Home Motivational stories सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी- great ashoka and bodh...

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी- great ashoka and bodh bhikshu motivational best 1 story in hindi -bodh bhikshu in hindi

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी

great  ashoka and bodh bhikshu motivational story : bodh bhikshu in hindi, सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी, gautam buddha story in hindi, ज‍िसे पढकर आपको बहुत अच्‍छी सीख म‍िलेगी.

great  ashoka and bodh bhikshu motivational

एक बार मगध राज्‍य के सम्राट एक युद में विजय पताका फहरा कर आये जिसके उपलक्ष्‍य में मगध राज्‍य में विशाल विजयोत्‍सव रखा गया. ज‍िसमें पूरे नगरवासियें को आमंत्रित क‍िया गया था साथ ही उस विजयोत्‍सव मं बौद भ‍िक्षु का विशेष रूप से आमंत्रित क‍िया गया था. उस आयोजन में बौद् भ‍िक्षु (bodh bhikshu in hindi)का प्रवचन भी था.

सारी तैयारी पूरी हो गयी, नियत समय पर आयोजन प्रारंभ हो गया. सम्राट अशोक भी अपने नियत स्‍थान पर जाकर बैठ गये और आयोजन प्रांरभ कर दिया गया. कुछ समय बाद भुक्षु का प्रवचन प्रांरभ हुआ, राजन समेत सभी नगरवासी बौद् भ‍िक्षु के प्रवचन को बडी गंभीरता से सुन रहे थे.

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी-great  ashoka and bodh bhikshu motivational

प्रवचन खत्‍म होने के बाद सम्राट काफी खुश हुए और उन्‍होने भ‍िक्षु को भोजन के ल‍िये आमंत्रित क‍िया. राजन के मन में सवाल उमड रहा था क‍ि इन बौद् भ‍िक्षु (bodh bhikshu in hindi)ने प्रवचन तो बहुत अच्‍छा दिया था. परतु क्‍या ये खुद भी उस पर अमल करते हे,

bodh bhikshu in hindi

अपने जीवन में अपना रखा है,

या वे इस प्रवचन को  सिर्फ दूसरे लागों को ही सुनाते है.

इन सबकी जांच की ल‍िये उन्‍होने भ‍िक्षु को अपने राजमहल में आमत्रित क‍िया.

ठीक समय पर भ‍िक्षु राजमहल में आये । सम्राट  उनको सम्‍मान पूर्वक भोजन कक्ष में ले गये और खुद अपने ही हाथेां से लजीज व्‍यजंन परासे.

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी- great ashoka and bodh bhikshu motivational

परंतु बौद् भिक्षु ने म‍िष्‍ठान के बदले स‍िर्फ साधाराण भोजन ही ल‍िया. इसके पश्‍चात अशोक महान ने बौद् भ‍िक्षु (bodh bhikshu in hindi) को अपना पूरा राजमहल दिखाया .

आखिर में सम्राट अशोक ने  बौद् भि‍क्षु (bodh bhikshu in hindi)को अपना राजमहल में स्‍थ‍ित एक तहखाना दिखाया जो कि वास्‍तव में उनका आभूषणों,रत्‍नौ का सबसे बड़ा भडार था.

सम्राट अशाोक ने कहा भ‍िक्षु राज (bodh bhikshu in hindi) ये अमूल्‍य रत्‍न ना केवल भारत अपितु पूरे व‍िश्‍व में अद्तीय है, बेजोड है,यूनिक है.

भ‍िक्षु ने कहा महाराज – इन सब आभूषणें,रत्‍नों, हीरों से तो राज्‍य को बहुत राज्‍स्‍व आता होगा.

gautam buddha story in hindi

इस पर सम्राट ने कहा- क‍ैसी बात कर रहे हो भ‍िक्षु राज इनसे आय कहा होती है अपतिु इनकी सुरक्षा के ल‍िये तो बहुत बड़ा खर्च राज्‍य को उठाना पडता है.

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी- great ashoka and bodh bhikshu motivational

तब बौद् भ‍िक्षु ने कहा हे राजन आज जब में आपके राज्‍य में आ रहा था. तब रास्‍ते मैने इन रत्‍नों से भी बड़ा कीमती पत्‍थर देखा था.

यह सुनकर सम्राट अशोक के माथें पर आश्‍चर्य प्रकट हो गया और वे सोचने लगे ऐसा कैसा हो सकता हे…..

