बिना मांगे सलाह नुकसान पहुचा सकती है, कैसे पढ़े बकरे और घोड़े की अनोखी कहानी
Ghoda aur bakra ki kahani in hindi : दोस्तों कैसे हैं आप सभी,उम्मीद है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे आज आपको इस कहानी के माध्यम से जीवन में काम आने वाली बहुत बडी सीख मिलेगी यह कहानी है एक शहर में रहने वाले युवक की उस युवक के पास एक घोड़ा (ghoda) था,जिसे उसने बचपन से पाला था, वह घाेडा उस युवक को बहुत प्यारा था,वह उसे बहुत प्यारा था.

जब वह घोडे पर चढ़कर शहर में निकलता था तो सभी उसके घोडे को ही देखते रहेत थें.एक उस युवक का घोड़ा (ghoda) बहुत ज्यादा बीमार पड़ गया वह कुछ भी खा पी नही रहा था. कुछ समय पहले उस युवक ने एक बकरा (bakra) भी खरीदा था, दोनो आस-पास ही बधे रहते थे.घोड़े को बीमार देखकर युवक बहुत ज्यादा परेशान था उसने पशु डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर साहब ने आने के बाद घोड़े को अच्छी प्रकार से देखा और व्यपार से कहा कि हम इसे 3 दिन की दवाई देकर देखते है.
Best of Positivebate:-
- Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 में
- आत्मविश्वास बढ़ाने के 11 अद्भुत तरीके
- राजा ने असली हीरा कैसे पहचाना मोटिवेशनल कहानी
- स्मार्ट वर्क करने के 5 आसान तरीके
- मुश्किल परिस्थिति से लड़ने के लिए बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीच
- चतुर चालाक बनने के ये तरीके / 9 टिप्स अपनाये जिदंगी को कामयाब बनाये
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
अगर यह 3 दिन की दवाई से ठीक हो गया तो अच्छा है नहीं तो इसे मारना पड़ेगा क्योंकि इसे बहुत गंभीर बीमारी है और इस बीमारी का खतरा आपके दूसरे जानवरों का भी हो सकता है. क्योंकि इसे बहुत गंभीर बीमारी है और इसक बीमारी से दूसरे जानवरो के बीमार होने के चांस है.
Ghode Aur Bakri Ki Kahani In Hindi
युवक और डॉक्टर की बात है दूर खड़ा हुआ बकरा (bakra) भी सुन रहा था,युवक और डॉक्टर के जाने के बाद रात के समय बकरा (bakra) घोड़े के पास आया और बोला मित्र मैंने डॉक्टर और मालिक दोनो की बातें सुनी थी.वे लोग कह रहे थे कि अगर
तुम ठीक नहीं हो पाए तुमको मार दिया जाएगा अगले दिन डॉक्टर साहब युवक के घर आए और उस घोडे को दवाई दे दी और चले गए उनके जाने के बाद बकरा (bakra) घोड़े के पास गया और कहा दोस्त उठो, कोशिश करो, हिम्मत करो नहीं तो तुम को मार दिया जायेगा । परतुं घोडा जरा सा भी हिल नही पाया।

दूसरे दिन नियत समय पर डॉक्टर युवक के घर आए और उन्होंने घोडे को दवाई दी और चले गयें । इसके बाद बकरा (bakra) दोबारा घोडे के पास आया और कहा कि दोस्त जरा सी हिम्मत दिखाओ, उठने की कोशिश करो नहीं तो ये तुम्हें मार देगें । परंतु बकरे के इतने प्रयास के बाद भी वह घोडा उठ नही पाया थक हार बकरा (bakra) वापस अपनी जगह चला गया ।
तीसरे दिन डॉक्टर साहब आए उन्होने घोडे को देखा और चेक किया फिर उन्होंने उसको तीसरी डोज दवाई दी और उसके के बाद अपने घर चले गयें दवाई लेने के उसके बाद भी घोड़े कि स्थति मे कोई सुधार नहीं आया। उसका मालिक बहुत दुखी था. तब डॉक्टर साहब ने उसके मालिक मतलब युवक से कहा कि अब इसको मारना ही सही होगा नहीं तो यह सब बीमारी सभी जानवरों में फैल जाएगी ।
Ghode Aur Bakri Ki Kahani In Hindi
उसके जाने के बाद बकरा (bakra) फिर आया घोड़े के पास गया और उसने घोड़े से फिर कहा तो दोस्त अब तो तुमने सुन ही लिया होगा कि तुम्हें मारने की पूरी तैयारी हो गई है, डॉक्टर ने मालिक से साफ-साफ कह दिया है , कि अब ये ठीक नही हो पायेगे इसको मारना ही सही होगा.
Bakre Ki Kahani Hindi Story
अब बकरे ने पूरी जान लगाकर दोस्त तुम्हें मरना नही है, तुम थोडी सी कोशिश करों, हां- हां बहुत अच्छा, बहुत अच्छा कर रहे हो, उठो तुम उठ सकते हो, चल सकते हो सकते हो इस तरह से उस बकरे ने घोडे को उठाने में अपनी पूरी जान लगा दी और बकरे की जोशीली बातें सुनकर घोड़े के मन में ऊर्जा,जोश और ताकत भर गयी और

