भरोसेमेंद दोस्ती I Dosti ki kahani I sachi dosti ki kahani in hindi best 1

Dosti ki kahani
Dosti ki kahani

भरोसेमंद दोस्ती, एक नायाब रिश्ता!

मित्रता-
Dosti ki kahani : एक दोस्त को एक व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसे हम बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, पसंददकरते हैं, प्यार करते हैं और भरोसा करते हैं, यह दोस्ती है। दुनिया के हर समाज में लोग इस रिश्ते का पालन करते हैं और दैनिक जीवन में इसका समर्थन भी करते हैं।(sachi dosti ki kahani in hindi)

Dosti_ki_kahani
Dosti ki kahani

दोस्ती एक सच्चा रिश्ता । Dosti ki kahani

बिना मित्र और मित्रता के व्यक्ति का कोई विकास नहीं होगा। मित्रता एक ऎसा रिश्ता है जिसमें एक दूसरे के
प्रति परस्पर आत्म सम्मान, विश्वास, निष्ठा और स्नेह शामिल है। एक सच्चा मित्र हमेशा वहीं होगा, जब आपको
जीवन के कठिनाई में जैसे डर, पछतावा, या कठिन समय आदि में बहुत आवश्यकता होती है,

वैसे ही उसक जीवन को समझने के लिए भी बहुत आवश्यक है। अच्छे दोस्त हमेशा एक दूसरे की उपस्थिति का आनंद लेते हैं,विभिन्न विषय पर बातें करते हैं, समान रुचियों को साझा करना पसंद करते हैं और हमेशा एक दूसरे के प्रतिवफादार रहते हैं। एक अच्छे दोस्त को जीवन के भरोसेमंद साथी के रूप में भी जाना जाता है,

जो हमारे जीवन के विशेष क्षणों और यादों को दूसरे दोस्त के साथ साझा करता है, अधिक विश्वास और भावनाएं बनाता है और यह सब बाते लंबे समय तक संबंध बनाए रखने में मदद करती है।

सच्ची और भरोसेमंद दोस्ती । Dosti ki kahani

सच्ची दोस्ती एक बेहतर स्वास्थ्य की तरह होती है; और यह रिश्ता केवल तब बन जाता है, जब आपके और
अन्य लोगों / व्यक्ति के बीच संवाद बहुत विश्वसनीय और बेहद सहजता से होता है। जीवन में इतना याद रखें,

 Dosti-ki-kahani
Dosti ki kahani

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके पास कितने दोस्त हैं,

मामला यह है कि आपके पास कितने सच्चे दोस्त,और उनकी दोस्ती है, हम कभी भी इसके दुर्लभ मूल्य को नहीं पहचानेगे जब तक कि यह खो नहीं जाता है। सच्ची मित्रता में हमेशा वही भूल हो सकती है ,जो आप इसे देते हैं और हमेशा याद रखते हैं कि आप इससे क्या प्राप्त करते हैं,

सच्ची मित्रता – यह परस्पर भरोसे से बनती है …सृजनशील, विश्वसनीयता वास्तव में मित्रता की नैतिकता को उत्पन्न करने और विकसित करने में मदद करती है। … इसके साथ ही नैतिक संबंधबनता है एक परिपक्व मित्रता, एकदूसरे से परिपक्व संबंध।

जैसे,

दोस्ती के बारे में एक ऐतिहासिक कहानी है । Dosti ki kahani

एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को थप्पड़ मारा, जब वे रेगिस्तान में घूम रहे थे, उस दौरान उनमे एक बहस हुई, एक
मित्र ने दुसरे मित्र को थप्पड़ मारा ,जिसको थप्पड़ मारा गया वह विचलित हो गया फिर भी बिना कुछ कहे, उसने रेत  पर लिज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा

एक दिन तक चलने के पश्चात वे दूसरे राज्य के अंदर पहुच गयें वह पर एक नदी थी,दोनो ने वहा स्नान करने का फैसला कर लिया। जिस दोस्त को  थप्पड़ मारा गया था, नहाते समय वह पानी में फंस गया और डूबने लगा, लेकिन दूसरे दोस्त ने उसे बचा लिया।

बाद में, उसने एक पत्थर पर लिखा आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त (जिस दोस्त ने थप्पड़ मारा था)ने मेरी जान बचाई।

उसने उससे पूछा, कि एक बात समझ नही आयी जब मैंने तुम्हें मारा तो,

तुमने रेत में लिखा और अब,

तुम एक पत्थर पर लिखा है,ऐसा क्यों

दूसरे मित्र ने उत्तर दिया,

दोस्त जिदंगी में एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिये कि जब कोई हमें चोट पहुँचाता है तो हमें इसे रेत में लिख देना चाहिए,