मेरे राज्‍य में इन सब रत्‍नों से भी कीमती पत्‍थर…

भ‍िक्षु ने सम्राट के मनोभाव को जान ल‍िया, और कहा सम्राट आप मेरे साथ चल‍िये………

मैं आपको दिखाता हूँ वह कीमती पत्‍थर पर इसके ल‍िये आपको मेरे साथ नगर में चलना होगा.

अब सम्राट तो उत्‍सुक थें क‍ि भ‍िक्षु राज (bodh bhikshu in hindi) क्‍या दिखाना चाह रहें. इसल‍िय वे भ‍िक्षु राज के साथ चलने लगे. भिक्षु उन्‍हें नगर की ब‍िल्‍कुल किनारे पर स्‍थति एक मोहल्‍ले में ले गये.

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी-gautam buddha story in hindi

अब भ‍िक्षु सम्राट अशोक को एक गरीब औरत के घर के अंदर ले गयें. उस घर में वह गरीब औरत चक्‍की से आटा पीस रही थी. पहले वो गरीब औरत थोडा सकपकायी और सम्राट के सामने हाथ जोडकर खडी हो गयी.

उनका स्‍वागत किया.

इसके पश्‍चात बौद् भ‍िक्षु (bodh bhikshu in hindi) ने महाराज से कहा क‍ि ये जो आटा पीसने की चक्‍की है ना इसकी के ये दो पत्‍थर अमूल्‍य पत्‍थर है. सम्राट अशोक ने कहा लेकिन ये तो साधारण आटा पीसने की चक्‍की है.

gautam buddha story in hindi

ये पत्‍थर केवल आटा पीसने के काम आते है. आप कैसे इनकी तुलना कीमती हीरो,जवाहरातो से कर सकते हों.

इन पत्‍थरो का तो उन अमूल्‍य रत्‍नों से कोई मेल नहीं.

इस भिक्षु (great ashoka and bodh bhikshu) ने सम्राट को वह रहस्‍य बताया क‍ि कैसे यह आटा चक्‍की के दो पत्‍थर रत्‍नों से भी कीमती है.

भ‍िक्षु राज बोले- महाराज राजन है तो चक्‍की का पत्‍थर- मगर राज्‍यों के अमूल्‍य रत्‍नों,हीरो जवाहरातो से भी कीमती।

सम्राट ने कहा भ‍िक्षु राज (great ashoka and bodh bhikshu) ऐसे कैसे हो सकता है.

सम्राट अशोक और बौद्ध भ‍िक्षु प्रेरणादायक कहानी-gautam buddha story in hindi

इस पर भ‍िक्षुराज ने कहा कि आपके कीमती खजानें की रक्षाा के ल‍िये जो कर्मचारी,मुनीम,आदि लोग लगाये जाते हे, उन पर खर्च ही खर्च होता है.

जबकि इस पत्‍थर के ल‍िये नहीं होता.

bodh bhikshu in hindi

इस पत्‍थर का प्रयोग करके यह मह‍िला अपने पति एवं बच्‍चों का भरपेट खाना ख‍िलाती है.

सम्राट अशोक पर भ‍िक्षु राज (bodh bhikshu in hindi)की इस बात का बहुत गहरा असर हुआ. वे रात भर इस बात को ही सोचते रहें और दूसरे ही दिन सुबह-सुबह उन्‍होने अपना हीरे,जवाहरत,सोना-चादी भरा खजाना दान कर दिया.

Opanion: 

दोस्‍तो आज की

great  ashoka and bodh bhikshu motivational story कैसे लगी, क‍िस प्रकार इस कहानी.bodh bhikshu in hindi ने आपको प्रेरित क‍िया. कृप्‍या Comment Box  मे जाकर अपना अनुभव बताये.हमें आपके सुझावों,राय का स्‍वागत करते है.

अच्‍छा दोस्‍तो म‍िलते है अगली बार क‍िसी ऐसी ही Inspirational Story,Motivational कहानी के साथ,तब तक के ल‍िये Stay happy,नमस्‍कार,जय हिंद.

 

warms & regards 

पॉंजिटव बातें 

 

 

Recommend for You : 

  1. +Thinking In Hindi  : जिम रॉन अनमोल व‍िचार
  2. Inspiring  Story : गुरू शि‍ष्‍य और चावल की Best कहानी 
  3. Heart Touching Story :मॉं की ममता कहानी
  4. Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

 

YouTube    :  PositiveBate

 Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram  :  Positivebate18

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।