कुछ ही समय बाद घोडा उठ गया और धीरे धीरे चलने लगा कुछ समय बाद ही घो्डा तेजी से आहते में चक्कर काटने लगा हिनहिनने लगा, इतने में उसक मालिक उसकी आवाज सुनकर अपने कमरे से बाहर आया और इस दृश्य को देखकर व्यापारियों खुशी से झूम उठा, वह बहुत खुश हो गया था आखिरकार उसको घोडा ठीक हो गया आखिर युवक उसकी चिंता में ना जाने कितने रातों से सोया नहीं था ।
आज उसको ठीक हालत में देखकर खुशी का ठिकाना नहीं था और खुशी व्यक्त करते हुए चिल्लाने लगा मेरा घोडा ठीक हो गया उसकी आवाज सुनकर उसक पूरा परिवार अपने पूरे घर के मेंबरों बाहर निकल आये और उन सबको देखकर उसने कहा कि आज कई दिनों बाद हमारा घोडा ठीक हो गया, इसलिये कल पूरे महोल्ले को हम पार्टी देगें .
इस पर उसके परिवार ने पूछा किस चीज की पार्टी दोगे. यह सुनकर युवक ने खुश होते हुये एवं बकरे की तरफ देखकर बोला कि, कल पूरे महोल्ले की बकरा (bakra) पार्टी होगी ।
सीख: दोस्तो आज की इस युवक का घोडा और बकरे (Ghode Aur Bakri Ki Kahani In Hindi ) की कहानी आपको आवश्य पंसद आयी होगी औ साथ ही इस कहानी से मिलने वाली बहुमूल्य सीख यह है कि बिना मांगे सलाह नही देनी चाहिये, वरना कभी दूसरो की भलाई के चक्कर में अपना खुद का नुकसान हो जाता है.
उम्मीद हैं आपको हमारा यह कहानी पसंद आयी होगी और इस घोडे ओर बकरे की कहानी से आपको सीख मिली होगी, इस प्रकार के अन्य लेख प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
धन्यवाद।
पॉंजिटिव बातें
Readers Choice:
- भारतीय होने पर गर्व कराता एक पर्व
- घर बैठे internet से पैसे कैसे कमाये?
- स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर यूथ डे क्यों मनाया जाता है
- राजा और लडकी की कहानी “जरूरत”
- जिदंगी का सबक एक कहानी
- सूफी फकीर की जिदंगी बदल देने वाली कहानी
- जिदंगी बेहद सफल लोगों की 7 आदते
- पढाई में ध्यान कैसे लगाये
- नकारात्मक विचारों का समाधान
- महानता के बीज
- साधु (guru) की सीख
- मेहनत की गाढ़ी कमाई
- पढ़ाई क्यों जरूरी है
- सफल कैसे बने
- फलों के सेवन से फायदे
- तीन गांठें भगवान बुद्ध प्रेरक कहानी
- साधु (guru) युवक और जादुई घडा
- सफलता का पैमाना
- बोधिधर्म और सम्राट वू
- आखिरी पड़ाव
- ईर्ष्या और सफलता
- दिखावे का फल
- सुखी जीवन के उपाय
- भविष्य और अतीत कल्पित हैं
- बाज और किसान की कहानी
- मेहनत का धन
- मुट्ठी भर मेढक
- नामुमकिन कुछ भी नही (विल्मा रूडोल्फ)
- गुरू (guru) शिष्य और चावल की Best कहानी
Best Of PositiveBate:
- गहरी दोस्ती की कहानी
- चार औरते और पुत्र की कहानी
- रोने के 10 Best फायदे
- जादुई बाज की कहानी
- लुटेरा और सिंकदर की कहानी
- सही योग्यता सही जगह
- कुत्ते की वफादारी की कहानी
- राजा भोज पंडित और गड़रियां
- कछुआ और खरगोश” कहानी एक नये अन्दाज़ में
- अवसर की पहचान
- मौका जिंंदगी बदलने वाली कहानी
- करोड़पति बनने के रहस्य
- समय का उपयोग
- छोंटी सी बात Albert Schweitzer
YouTube : PositiveBate
Blog : Positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram : Positivebate18
Facebook : Positive.bate.16