दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ऐसे दे अपने करीबी को | Happy Diwali Images 2024 Best | Happy Diwali Wishes 2024 Images | Diwali Quotes Wishes

Happy-Diwali-Images-2024
Happy-Diwali-Images-2024

Happy Diwali Images 2024  | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ऐसे दे अपने करीबी को 

Happy Diwali Images 2024  | नमस्कार दोस्तों PositiveBate.com पर अब सभी का स्वागत है। हिंदू धर्म में दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो हर घर में खुशियां लेकर आता है, जिसको हर कोई बेहद ही धूमधाम से मानता है। इस वर्ष दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

यदि आप अपने प्रियजनों को दीपावली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको Diwali Wishes in Hindi 2023 के बारे में बताने वाले हैं।

Happy-Diwali-Images-2024 
Happy Diwali Images 2024

दीपावली के इस पावन त्यौहार पर हर कोई एक सप्ताह पहले ही शुभकामनाएं भेजना शुरू कर देते हैं  तो ऐसे में आप नीचे बताई गई  Happy Diwali Wishes 2024 Images की मदद से अपने रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतरीन शुभकामनाएं भेज सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

Happy Diwali Images 2024 | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

” दीप जलते जगमगाते रहे,

हम आपको और आप हमें याद आते रहे

जब तक ये ज़िन्दगी हैं, दुआ हैं हमारी,

आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

Happy Diwali Images 2024

” जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,

मेरी हैं दुआ यही, इस दिवाली पर

होंठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

Happy Diwali Wishes 2024 Images

” मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना

जीवन में नयी खुशियों को लाना,

दुःख दर्द अपने भूल कर,

सबके गले लगना और सबको गले से लगाना

Happy Diwali Wishes 2024 Images

” राम जी करेंगे सदा मेरा बेड़ा पार

मेरे कभी ना आये जीवन में हार

ऐ मेरे दिल तू ना कभी घबराना

राम जी है ना साथ, तू सदा मुस्कुराना

Diwali Wishes 2024

” दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार हैं,

दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार हैं

दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,

दोस्त साथ हैं तो हर लम्हा दिवाली हैं।

Diwali Wishes Images In Hindi

” हर दिया आप की देहलीज़ पर जले,

हर फूल आपके आँगन में खिले,

आपका सफर हो इतना हसीं, की

हर ख़ुशी आपके साथ चले।

Diwali Wishes Images In Hindi

” आज जाकर अंधेरे से कह दो

कि अपना घर कहीं और बना ले

क्योंकि मेरे देश में रोशनी का सैलाब आया है

दिवाली का त्यौहार आया है।

Diwali Wishes Images In Hindi

” गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,

  सितारों ने गगन से सलाम भेजा हैं,

  मुबारक हो आपको ये “दिवाली 2023”

हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा हैं।

Happy Diwali Images 2024

” लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,

दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,

घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,

ये ही कामना है हमारी आप के लिए।

Happy Diwali Wishes 2024 Images

” झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,

खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,

आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,

इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।

happy diwali images 2024

 ” दिवाली है रोशनी का त्योहार,

जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,

कर देता है सुख समृद्धि की बहार,

मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।

happy diwali images 2024

” खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,

सेहत मैं चार चाँद लगायें,

लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,

आप उस से भी ऊपर जाएँ।

Diwali Quotes 

” रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,

लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं

आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ

हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।

Diwali Quotes 

” सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,

दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ

और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।

Diwali Quotes 

” इस दिवाली, आओ साथ चलें

  सुंदर शुरुआत, ताजा उम्मीदें,

 उज्ज्वल दिन, नए सपने

 और आपकी जिंदगी

सुख से भर जाए।

Diwali Quotes Wishes

“इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता

आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

Diwali Quotes Wishes

” लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने चांदी से भर जाए घर-बार,

जीवन में आएं खुशियां आपार।

Diwali Quotes Wishes

” दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,

फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,

फूलों जैसे महके जीवन आपका,

Happy Diwali 2024

” सुख के दीप जले,

घर आंगन में खुशहाली हो,

बड़ों का आशीर्वाद और

अपनों का प्यार मिले।

Happy Diwali 2024

” सब मीठे मीठे पकवान खायें,

सेहत में चार चाॅंद लगायें,

लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,

आप उस से भी ऊपर जायें।

Diwali Wishes Images In Hindi

” सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,

हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली।

Diwali Wishes Images In Hindi

आज हमने जाना है ” Happy Diwali Images 2024 / Diwali Wishes Images In Hindi ” उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस लेख में बताये Diwali Wishes जरूर पसंद आई होगी। यदि आप भी अपने करीब भी दोस्त या रिश्तेदार को इस दीपावली शुभकामनाओं के संदेश भेजना चाहते हैं तो हमने आपके साथ कुछ बेहतरीन Best Diwali Wishes in Hindi 2024 शेयर किए हैं।

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू (guru) शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

 

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Himani Sharna
Himani Sharna
2 months ago

Arogyam Panchkarma Centre And Ayurvedic Hospital joyously in wishing everyone a prosperous Diwali. Embrace the essence of holistic well-being by exploring Ayurveda at http://www.ayurvedahimachal.com. May this Diwali inspire you to prioritize health and wellness, paving the way for a brighter and healthier future.