चुनोतियाँ कामयाबी का दूसरा नाम । Hindi Motivational Kahani Best 1। Inspirational Story In Hindi

Hindi-Motivational-Kahani
Hindi-Motivational-Kahani

                                    चुनोतियाँ कामयाबी का दूसरा नाम   

Hindi Motivational Kahani : बहुत पुराने समय की बात है, एक गांव में कृषक रहता था , वह भगवान की नियमित रूप् से पूजा करता था, लेकिन फिर भी बार बार उसके खेतो में फसल सही से नही उगती थी, कभी भयानक बारिश हो जाती थी, कभी बहुत तेज धूप पडती थी,

कभी कभी तेज तुफान, बारिश और ओले गिर जाते थें..इन सबसे परेशान होकर एक बार मदिर में जाकर उसने भगवान से कहा कि में आपकी नियमित रूप से पूजा करता हूं,जल चढाता हूं, लेकिन फिर भी मेरी गेहूं की फसल खराब होती रहती है. 

Hindi-Motivational-Kahani
Hindi Motivational Kahani

वह भगवान से इतना गुस्सा था कि उसने भगवान से कहा भगवान मुझे ऐसा महूसूस होता है जैसे कि आपको किसानी की ज्यादा समझ नही है. मेंरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे 12 महीने दे दीजिये जिसे प्रकार में चाहूं उस प्रकार  का मोैसम ही रहे.

उसके बाद में आपको दिखा दूगा कि में  कितना मेहनती हूं, भडार के भडार भर दूगा, प्रभु ने कहा जाओं वत्स तुम्हारा कल्याण हो अब जैसे तुम कहोगें वेसा ही मोैसम रहेगा, तुम्हारे कहने से बारिश,तुफान,ओले सारे मौसम होगे.

चुनोतियाँ कामयाबी का दूसरा नाम । Hindi Motivational Kahani

कृषक ने बडे उत्साह से अपनी  गेहूँ की फ़सल बोई, जब धूप की इच्छा हुई, तब धूप आयी, जब पानी को कहा तब पानी ! बहुत तेज धूप, बारिश,ओले,बाढ को तो उसने बुलाया ही नही.

धीरे-धीरे समय बीतता गया ओर गेहूँ की बालियां बढने लगी और इसके साथ-साथ कृषक की खुशी का ठिकाना नही था, क्योकि आजतक उसकी इतनी बढियो फसल नही हुई थी, इतनी लबी लंबी बालियांं आज तक उसने देखी ही नही थी.

कृषक मन  ही मन बडा खुश हो रहा था और प्रभु को याद करके कह रहा था देखा प्रभु किसे प्रकार खेती-किसानी करी जाती है, बेकार में ही हम सभी खेती-किसानी करने वाले लोगो दुखी करते हो.

और आखिरकार वह क्षण भी आ गया जब वह अपने खेत में अपनी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को काटने एक दो आदिमयों लेकर पहुच गया. जैसे ही उसने दराती से  गेहूं को काटा एकदम से हक्का-बक्का रह गया उसका दिल बैठ गया,

क्योकि उन गेहूं की बालियों के अदर अनाज का एक दाना भी नही था, सारी की सारी बालियां अदर से खोखली थी. वह बहुत परेशान दुखी हो गया, रोते-रोते उसने प्रभु से कहा हें भगवान ये सब क्या हुआ.

तब भगवान बोले,” ये तो होना ही था, तुमने गेहूँ  के पौधे को मेहनत करने का जरा भी मौका नही दिया ।  ना भरी तेज दोपहरी मे उनको पकने दिया,ना तूफान ,ओलावृष्टि का सामने करने दिया, उनको किसी प्रकार की चुनौती का सामना नही करने दिया । 

Inspirational-Story-In-Hindi
Inspirational Story In Hindi

इसीलिए सब गेहूंं के पौधे और इनकी बालियाँ  के अदर एक भी अनाज का दाना नही हुआ ,जब तूफान /आंधी आती है, जोरदार बरिश होती है ओले गिरते हैं तब पौधा अपने बल से ही खड़ा होता है, वो अपना अस्तित्व बचाने का संघर्ष करता है और इस संघर्ष से जो बल पैदा होता है वो ही उसे शक्ति देता है, उर्जा देता है, उसकी जीवटता को उभारता है

तुमने देखा नहीं ? सोने को भी कुंदन बनने के लिए आग में तपना, हथौड़ी से पिटना, जैसी चुनोतियो से गुजरना पड़ता है तभी उसकी स्वर्णिम आभा उभरती है, उसे अनमोल बनाती है!

चुनोतियाँ कामयाबी का दूसरा नाम । Hindi Motivational Kahani

क्या तुम नही जानते हेा कि जब सोने का आभूषण बनाया जाता है, तो सोने को आग में तपाया जाता है, हथौडियो से पीटा जाता है, ना जाने कितने प्रोसेस से गुजरकर ही सोना आभूषण में बदलता है. और फिर  उसका मोल अनमोल हो जाता है.

ठीक उसी की तरह हमारी यह जिदंगी होता है, जब जिदगी में संघर्ष नही होता है, चुनाैती नही होती है, तब व्यक्ति के अदर से खाली हो जाता हे, जीवन में आने वाली चुनैतियां,जिम्मेदारी हमेे और ज्यादा मजबूत बनाती है, ये ही वह अवसर होते है जो व्यक्ति के अदर की आग को बाहर निकालकर उससे कोई महान कार्य करवाते हे. Hindi Motivational Kahani .

इसलिये जिदंगी में अगर कामयाब बनाना है तो चुनाैतियों को आगे बढकर स्वकीकर करना पडेगा, उसके बाद ही हम अपने  मां-बाप, भाई-बहन, पत्नी एवं बच्चे एवं अपने ईष्ट मित्रों का जीवन स्तर सुधारने मे अपना योगदान दे सकते है.इसलिये अगर लाइफ में प्रतिभाशली बनाना है तो चुनाैतियो एंव सघर्ष को स्वीकार कर आगे बढना होगा.

In opanion:

दोस्‍तो आपको आज की Inspirational Story In Hindi  कैसी लगी, यदि आपको आज की यह Hindi Kahani on “चुनोतियाँ कामयाबी का दूसरा नाम । Hindi Motivational Kahani ” अच्‍छी लगी तो इसे आप अपने दोस्‍तो र‍िश्‍तेदारो को शेयर कर सकते है.  

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anu Bhardwaj
2 years ago

Amazing stories.Keep sharing.