जहां पर पानी की लहरे आकर इसे मिटा देगी । लेकिन,

जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करता है,

तो हमें उसे पत्थर में लिखना चाहिए, जिससे हमारे साथ कि या गया अच्छा व्यवहार हमेशाके लिये पत्थर पर बना रहे सीख: अपने जीवन में उन चीजों नकारात्मक बातो को ज्यादा महत्व न दें। लेकिन अपने साथ हो चुकी सकारात्मक बातो को हमेशा अपने जीवन में याद रखना चाहिये कि उस बंदे ने मेंरे साथ ये अच्छा काम किया। निसंदेह इस तरह की मानसिकता रखने से आप हमेशा पॉजिटिव बने रहोगें।

Dosti-ki-kahani
Dosti ki kahani

यह कहानी बताती है की, वह दोस्त जिसने अपने दोस्त को थप्पड मारा। जबकि थप्पड़ खाने के बावजूद उसने उस बात को नजरंअदाज कर दिया और कुछ समय उसके उसी साथी ने उसका मूल्यवान जीवन बचाया।
यह घटनाा उसे  जीवन भर याद रहेगी,

यह दोस्ती, सच्ची दोस्ती के मूल्यों को दिखाता है …

एक भरोसेमंदता।

दोस्ती असल में क्या है?। Dosti ki kahani

भरोसा सबसे शक्तिशाली शब्दो  में से एक है। जिस पर भरोसा किया गया है, जिसके साथ एक दोस्ती बनाई
या बिगाडी भी जा सकती है। कई बार लोग आपके प्रति वफादार रहते हैं, वादे निभाते हैं और आपका विश्वास
जीतने की कोशिश करते हैं।

लेकिन, यह बात भी है कि लोग आपको धोखा भी दें सकते है, इसलिए, यह आपके लिए उचित है कि, किसी पर भी आसानी से भरोसा न करें।
यह एक गलती थी  एक दोस्त कहता हैं,

लेकिन, दुःख कि बात यह थी,

मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरी गलती तुझपर भरोसा करने की वजह थी।

 Dosti_ki_kahani
Dosti ki kahani

एक और दोस्त ने इसका जवाब दिया। कभी-कभी तोड़ा जाने वाला भरोसा अपने आप में इतना नुकसानदायी होता है, कि हम उसे भूल नहीं पाते हैं। भले ही, दोस्त आपके लिए यह कहते हुए खेद प्रकट करते हैं, लेकिन आप केवल उन पर भरोसा करने के लिए पछतावा करेंगे।

आशा है कि आप किसी को भी ऐसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अंत में,भरोसेमंद दोस्ती आपको अपने स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ा सकते ।

आपके शिक्षक आपको भरोसेमंदता पर कभी सबक नहीं देंगे।

यह केवल उत्पन्न या घटित हो सकता है ….

यह आपकी दोस्ती पर निर्भर करता है, यह निर्भर करता है कि, आप किस तरह के दोस्त हैं …

इस बात पर निर्भर करता है की,

आप कितने परिपक्व हैं ….

इस बात पर निर्भर करता है कि, आप नैतिक रूप से कितने मजबूत हैं। ..

वैसे ही इसपर निर्भर करता है की, कितने भरोसेमंद हैं आप ।

इन सब बातो से यह साबित होता है कि यदि एक या अधिक सच्चे दोस्त हमारी जिंदगी मे होते है तो हम जीवन भर खुश,प्रसन्न और स्वस्थ रह सकते है. क्योकि प्रयोगों में पाया गया है जिनके जितने अधिक दोस्त होते है उनमें अकेलेपन,तनाव,दुख का सामना करने की अधिक क्षमता होती है.

In opanion: दोस्तो हमें पूरी उम्मीद हैं, कि आपको हमारा यह लेख भरोसेमेंद दोस्ती I Dosti ki kahani आपको पसन्द आया होगा। हमे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि ऊपर बतायी गयी टिप्स आपके जीवन मे लाभदायक होगी। आपके कमेंट और सुझावों का स्वागत है।

 

धन्यवाद

पॉंज‍िट‍िव बातें 

Readers Choice:

Best Of PositiveBate:

YouTube    :  PositiveBate

Blog          :  Positivebate.com

 E-mail       :  Positivebate@gmail.com

Instagram   : Positivebate18

Facebook   : Positive.bate.16

प्रि‍य दोस्तों यद‍ि आपके पास भी कोई प्रेरणादायक कहानी,स्वंय के अुनभव ज‍िनके माध्‍यम से आप दूसरों की ज‍िदंगी बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते है। तो अपनी कहानी अपने नाम के साथ Positivebate@gmail.com पर भेज दीज‍िऐं,आपकी कहानी आपके नाम के साथ प्रदृश‍ि‍त की जायेगी ।

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments