Contents show
विनम्र निवेदन: (उपरोक्त लेख प्रदर्शित करने के Permission डॉ पवन कुमार जी से प्राप्त हो गई है.पवन कुमार जी नोएडा में अपना क्लीनिक चलाते है. दोस्तों विन्रम निवेदन हे कि इलाज से सम्बंधित कोई भी किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पहले चिकित्सक से संपर्क करके ही बताये गये सुझावो को प्रयोग मे लाये.
इसलिये इस ब्लॉक और लेख मेंं संबधित किसी भी प्रकार सूचान,जानकारी का प्रयोग कर होने वाली हानि,नुकसान या अन्य स्वास्थ्य पर पड़ने वाले किसी भी तरह के प्रभाव के लिये पॉजिटव बातें (Positivebate.com ) ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नही होगी )
हैलो दोस्तों ,कैसे है आप सब उम्मीद है सब बहुत अच्छे होगे, स्वागत है आपका अपनी बेबसाइट पॉजिटिव बातें पर
आप सब के प्यार और सहयोग के कारण कुछ ही समय में आपकी बेबसाइट पाठकों में लोकप्रिय हो रही है, इसी के संदर्भ में मेरे एक डॉं मित्र ने मुझे स्वास्थ्य से Related आर्टिकल पोस्ट करने का सुझाव दिया था, उनके सुझाव को अमल में लाते हुए उनके भेजी गयी पोस्ट यहां प्रदृशित की गयी है.
घुटनों के बीमारी का इलाज 6 उपाय- Ghutno ki bimari ka ilaj 6 upay
Ghutno ki bimari ka ilaj 6 upay:अगर आप तीन महीने तक संतुलित आहार लेते हैं और रोटी छोड़ सकते है हमारे निर्देश अनुसार दिनचर्या और भोजन ले सकते है तो हमारा दावा है
दर्द तो क्या किसी भी असाध्य रोग को ठीक होने से कोई नहीं रोक सकता ये हमारा वादा है आप से *लेकिन आप को हौसला बुलंद रखना होगा, विश्वास रखना होगा, धैर्य रखना होगा ओर स्वाद पर लगाम कशनी है, अगर आप ने ये सब अपने मन में संकल्प कर लिया तो आप को स्वस्थ होने से कोई रोक ही नही सकता है*
घुटनों के बीमारी का इलाज 6 उपाय-Ghutno ki bimari ka ilaj 6 upay
* ये पोस्ट उनके लिए है । जिन्होंने सब जगह दिखा लिया लेकिन कोई आराम नही मिला । वे एक बार ये प्रयोग अवश्य अजमाये ।*
1 – क्या आप के घुटनो मै सूजन है।
2 – क्या आप के घुटनो मै सूजन है।
3 – क्या आप के घुटनो मै दर्द है।
4 – क्या आप के घुटनो मै नस पे नस चढ जाती है।
5 – क्या कभी कभी पूरी टांग (Leg) मै या कमर मै या पिडली दर्द हो जाता है चाहे सायटिका हो या गठिया।
6 – क्या आप को घुटना Replacement की सलाह दी जा रही हैं ।
तो हम आपको स्वदेशी प्रयोग बता रहे है ।
फलों के सेवन से फायदे। fruits ki jankari in hindi
घुटनों के बीमारी का इलाज 6 उपाय-Ghutno ki bimari ka ilaj 6 upay
सभी चीजें पंसारी के यहा आसानी से मिल जाएगी ।
[1] सौठ 50 ग्राम
[2] मिर्च काली 25 ग्राम
[3] पीपल छोटी 50 ग्राम
[4] हड़ छोटी 50 ग्राम
[5] सहजने के बीज 100 ग्राम
[6] बबूल फली 100 ग्राम
ये सभी चीजे ला कर कूट पीसकर चूर्ण बनाकर आटा छाननी मै छान कर किसी काँच के डब्बे मै रख ले । अब आप की दवाई तैयार है ।
एक एक चम्मच रोजाना सुबह शाम गुनगुने पानी से खाना खाने के आधा घंटे बाद खाइये।आपकी सूजन और दर्द सब गायब हो जायेगे।
परहेज :
* सभी प्रकार की दाले, चावल, खटाई मै ईमली ओर आम की खटाई, तली भूनी बाहर की कोई भी चीज, बादी एवं जिससे पेट मै गैस बनती हो ना खाये।
ज्यादातर खाइये :
* घीया, लौकी, तोरई, बिन्स, सहजन की फली, खीरा, टिंडे, परवल, (सोयाबीन + चने + मूंग को अंकुरित करके खाये,रोटी कम ओर सब्जी ज्यादा खाये ।
* दो चार अखरोट की गिरी या कच्चे नारियल की गिरी का एक टुकडा रोजाना खाइये ।
* खाने का समय सुबह, 08:00 से 09:00, तक
* दोपहर, 12:00 से 01:00 तक
* शाम 05:00 से 06:00 तक खाना खा ले ।
* खाना जितना आप पेट भर कर खा सकते हो सुबह मै खाइये।
* दोपहर मै सुबह का आधा।
* शाम को दोपहर का आधा खाना चाहिए।
घुटनों के बीमारी का इलाज 6 उपाय:
एक्सएक्सरसाइज करे, जमीन पर नंगे पैर घूमे, रोजाना सुबह जल्दी उठकर सूर्य की धूप ले, योग करे निरोग रहे,प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े रहे ।प्रकृति से दूर रहने पर जो सजा मिली है वो प्रकृति की शरण मै जाने पर प्रकृति आप के गुनाह को माफ कर आप को निरोगी जीवन दान देगी
दोस्तों जब भगवान के द्वारा बनाया गया हरएक पशु पंछी कीडे मकोड़े स्वस्थ रहते हैं तो फिर इंसान क्यो नही आखिर भगवान ने आपको इंसान बना कर स्वर्ग में भेजा था इंजाय करने के लिये लेकिन हमने ऐसा कौन सा गुनाह किया कि जिंदगी नर्क ही बन गयी आप स्वयं ही सोच सकते हैं हमे बताने की जरूरत नहीं बस ये ध्यान रखिए हम स्वस्थ हैं तो स्वर्ग में है अगर किसी असाध्य बीमारियों ने घेर लिया तो जिंदगी नर्क ही है ओर कुछ नहीं ओर जब जिंदगी मौत की अमानत है तो फिर किसका डर, बस डर को मन से निकाल फेकिये, बस हमेशा एक बात ध्यान रखे जब भी कोई रोग पहली बार हो चाहे सर दर्द ही क्यों ना हो बस देखना एक दिन पहले आप ने क्या खाया ओर पेट अच्छी तरह साफ हुआ है या नहीं आप की समझ में आ जायेगा रोग का कारण फिर डिटाक्स करायें या स्वयं करे, अपने चिकित्सक स्वयं बने बर्ना उसने मुझे ये बिमारी बताई के चक्कर में धक्का ही खाना पड़ेगा।
ओर प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख कर जीवन भर अपना चिकित्सक स्वयं होगा ।
आप का हर दिन शुभ हो
विनम्र निवेदन: (उपरोक्त लेख प्रदर्शित करने के Permission डॉ पवन कुमार जी से प्राप्त हो गई है.पवन कुमार जी नोएडा में अपना क्लीनिक चलाते है. दोस्तों विन्रम निवेदन हे कि इलाज से सम्बंधित कोई भी किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पहले चिकित्सक से संपर्क करके ही बताये गये सुझावो को प्रयोग मे लाये. इसलिये इस ब्लॉक और लेख मेंं संबधित किसी भी प्रकार सूचान,जानकारी का प्रयोग कर होने वाली हानि,नुकसान या अन्य स्वास्थ्य पर पड़ने वाले किसी भी तरह के प्रभाव के लिये पॉजिटव बातें (Positivebate.com ) ब्लॉग की कोई जिम्मेदारी नही होगी )
*डा. पवन कुमार
नेचुरोपैथी*
नेचुरोपैथी*
7838037030
Read More Positive Thinking Stories In Hindi :-
- Positive Thinking In Hindi : जिम रॉंन अनमोल विचार
- Inspiring Story In Hindi : सन्यांसी गुरू और चावल की कहानी
- Heart Touching Story : मॉं की ममता कहानी
- Positive Thinking Stories : नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने के 10 तरीके
- Happiness kaise Prapt kre : असली ख़ुशी क्या है
Also Read:
अच्छा दोस्तो मिलते है अगली बार किसी ऐसी ही Inspirational Post,Motivational कहानी के साथ,तब तक के लिये Stay happy,नमस्कार,जय हिंद.
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Thanks Alka ji.
Nice artical