व एकदम सरल बनता चला जाता है जो आपको ईमानदार(Honest) की तरफ लेकर जाता है।

 5)- दूसरों की मदद करना सीखें – ईमानदार बनें

एक ईमानदार(Honest) इंसान हमेशा दूसरों की मदद करता है लेकिन एक स्वार्थी इंसान सिर्फ खुद के बारे में सोचता है। उसके लिए दूसरे का कुछ भी नुकसान क्यों ना हो जाए। यदि आपकी सोच सिर्फ अपने तक सीमित होती है तो,

आप कभी भी ईमानदार(Honest) इंसान नहीं बन सकते है। आपको हमेशा दूसरे लोगों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि जब आप दूसरों की मदद करते हैं, तभी कोई दूसरा आपकी मदद करता है।

 6)- गलत आदतों को छोड़ें – ईमानदार बनें

दोस्तों यदि आपके अंदर कुछ गलत आदतें हैं तो आप चाहे ईमानदार बनने का कितना भी प्रयास क्यों ना कर ले। आप उसमें सफल नहीं हो सकते हैं। जब तक आप अपनी गलत आदतों को नहीं बदलते हैं और उन गलत आदतों की जगह अच्छी आदतों को नहीं अपनाते हैं तो,

Imandar Kaise Bane

कोई भी दूसरा व्यक्ति आपको पसंद नहीं करता है और ना ही कोई आपकी इज्जत करता है। इसीलिए एक ईमानदार(Honest) इंसान बनने के लिए सबसे पहले अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाएं।

 7)- दूसरों से उम्मीद रखना बंद करें –

दोस्तों जब आप किसी की भी मदद करते हैं तो बदले में आपको उस व्यक्ति से मदद की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। ज्यादातर लोग किसी की मदद करने के बाद उनसे बदले में मदद की उम्मीद रखते हैं और किसी कारणवश यदि कोई व्यक्ति उनकी मदद नहीं कर पाता है तो,

मन ही मन में ऐसे लोग दुखी होने लग जाते हैं तो आपको कभी भी किसी से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आपको सिर्फ अपने कार्य पर फोकस रखना चाहिए।

 8)- लगातार सीखते रहे – Imaandar Insaan Kaise Bane

 यदि आपके अंदर कुछ भी नया सीखने की ललक होती है तो शायद आप एक ईमानदार इंसान होते हैं क्योंकि जो इंसान ईमानदार(Honest) होता है। उस इंसान के अंदर कुछ नया सीखने की ललक होती है क्योंकि वह हर समय खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करता है और एक बेईमान इंसान कभी भी कुछ भी नया सीखने के लिए तैयार नहीं होता है।

बल्कि अपने समय को गलत जगह पर बर्बाद करता रहता है। लगातार कुछ नया सीखते रहने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप सीखते समय जितने ज्यादा गलतियां करते हैं। उतना ही आप ज्यादा सीखते चले जाते हैं और उन गलतियों को आप वापस से भविष्य में नहीं दोहराते हैं। जिससे आपको सफलता मिलती है।

 9)- दूसरों के साथ अपनी तुलना ना करें –

हम सभी में अच्छाइयां भी होती है और बुराइयां भी होती है लेकिन जो इंसान सिर्फ अपनी बुराइयों पर ध्यान देता है। वह इंसान आगे नहीं बढ़ पाता है और ऐसे में यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को देख लेते हैं या फिर उसके साथ अपनी तुलना करते हैं जो इंसान आप से बेहतर होता है तो,

आप अंदर ही अंदर दुखी होने लग जाते हैं और आप उस इंसान के जैसा बनने की कोशिश करते हैं फिर चाहे आपको कुछ भी गलत काम तो ना करना पड़े। इस तरह से आप ईमानदारी के रास्ते पर ना चलकर के बेईमानी के रास्ते पर चलते हैं।

उम्मीद करते है कि ” ईमानदार(Honest) कैसे बने? ईमानदार बनने के 9 अचूक तरीके | How to Become Honest Person /Imandar Kaise Bane / ईमानदार बनें ” आप सभी को जरूर पसंद आया होगा और यदि आप भी कामयाबी के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको ईमानदार(How to Become Honest Person) का रास्ता अपनाना चाहिए। क्योंकि ईमानदारी ही सफलता की मंजिल होती है।

 ईमानदार तो आज के समय में हर कोई बनना चाहता है लेकिन ईमानदारी के रास्ते पर चलना कठिन होता है क्योंकि आपको हर समय सच बोलना होता है और सच्चाई के साथ आगे बढ़ना होता है लेकिन यदि आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो धीरे-धीरे आप सच बोलने लग जाते हैं और एक समय ऐसा आता है जब आप पूरी तरह से ईमानदार बन चुके होते हैं।

 अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।

कृप्‍या कमेट करके जरूर बताये, आपके सुझावों और कमेंटो को हमेशा स्‍वागत है तो म‍िलते है दोस्‍तो अगली बार ऐसे ही क‍िसी माट‍िवेशनल, लेख के साथ तब तक के ल‍ि‍ये 

                          ———Stay happy नमस्‍कार——- 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Best 2023

New Articals:-

Life Changing Stories:  

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positive.bate

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी.